Most Repeat Rajasthan Art and Culture GK. SET NO 3

राजस्थान कला एवं संस्कृति के 500 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर Rajasthan Art and Culture 500 Important Question and Answer आप कुछ नहीं करे बस इन्हें रट तो भी आपका सलेक्शन हो सकता हे। हम यहां आप को उन प्रश्नो का सेट प्रदान कर रहे हे जो बहुत सी बार राजस्थान की और अन्य प्रतियोगी परीक्षा वो में पूछे जा चुके हे। अतः आप इन्हे रट ले।

SET NO 1

SET NO 2

SET NO 3

SET NO 4

SET NO 5

 

SET NO 3

201 राजस्थानी चित्रकला का सबसे पहला वैज्ञानिक विभाजन 1916 ई. में आनन्द कुमार स्वामी ने अपनी पुस्तक “राजपुताना पेंटिंग्स” में किया
202 “बणी-ठणी” पेंटिंग किशनगढ़ (अजमेर) के राजा सावंतसिंह (नागरीदास) के समय चित्रकार निहालचन्द ने बनायीं। जिसे एरिक डिक्शन ने भारतीय मोनालिसा कहा
203 पिछवाई चित्र कला शैली नाथद्वारा (राजसमन्द)
204 मथेरणा कला जैन पेंटिंग, बीकानेर से सम्बंधित
205 पशु-पक्षियों के महत्व वाली शैली बूंदी शैली
206 बर्ड राइडर रॉक पेंटिंग छाजा नदी के किनारे, गरड़दा (बूंदी) से
207 बूंदी में चित्रशाला महाराव उम्मेदसिंह के समय
208 मुग़ल शैली का सर्वाधिक प्रभाव जयपुर शैली पर
209 “साहिबराम” चित्रकार जयपुर के महाराजा इश्वरिसिंह के समय हुआ, जो आदमकद चित्र बनता था।
210 बादला जोधपुर में जस्ता द्वारा निर्मित ठण्डे पानी की बोतल
211 मलीर प्रिंट बाड़मेर
212 पेचवर्क शेखावटी प्रदेश (सीकर, चूरू, झुंझुनू)
213 गोटा किनारी खण्डेला (सीकर)
214 उस्ता कला ऊँट की खाल पर सोने की मीनाकारी (बीकानेर) «हिसामुद्दीन उस्ता कला के प्रमुख कलाकार है।
215 थेवा कला काँच पर सोने की मीनाकारी (प्रतापगढ़, चित्तोडगढ़) «नथमल सोनी प्रसिद्ध कलाकार
216 काष्ठ कला के लिए प्रसिद्ध बस्सी गाँव चित्तोडगढ़ में
217 कोफ्तगिरी फौलाद की बनी वस्तुओं पर महीन तारों की जड़ाई (जयपुर, अलवर)
218 मेवाड़ चित्र शैली में किस रंग को प्रधानता लाल रंग
219 “तस्वीरां रो कारखानों” जयपुर (जगतसिंह के समय स्थापित कला विद्यालय)
220 मेवाड़ चित्रशैली का स्वर्णयुग अमर सिंह प्रथम का काल
221 शिकार शैली कोटा शैली
222 कुप्पी ऊँट की खाल से बना जल पात्र (बीकानेर)
223 भीलों की बोली बागड़ी
224 मेवाती बोली अलवर
225 मालवी बोली झालावाड़, प्रतापगढ़, चित्तोडगढ़
226 सिपाड़ी बोली शाहपुरा, भीलवाड़ा
227 सबसे अधिक क्षेत्र में बोली जाने वाली बोली मारवाड़ी
228 “हाँ चाँद मेरा है।” हरिराम मीणा की रचना
229 रूपायन संस्थान बोरुन्दा (जोधपुर), 1960 ई. में विजय दान देथा व कोमल कोठारी द्वारा स्थापित
230 शिव-पार्वती का वाद्य मांदल
231 तार वाले वाद्य तत् वाद्य
232 फूंक वाले वाद्य सुषिर वाद्य
233 चोट या आघात वाले वाद्य घन वाद्य
234 चमड़े से मढ़े हुए ताल वाद्य अवनद्य वाद्य
235 मोहण वीणा ग्रैमी अवार्ड विजेता जयपुर के पं. विश्वमोहन भट्ट द्वारा आविष्कृत
236 गोड़वाड़ क्षेत्र के लोक-नर्तक ‘समर-नृत्य’ करते समय पावों में क्या बांध कर नाचते है ? रमझौला (घुंघरुओं की पट्टी) व हाथ में तलवार
237 ‘लेजिम’ किस जनजाति का वाद्य गरसिया
238 घंटी बाजा श्रीमण्डल (झाड़ूनुमा वाद्य यंत्र)
239 कामड़ महिलाओं व पुरुषों का वाद्य झांझ, तंदुरा
240 खड़ताल का जादूगर सद्दीक खां
241 प्रसिद्ध नगाड़ा वादक रामाकिशन (पुष्कर)
242 सबसे बड़ा लोक वाद्य बंब/टामक
243 वालर नृत्य सिरोही
244 ढोल नृत्य जालौर
245 गैर नृत्य मेवाड़, बाड़मेर
246 डाण्डिया नृत्य जोधपुर
247 गीदड़ नृत्य सीकर
248 पटवों, नथमल, सालिमसिंह की हवेली जैसलमेर
249 रामपुरिया, बच्छावतों की हवेली  बीकानेर
250 बागोर की हवेली उदयपुर
251 सुनहरी कोठी टौंक
252 सरिस्का अभ्यारण्य में स्थित मंदिर पाण्डुपोल हनुमान जी का मंदिर, ताल वृक्ष मंदिर, भर्तृहरि का मंदिर, नीलकंठ महादेव मंदिर
253 नौ ग्रहों का मंदिर किशनगढ़ (अजमेर)
254 सास-बहू का मंदिर नागदा (उदयपुर), मूलनाम –सहस्त्रबाहु मंदिर
255 दधिमती माता का मंदिर गोठ मांगलोद, नागौर – दाधिच ब्राह्मणों की कुल देवी
256 चौहानों की कुल देवी आशापुरा माता (नाडोल, पाली)
257 कच्छवाहों की कुल देवी जमवाय माता
258 मेवाड़ राजघराने की कुल देवी बाणमाता
259 राठौड़ों की कुल देवी नागणेची माता
260 जैसलमेर के भाटियों की कुल देवी स्वांगिया माता
261 यादवों की कुल देवी अंजनीमाता
262 खण्डेलवालों की कुल देवी सकराय माता
263 शारदा माता का मंदिर पिलानी (झुंझुनू)
264 सोमनाथ मंदिर पाली
265 देव सोमनाथ मंदिर डूंगरपुर
266 केसरिया नाथ जी का मंदिर धूलेव/ऋषभदेव (उदयपुर)
267 सिरवी समाज की कुल देवी आईमाता (बिलाड़ा, जोधपुर)
268 पुष्करणा ब्राह्मणों की कुल देवी लटियालमाता (फलौदी, जोधपुर)
269 ओसवालों की कुल देवी सच्चियाय माता (ओसियां, जोधपुर)
270 टॉड ने ताजमहल के बाद दूसरा प्रमुख भवन बताया दिलवाड़ा (माउंट आबू) के विमलशाही मंदिर को कहा
271 विभीषण का मंदिर कैथून (कोटा)
272 खण्डित शिवलिंग की पूजा बेणेश्वर महादेव मंदिर (डूंगरपुर)
273 ब्रह्मा खड्ड अचलेश्वर महादेव का मंदिर (माउन्ट आबू)
274 शिवाजी के अंगूठे की पूजा अचलेश्वर महादेव का मंदिर (माउन्ट आबू)
275 जयपुर की काशी गलता जी
276 इकमीनर मस्जिद जोधपुर
277 मीठेशाह की दरगाह गागरोण (झालावाड़)
278 पीर दूल्लेशाह की दरगाह केरला (पाली)
279 शक्कर पीर बाबा की दरगाह नरहड़, चिड़ावा (झुंझुनू)
280 नालीसर मस्जिद सांभर (जयपुर)
281 जामा मस्जिद शाहबाद (बारां), सबसे बड़ी मस्जिद
282 गमतागाजी की मीनार जोधपुर
283 फखरुद्दीन की दरगाह गलियाकोटा (डूंगरपुर)
284 उषा मस्जिद, उषा मंदिर बयाना (भरतपुर)
285 अलाउद्दीन की मस्जिद जालौर
286 अकबर की मस्जिद आमेर (जयपुर)
287 बढ़ार का भोज वरपक्ष द्वारा शादी के अगले दिन दिया जाता है
288 बरी-पड़ला वधू पक्ष ससुराल से आने वाले वस्त्र
289 पहरावणी/रंगबरी वधू पक्ष द्वारा बारातियों को दिया जाने वाला उपहार
290 डावरिया दहेज में दासियाँ/कुंवारी कन्याएँ देने की प्रथा
291 मोसर मृत्युभोज
292 जोसर जीते जी मृत्युभोज
293 अंगरखी का अन्य नाम बुगतरी
294 पन्ने की सबसे बड़ी मंडी जयपुर
295 डेरू वाद्य का सम्बन्ध किस देवता से गोगाजी
296 केर की लकड़ी का फूंक वाद्य यंत्र सतारा
297 दो बांसुरी का वाद्य अलगोजा
298 नड़ का प्रसिद्ध कलाकार कार्णा भील (जैसलमेर)
299 चरवाहों का जातिय वाद्य अलगोजा
300 नागफणी क्या है ? सुषिर वाद्य (नाग के आकर का)

SET NO 1

SET NO 2

SET NO 3

SET NO 4

SET NO 5

 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
sr7themes.eu.org