Most Repeat Rajasthan Geography GK. SET NO 5

SET NO 5 राजस्थान भूगोल के 500 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर Rajasthan Geography 500 Important Question and Answer आप कुछ नहीं करे बस इन्हें रट तो भी आपका सलेक्शन हो सकता हे। हम यहां आप को उन प्रश्नो का सेट प्रदान कर रहे हे जो बहुत सी बार राजस्थान की और अन्य प्रतियोगी परीक्षा वो में पूछे जा चुके हे। अतः आप इन्हे रट ले।

SET NO 1

SET NO 2

SET NO 3

SET NO 4

SET NO 5

 

SET NO 5

401 रन/टाट क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान में वर्षा के पानी से बनी अस्थाई झीलों व दलदली भूमि
402 अरावली किस प्रकार की श्रृंखला वलित पर्वत श्रृंखला
403 राजस्थान का वह जिला जिसका लिंगानुपात राजस्थान के लिंगानुपात के बराबर है बारां (926)
404 राजस्थान का पंजाब सांचौर (पंजाब)
405 अरावली का सर्वाधिक विस्तार उदयपुर में
406 अरावली का न्यूनतम विस्तार अजमेर में
407 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउन्ट आबू (सिरोही)
408 नाल मध्यवर्ती अरावली श्रेणी में स्थित दर्रे व पहाड़ी मार्ग को कहते है।
409 नाली घग्घर नदी के पाट को कहते है
410 माही नदी की कुल लम्बाई 576 किमी.
411 मेवाड़ का हरिद्वार मातृकुण्डियाँ
412 वाइट सिटी उदयपुर
413 पार्वती नदी राजस्थान में कहाँ से प्रवेश करती है करियाहट (बारां)
414 राजस्थान का प्रथम कृषि विज्ञान केंद्र फतेहपुर (सीकर)
415 उदयपुर के दक्षिण-पश्चिम भाग का प्रवाहित पानी किस नदी के सहारे अरब सागर में गिरता है ? साबरमती
416 मसूरदी नदी कोठारी गाँव (जैसलमेर) से उद्गम, इसे काकनी/काकनेय नदी भी कहते है।
417 लूनी नदी अपना जल कहाँ उड़ेलती है ? कच्छ का रण (गुजरात)
418 माही नदी अपना जल कहाँ उड़ेलती है खम्भात की खाड़ी (गुजरात)
419 कोठारी नदी का उद्गम स्थान दिवेर (राजसमन्द)
420 1300 मीटर की ऊंचाई पर बसा नगर माउन्ट आबू (सिरोही)
421 झालावाड़ किस नदी के किनारे बसा है कलि सिंध
422 राजीव गाँधी सिद्ध मुख्य परियोजना इससे हनुमानगढ़ (नोहर, भादरा) व चूरू (राजगढ़, तारागढ़) लाभान्वित हो रहे है।
423 कांठल की गंगा माही नदी
424 माही नदी का उद्गम स्थल धार (म.प्र.) में सरदारपुरा के निकट विन्ध्याचल की पहाड़ियों में मेहद झील से।
425 गागरोन किन नदियों पर कलि सिंध व आहू नदियों के संगम पर (झालावाड़ में)
426 चाँदी के 2744 पंचमार्क सिक्के कहाँ से मिले ? मुरारा (सीकर)
427 वन की आशा बनास
428 किस नदी का बहाव क्षेत्र तरोवती कहलाता है ? कांतली नदी (सीकर)
429 डूंगरपुर व बाँसवाड़ा के बीच जलीय सीमा बनाने वाली नदी माही
430 सेवण का स्थानीय नाम लिलोण
431 गोड़ावण का वैज्ञानिक नाम क्रायोटीस नाइग्रीसैप्स
432 मुंडीयावास (ताम्बा) अलवर
433 अमेरिका की अप्लेशियन पहाड़ी की तुलना राजस्थान की किस पहाड़ी से की है अरावली
434 उदयसागर झील के पश्चात किस नदी का नाम बैड़च हो जाता है ? आयड़
435 घग्घर नदी का उद्गम स्थान शिवालिक की पहाड़ियाँ (हिमाचल प्रदेश)
436 माही बजाज सागर बांध बोरखेड़ा गाँव (बाँसवाड़ा)
437 सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित झील नक्की झील (माउन्ट आबू)
438 राष्ट्रिय राजमार्गो की राज्य में लम्बाई 5722 किमी.
439 आसीन्द (भीलवाड़ा) किस नदी के किनारे खारी
440 लूनी नदी की कुल लम्बाई 330 किमी.
441 गंभीरी, गुजरी व वागन किसकी सहायक नदियाँ है बैड़च
442 प्रथम नगरपालिका 1864 ई. माउन्ट आबू
443 नागौरी उच्चभूमि सांभर, डीडवाना, नावां, कुचामन आदि खरे पानी की झीलें
444 भरतपुर क्षेत्र की पहाड़ी में सबसे ऊँची चोटी अलीपुर पहाड़ी
445 चित्तोडगढ़ किस नदी के किनारे बैड़च नदी (परन्तु चित्तोडगढ़ में बहने वाली प्रमुख नदी गंभीरी नदी है)
446 चम्बल नदी का उद्गम जानापाव पहाड़ी (म.प्र.)
447 मनोहर थाना का किला किन नदियों के संगम पर परवन व काली खाड़ नदियों के संगम पर (झालावाड़)
448 टॉड रॉक , नॉन रॉक कहाँ है माउन्ट आबू (सिरोही)
449 भोराठ के पठार के पूर्व में दक्षिणी सिरे का पर्वत स्कंध किसके बीच एक जल विभाजक का कार्य करता है अरबसागर व बंगाल की खाड़ी के मध्य
450 पीडमान्ट मैदान अरावली श्रेणी में देवगढ़ (राजसमन्द) के समीप स्थित पृथक निर्जन पहाड़ियाँ, जिनके उच्च भू-भाग ढीलेनुमा है।
451 चम्बल नदी का अपने प्रवाह क्षेत्र में दक्षिण से उत्तर की ओर बहने का कारण कोटा व झालावाड़ में मुकुन्दवाड़ा की पहाड़ी का ढलान दक्षिण से उत्तर की ओर होने के कारण
452 दक्षिण-पूर्वी पठारी प्रदेश के अन्य नाम हाड़ोती का पठार/लावा का पठार
453 पश्चिम बनास का उद्गम नया सानवारा गाँव (सिरोही)
454 राजस्थान की एकमात्र नदी जो अन्तर्राज्यीय सीमा बनाती है ? चम्बल नदी (राजस्थान व म.प्र. के बीच)
455 कुराल नदी का उद्गम उपरमाल का पठार (भीलवाड़ा)
456 वाटर सफारी से सम्बंधित नदी चम्बल
457 मेंथा, रूपनगढ़ खारी खण्डेल अपना जल कहाँ उड़ेलती है ? सांभर झील
458 राजस्थान के कुल नदी प्रवाह का कितना प्रतिशत क्षेत्र आन्तरिक जल प्रवाह के अंतर्गत 60.5% लगभग
459 किस नदी में सतही जल सर्वाधिक उपलब्ध चम्बल नदी
460 मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बनाये रखने के लिए गोबर व हरी खाद/जैविक खाद का उपयोग
461 राजाड़ परियोजना चम्बल क्षेत्र सेम समस्या के निराकरण हेतु
462 सांभर झील की लम्बाई 32 किमी. लगभग
463 राज्य के कुल क्षेत्रफल में वनों का प्रतिशत 9.57% लगभग
464 1935 ई. में कौन से रियासत ने सर्वप्रथम वन अधिनियम बनाया ? अलवर
465 लवणीय/क्षारीय मिट्टियों हेतु उपयुक्त उर्वरक अमोनियम सल्फेट
466 सर्वाधिक आरक्षित वन उदयपुर
467 सर्वाधिक सुरक्षित वन बारां (सर्वाधिक अवर्गीकृत वन श्रीगंगानगर)
468 फ़ॉस्फो-जिप्सम से पोधों को कौन से पोषक तत्व प्राप्त होते है ? गंधक व कैल्शियम
469 सिलीसेढ़ झील अलवर, विनयसिंह ने बनवाई
470 जिस मृदा में कोई पोधे नहीं उगते ऊसर मृदा
471 लूनी बेसिन की मिट्टी भूरी दोमट मिट्टी
472 जलमग्नता से उत्पन्न समस्या सेम समस्या
473 जल में किसकी अधिकता से मिट्टी क्षारीय हो जाती है ? सोडियम कार्बोनेट
474 फॉय सागर अजमेर में, इंजिनियर फॉय द्वारा निर्मित
475 गागरोनी तोते दर्रा अभ्यारण्य (कोटा), तथा झालावाड़ जिले में
476 चम्बल और माही बेसिन में पाई जाने वाली मिट्टी काली मटियार दोमट मिट्टी
477 अक्षांश व देशांतर रेखाओं के हिसाब से सांभर झील की स्थिति 27° से 29° उत्तरी अक्षांश से 74° से 75° पूर्वी देशांतर के मध्य
478 देश की कुल व्यर्थ भूमि का राजस्थान में प्रतिशत 20 %
479 चना मंडी हनुमानगढ़
480 मुल्तानी मिट्टी बीकानेर व बाड़मेर
481 नवलखाँ झील बूंदी
482 सुजान गंगा झील भरतपुर, सूरजमल जाट द्वारा निर्मित
483 अर्द्ध शुष्क प्रदेश की वनस्पति स्टेपी
484 अति-आर्द्र प्रदेश की वनस्पति मानसूनी सवाना
485 भारतीय मौसम विभाग की वैधशाला जयपुर
486 पश्चिमी राजस्थान में किन मानसूनों से सर्वाधिक वर्षा होती है हिन्द महासागर
487 राजस्थान के अक्षांशिय विस्तार के कारण दक्षिण से उत्तर तक तापमान में कितना अंतर होता है ? 10° C
488 राजस्थान की जलवायु का सर्वाधिक प्रमुख लक्षण उच्च तापमान
489 अरावली पर्वतमाला का विस्तार किस दिशा में है दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व
490 क्षारीय भूमि का pH 7 से अधिक
491 खेतों में मुख्य फसलों के साथ उगने वाले अवांछित पौधे खरपतवार
492 पीली मिट्टी क्षेत्रों में प्रमुखता से बोई जाने वाली फसल मूंगफली
493 पाला पड़ना शीत ऋतु में तापमान हिमांक बिंदु से नीचे चला जाता है, जिससे फसलों का नुकसान होता है।
494 भूमि कटाव रोकने हेतु प्राथमिक भू-परिष्करण मेडबन्दी
495 शरबत व इत्र बनाने में प्रयुक्त घास खस घास
496 सेवण का वानस्पतिक नाम लुसियुरूस सीडीकुस
497 चिंकारा का वैज्ञानिक नाम गजेला-गजेला
498 गोंद उत्पादन में प्रथम चौहटन (बाड़मेर)
499 चमड़ा साफ करने (टेनिंग) में प्रयुक्त झाड़ी आंवल
500 ‘प्रत्येक बच्चा-एक पेड़’ यह स्कूली कार्यक्रम 5 वीं पंचवर्षीय योजना में चलाया गया।
 

SET NO 1

SET NO 2

SET NO 3

SET NO 4

SET NO 5

 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
sr7themes.eu.org