हरियाणा की कला और शिल्प: सामान्य ज्ञान MCQ

  1. Q ‘ऑर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया’ द्वारा हरियाणा के कितने स्मारकों को संरक्षित किया गया है?

    (a) 23
    (b) 11
    (c) 22
    (d) 24
    Ans:(a)

  2. Q. ‘दिव्यावदान’ में किस नगर की नगर योजना का वर्णन मिलता है?

    (a) हिसार
    (b) सिरसा
    (c) जीन्द
    (d) रोहतक
    Ans: (d)

  3. Q. नर-नारायण गुफा कहाँ स्थित है? हरियाणा शिफ्ट अटेण्डेण्ट

    (a) कैथल
    (b) कुरुक्षेत्र
    (c) यमुनानगर
    (d) जीन्द
    Ans: (c)

  4. Q. यमुनानगर जिले के सुघ में अनेक मंजिलों वाले भवनों का वर्णन किस ग्रन्थ में है?

    (a) दिव्यावदान
    (b) महाभाष्य
    (c) अर्थशास्त्र
    (d) इण्डिका
    Ans: (b)

  5. Q. कर्ण का किला कहाँ पर है?

    (a) भिवानी
    (b) थानेसर
    (c) सोनीपत
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    Ans: (b)

  6. Q. प्राचीन शास्त्रों में हरियाणा में कितने दुर्गों का वर्णन मिलता है?

    (a) 4
    (b) 6
    (c) 10
    (d) 12
    Ans: (c)

  7. Q. पूर्व मध्यकाल में भारत का सर्वश्रेष्ठ दुर्ग माना जाता था

    (a) सोहना का दुर्ग
    (b) कर्ण का दुर्ग
    (c) कानोड़ का दुर्ग
    (d) हाँसी का दुर्ग
    Ans: (d)

  8. Q. सोहना का किला कहाँ स्थित है?

    (a) फरीदाबाद
    (b) गुरुग्राम
    (c) करनाल
    (d) भिवानी
    Ans: (c)

  9. Q. मौर्य शासक अशोक द्वारा थानेसर में एक स्तूप बनवाया गया था‚ जिसकी ऊँचाई …………… थी।

    (a) 65 मी
    (b) 70 मी
    (c) 75 मी
    (d) 80 मी
    Ans: (d)

  10. Q. चेनेटी का स्तूप हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

    (a) यमुनानगर
    (b) अम्बाला
    (c) महेन्द्रगढ़
    (d) भिवानी
    Ans:(a)

  11. Q. गोहाना में किले का निर्माण किस राजा ने कराया था?

    (a) अकबर
    (b) हेमचन्द्र
    (c) हर्षवर्द्धन
    (d) पृथ्वीराज चौहान
    Ans: (d)

  12. Q. हरियाणा के हिन्दू मन्दिरों में सबसे प्राचीन मन्दिर कौन-सा था?

    (a) तोशाम का विष्णु मन्दिर
    (b) सिरसा का शिव मन्दिर
    (c) सुघ का बौद्ध मन्दिर
    (d) अग्रोहा का विष्णु मन्दिर
    Ans:(a)

  13. Q. गूजरी महल का निर्माण किसने कराया था?

    (a) अकबर
    (b) शाहजहाँ
    (c) फिरोजशाह
    (d) हर्ष
    Ans: (c)

  14. Q. फिरोजशाह तुगलक का महल कहाँ स्थित है?

    (a) फतेहाबाद
    (b) हिसार
    (c) करनाल
    (d) पानीपत
    Ans:(a)

  15. Q. ‘बूड़िया का रंगमहल’ अवस्थित है

    (a) अम्बाला में
    (b) सिरसा में
    (c) भिवानी में
    (d) रोहतक में
    Ans:(a)

  16. Q. जल महल का निर्माण किसके द्वारा कराया गया था?

    (a) शाहकुली खान
    (b) कुतुबकुली खान
    (c) अब्दुल्ला खान
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans:(a)

  17. Q. निम्न में से कौन-सा निर्माण लाल किले की नकल है?

    (a) गूजरी महल
    (b) जल महल
    (c) बूड़िया का रंगमहल
    (d) शीशमहल
    Ans: (d)

  18. Q. फर्रुखनगर के शीशमहल का निर्माता कौन था?

    (a) शाहकुली खान
    (b) फौजदार खाँ
    (c) गुलाम शाह
    (d) अफताब खान
    Ans: (b)

  19. Q. हाँसी में स्थित अलीगढ़ का किला‚ जो 12वीं सदी में बनाया गया था‚ को ………. भी कहते हैं।

    (a) कुल्हाड़ी का किला
    (b) चाकुओं का किला
    (c) लाठियों का किला
    (d) तलवार का किला
    Ans: (d)

  20. Q. किस जिले में गुलाम वंश की शासक रजिया सुल्तान का गुम्बद है?

    (a) अम्बाला
    (b) करनाल
    (c) कैथल
    (d) फतेहाबाद
    Ans: (c)

  21. Q. कानोड़ का किला किस नगर में स्थित है? हरियाणा फील्ड इंस्पेक्टर हरियाणा पटवारी )

    (a) महेन्द्रगढ़
    (b) नारनौल
    (c) हाँसी
    (d) थानेसर
    Ans:(a)

  22. Q. निम्न में से किसका निर्माण बलबन द्वारा कराया गया था?

    (a) फर्रुखनगर का शीश महल
    (b) बूड़िया का रंग महल
    (c) हाँसी का दुर्ग
    (d) गोपालगिरि का दुर्ग
    Ans: (d)

  23. Q. पेहोवा शिलालेख से किस देवता के अनेक मन्दिरों का विवरण मिलता है?

    (a) शिव
    (b) विष्णु
    (c) शनि
    (d) इन्द्र
    Ans: (b)

  24. Q. मन्दिर निर्माण की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण काल था

    (a) 8वीं-11वीं शताब्दी
    (b) 5वीं-7वीं शताब्दी
    (c) 5वीं-8वीं शताब्दी
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans:(a)

  25. Q. दरगाह चहार कुतुब कहाँ स्थित है?

    (a) हाँसी
    (b) सिरसा
    (c) नारनौल
    (d) इन्द्री
    Ans:(a)

  26. Q. ‘लाट की मस्जिद’ कहाँ अवस्थित है?

    (a) हिसार में
    (b) रोहतक में
    (c) अम्बाला में
    (d) भिवानी में
    Ans:(a)

  27. Q. ख्वाजा खिज्र खाँ का मकबरा‚ जिसे इब्राहिम लोदी ने बनवाया‚ किस नगर में स्थित है? हरियाणा पंचायत ऑफिसर

    (a) हिसार
    (b) सोनीपत
    (c) पानीपत
    (d) नारनौल
    Ans: (b)

  28. Q. इब्राहिम सूरी के मकबरे का निर्माण कब कराया गया था?

    (a) 1540 ई.
    (b) 1532 ई.
    (c) 1538 ई.
    (d) 1545 ई.
    Ans:(a)

  29. Q. मुगल काल की सर्वाधिक प्राचीन धार्मिक इमारत कौन-सी है?

    (a) काबुलीबाग मस्जिद
    (b) लाहौरी मस्जिद
    (c) दिल्ली की मस्जिद
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans:(a)

  30. Q. इब्राहिम लोदी का मकबरा …….. में स्थित है। हरियाणा वन विभाग

    (a) पिंजौर
    (b) गुरुग्राम
    (c) रेवाड़ी
    (d) पानीपत
    Ans: (d)

  31. Q. सूफी सन्त शेख चिल्ली का मकबरा कहाँ पर स्थित है?

    (a) पानीपत
    (b) गोहाना
    (c) फतेहाबाद
    (d) थानेसर
    Ans: (d)

  32. Q. काबुली बाग मस्जिद का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था?

    (a) बाबर
    (b) अकबर
    (c) शाहजहाँ
    (d) हुमायूँ
    Ans:(a)

  33. Q. पुरातत्त्वीय भूमि एवं अवशिष्ट अधिनियम‚ 1958 के अन्तर्गत किसे राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया गया है?

    (a) शेख चिल्ली का मकबरा
    (b) शाहकुली का मकबरा
    (c) काबुलीबाग मस्जिद
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans:(a)

  34. Q. हरियाणा के किस मकबरे को ‘हरियाणा का ताजमहल’ कहा जाता है?

    (a) खिज्र खाँ का मकबरा
    (b) शेख चिल्ली का मकबरा
    (c) शाहकुली का मकबरा
    (d) इब्राहिम सूर का मकबरा
    Ans: (b)

  35. Q. ऐतिहासिक चौबीसी चबूतरा किस स्थान पर है?

    (a) महम
    (b) सफीदो
    (c) कलानौर
    (d) खरखौदा
    Ans:(a)

  36. Q. कोस मीनार किसके द्वारा बनाई गई? हरियाणा पटवारी

    (a) शेरशाह सूरी
    (b) अकबर
    (c) शाहजहाँ
    (d) वीर तेजाजी
    Ans:(a)

  37. Q. सुमेलित कीजिए सूची I (वास्तुकला) सूची II (स्थान)
    A. पिनंगवा बावड़ी 1. मेवात
    B. सराय 2. तरावड़ी व नारनौल
    C. बादशाही पुल 3. करनाल
    D. आराम-ए-कौसर 4. नारनौल कूट A B C D A B C D

    (a) 1 3 2 4
    (b) 1 2 3 4
    (c) 4 3 2 1
    (d) 3 2 1 4
    Ans: (b)

  38. Q. शेख तैयब की गुम्बद कहाँ स्थित है?

    (a) करनाल
    (b) कैथल
    (c) पानीपत
    (d) जीन्द
    Ans: (b)

  39. Q. चण्डीगढ़ उच्च न्यायालय के भवन का डिजाइन किसने तैयार किया?

    (a) एडविन ल्यूटिन्स
    (b) ली कार्बूजियर
    (c) लौरी बेकर
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans: (b)

  40. Q. हरियाणा में आधुनिक एवं पूर्व नियोजित ढंग से बनाया गया पहला नगर था

    (a) करनाल
    (b) अम्बाला
    (c) भिवानी
    (d) पानीपत
    Ans:(a)

  41. Q. ब्रिटिशकाल में निर्मित बिरला मन्दिर को किस अन्य नाम से जाना जाता है?

    (a) भगवत गीता मन्दिर
    (b) भारत माता मन्दिर
    (c) सरस्वती मन्दिर
    (d) लक्ष्मी मन्दिर
    Ans:(a)

  42. Q. …….. प्रसिद्ध वास्तुकार ली कार्बूजियर द्वारा चण्डीगढ़ में बनाई गई एक संरचना है। हरियाणा ग्रुप डी

    (a) बन्द हस्त स्मारक
    (b) खुला हस्त स्मारक
    (c) दायाँ हस्त स्मारक
    (d) बायाँ हस्त स्मारक
    Ans: (b)

  43. Q. निम्न में से कौन ब्रिटिश एवं आधुनिककालीन वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण है‚ जो वर्तमान में भी अस्तित्व में है?

    (a) ऑक्टर लोनी हाउस
    (b) एडम्स हाउस
    (c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans: (c)

  44. Q. अपनी वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध किरोड़ीमल मन्दिर के नाम से कौन-सा मन्दिर प्रसिद्ध है?

    (a) बिरला मन्दिर
    (b) गौरीशंकर मन्दिर
    (c) विष्णु मन्दिर
    (d) भारत मन्दिर
    Ans: (b)

  45. Q. सूर्य स्तम्भ पर बनी मूर्तियाँ हरियाणा में किस स्थान से प्राप्त हुई हैं?

    (a) थानेसर
    (b) रेवाड़ी
    (c) भिवानी
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans:(a)

  46. Q. हरियाणा में मूर्तिकला का स्पष्ट विकास किस काल में हुआ?

    (a) मौर्यकाल
    (b) शुंग काल
    (c) कुषाण काल
    (d) ‘b’ और ‘c’ दोनों
    Ans: (d)

  47. Q. महात्मा बुद्ध की दो पूर्ण मूर्तियाँ हरियाणा के किस स्थल से प्राप्त हुई हैं?

    (a) बाहणवास (रोहतक)
    (b) नौरंगाबाद (भिवानी)
    (c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
    (d) पलवल
    Ans: (c)

  48. Q. शुंग एवं कुषाणकालीन यक्ष-यक्षिणियों की मूर्तियाँ हरियाणा में कहाँ से मिली हैं?

    (a) पलवल
    (b) भदास
    (c) हथीन
    (d) ये सभी
    Ans: (d)

  49. Q. शेषशैया पर लेटे विष्णु की मूर्ति हरियाणा के किस स्थल से प्राप्त हुई है?

    (a) अग्रोहा (हिसार)
    (b) मोहनवाड़ी (रोहतक)
    (c) फाजिलपुर (सोनीपत)
    (d) हरनौल (गुरुग्राम)
    Ans: (c)

  50. Q. हरियाणा में मूर्तिकला का सर्वाधिक उन्नत काल कौन-सा था?

    (a) गुप्तकाल
    (b) मौर्यकाल
    (c) शुंगकाल
    (d) कुषाणकाल
    Ans:(a)

  51. Q. मूर्तिकला के कार्य में कमी किस काल में हुई थी?

    (a) मध्यकाल
    (b) गुप्त काल
    (c) गुप्तोत्तर काल
    (d) ये सभी
    Ans:(a)

  52. Q. किस काल की प्रतिहारकालीन मूर्तियाँ अत्यन्त आकर्षक व कलायुक्त हैं?

    (a) गुप्तोत्तर काल
    (b) मध्यकाल
    (c) आधुनिक काल
    (d) प्राचीनकाल
    Ans:(a)

  53. Q. हाँसी एवं रानिया (सिरसा) से किसकी मूर्तियाँ मिली हैं?

    (a) शिव की मूर्ति
    (b) विष्णु की मूर्ति
    (c) जैन मूर्तियाँ
    (d) बुद्ध की मूर्तियाँ
    Ans: (c)

  54. Q. बलराम की मूर्ति हरियाणा के किस स्थल से प्राप्त हुई है?

    (a) अग्रोहा
    (b) बरवाला
    (c) नौरंगाबाद
    (d) रोहतक
    Ans: (d)

  55. Q. हरियाणा में सैन्धवकालीन चित्रित वस्तुएँ कहाँ से प्राप्त हुई हैं?

    (a) अमीन
    (b) मीताथल
    (c) बनावली
    (d) ‘b’ और ‘c’ दोनों
    Ans: (d)

  56. Q. सुमेलित कीजिए सूची I (मूर्तियाँ) सूची II (प्राप्ति स्थल)
    A. सूर्य स्तम्भ पर बनी मूर्ति 1. अग्रोहा
    B. सूर्यदेव की मूर्ति 2. अमीन‚ थानेश्वर
    C. यक्ष-यक्षिणी 3. बरवाला (हिसार)
    D. शिव की मूर्ति 4. पलवल कूट A B C D A B C D

    (a) 1 2 3 4
    (b) 2 1 4 3
    (c) 3 4 2 1
    (d) 4 3 1 2
    Ans: (b)

  57. Q. किस लेखक ने हर्ष के राजभवन में बने भित्ति चित्रों का विवरण दिया है?

    (a) बाणभट्‌ट
    (b) पतंजलि
    (c) चाणक्य
    (d) महानन्दिन
    Ans:(a)

  58. Q. वैदिककालीन चित्रकला में किसका अभाव मिलता है?

    (a) विचारों का
    (b) चित्रों का
    (c) भावों का
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    Ans: (c)

  59. Q. हरियाणा में रेवाड़ी के रावों के आश्रय में चित्रकला का विकास कब हुआ?

    (a) 16वीं शताब्दी में
    (b) 17वीं शताब्दी में
    (c) 18वीं शताब्दी में
    (d) 19वीं शताब्दी में
    Ans: (c)

  60. Q. हरियाणा में किस काल में चित्रकला का विकास अल्प रूप में हुआ?

    (a) मध्यकाल
    (b) गुप्तकाल
    (c) प्राचीनकाल
    (d) आधुनिक काल
    Ans:(a)

  61. Q. हरियाणा की प्रमुख लोक चित्रकला कौन-सी है?

    (a) साँझी
    (b) औली
    (c) सतरंगी
    (d) सन्ध्या
    Ans:(a)

  62. Q. रेवाड़ी में किस देवता तथा उनके कार्यों से सम्बन्धित चित्र बनाए गए हैं?

    (a) विष्णु
    (b) कृष्ण
    (c) शिव
    (d) ब्रह्मा
    Ans: (b)

  63. Q. हरियाणा में साँझी के साथ किसको दीवार पर लगाते हैं?

    (a) कृष्ण
    (b) रावण
    (c) दासी भंभो
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans: (c)

  64. Q. हरियाणा के गाँवों में साँझी किसके निमित्त बनाई जाती है? हरियाणा चालक

    (a) वृद्धों के स्वास्थ्य के लिए
    (b) किसानों की अच्छी फसल के लिए
    (c) खिलाड़ियों के विकास के लिए
    (d) बालिकाओं की मंगलकामना के लिए
    Ans: (d)

Next

All MCQs

DsGuruji Books PDF online

gambar
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
sr7themes.eu.org