हरियाणा का संगीत और नृत्य: सामान्य ज्ञान MCQ
-
Q हरियाणा में किस काल में संगीत कला का विकास हुआ?
(a) वैदिक काल
(b) उत्तरवैदिक काल
(c) उत्तर मुगल काल
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. वैदिककालीन ऋषि-मुनि के आश्रम में कितने प्रकार के संगीत का विकास हुआ?
(a) तीन
(b) पाँच
(c) सात
(d) नौ
Ans:(a) -
Q. किस स्थान से प्राप्त अभिलेखों में संगीत के सात स्वरों का उल्लेख है? हरियाणा आँगनबाड़ी
(a) सुघ
(b) अग्रोहा
(c) रोहतक
(d) मिताथल
Ans: (b) -
Q. हरियाणा में पेशेवर संगीतकारों का उदय किस काल में हुआ?
(a) ऋग्वैदिक काल में
(b) उत्तरवैदिक काल में
(c) मुगल काल में
(d) ब्रिटिश काल में
Ans: (b) -
Q. मध्यकाल की उत्तरी संगीत की परम्परा में शामिल है
(a) ध्रुपद
(b) तराना
(c) ख्याल
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. सन्त सूरदास ने संगीत की शिक्षा किस आचार्य से ली थी? हरियाणा महिला सुपरवाइजर
(a) सन्त रैदास
(b) बैजू बावरा
(c) सन्त हरिदास
(d) सन्त कबीर
Ans: (c) -
Q. हरियाणा के चरखी-दादरी जिले में कौन-सा राग प्रचलित है?
(a) सारंगपुर
(b) ताड़ी
(c) असावरी
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. हरियाणा में उत्तर मुगलकालीन प्रसिद्ध ख्याल गायक कौन थे?
(a) हद्दू खाँ
(b) कल्लन खाँ
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b) -
Q. किसके अनुसार हरियाणा में हर्ष की बहन की शादी में लोकगीत गाए गए थे?
(a) बाणभट्ट
(b) हर्ष
(c) अशोक
(d) पाणिनी
Ans:(a) -
Q. हरियाणा में लोक संगीत को कितने भागों में बाँटा गया है?
(a) दो
(b) चार
(c) सात
(d) आठ
Ans:(a) -
Q. ‘बनड़ा-बनड़ी’ गीत किस अवसर पर गाए जाते हैं?
(a) लड़की की शादी में
(b) बच्चे के जन्म पर
(c) लड़के की शादी में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c) -
Q. हरियाणा में किस अवसर पर लोकगीत गाए जाते हैं? हरियाणा एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर
(a) बच्चों के जन्म पर
(b) विवाह पर
(c) त्योहार के समय पर
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. ‘‘पीला ओढ़ हमारी जच्चा मुंढला बैठी गीत’’ कब गाया जाता है? हरियाणा ग्रिड सबस्टेशन ऑपरेटर
(a) बच्चे के जन्म पर
(b) शादी के एक दिन पहले
(c) मृत्यु पर
(d) गोद भराई पर
Ans:(a) -
Q. ‘‘बाबूल देश जाइयो परदेस जाइयो‚ गोरी का वर ढूँढियो’’ किस अवसर पर महिलाएँ यह लोकगीत गाती हैं? हरियाणा मण्डी सुपरवाइजर
(a) विवाह
(b) तीज
(c) फाल्गुन
(d) दीवाली
Ans:(a) -
Q. हरियाणा में फाग के गीत किस त्योहार पर गाए जाते हैं?
(a) दशहरा
(b) दीपावली
(c) होली
(d) सावन
Ans: (c) -
Q. पीलिया ……. के अवसर पर गाया जाता है। हरियाणा अकाउण्टेण्ट
(a) जन्म
(b) विवाह
(c) मृत्यु
(d) होली
Ans:(a) -
Q. हरियाणा में पनघट से सम्बन्धित गीतों में किस रस की प्रधानता होती है? हरियाणा पंचायत ऑफिसर
(a) शान्त
(b) शृंगार
(c) करुण
(d) वीर
Ans: (b) -
Q. सावन के महीने में कौन-सा गीत गाया जाता है?
(a) कोथली
(b) सिंधारा
(c) वर्षा एवं झूला
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. हरियाणा की प्रसिद्ध संगीतज्ञ जोहराबाई का सम्बन्ध किस जिले से है?
(a) अम्बाला
(b) रोहतक
(c) सोनीपत
(d) कुरुक्षेत्र
Ans:(a) -
Q. निम्न में से कौन-सा गीत राज्य के लोकगीतों से सम्बन्धित है?
(a) बारहमासा गीत
(b) खेतीबाड़ी सम्बन्धी गीत
(c) सैनिकों से सम्बन्धित गीत
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. हरियाणा के किस संगीतज्ञ को स्वर सम्राट की उपाधि प्रदान की गई?
(a) जोहराबाई
(b) बाजे भगत
(c) पं. जसराज
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b) -
Q. हरियाणा के शास्त्रीय संगीतज्ञ बाजे भगत का जन्म कब हुआ था?
(a) 16 जुलाई‚ 1898
(b) 20 जुलाई‚ 1898
(c) 7 अगस्त‚ 1890
(d) 15 सितम्बर‚ 1895
Ans:(a) -
Q. पं. जसराज शास्त्रीय संगीतज्ञ का जन्म कहाँ हुआ?
(a) मथुरा
(b) वृन्दावन
(c) काशी
(d) हिसार
Ans: (d) -
Q. पं. जसराज किस विधा के लिए विख्यात हैं?
(a) शास्त्रीय संगीत
(b) लोकगीत
(c) लोकनृत्य
(d) कवित्व
Ans:(a) -
Q. हरियाणा में मुख्यत: कितने प्रकार के वाद्य यन्त्र प्रचलन में हैं?
(a) 3
(b) 5
(c) 4
(d) 7
Ans: (c) -
Q. हरियाणा में वाद्य यन्त्रों का प्रयोग किस काल से प्रचलन में था?
(a) सैन्धव काल
(b) वैदिक काल
(c) मौर्य काल
(d) गुप्त काल
Ans: (b) -
Q. किस वाद्य यन्त्र का प्रयोग प्राय: सपेरे बीन के साथ करते हैं?
(a) तूम्बा
(b) इकतारा
(c) दोतारा
(d) बैंजो
Ans:(a) -
Q. किस एकतन्त्री वाद्य पर लोक गायक कम्पोज करते हैं? हरियाणा मण्डी सुपरवाइजर
(a) बैंजो
(b) बाँसुरी
(c) सारंगी
(d) हारमोनियम
Ans: (c) -
Q. निम्न में से कौन-सा वाद्य यन्त्र राज्य में पाश्चात्य संस्कृति से प्रचलन में आया है?
(a) हारमोनियम
(b) बैंजो
(c) नौबत
(d) खंजरी
Ans: (b) -
Q. प्राचीनकाल में चारण व भाट लोग सामान्यत: किस वाद्य यन्त्र का प्रयोग करते थे?
(a) सारंगी
(b) तूम्बा
(c) इकतारा
(d) बैंजो
Ans: (c) -
Q. निम्न में से किस वाद्य यन्त्र का प्रयोग प्राय: शास्त्रीय संगीत के लिए किया जाता है?
(a) सारंगी
(b) तूम्बा
(c) वीणा
(d) दोतारा
Ans: (c) -
Q. सितार किसके मिश्रण से बना एक प्रसिद्ध वाद्य यन्त्र है?
(a) वीणा
(b) ईरानी तम्बूरा
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इकतारा
Ans: (c) -
Q. बाँसुरी किस प्रकार का वाद्य यन्त्र है?
(a) सुषिर वाद्य यन्त्र
(b) तत् वाद्य यन्त्र
(c) अवनद्ध वाद्य यन्त्र
(d) घन वाद्य यन्त्र
Ans:(a) -
Q. निम्न वाद्य यन्त्रों में से किसे पेटी बाजा के नाम से भी जाना जाता है?
(a) हारमोनियम
(b) सितार
(c) वीणा
(d) बैंजो
Ans:(a) -
Q. निम्न में से कौन-सा पारम्परिक रूप से हरियाणा का वाद्य यन्त्र नहीं है?
(a) अलगोजा
(b) बीन
(c) शंख
(d) शहनाई
Ans: (d) -
Q. सुषिर वाद्य यन्त्रों में सबसे पुराना वाद्य यन्त्र कौन-सा माना जाता है?
(a) बाँसुरी
(b) शंख
(c) शहनाई
(d) बीन
Ans: (b) -
Q. पंजाबी भाँगड़ा में किस वाद्य यन्त्र का विशेष महत्त्व होता है?
(a) ढोलक
(b) वीणा
(c) इकतारा
(d) तम्बूरा
Ans:(a) -
Q. ढोलक का निर्माण किस वृक्ष की लकड़ी से किया जाता है?
(a) आम
(b) शीशम
(c) सागौन
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले का लोकप्रिय वाद्य कौन-सा है?
(a) डफ
(b) ताशा
(c) खंजरी
(d) नौबत
Ans:(a) -
Q. नगाड़े के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य है?
(a) यह एक प्रकार का ड्रम होता है‚ जिसका पश्च भाग गोलाकार होता है
(b) इस वाद्य यन्त्र पर बकरे अथवा भैंसे का चमड़ा मढ़ा होता है
(c) नगाड़े को बजाने हेतु प्रयोग की जाने वाली लकड़ी को ‘चोब’ कहते हैं
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d) -
Q. एक छोटा हथेलियों में थामा जाने वाला ड्रम ……… कहलाता है। ग्रुप डी
(a) ढोलक
(b) मृदंग
(c) तबला
(d) डमरू
Ans: (d) -
Q. निम्न में कौन-सा वाद्य यन्त्र धातु से बना होता है?
(a) नौबत
(b) खंजरी
(c) डफली
(d) घड़वा
Ans:(a) -
Q. निम्न वाद्य यन्त्रों में से कौन-सा डफ का लघु रूप है?
(a) डफली
(b) डेरु
(c) डमरू
(d) नौबत
Ans:(a) -
Q. हरियाणा में डेरू क्या है?
(a) बसन्त ऋतु का स्वागत करने के लिए मनाया जाने वाला एक त्योहार
(b) हरियाणा में लोकप्रिय रूप से पिया जाने वाला स्फूर्तिदायक पेय का एक प्रकार
(c) लकड़ी के खोल से बना एक वाद्य यन्त्र
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c) -
Q. मंजीरे के निर्माण में किस धातु का प्रयोग किया जाता है?
(a) पीतल
(b) जस्ता
(c) ताँबा
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. झाँझ किस प्रकार का वाद्य है?
(a) सुषिर वाद्य
(b) घन वाद्य
(c) तत् वाद्य
(d) अवनद्ध वाद्य
Ans: (b) -
Q. घन वाद्य यन्त्र खड़ताल का निर्माण किस वृक्ष की लकड़ी से किया जाता है?
(a) सागौन
(b) शीशम
(c) आम
(d) शहतूत
Ans: (c) -
Q. हरियाणा में नाथ परम्परा के जोगी अपनी प्रार्थना के दौरान किस वाद्य का प्रयोग करते हैं?
(a) झाँझ
(b) मंजीरा
(c) डफली
(d) घड़वा
Ans: (b) -
Q. निम्न में से कौन-सा नृत्य हरियाणा के दक्षिणी क्षेत्र की महिलाओं में अत्यधिक लोकप्रिय है?
(a) घूमर
(b) झूमर
(c) लूर
(d) तीज
Ans:(a) -
Q. सुमेलित कीजिए सूची I (वाद्य) सूची II (निर्माण सामग्री)
A. ताशा 1. मिट्टी या लोहा
B. खंजरी 2. लकड़ी
C. झालर 3. धातु की गोल थाली
D. घड़वा 4. मिट्टी का चिकना घड़ा कूट A B C D A B C D(a) 1 2 3 4
(b) 4 2 3 1
(c) 3 2 1 4
(d) 3 1 4 2
Ans:(a) -
Q. हरियाणा में राज्य के पश्चिम भाग का प्रसिद्ध नृत्य कौन-सा है‚ जिसमें केवल लड़कियाँ हिस्सा लेती हैं?
(a) सातरंग
(b) भरतनाट्यम
(c) कुचिपुड़ी
(d) झूमर
Ans: (d) -
Q. निम्नलिखित में से किस नृत्य विधा का प्रदर्शन महिलाओं द्वारा विवाह व अन्य खुशी के अवसरों पर किया जाता है? हरियाणा एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर २०१७
(a) लूर
(b) गूग्गा
(c) डफ
(d) झूमर
Ans: (d) -
Q. निम्न में से कौन-सा नृत्य महिलाओं द्वारा आयोजित किया जाता है?
(a) लूर नृत्य
(b) डमरू नृत्य
(c) मंजीरा नृत्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:(a) -
Q. सामान्यत: लूर नृत्य …………. त्योहार में किया जाता है। हरियाणा वन विभाग
(a) होली
(b) दीपावली
(c) संक्रान्ति
(d) नवरात्रि
Ans:(a) -
Q. खोड़िया नृत्य कहाँ प्रसिद्ध है?
(a) पूर्वी हरियाणा में
(b) पश्चिमी हरियाणा में
(c) मध्य हरियाणा में
(d) उत्तरी हरियाणा में
Ans: (c) -
Q. फाल्गुन महीने में किए जाने वाले लूर नृत्य का अन्य नाम क्या है?
(a) घूमर नृत्य
(b) चुनमुनिया नृत्य
(c) टुनमुनिया
(d) तीज नृत्य
Ans: (c) -
Q. विवाह समारोह में कौन-सा नृत्य मुख्यत: किया जाता है?
(a) घोड़ी नृत्य
(b) धमाल नृत्य
(c) गणगौर नृत्य
(d) गूग्गा नृत्य
Ans:(a) -
Q. दूल्हे के घर में औरतों द्वारा किया जाने वाला नृत्य कौन-सा है? ग्रुप डी
(a) रामलीला
(b) काग नृत्य
(c) लूर नृत्य
(d) खोड़िया नृत्य
Ans: (d) -
Q. हरियाणा में किस नृत्य को आनुष्ठानिक श्रेणी में रखा गया है?
(a) गोगा नृत्य
(b) डफ नृत्य
(c) डमरू नृत्य
(d) छठी नृत्य
Ans:(a) -
Q. लम्बे बाँस पर मोर पंख व रंगीन कपड़े लपेटकर भाद्रपद महीने में किए जाने वाले नृत्य का नाम क्या है?
(a) रतवाई नृत्य
(b) खेड़ा नृत्य
(c) रसिया नृत्य
(d) गोगा नृत्य
Ans: (d) -
Q. हरियाणा की निम्नलिखित में से कौन-सी नृत्य शैली महाभारत के युद्ध के दिनों से चली आ रही है? हरियाणा एग्रीकल्चर
(a) सांग
(b) धमाल
(c) डफ
(d) खोड़िया
Ans: (b) -
Q. गूग्गा नृत्य का अन्य नाम क्या है?
(a) गूग्गा रहीम पीर नृत्य
(b) बागड़ वाला नृत्य
(c) छड़ी नृत्य
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. निम्न में से किस नृत्य को ‘ढोल नृत्य’ के नाम से जाना जाता है?
(a) डफ नृत्य
(b) डमरू नृत्य
(c) चोपाइयाँ नृत्य
(d) रतवाई नृत्य
Ans:(a) -
Q. निम्न में से किस नृत्य की लोकप्रियता हरियाणा के महेन्द्रगढ़ व झज्जर में अधिक है?
(a) सांग
(b) खोड़िया
(c) धमाल
(d) झूमर
Ans: (c) -
Q. हरियाणा के किस जिले में रास नृत्य किया जाता है?
(a) फरीदाबाद
(b) बल्लभगढ़
(c) गुरुग्राम
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. हरियाणा के किस नृत्य में संगीत‚ नाट्य तथा नृत्य तीनों का अद्भुत संगम पाया जाता है?
(a) डफ नृत्य
(b) डमरू नृत्य
(c) सांग नृत्य
(d) चोपाइयाँ नृत्य
Ans: (c) -
Q. मंजीरा लोकनृत्य में निम्नलिखित में से कौन-सा उपकरण बजाया जाता है? हरियाणा एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर
(a) नगाड़ा
(b) डफली
(c) मंजीरा
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. हरियाणा का वह प्रसिद्ध नृत्य‚ जो महिलाओं व पुरुषों के द्वारा किया जाता है
(a) तीज नृत्य
(b) खोड़िया नृत्य
(c) फाग नृत्य
(d) लूर नृत्य
Ans: (c) -
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा वाद्य नृत्य है?
(a) बीन-बाँसुरी नृत्य
(b) फाग नृत्य
(c) धमाल नृत्य
(d) सांग नृत्य
Ans:(a) -
Q. मेवात क्षेत्र में आयेाजित किया जाने वाला प्रमुख नृत्य है
(a) रतवाई नृत्य
(b) फाग नृत्य
(c) गणगौर नृत्य
(d) बीन-बाँसुरी नृत्य
Ans:(a) -
Q. हरियाणवी सांग (स्वांग) का सर्वप्रथम वर्णन किस शताब्दी के ग्रन्थ में हुआ है?
(a) 12वीं शताब्दी में
(b) 13वीं शताब्दी में
(c) 14वीं शताब्दी में
(d) 15वीं शताब्दी में
Ans: (c) -
Q. निम्न में से सही कथन का चयन करें
1. छठी नृत्य बच्चे के जन्म के छठे दिन महिलाओं द्वारा किया जाता है।
2. चोपाइयाँ नृत्य हरियाणा की भक्ति परम्परा का प्रतीक है।
3. डमरू नृत्य हरियाणा में महिलाओं द्वारा किया जाता है।
4. गणगौर नृत्य का आयोजन हिसार‚ सिरसा व भिवानी में किया जाता है। कूट(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 4
(d) ये सभी
Ans: (c) -
Q. सांग के अन्तर्गत किन रागों का प्रयोग किया जाता है?
(a) कल्याण
(b) भूपाली
(c) मालकौस
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. हरियाणा में स्वांग परम्परा की शुरुआत कब हुई थी?
(a) 1630 ई. में
(b) 1660 ई. में
(c) 1700 ई. में
(d) 1730 ई. में
Ans: (d) -
Q. स्वांग के अनुकार या नकल करने वाले व्यक्ति को क्या कहते हैं?
(a) निकली
(b) नकली
(c) अनुकारी
(d) ये सभी
Ans:(a) -
Q. स्वांग की शुरुआत किस नृत्य के साथ की जाती थी?
(a) घूमर नृत्य
(b) तीज नृत्य
(c) गूगा धमोड़ा नृत्य
(d) लूर नृत्य
Ans: (c) -
Q. सांग के अन्तर्गत किन वाद्य यन्त्रों का प्रयोग किया जाता है?
(a) ढोलक
(b) सारंगी
(c) खंजरी
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. निम्नलिखित में से कौन हरियाणा का वर्तमान स्वांग कलाकार है?
(a) रघु मलिक
(b) पं. शंकरलाल
(c) हरीश कटारिया
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. सांग एक लोक नाटक की जड़ें ……….. तक खोज निकाली जा सकती हैं। हरियाणा एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर
(a) पण्डित रामकृष्ण व्यास
(b) अश्विनी चौधरी
(c) स्वामी हरदेव
(d) किशनलाल भाट
Ans: (d) -
Q. हरियाणा के सांग का प्रारम्भ मेरठ के किस कलाकार से माना जाता है? हरियाणा महिला सुपरवाइजर
(a) माँगेराम
(b) अलीबख्श
(c) किशनलाल भाट
(d) दीपचन्द
Ans: (c) -
Q. ‘राजा गोपीचन्द’ स्वांग किसके द्वारा रचित है?
(a) बंशीलाल
(b) अहमद बख्श
(c) अम्बाराम
(d) पं. शंकरलाल
Ans:(a) -
Q. किशनलाल भाट के बाद हरियाणा के प्रसिद्ध सांगी कौन थे?
(a) अहमद बख्श
(b) हरदेव
(c) शंकरलाल
(d) बंशीलाल
Ans:(a) -
Q. 19वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में हरियाणा का प्रसिद्ध सांगी कौन था?
(a) बालकराम
(b) नेतराम
(c) अम्बाराम
(d) ये सभी
Ans: (b) -
Q. निम्नलिखित में से किसे हरियाणा में लोक थियेटर का जनक माना जाता है? हरियाणा पुलिस
(a) अलीबख्श
(b) लखमीचन्द
(c) दयाचन्द्र
(d) मुकेश यादव
Ans:(a) -
Q. हरियाणा के किस सांगी को युग प्रवर्तक के रूप में स्वीकार किया जाता है?
(a) पं. दीपचन्द
(b) हरदेव
(c) शंकरलाल
(d) नेतराम
Ans:(a) -
Q. हरियाणा का प्रथम सफल सांग कौन-सा है?
(a) सीला सेठानी
(b) पद्मावत
(c) कृष्ण लीला
(d) ये सभी
Ans:(a) -
Q. गंगा की स्तुति में रचित ‘गंगाजी तेरे खेत में’ गीत किसके द्वारा गाया गया था? हरियाणा चालक
(a) बाजे भगत
(b) पं. माँगेराम
(c) पं. लखमीचन्द
(d) पं. रामकिशन व्यास
Ans: (b) -
Q. पं. माँगेराम का सम्बन्ध किस विधा से है? हरियाणा फायर स्टेशन ऑफिसर
(a) सांग परम्परा
(b) शिक्षा व साहित्य
(c) भित्ति लेखन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:(a) -
Q. हरियाणा के सर्वाधिक प्रसिद्ध रागिनी गायक कौन हैं‚ जिन्हें सूर्य कवि के नाम से भी जाना जाता है? हरियाणा स्टाफ नर्स
(a) पं. लखमीचन्द
(b) किशनलाल भाट
(c) मनीष जोशी बिस्मिल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:(a) -
Q. हरियाणा का सांग सम्राट किसे कहा जाता है?
(a) पं. लखमीचन्द
(b) रामकिशन
(c) हरदेव
(d) माँगेराम
Ans:(a) -
Q. लोक गायक पं. लखमीचन्द की शैक्षणिक योग्यता क्या थी? हरियाणा चालक
(a) आठवीं तक
(b) दसवीं तक
(c) अनपढ़
(d) पाँचवीं तक
Ans: (c) -
Q. विधिवत् शिक्षा न ग्रहण करने पर भी किस लोक गायक पर शोध कार्य हुआ? हरियाणा क्लर्क
(a) देवतराम
(b) पं. माँगेराम
(c) पं. लखमीचन्द
(d) बाजे भगत
Ans: (c) -
Q. हरियाणा में रागिनी के वर्तमान स्वरूप के जन्मदाता कौन हैं?
(a) रामानन्द आजाद
(b) होशियार सिंह
(c) रामकिशन व्यास
(d) पं. लखमीचन्द
Ans: (d) -
Q. निम्न में से कौन पं. लखमीचन्द के समकालीन सांगी थे?
(a) रामानन्द आजाद
(b) रामसिंह नाई
(c) होशियार सिंह
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d) -
Q. सुमेलित कीजिए सूची I (सांगी) सूची II (सांग)
A. बालकराम 1. लीलो चमन
B. हरदेव 2. शरण दे नाई की
C. धनपत सिंह 3. शीलान्दे
D. रामकिशन 4. चन्द्र किरण कूट A B C D A B C D(a) 1 2 3 4
(b) 3 4 1 2
(c) 3 1 4 2
(d) 4 1 3 2
Ans: (b) -
Q. सुमेलित कीजिए सूची I (सांगी) सूची II (रचित स्वांग/सांग)
A. अलीबख्श 1. राजा नल
B. पं. शंकरलाल 2. ज्ञानीचोर
C. हरदेव 3. जमाल
D. बाजे भगत 4. मोरध्वज कूट A B C D A B C D(a) 1 2 3 4
(b) 1 4 2 3
(c) 2 3 4 1
(d) 3 1 4 2
Ans: (b)