हरियाणा का परिचय सामान्य ज्ञान MCQ

हरियाणा उत्तर भारत का एक प्रमुख राज्य है, जिसे उसकी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, ऐतिहासिक महत्त्व और कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था के लिए जाना जाता है। यह राज्य भारत के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में स्थित है और अपनी प्राचीन सभ्यता, ऐतिहासिक युद्धों और आधुनिक विकास की अद्भुत मिश्रण के लिए प्रसिद्ध है।

भौगोलिक स्थिति:

  • राजधानी: चंडीगढ़ (पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी)
  • स्थापना: 1 नवंबर 1966 (पंजाब राज्य पुनर्गठन अधिनियम के तहत)
  • कुल क्षेत्रफल: लगभग 44,212 वर्ग किलोमीटर
  • सीमाएँ:
    • उत्तर में हिमाचल प्रदेश
    • पश्चिम में पंजाब
    • दक्षिण में राजस्थान
    • पूर्व में उत्तर प्रदेश
    • दिल्ली से भी घिरा हुआ है

जनसंख्या:

  • जनसंख्या: 2021 की जनगणना के अनुसार लगभग 2.8 करोड़।
  • भाषा: हिंदी राज्य की आधिकारिक भाषा है, लेकिन हरियाणवी भी यहां की प्रमुख बोली है।

इतिहास:

हरियाणा का इतिहास अत्यंत प्राचीन और गौरवशाली है। इसे महाभारत के युद्धभूमि 'कुरुक्षेत्र' के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। माना जाता है कि यह वही स्थान है जहां भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को भगवद गीता का उपदेश दिया था। इसके अलावा, हरियाणा ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

संस्कृति:

हरियाणा की संस्कृति पारंपरिक और आधुनिकता का अनूठा मिश्रण है। यहां के लोग अपने पारंपरिक लोक नृत्यों, जैसे 'गुग्गा नृत्य', 'फाग नृत्य', और 'पंजाबी गिद्दा' के लिए प्रसिद्ध हैं। इसके अतिरिक्त, राज्य के त्योहार, जैसे बैसाखी, होली और दीवाली, विशेष धूमधाम से मनाए जाते हैं।

अर्थव्यवस्था:

हरियाणा एक कृषि प्रधान राज्य है और इसे 'भारत का अन्न भंडार' भी कहा जाता है। यहां की प्रमुख फसलें गेहूं, चावल, जौ, बाजरा, और सरसों हैं। हरियाणा के किसान आधुनिक कृषि तकनीकों का उपयोग करते हैं, जिससे यह राज्य कृषि उत्पादन में अग्रणी है। इसके अलावा, हरियाणा में औद्योगिक विकास भी तेजी से हो रहा है, विशेषकर गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे क्षेत्रों में।

प्रमुख पर्यटन स्थल:

  • कुरुक्षेत्र: महाभारत की ऐतिहासिक युद्धभूमि और धार्मिक स्थल।
  • सुरजकुंड: हस्तशिल्प मेला के लिए प्रसिद्ध।
  • पिंजौर गार्डन: एक ऐतिहासिक मुगल गार्डन।
  • मोरनी हिल्स: हरियाणा का एकमात्र हिल स्टेशन।
  • कर्ण झील: करनाल में स्थित एक लोकप्रिय पिकनिक स्थल।

मुख्य तथ्य:

  • नृत्य: भांगड़ा, झूमर, धामाल
  • लोकगीत: रागनी
  • खेल: कुश्ती, कबड्डी, मल्लखंब
  • कृषि: हरियाणा में लगभग 70% आबादी कृषि पर निर्भर है।
  • उद्योग: ऑटोमोबाइल, आईटी, टेक्सटाइल्स, और मशीनरी प्रमुख उद्योग हैं।

प्रसिद्ध व्यक्तित्व:

हरियाणा ने कई महान खिलाड़ी और योद्धा दिए हैं। इनमें से कुछ प्रमुख नाम हैं:

  • कपिल देव: प्रसिद्ध क्रिकेटर और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान।
  • गीतिका जाखड़: महिला पहलवान।
  • साक्षी मलिक: कुश्ती में ओलंपिक पदक विजेता।
  • बबीता फोगाट: प्रसिद्ध महिला पहलवान।

रोचक तथ्य:

  • हरियाणा का नाम "हरि" (भगवान) और "आना" (आगमन) से लिया गया है, जिसका अर्थ है भगवान का निवास।
  • हरियाणा में 80% क्षेत्र सिंचित है और यह हरित क्रांति का मुख्य केंद्र रहा है।
  • यह राज्य भारत में सबसे अधिक दूध उत्पादन करने वाले राज्यों में से एक है।

हरियाणा राज्य अपनी विशेष सांस्कृतिक धरोहर, आधुनिक विकास और समृद्ध कृषि के लिए भारत में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यहाँ की विविधता और परंपराएँ इसे एक अद्वितीय और विशिष्ट पहचान प्रदान करती हैं।

  1. Q हरियाणा की भौगोलिक अवस्थिति भारत में किस दिशा की ओर है?

    (a) उत्तर-पश्चिम
    (b) पूर्व-पश्चिम
    (c) दक्षिण-पूर्व
    (d) उत्तर-दक्षिण
    Ans:(a)

  2. Q. निम्न में से हरियाणा का अक्षांशीय विस्तार है

    (a) 27°39′ उत्तरी अक्षांश से 30°55′ उत्तरी अक्षांश तक
    (b) 27°39′ दक्षिणी अक्षांश से 30°55′ दक्षिणी अक्षांश तक
    (c) 20°2°39′ पूर्वी अक्षांश से 30°55′ पूर्वी अक्षांश तक
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    Ans:(a)

  3. Q. हरियाणा की सीमा कितने राज्यों को स्पर्श करती है?

    (a) 2
    (b) 4
    (c) 5
    (d) 7
    Ans: (c)

  4. Q. हरियाणा का देशान्तरीय विस्तार कितना है?

    (a) 74°27′ पश्चिमी देशान्तर से 77°36′ पूर्वी देशान्तर तक
    (b) 74°27′ पूर्वी देशान्तर से 77°36′ पूर्वी देशान्तर तक
    (c) 74°27′ दक्षिणी देशान्तर से 77°36′ दक्षिणी देशान्तर तक
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    Ans: (b)

  5. Q. हरियाणा का सबसे उत्तरी जिला कौन-सा है?

    (a) मेवात
    (b) झज्जर
    (c) पंचकुला
    (d) करनाल
    Ans: (c)

  6. Q. हरियाणा का कुल क्षेत्रफल कितना है?

    (a) 44,212 वर्ग किमी
    (b) 42, 133 वर्ग किमी
    (c) 40,525 वर्ग किमी
    (d) 39,625 वर्ग किमी
    Ans:(a)

  7. Q. हरियाणा का जनघनत्व कितना है?

    (a) 560 व्यक्ति/वर्ग किमी
    (b) 573 व्यक्ति/वर्ग किमी
    (c) 589 व्यक्ति/वर्ग किमी
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    Ans: (b)

  8. Q. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा की जनसंख्या कितनी है?

    (a) 2,53,50,462
    (b) 2,53,51,462
    (c) 2,53,49,462
    (d) 2,55,51,565
    Ans: (b)

  9. Q. हरियाणा राज्य का गठन कब हुआ था?

    (a) 1 जनवरी‚ 1966
    (b) 8 मार्च‚ 1966
    (c) 1 नवम्बर‚ 1966
    (d) 21 अक्टूबर‚ 1966
    Ans: (c)

  10. Q. हरियाणा का लिंगानुपात कितना है?

    (a) 850
    (b) 875
    (c) 879
    (d) 885
    Ans: (c)

  11. Q. हरियाणा में वर्तमान में जिलों की संख्या कितनी है?

    (a) 15
    (b) 17
    (c) 19
    (d) 22
    Ans: (d)

  12. Q. हरियाणा राज्य की राजधानी है

    (a) चण्डीगढ़
    (b) कुरुक्षेत्र
    (c) अम्बाला
    (d) रेवाड़ी
    Ans:(a)

  13. Q. शास्वत ऋषि के नाम पर हरियाणा के किस जिले का नाम पड़ा?

    (a) सिरसा
    (b) सोनीपत
    (c) हिसार
    (d) पानीपत
    Ans:(a)

  14. Q. हरियाणा प्रदेश का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है?

    (a) पंजाब
    (b) इलाहाबाद
    (c) चण्डीगढ़
    (d) नई दिल्ली
    Ans: (c)

  15. Q. निम्न में से किसके नाम पर गुरुग्राम जिले का नाम गुरुग्राम रखा गया है?

    (a) गुरु द्रोणाचार्य
    (b) भीष्म पितामह
    (c) गरुड़ध्वज
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans:(a)

  16. Q. भिवानी जिले का नाम किस रानी के नाम पर रखा गया था?

    (a) रानी भानवती
    (b) रानी भवानी
    (c) रानी भानी
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans: (c)

  17. Q. राजा कुरु के नाम पर किस जिले का नाम रखा गया है?

    (a) सोनीपत
    (b) कुरुक्षेत्र
    (c) हिसार
    (d) जीन्द
    Ans: (b)

  18. Q. जीन्द जिले का नाम किस देवी के नाम पर जीन्द पड़ा?

    (a) ज्वाला देवी
    (b) जगदम्बा देवी
    (c) जयन्ती देवी
    (d) ये सभी
    Ans: (c)

  19. Q. हरियाणा के पानीपत जिले का नाम पानीपत किस ऋषि के नाम पर पड़ा?

    (a) काम्पिल्य
    (b) पाणिनी
    (c) वाशिष्ठ
    (d) शास्वत
    Ans: (b)

  20. Q. हरियाणा के फरीदाबाद जिले का नाम फरीदाबाद किस सूफी सन्त के नाम पर रखा गया?

    (a) मुईनुद्‌दीन चिश्ती
    (b) निजामुद्‌दीन औलिया
    (c) बाबा फरीद
    (d) हसन अल-बसरी
    Ans: (c)

  21. Q. हरियाणा का कौन-सा शहर ‘सिटी ऑफ पार्क्स’ व ‘धर्म नगरी’ के उपनाम से प्रसिद्ध है?

    (a) रेवाड़ी
    (b) यमुनानगर
    (c) कुरुक्षेत्र
    (d) करनाल
    Ans: (c)

  22. Q. हिसार जिले का नाम किसके नाम पर पड़ा?

    (a) पाणिनी ऋषि
    (b) श्रवण कुमार
    (c) चार किलों
    (d) पाँच कूप
    Ans: (c)

  23. Q. करनाल किस नाम से प्रसिद्ध है?

    (a) हार्ट ऑफ हरियाणा
    (b) पेपर सिटी
    (c) हरियाणा का पेरिस
    (d) शुगर सिटी
    Ans: (c)

  24. Q. हरियाणा में कौन-सा शहर ‘ब्रांज सिटी’ के उपनाम से मशहूर है?

    (a) जीन्द
    (b) नारनौल
    (c) गुरुग्राम
    (d) रेवाड़ी
    Ans: (d)

  25. Q. हरियाणा के किस जिले को ‘सिटी ऑफ कॉटन’ कहते हैं?

    (a) पलवल
    (b) पंचकुला
    (c) हिसार
    (d) अम्बाला
    Ans:(a)

  26. Q. हरियाणा की ‘बुनकर नगरी’ उपनाम से किस जिले को जाना जाता है?

    (a) पलवल
    (b) पानीपत
    (c) सोनीपत
    (d) अम्बाला
    Ans: (b)

  27. Q. हरियाणा का कौन-सा जिला ‘उपकरणों का शहर’ व ‘विज्ञान नगरी’ के उपनाम से प्रसिद्ध है?

    (a) महेन्द्रगढ़
    (b) गुरुग्राम
    (c) अम्बाला
    (d) फरीदाबाद
    Ans: (c)

  28. Q. हरियाणा के भिवानी जिले को निम्न में से क्या कहते हैं?

    (a) भारत का क्यूबा
    (b) मन्दिरों की नगरी
    (c) हरियाणा का काशी
    (d) ये सभी
    Ans: (d)

  29. Q. हरियाणवी भाषा में लिखा गया पहला उपन्यास कौन-सा है?

    (a) अमानत एक शाही की
    (b) सीप कमोली
    (c) झाड़ूफिरी
    (d) लाल धूप
    Ans: (c)

  30. Q. निम्न में से ट्राई सिटी है

    (a) पंचकुला-चण्डीगढ़-मोहाली
    (b) झज्जर-जीन्द-करनाल
    (c) रोहतक-महेन्द्रगढ़-बहादुरगढ़
    (d) पानीपत-अम्बाला-नूँह
    Ans:(a)

  31. Q. हरियाणा का प्रथम समाचार-पत्र कहाँ से प्रकाशित हुआ?

    (a) झज्जर
    (b) हिसार
    (c) गुरुग्राम
    (d) रेवाड़ी
    Ans:(a)

  32. Q. हरियाणा के प्रथम हास्य कवि कौन हैं?

    (a) सुरेन्द्र शर्मा
    (b) कृष्ण मदहोश
    (c) अशोक चक्रधर
    (d) मीर जफर जठ्‌ठाली
    Ans: (d)

  33. Q. हरियाणा के प्रथम राज्यपाल कौन थे?

    (a) श्री धर्मवीर
    (b) श्री कर्मवीर
    (c) श्री राम सिंह
    (d) श्री राघव दत्त
    Ans:(a)

  34. Q. हरियाणा में आर्य समाज की प्रथम शाखा सर्वप्रथम कहाँ स्थापित की गई थी?

    (a) पानीपत
    (b) फरीदाबाद
    (c) करनाल
    (d) रेवाड़ी
    Ans: (d)

  35. Q. हरियाणा के प्रथम लोकायुक्त कौन थे?

    (a) वीरेन्द्र सिंह
    (b) अमरिन्दर कौर
    (c) प्रीतमपाल सिंह
    (d) उदयभान हंस
    Ans: (c)

  36. Q. हरियाणा के प्रथम मुख्यमन्त्री कौन थे?

    (a) पं. भगवत दयाल शर्मा
    (b) देवीलाल
    (c) चौधरी बंसीलाल
    (d) राव वीरेन्द्र सिंह
    Ans:(a)

  37. Q. राव वीरेन्द्र सिंह हरियाणा के प्रथम ………… थे।

    (a) लोकायुक्त
    (b) मुख्यमन्त्री
    (c) पुरुष विधानसभा अध्यक्ष
    (d) न्यायाधीश
    Ans: (c)

  38. Q. हरियाणा विधानसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं?

    (a) अनु देवी
    (b) शन्नो देवी
    (c) सन्तोष यादव
    (d) सुषमा स्वराज
    Ans: (b)

  39. Q. हरियाणा का प्रथम कैंसर संस्थान कहाँ स्थित है?

    (a) बाढ़सा (झज्जर)
    (b) इन्द्री (करनाल)
    (c) गोधना (पानीपत)
    (d) हरिपुरा (फतेहाबाद)
    Ans:(a)

  40. Q. भारतीय किक्रेट टीम में हरियाणा के प्रथम कप्तान कौन थे?

    (a) कपिल देव
    (b) वीरेन्द्र सहवाग
    (c) नवाब मंसूर अली खाँ
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans: (c)

  41. Q. भारत एवं एशिया का सबसे बड़ा पशु फार्म हरियाणा में कहाँ स्थित है?

    (a) अम्बाला
    (b) पानीपत
    (c) हिसार
    (d) रेवाड़ी
    Ans: (c)

  42. Q. हरियाणा का प्रथम विश्वविद्यालय कौन-सा है?

    (a) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
    (b) चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय
    (c) महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय
    (d) केन्द्रीय विश्वविद्यालय
    Ans:(a)

  43. Q. हरियाणा की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है?

    (a) यमुना
    (b) घग्घर
    (c) मारकण्डा
    (d) सरस्वती
    Ans: (b)

  44. Q. हरियाणा की सबसे ऊँची चोटी है

    (a) करोह
    (b) दमोह
    (c) किरथर
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans:(a)

  45. Q. इण्डिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट‚ 2019 के अनुसार हरियाणा का सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जिला कौन-सा है?

    (a) गुरुग्राम
    (b) पलवल
    (c) पंचकुला
    (d) नूँह
    Ans: (c)

  46. Q. हरियाणा का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जिला कौन-सा है?

    (a) झज्जर
    (b) मेवात
    (c) चरखी-दादरी
    (d) सिरसा
    Ans: (d)

  47. Q. हरियाणा का सर्वाधिक चावल उत्पादक जिले का नाम क्या है?

    (a) सिरसा
    (b) करनाल
    (c) हिसार
    (d) पंचकुला
    Ans: (b)

  48. Q. हरियाणा का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है?

    (a) करनाल
    (b) गुरुग्राम
    (c) फरीदाबाद
    (d) अम्बाला
    Ans: (c)

  49. Q. हरियाणा का सर्वाधिक साक्षरता दर वाला जिला है

    (a) गुरुग्राम
    (b) अम्बाला
    (c) पलवल
    (d) रेवाड़ी
    Ans:(a)

  50. Q. निम्न में से हरियाणा का सर्वाधिक पशुपालक जिला है

    (a) सिरसा
    (b) करनाल
    (c) हिसार
    (d) मेवात
    Ans: (c)

  51. Q. हरियाणा का न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है?

    (a) फरीदाबाद
    (b) फतेहाबाद
    (c) मेवात
    (d) पंचकुला
    Ans: (d)

  52. Q. हरियाणा का न्यूनतम वन क्षेत्रफल वाला जिला कौन-सा है?

    (a) फरीदाबाद
    (b) पलवल
    (c) पंचकुला
    (d) हिसार
    Ans: (b)

  53. Q. हरियाणा वित्त निगम का मुख्यालय है

    (a) गुरुग्राम
    (b) फरीदाबाद
    (c) चण्डीगढ़
    (d) पलवल
    Ans: (c)

  54. Q. निम्न में से हरियाणा का न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला है

    (a) मेवात
    (b) पलवल
    (c) पंचकुला
    (d) करनाल
    Ans:(a)

  55. Q. हरियाणा भण्डारगार निगम की स्थापना कब हुई?

    (a) वर्ष 1965
    (b) वर्ष 1966
    (c) वर्ष 1967
    (d) वर्ष 1968
    Ans: (c)

  56. Q. हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना कब हुई थी?

    (a) 1 जनवरी‚ 1965
    (b) 1 फरवरी‚ 1969
    (c) 1 मार्च‚ 1974
    (d) 1 अप्रैल‚ 1979
    Ans: (b)

  57. Q. हरियाणा राज्य महिला आयोग का गठन हुआ था

    (a) 20 दिसम्बर‚ 1999
    (b) 21 सितम्बर‚ 1999
    (c) 8 जुलाई‚ 1998
    (d) 24 अप्रैल‚ 1998
    Ans:(a)

  58. Q. हरियाणा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ है?

    (a) हिसार
    (b) फरीदाबाद
    (c) गुरुग्राम
    (d) पंचकुला
    Ans: (d)

  59. Q. निम्न में से कौन ‘हरियाणा के गाँधी’ उपनाम से प्रसिद्ध हैं?

    (a) चौधरी छोटूराम
    (b) चौधरी भजनलाल
    (c) चौधरी देवीलाल
    (d) मूलचन्द जैन
    Ans: (d)

  60. Q. ‘शिलादित्य’ के उपनाम से हरियाणा में कौन-सा सम्राट प्रसिद्ध है?

    (a) राजा सूरजमल
    (b) राजा कर्ण
    (c) राजा हर्षवर्धन
    (d) ये सभी
    Ans: (c)

  61. Q. ममता खरब निम्न में से किस उपनाम से विख्यात हैं?

    (a) अन्तरिक्ष की रानी
    (b) गोल्डन गर्ल
    (c) लेडी खली
    (d) हरियाणा केसरी
    Ans: (b)

  62. Q. ‘किसानों के मसीहा’ किसे कहा जाता है?

    (a) चौधरी देवीलाल
    (b) चौधरी छोटूराम
    (c) चौधरी भजनलाल
    (d) ये सभी
    Ans: (b)

  63. Q. हरियाणा के किस व्यक्ति को केसर-ए-हिन्द की उपाधि दी गई थी?

    (a) लाला मुरलीधर
    (b) सर छोटूराम
    (c) नाहर सिंह
    (d) राव तुलाराम
    Ans:(a)

  64. Q. ‘हादी-ए-हरियाणा’ उपनाम से जाना जाता है

    (a) शाह मुहम्मद
    (b) प्रो. हाली
    (c) खुशीराम
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans:(a)

  65. Q. ‘हरियाणा का स्टील किंग’ के नाम से प्रसिद्ध है

    (a) मनोहर लाल
    (b) ओम प्रकाश जिन्दल
    (c) सज्जन सिंह
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans: (b)

  66. Q. निम्न में से कौन ‘हरियाणा केसरी’ के उपनाम से विख्यात है?

    (a) चौ. भजनलाल
    (b) पं. नेकीराम शर्मा
    (c) सुरेन्द्र शर्मा
    (d) पं. माँगेराम
    Ans: (b)

  67. Q. हरियाणा के राजकीय वृक्ष का क्या नाम है?

    (a) पीपल
    (b) बरगद
    (c) अशोक
    (d) आम
    Ans:(a)

  68. Q. ‘आधुनिक हरियाणा के शिल्पकार’ के उपनाम से जाना जाता है

    (a) लाला मुरलीधर को
    (b) खुशीराम को
    (c) चौ. बंसीलाल को
    (d) पं. जसराज को
    Ans: (c)

  69. Q. निम्नलिखित में से कौन-सा पक्षी हरियाणा का राज्य पक्षी है?

    (a) एशियायी कोयल
    (b) काला डोंगो (c) भारतीय मोर
    (d) ब्लैक फ्रैंकोलिन
    Ans: (d)

  70. Q. हरियाणा का राजकीय पुष्प क्या है?

    (a) कमल
    (b) गुलाब
    (c) सूरजमुखी
    (d) चमेली
    Ans:(a)

  71. Q. हरियाणा का राजकीय खेल कौन-सा है?

    (a) कबड्‌डी
    (b) फुटबॉल
    (c) बॉलीबाल
    (d) कुश्ती
    Ans: (d)

  72. Q. हरियाणा का राजकीय पशु निम्न में से कौन-सा है?

    (a) चीता
    (b) गौर
    (c) ब्लैक बक
    (d) बारहसिंगा
    Ans: (c)

Next

All MCQs

DsGuruji Books PDF online

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
sr7themes.eu.org