हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत: सामान्य ज्ञान MCQ
-
Q हरियाणवी भाषा में पगड़ी को क्या कहते हैं?
(a) साफी
(b) पागड़ी
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) मुरेठा
Ans: (c) -
Q. हरियाणा में परम्परागत सिर पर पहनी जाने वाली पगड़ी को क्या कहा जाता है? हरियाणा डिविजनल अकाउण्ट
(a) टोपी
(b) अँगोछा
(c) खण्डवा
(d) तोड़ा
Ans: (c) -
Q. विशेष अवसरों पर सैनिकों द्वारा धारण की जाने वाली वेशभूषा है
(a) पगड़ी
(b) खण्डवा
(c) गुलीबन्द
(d) साफा
Ans: (d) -
Q. हरियाणा राज्य में राजपूती ढंग की बनी पगड़ी को क्या कहते हैं?
(a) साफा
(b) टोपी (c) पाग
(d) दोहरा
Ans: (c) -
Q. हरियाणा में पुरुषों द्वारा पहनी जाने वाली टोपी कहलाती है
(a) टोरा
(b) मुरेठा
(c) पग्गड़
(d) खण्डवा
Ans: (b) -
Q. गले में पहने जाने वाले ऊन से बने मफलर को ………… भी कहा जाता है।
(a) पाग
(b) गुलीबन्द
(c) दोहर
(d) साफा
Ans: (b) -
Q. हरियाणा में पुरुषों द्वारा मोटे सूत की मोटी चादर‚ जो शीतकाल में ओढ़ी जाती है‚ उसे क्या कहते हैं?
(a) टोपी
(b) खेस
(c) कमरी
(d) लोई
Ans: (b) -
Q. हरियाणा के पुरुषों द्वारा पहना जाने वाला कुर्ता सामान्यत: किस नाम से जाना जाता है?
(a) अंगरखा
(b) कमरी
(c) कुड़ता
(d) कमीज
Ans: (c) -
Q. निम्नलिखित परिधानों में से कौन हाथों से काते गए सूत से निर्मित है?
(a) दोहर (धोर)
(b) धोर
(c) खेस
(d) मुरेठा
Ans:(a) -
Q. हरियाणा में किस परिधान को सम्मान का प्रतीक माना जाता है?
(a) मिरजई
(b) खेस
(c) अंगरखा
(d) कमर का दुपट्टा
Ans: (d) -
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कमीज अथवा सूट का ही एक प्रारूप है?
(a) कमरी
(b) कमीज
(c) समीज
(d) जम्फर
Ans: (d) -
Q. हरियाणा में स्त्रियों की वेशभूषा में सर्वाधिक प्रचलित परिधान कौन-सा है?
(a) आंगी
(b) घाघरी
(c) ओढ़ना
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. ‘जलसे की कढ़ाई’ किस परिधान से सम्बन्धित है?
(a) मौडिया
(b) बोल
(c) सौड़
(d) कंघ
Ans: (d) -
Q. ……… हरियाणा की महिलाओं की एक पारम्परिक वेशभूषा है‚ जिसे विवाह में दुल्हन को उपहार के रूप में दिया जाता है।
(a) लेह
(b) दुकनिया
(c) दिमाच
(d) दमन
Ans: (c) -
Q. नीले कपड़े पर पीले रंग की पाट कढ़ाई वाले कपड़े का घाघरा क्या कहलाता है?
(a) दामण
(b) लैह
(c) कैरी
(d) घाघरी
Ans: (b) -
Q. फुलकारी का क्या अर्थ है?
(a) हरियाणा के गाँवों में बड़े भाग
(b) मृद्भाण्ड की कला
(c) भवनों पर फूलों की कला
(d) शॉल बनाने की कला
Ans: (d) -
Q. हरियाणा में ‘चाँद-तारा’ महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला घाघरा है‚ जो निम्न कपड़े का बना होता है
(a) सिल्क
(b) खद्दर
(c) सूती
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b) -
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा घाघरा मुख्यत: गूजरी महिलाओं द्वारा धारण किया जाता है?
(a) उल्टी लाम्मण का घाघरा
(b) गुलड़ा की लैह
(c) खारा
(d) ये सभी
Ans:(a) -
Q. सुमेलित कीजिए सूची I सूची II
A. कोटी 1. घाघरा
B. दामण 2. दुपट्टा
C. पीलिया 3. अन्तर्वस्त्र
D. आंगी 4. जैकेट कूट A B C D A B C D(a) 4 2 1 3
(b) 4 1 2 3
(c) 2 3 1 4
(d) 1 2 3 4
Ans: (b) -
Q. फरगल क्या है?
(a) एक कड़ा
(b) एक आभूषण
(c) एक टोपी
(d) गले का हार
Ans: (c) -
Q. पारम्परिक आभूषण ‘रमझोल’ किससे सम्बन्धित है?
(a) कड़ी
(b) गालया
(c) पायल
(d) हीरनामी
Ans: (c) -
Q. सुमेलित कीजिए सूची I (नाम) सूची II (पद्धति)
A. लहरिया 1. बँधेज पद्धति की रँगाई से तैयार ओढ़नी
B. मौडिया 2. महीन ओढ़ना
C. गुमटी 3. सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों से कढ़ी ओढ़नी
D. बोल 4. रेशमी पट्टीदार कढ़ा ओढ़ना कूट A B C D A B C D(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 4 1 2 3
(d) 4 1 3 2
Ans:(a) -
Q. गालया आभूषण पर तारों से फूलों की आकृति बनी रहती है‚ तो उसे कहते हैं
(a) आँवला
(b) फोलरी
(c) न्योरी
(d) पगपान
Ans: (b) -
Q. निम्न में से कौन चाँदी से बना गोलाकार आभूषण है?
(a) पायल
(b) तोड़ा
(c) नेवरी
(d) टणका
Ans: (d) -
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा आभूषण हाथों में पहना जाता है?
(a) काँगणी
(b) आरसी
(c) टाड
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. निम्नलिखित आभूषणों में कौन चाँदी से निर्मित है?
(a) न्योरी
(b) पगपान
(c) छैल कड़े
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. गजरा किस अंग में पहना जाने वाला आभूषण है?
(a) गले
(b) कान
(c) पैर
(d) कलाई
Ans: (d) -
Q. कडुल्ला आभूषण महिलाएँ किस अंग में पहनती हैं?
(a) अँगुली में
(b) गले में
(c) बाजू में
(d) पैर में
Ans: (c) -
Q. निम्न में कौन-सा आभूषण सोने एवं चाँदी से बना होता है?
(a) पुणच
(b) गोखरू
(c) पंâूदा
(d) चूड़
Ans: (b) -
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा आभूषण हाथ का है?
(a) लंगर
(b) पछेल्ली
(c) पुणच
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. कौन-सा आभूषण पुरुषों द्वारा गले में पहना जाता है?
(a) चन्दनहार
(b) मोहनमाला
(c) गोफया
(d) गुलबन्द
Ans: (c) -
Q. निम्नलिखित में से किस आभूषण को ‘रानी हार’ भी कहा जाता है?
(a) मोहनमाला
(b) काँठला
(c) चन्दनहार
(d) गुलबन्द
Ans: (c) -
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा आभूषण गले में धारण किया जाता है?
(a) मुक्तमाला
(b) पतरी
(c) टुस्सी
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. निम्न में से कौन-सा आभूषण बच्चों का है?
(a) कांठला
(b) झालरा
(c) पतरी
(d) हँसली
Ans: (d) -
Q. बोरला आभूषण महिलाएँ किस अंग में पहनती हैं?
(a) कान
(b) नाक
(c) मस्तक
(d) गला
Ans: (c) -
Q. निम्न में से सही कथन कौन-सा है?
(a) मांटिलया आभूषण ढोलक के आकार का एक ताबीज होता है
(b) ताँती किसी देवता/देवी के नाम पर कलाई में चाँदी के तार का धागा पहना जाता है
(c) हमेल सोने से बना हुआ आभूषण होता है
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d) -
Q. हरियाणा में पुरुषों का कान का आभूषण कौन-सा है?
(a) झुमका
(b) पुरली
(c) बाली
(d) मुरकी
Ans: (d) -
Q. हरियाणा की महिलाएँ सोने से बने हुए गहने पुरली को कहाँ पहनती हैं?
(a) अँगुलियों में
(b) कान में
(c) नाक में
(d) गर्दन में
Ans: (c) -
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा कान का आभूषण है?
(a) गुड़दा
(b) ओगन्या
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) छाज
Ans: (c) -
Q. भुजनी आभूषण हरियाणा की महिलाओं द्वारा उनके ……. में पहना जाता है।
(a) कान
(b) गर्दन
(c) नाक
(d) हाथ
Ans:(a) -
Q. निम्न में से कौन-सा कमर का आभूषण नहीं है?
(a) कुड़क
(b) तगड़ी
(c) सटका
(d) चौथ
Ans:(a) -
Q. निम्नलिखित आभूषणों में कौन-सा लौंग की तरह होता है?
(a) भँवरा
(b) कुड़क
(c) नकेसर
(d) रखड़ी
Ans:(a) -
Q. सुमेलित कीजिए सूची I (आभूषण) सूची II (सम्बन्धित अंग)
A. पाली 1. बाजू में
B. टाडिया 2. अँगुली में
C. दामणी 3. पैर में
D. कण्ठी 4. गले में कूट A B C D(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 3 1 2 4
(d) 4 3 2 1
Ans: (c) -
Q. सुमेलित कीजिए सूची I सूची II
A. चूड़ 1. हाथ का आभूषण
B. सेरज 2. सिर का आभूषण
C. ताग्गा 3. माथे का आभूषण
D. कर्णफूल 4. कान का आभूषण कूट A B C D A B C D(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 3 2 1 4
(d) 4 3 2 1
Ans:(a) -
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा आवागमन से सम्बन्धित लोक विश्वास नहीं है?
(a) घर से बाहर निकलते समय सुहागन स्त्री का दिखना
(b) जल से भरा घड़ा दिखना
(c) नवरात्र के दिन गरुड़ पक्षी का दिखना
(d) बाईं ओर तीतर का दिखना
Ans: (c) -
Q. सुमेलित कीजिए सूची I (आभूषण) सूची II (सम्बन्धित अंग)
A. चौकी 1. गले में
B. मैमद 2. माथे पर
C. मोरूवर 3. कान में
D. कणकती 4. कमर में कूट A B C D A B C D(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 3 4 1 2
(d) 4 1 2 3
Ans:(a) -
Q. हरियाणा में किस दिशा की ओर मुख करके कोई कार्य करना शुभ नहीं माना जाता है?
(a) पूरब दिशा
(b) पश्चिम दिशा
(c) दक्षिण दिशा
(d) उत्तर दिशा
Ans: (c) -
Q. हरियाणा में घर से निकलते समय ………… दिखना शुभ नहीं माना जाता है।
(a) कुत्ता हड्डी लिए हुए
(b) संन्यासी
(c) सुनार
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. अमावस्या के दिन क्या करना शुभ नहीं माना जाता है?
(a) बैलों द्वारा जुताई
(b) घर में चक्की चलाना
(c) दूध बिलोना
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. हरियाणा में सामाजिक नियमों से सम्बन्धित लोक विश्वास है
(a) बुधवार के दिन बेटे की माँ बाल नहीं धोती
(b) मंगलवार को खुदाई करना अशुभ माना जाना
(c) शुक्रवार के दिन कार्य की शुरुआत करना अशुभ माना जाना
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d) -
Q. बच्चे को छींक आने पर क्या बोला जाता हैं?
(a) छींक माता छत्रपति
(b) दादा के आँगन म्है दौड़-दौड़ खेल
(c) माथे रति तेल
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d) -
Q. बीमार व्यक्ति को छींक आने पर क्या बोलते हैं?
(a) कुटुम्बी-जन शर्तेजीव
(b) छत्रपति
(c) माथे रति तेल
(d) ये सभी
Ans:(a) -
Q. नवजात शिशु के दुर्बल होने पर उसे किस वस्तु से तौला जाता है?
(a) सोने से
(b) चाँदी से
(c) कपड़ों से
(d) जूतों से
Ans: (d) -
Q. पशुओं के बछड़ों को नजर से बचाने के लिए किस रंग का डोरा उनके पैरों में बाँधा जाता है?
(a) लाल
(b) काला
(c) नीला
(d) सफेद
Ans: (c) -
Q. ‘चिड़िया का रेत में नहाना’ किस शकुन की ओर संकेत करता है?
(a) शुभ सूचना
(b) लक्ष्मी आना
(c) वर्षा होना
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c) -
Q. हरियाणा में निम्न में से किस दिन नीलकण्ठ पक्षी का दर्शन होना शकुन माना जाता है?
(a) दीपावली के दिन
(b) वसन्त पंचमी के दिन
(c) होली के दिन
(d) दशहरे के दिन
Ans: (d) -
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा शकुन है?
(a) श्मशान में गीदड़ों का रोना
(b) कुत्ते का रोना
(c) कौए का बोलना (c) छींकना
Ans: (c) -
Q. अतिथि आगमन का संकेत है
(a) हिरण दर्शन
(b) साधवा दर्शन
(c) कौए का बोलना
(d) आँख फड़कना
Ans: (c) -
Q. हरियाणा में ‘रोटी का मुड़ जाना’ किस बात का सूचक है? हरियाणा फील्ड इंस्पेक्टर
(a) बरसात आने का
(b) घर से प्रस्थान करने का
(c) पशु खरीदने का
(d) मेहमान घर में आने का
Ans: (d) -
Q. हथेली का खुजलाना संकेत है
(a) यात्रा का
(b) धन प्राप्ति का
(c) विवाह का
(d) दुर्घटना का
Ans: (b) -
Q. महोत्पात कितने होते हैं?
(a) दस
(b) बारह
(c) पन्द्रह
(d) सोलह
Ans: (d) -
Q. सुमेलित कीजिए सूची I सूची II
A. जूती पर जूती चढ़ना 1. दूर की यात्रा करना
B. दही अथवा चाँदी का दर्शन 2. शुभ सूचना का संकेत
C. पैरों का खुजलाना 3. यात्रा का संकेत
D. दूब का दर्शन 4. दिन का सुख से व्यतीत होना कूट A B C D A B C D(a) 1 2 3 4
(b) 2 4 3 1
(c) 3 1 4 2
(d) 4 3 1 2
Ans:(a) -
Q. दुनिर्मित कितने प्रकार के होते हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Ans: (b) -
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा महोत्पात है?
(a) पृथ्वी पर रक्त वर्षा
(b) भूकम्प
(c) घोर वज्रपात होना
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा अपशकुन है?
(a) भिश्ती का जल लिए हुए मिलना
(b) नीलकण्ठ दर्शन
(c) काली बिल्ली द्वारा रास्ता काटना
(d) कौए का बोलना
Ans: (c) -
Q. उपलिंग की संख्या कितनी है?
(a) 12
(b) 15
(c) 20
(d) 25
Ans: (c) -
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा अपशकुन की श्रेणी में आता है?
(a) छींकना
(b) ईंधन का टोकरा लिए किसी का रास्ता काटना
(c) पुरुषों की बाईं आँख फड़फड़ाना
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d) -
Q. श्मशान में गीदड़ों के रोने से किस अपशकुन का संकेत मिलता है?
(a) बीमारी फैलना
(b) मृत्यु की सूचना
(c) धन का अभाव
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (b) -
Q. ‘झोट्याँ की लड़ाई में‚ झुण्डों का खो’ का सही अर्थ है
(a) अहसानों के प्रति समर्पित होना
(b) बेईमान व्यक्ति को विश्वसनीय कार्य सौंपना
(c) सम्पन्नता के चलते स्वाभिमान होना
(d) बलवानों के झगड़े में कमजोर को हानि होती है
Ans: (d) -
Q. ‘गाँ की भैंस तलै‚ भैंस की गाँ तलै’ लोकोक्ति का सही अर्थ क्या है?
(a) खुशहाल होना
(b) कठिन परिस्थितियों में भी जीवन-यापन करना
(c) संघर्ष में रहना
(d) अत्यन्त गरीब होना
Ans: (b) -
Q. ‘‘सबका अपने के प्रति आत्मिक लगाव होता है।’’ दिया गया कथन किस लोकोक्ति का अर्थ है?
(a) तावला से बावला
(b) आपणा मारै छां में गैरे
(c) लंका में सब बावन गज के
(d) आपणा भरया तै‚ जगत् का भरया
Ans: (b) -
Q. ‘‘स्वार्थी व्यक्ति दूसरों की परवाह नहीं करता है।’’ दिया गया कथन किस लोकोक्ति की सही व्याख्या करता है?
(a) आपणा मारै‚ छां में गैरे
(b) ठाली बैठी नाण‚ काटड़े मुंडे
(c) आपणा भरया तै जगत का भरया
(d) गाँम बसया नहीं‚ मँगते पहल्या फिरंगे
Ans: (c) -
Q. ‘काणी के ब्याह में सौ-सौ जोखम’ लोकोक्ति का क्या अर्थ होता है?
(a) मेहनत के अनुसार व्यक्ति को वांछित फल न मिलना
(b) अभागे व्यक्ति के काम में सैकड़ों अड़चनें आती हैं
(c) बलवानों के झगड़े में कमजोर को हानि होती है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (b) -
Q. ‘आपणा होक्का‚ आपणी मरोड़’ लोकोक्ति का क्या अर्थ है?
(a) दूसरों के भरोसे सफलता मिलना
(b) मेहनत के अनुसार फल का मिलना
(c) सम्पन्नता के चलते स्वाभिमान होना
(d) अपना भोजन स्वयं प्राप्त करना
Ans: (c) -
Q. ‘उल्टा पाणी पहाड़ चढ़ै’ लोकोक्ति का क्या अर्थ होता है?
(a) संघर्ष करना
(b) परिश्रम करना
(c) अनहोनी होना
(d) दिमाग लगाना
Ans: (c) -
Q. ‘आडू चाल्या घट‚ न ताखड़ी न बाट’ का सही अर्थ क्या होगा?
(a) मूर्ख व्यक्ति का काम अव्यवस्थित होता है
(b) अच्छे लोगों का जीवन थोड़ा ही अच्छा होता है
(c) घरेलू या उपलब्ध साधनों का मूल्यहीन होना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:(a) -
Q. ‘दाई ते पेट छिपाणा’ लोकोक्ति का सही अर्थ है
(a) जानकार से बात छिपाना
(b) मूर्ख व्यक्ति को पाठ पढ़ाना
(c) पास रखी वस्तु को अन्यत्र खोजना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:(a) -
Q. ‘काख में छोरा‚ गाँव में ढिंढोरा’ का अर्थ है
(a) पास रखी वस्तु को अन्यत्र खोजना
(b) अपने पास ही खोजना
(c) खुरी खोदना
(d) पल्लै गाँठ मारना
Ans:(a) -
Q. ‘एक हाँडी में दो पेट करणा’ मुहावरे का निम्नलिखित में से क्या अर्थ होता है?
(a) एक ही बर्तन में दो लोगों द्वारा खाना खाया जाना
(b) पक्षपातपूर्ण व्यवहार करना
(c) एक ही बर्तन में दो तरह का भोजन पकाना
(d) एक हाँडी को तोड़कर दो भागों में विभाजित करना
Ans: (b) -
Q. सुमेलित कीजिए सूची I (लोकोक्तियाँ) सूची II (अर्थ)
A. तावला से बावला 1. उपयोगी कार्य के अभाव में निरुपयोगी कार्य करना
B. ठाली बैठी नाण‚ काटड़े मँुडे
2. उतावला व्यक्ति विवेकशून्य हो जाता है
C. गुड़ खावै गुड़ियाणी की आण करै
3. मेहनत के अनुसार फल का मिलना
D. जिसी नाचकूद‚ उसी ए वार फेर
4. किसी व्यक्ति या वस्तु को त्याज्य मानना और उसी प्रकार के गुण-दोष वाली वस्तु या व्यक्ति को अपनाना कूट A B C D A B C D(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 2 4 1
(d) 4 2 3 1
Ans: (b) -
Q. ‘घर का खोद्या पाणी पीणा’ मुहावरे का क्या अर्थ है?
(a) पूर्णतया आत्मनिर्भर होना
(b) स्वयं कुआँ खोदकर पानी पीना
(c) दूसरे पर आत्मनिर्भर होना
(d) समृद्धि की कल्पना करके ही मग्न रहना
Ans:(a) -
Q. ‘खुरी खोदना’ मुहावरे का क्या अर्थ है?
(a) बल प्रदर्शन करना
(b) युक्ति निकालना
(c) लड़ाई के लिए तैयार रहना
(d) मिन्नतें करना
Ans:(a) -
Q. ‘बाराबाट होना’ मुहावरे का क्या अर्थ है?
(a) गरीबी में दिन काटना
(b) जबरदस्ती करना
(c) नष्ट होना
(d) उत्तेजित होना
Ans: (c) -
Q. जड़ पाड़ना मुहावरे का अर्थ है हरियाणा पंचायत ऑफिसर
(a) समूल नाश करना
(b) अभिनन्दन करना
(c) सन्तोष होना
(d) काम करना
Ans:(a) -
Q. ‘ततैया लड़ना’ मुहावरे का अर्थ है
(a) कठिनाई में पड़ना
(b) एक-दूसरे को देखना
(c) क्रोध करना
(d) नींद आना
Ans: (c) -
Q. हरियाणवी मुहावरा ‘चिलम भरणा’ का क्या अर्थ है? हरियाणा फील्ड इंस्पेक्टर
(a) हुक्का तैयार रखना
(b) बच्चों से काम लेना
(c) खुशामद करना
(d) अच्छे से काम लेना
Ans: (c) -
Q. निम्न मुहावरे का अर्थ बताइए−‘टैं बोल जाना’ हरियाणा वन विभाग
(a) मर जाना
(b) बीमार हो जाना
(c) कोई काम का न रहना
(d) पेट खराब हो जाना
Ans:(a) -
Q. ‘आँखें नीची होणा’ मुहावरे का अर्थ है
(a) इज्जत खराब करना
(b) नष्ट होना
(c) खुशामद करना
(d) लज्जित होना
Ans: (d) -
Q. सुमेलित कीजिए सूची I (मुहावरे) सूची II (अर्थ)
A. ठाडा छिकणा 1. मिन्नतें करना
B. ठोड्डी पकड़ना 2. पराजय स्वीकार करना
C. टाँग तलै के लिकड़ना 3. निराश होना
D. गोड्डे टूटना 4. तृप्त हो जाना कूट A B C D A B C D(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 3 4 1 2
(d) 4 1 2 3
Ans: (d) -
Q. सुमेलित कीजिए सूची I (मुहावरे) सूची II (अर्थ)
A. आल करना 1. गले लगाना
B. थेकली चढ़ाना 2. उत्तेजित होना
C. चुरने लड़ना 3. गरीबी में दिन काटना
D. कौली भरना 4. शरारत करना कूट A B C D A B C D(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 2 1 3 4
(d) 4 2 1 3
Ans: (b)