Most Repeat Rajasthan Geography GK. SET NO 1

SET NO 1 राजस्थान भूगोल के 500 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर Rajasthan Geography 500 Important Question and Answer आप कुछ नहीं करे बस इन्हें रट तो भी आपका सलेक्शन हो सकता हे। हम यहां आप को उन प्रश्नो का सेट प्रदान कर रहे हे जो बहुत सी बार राजस्थान की और अन्य प्रतियोगी परीक्षा वो में पूछे जा चुके हे। अतः आप इन्हे रट ले।

SET NO 1

SET NO 1

SET NO 2

SET NO 3

SET NO 4

SET NO 5

 

1 कपास की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी ? काली मिट्टी (कोटा, बूंदी, नारण, झालावाड़ अर्थात् हाड़ोती क्षेत्र में
2 कौन से बालुका स्तूपों से सर्वाधिक हानि  बरखान बालुका स्तूप (शेखावटी कहेत्र में)
3 जल द्वारा सर्वाधिक अपरदन कोटा, सवाई माधोपुर, करौली जिले में चम्बल नदी द्वारा। इसे अवनालिका अपरदन (Gully Errision)/ कन्दरा समस्या भी कहते है।
4 जाजम छपाई का प्रमुख केंद्र है ? आकोला (चित्तोडगढ़)
5 राजस्थान में सूखे व अकाल का प्रमुख कारण अनियमित वर्षा
6 राज्य की प्रथम बायो डीजल रिफायनरी झामरकोटड़ा (उदयपुर)
7 सिरोजम मिट्टी के क्षेत्र पाली, नागौर, अजमेर, जयपुर। इस मिट्टी को धूसर मरुस्थलीय मिट्टी भी कहते है।
8 हाल ही में ताम्र खनन के लिए प्रसिद्ध खो दरीबा, गुढ़ा किशोरीदास तथा भगौनी खाने कहाँ है ? अलवर जिले में
9 छप्पन की पहाड़ियाँ बाड़मेर में मारवाड़ का लघु माउन्ट हल्देश्वर महादेव मंदिर, पीपलूद भी इन्हीं पहाड़ियों में है
10 राजस्थान की उत्तर से दक्षिण की लम्बाई 826 किमी.
11 राजस्थान की पूर्व से पश्चिम की लम्बाई 869 किमी.
12 अरावली की कुल लम्बाई व राजस्थान में लम्बाई 692 किमी. व राजस्थान में 550 किमी.
13 भौतिक दृष्टि से राजस्थान के भाग 4 भाग Þ    उत्तर-पश्चिम रेगिस्तान भाग Þ    मध्यवर्ती अरावली पर्वतमाला Þ    पूर्वी मैदानी प्रदेश Þ    हाड़ोती का पठार
14 सर्वाधिक पड़ौसी जिले किस जिले के पाली के (8 पड़ौसी जिले) जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, उदयपुर, राजसमन्द, अजमेर, नागौर
15 उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम सीमा पर स्थित जिले व गाँव   Þ    उत्तर – श्रीगंगानगर (कोणा A गाँव) Þ    दक्षिण – बाँसवाड़ा (बोरकुण्ड गाँव, कुशलगढ़ तहसील) Þ    पूर्व – धौलपुर (सिलान गाँव, राजाखेड़ा तहसील) Þ    पश्चिम – जैसलमेर (कटरा गाँव, सम पंचायत समिति, जैसलमेर तहसील)
16 सर्वाधिक समय तक रहने वाले मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया (लगभग 17 वर्षों तक)
17 रेतीला मरुस्थल इर्ग
18 पथरीला मरुस्थल हम्मांद
19 मिश्रित मरुस्थल रैग
20 ऑपरेशन फ्लड का जन्म दाता/श्वेत क्रांति के जनक वर्गीज कुरियन, यह क्रांति 4 थी पंचवर्षीय योजना में प्रारंभ हुई।
21 भूरी क्रांति किससे सम्बंधित खाद्य प्रसंस्करण
22 सूचना के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाली महिला अरुणा राय (तिलोनिया, अजमेर कार्य क्षेत्र, इनके द्वारा यह आन्दोलन चांध मेट, ब्यावर से शुरू हुई
23 1958 में राजस्थान उच्च न्यायालय किस समिति की सिफारिश पर जोधपुर स्तानान्तरित हुआ ? श्री सत्यनारायण राव समिति
24 भूमिगत हवाई अड्डे ? नाल हवाई अड्डा (बीकानेर), सूरतगढ़ हवाई अड्डा (श्री गंगानगर)
25 राजस्थान में पहली रेल, प्रथम रेल बस पहली रेल – अप्रैल 1874 ई. में जयपुर रियासत में आगरा फोर्ट से बांदी कुई के बीच चली (लेकिन बांदी कुई वर्तमान में दौसा जिले में है) पहली रेल बस – 2 अक्टूबर 1994 ई. में मेड़ता रोड से मेड़ता सिटी के बीच
26 मीटर गेज का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड फुलेरा, जयपुर
27 नेर्रो गेज (छोटी लाइन) वाला एक मात्र जिला धौलपुर
28 रेलवाला बाबा किशनलाल सोनी (बूंदी)
29 वाल्मीकि ने राजस्थान को कहा मरुकांतार
30 पांचवां हवाई अड्डा जयपुर, जोधपुर, उदयपुर व कोटा के बाद राज्य का पांचवा हवाई अड्डा (सीसा व इस्पात से रनवे निर्मित होगा) किशनगढ़ अजमेर में संभावित लेकिन वर्तमान में जोधपुर और जैसलमेर भी हवाई अड्डों के कारण चर्चा में
31 5 नगर
32 राजस्थान की पहली शक्कर मिल कब व कहाँ  1932 ई. द मेवाड़ शुगर मिल, MSM (भूपालसागर, चित्तोडगढ़) निजी क्षेत्र में, वर्तमान में बंद
33 दूसरी शक्कर मिल कब व कहाँ 1956 ई. द गंगानगर शुगर मिल GSM (गंगानगर) सार्वजनिक क्षेत्र में
34 तीसरी शक्कर मिल कब व कहाँ 1965 ई. केशोरायपाटन (बूंदी) वर्तमान में बंद, सहकारी क्षेत्र में
35 पंचायती राजव्यवस्था का उद्घाटन 2 अक्टूबर, 1959 को बागदरी गाँव (नागौर) में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के द्वारा
36 राष्ट्रिय राजधानी क्षेत्र में कौनसा जिला  अलवर जिला व भरतपुर जिले का कुछ भाग
37 आजादी से पूर्व किन रियासतों ने निजी रेल मार्ग स्थापित किये ? बीकानेर व जोधपुर
38 सर्वाधिक फेल्सपार ब्यावर, अजमेर
39 मरू त्रिकोण में सम्मिलित जिले जोधपुर, जैसलमेर व बीकानेर
40 सबसे ऊँचा बांध जाखम बांध (प्रतापगढ़), 81 मीटर ऊँचा
41 भराव क्षमता की दृष्टि से सबसे बड़ा बांध  राणा प्रताप सागर बांध (चित्तोडगढ़)
42 मिट्टी से बना सबसे बड़ा बांध पांचना बांध (करोली)
43 पंचायत समिति का मुख्य निष्पादन अधिकारी  B.D.O. (खण्ड विकास अधिकारी)
44 पंचायतीराज में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण 50 %
45 सर्वाधिक शुद्ध नमक कहाँ से पचपदरा/पंचभद्रा (बाड़मेर), 98 % सोडियम क्लोराइड, खारवेल जाति के लोग मोरली झाड़ी का प्रयोग करके नमक के स्फटिक बनाते है।
46 सर्वाधिक फ्लोर्सपार माण्डों की पाल (डूंगरपुर)
47 आदिवासी क्षेत्र की सबसे बड़ी नदी घाटी परियोजना माही बजाज सागर बांध परियोजना, बोरखेड़ा गाँव (बाँसवाड़ा)
48 छबड़ा बिजली परियोजना बारां
49 राजस्थान की आकृति विषम चतुष्कोणीय या पतंगाकार
50 राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा 5920 किमी.
51 अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित जिले 4 जिले – Þ    श्रीगंगानगर (210 किमी.) Þ    बीकानेर (168 किमी.) Þ    जैसलमेर (464 किमी.) Þ    बाड़मेर (228 किमी.)
52 सर्वाधिक घीया पत्थर उदयपुर
53 मारवाड़ का लघु माउन्ट पीपलूद (बाड़मेर), हल्देश्वर महादेव मंदिर
54 मरुस्थल का गुलाब जैसलमेर (कलात्मक सुन्दर हवेलियों के कारण)
55 राजस्थान के एकीकरण में लगा कुल समय 8 वर्ष 7 माह 14 दिन
56 सर्वाधिक परती भूमि जोधपुर
57 सर्वाधिक लवणीय परती भूमि पाली
58 सर्वाधिक व्यर्थ व बंजर भूमि जैसलमेर
59 सर्वाधिक व्यर्थ पठारी भूमि राजसमन्द
60 सर्वाधिक बीहड़ भूमि करौली/सवाई माधोपुर
61 खेसला उद्योग के लिए प्रसिद्ध स्थान लेटा ग्राम (जालौर)
62 सफेद सीमेंट के कारखाने गोटन (नागौर) खारिया खंगार (जोधपुर), सबसे बड़ा मांगरोल (चित्तोडगढ़)
63 सर्वाधिक सलेटी पत्थर अलवर
64 सर्वाधिक बैराइट्स (भारी पत्थर) उदयपुर
65 सर्वाधिक लाल पत्थर धौलपुर
66 सर्वाधिक गुलाबी ग्रेनईट जालौर
67 जल वाला बाबा राजेन्द्र सिंह (अलवर), जोहड़े वाला बाबा व “वाटर मेन ऑफ़ इण्डिया” भी कहते है।
68 सर्वाधिक नमक किस झील से प्राप्त  सांभर झील से (जयपुर), देश के कुल नमक का 8.7%
69 प्रथम राष्ट्रिय उद्यान कब व कौनसा 1980 ई. रणथम्भौर राष्ट्रिय उद्यान, सवाई माधोपुर
70 दूसरा राष्ट्रिय उद्यान कब व कौनसा 1981 ई. केवला देव पक्षी विहार, घना (भरतपुर)
71 पहला टाइगर प्रोजेक्ट कब व कौनसा रणथम्भौर टाइगर प्रोजेक्ट (सवाई माधोपुर), 1974 ई.
72 दूसरा टाइगर प्रोजेक्ट कब व कौनसा सरिस्का टाइगर प्रोजेक्ट (अलवर), 1978 ई.
73 छप्पन का मैदान बाँसवाड़ा और प्रतापगढ़ के बीच का भू-भाग
74 भारत-पाक अंतराष्ट्रीय सीमा का नाम रेडक्लिफ अंतराष्ट्रीय सीमा
75 जोहड़ शेखावटी क्षेत्र में कुओं को कहते है
76 अरावली के पूर्व व पश्चिम में स्थित कुल जिले पूर्व में 19 व पश्चिम में 14
77 संतों का शिखर गुरु शिखर, कर्नल जैम्स टॉड ने 1722 मीटर ऊँचा
78 सबसे बड़ा वन्य जीव अभ्यारण्य राष्ट्रिय मरू उद्यान(3162 वर्ग किमी.), जैसलमेर (1900 वर्ग किमी.) व बाड़मेर (1262 वर्ग किमी.)
79 देश की सबसे कम क्षेत्रफल की बाघ परियोजना रणथम्भौर टाइगर प्रोजेक्ट (सवाई माधोपुर), 392 वर्ग किमी.
80 दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के दक्कन लावा पठार क्षेत्र भैंसरोड़गढ़ से लेकर बिजोलिया तक का पठारी भाग उपरमाल
81 अरावली पर्वतमाला की सर्वाधिक हानि मानसूनी पवनों के समान्तर होना जिसके कारण कम वर्षा होती है
82 अरावली पर्वतमाला का सर्वाधिक लाभ पश्चिम के रेगिस्तानी भाग को पूर्व में आने से रोकता है
83 दर्राह अभ्यारण्य किस जिले में है कोटा
84 उड़न गिलहरी के लिए प्रसिद्ध अभ्यारण्य सीता माता वन्यजीव अभ्यारण्य (प्रतापगढ़)
85 सैलानियों का स्वर्ग उदयपुर
86 सर्वाधिक जिप्सम नागौर
87 सर्वाधिक उपजाऊ मिट्टी जलोढ़ मिट्टी/ कांप मिट्टी
88 राजस्थान का मृगवन माचिया सफारी पार्क, जोधपुर
89 वागड़ प्रदेश के जिले डूंगरपुर, बाँसवाड़ा
90 सर्वाधिक संगमरमर उत्पादन इकाईयां राजसमन्द
91 सर्वाधिक सफेद संगमरमर (सफेदपन) मकराना (नागौर)
92 सर्वाधिक हरा संगमरमर उदयपुर, डूंगरपुर
93 सर्वाधिक काला संगमरमर भैंसलाना (जयपुर)
94 संगमरमर की सबसे बड़ी मण्डी किशनगढ़ (अजमेर)
95 नहरों की नगरी उदयपुर
96 सर्दियों में भूमध्यसागरीय चक्रवातों के कारण उत्तरी व पश्चिमी राजस्थान में होने वाली वर्षा मावठ / महावट
97 राजस्थान के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भू-भाग रेगिस्तानी है 11 %
98 सागवान के वनों का एकमात्र अभ्यारण्य सीतामाता वन्यजीव अभ्यारण्य (प्रतापगढ़ में 85% तथा चित्तोडगढ़ में 15%)
99 कृष्णमृग व कुरजां के लिए प्रसिद्ध अभ्यारण्य ताल छापर (चूरू)
100 घना पक्षी विहार स्थित बांध अजान बांध

SET NO 1

SET NO 2

SET NO 3

SET NO 4

SET NO 5

 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
sr7themes.eu.org