हरियाणा के पुरातत्व स्थल और संग्रहालय: सामान्य ज्ञान MCQ
-
Q हाँसी के दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था?
(a) जॉर्ज टॉमस
(b) फिरोजशाह तुगलक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) अनंगपाल तोमर
Ans: (d) -
Q. असीगढ़ किले का पृथ्वीराज चौहान ने पुनर्निर्माण कब कराया था?
(a) 9वीं शताब्दी में
(b) 12वीं शताब्दी में
(c) 14वीं शताब्दी में
(d) 17वीं शताब्दी में
Ans: (b) -
Q. गोहाना में किले का निर्माण किस राजा के द्वारा करवाया गया? हरियाणा क्लर्क
(a) अकबर
(b) हेमचन्द्र
(c) हर्षवर्द्धन
(d) पृथ्वीराज चौहान
Ans: (d) -
Q. हाँसी में स्थित असीगढ़ का किला‚ जो 12वीं सदी में बनाया गया ……….. भी कहलाता है। हरियाणा क्लर्क
(a) लाठियों का किला
(b) तलवार का किला
(c) कुल्हाड़ी का किला
(d) चाकुओं का किला
Ans: (b) -
Q. रामगढ़ किले का निर्माण किस वंश के शासकों द्वारा करवाया गया?
(a) पाल वंश
(b) तोमर वंश
(c) चन्देल वंश
(d) प्रतिहार वंश
Ans: (c) -
Q. टोहाना के दुर्ग का निर्माण किस शासक ने करवाया था?
(a) अनंगपाल तोमर
(b) आनन्दपाल तोमर
(c) कुशलपाल तोमर
(d) पृथ्वीराज चौहान
Ans:(a) -
Q. हिसार के किले का निर्माण किस शासक द्वारा करवाया गया?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) इब्राहिम लोदी
(c) मुहम्मद तुगलक
(d) फिरोजशाह तुगलक
Ans: (d) -
Q. तरावड़ी का किला किस शासक ने निर्मित करवाया था?
(a) पृथ्वीराज चौहान
(b) अनंगपाल तोमर
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) मुहम्मद गोरी
Ans:(a) -
Q. गूजरी महल किस नगर में स्थित है?
(a) हिसार
(b) रेवाड़ी
(c) हाँसी
(d) नारनौल
Ans:(a) -
Q. हिसार किले की आकृति किसके समान है?
(a) चन्द्राकार
(b) त्रिभुजाकार
(c) अर्द्ध-चन्द्राकार
(d) चौकोर
Ans: (c) -
Q. पलवल दुर्ग का निर्माण किस शासक द्वारा करवाया गया था?
(a) इब्राहिम लोदी
(b) सिकन्दर लोदी
(c) फिरोजशाह तुगलक
(d) शेरशाह सूरी
Ans: (d) -
Q. किस दुर्ग को ‘मटिया किला’ भी कहा जाता है?
(a) लोहारु का दुर्ग
(b) हाँसी का दुर्ग
(c) पलवल का दुर्ग
(d) निवाजपुर का दुर्ग
Ans: (c) -
Q. निम्नलिखित में से किस किले को हुमायँू की मस्जिद के नाम से भी जाना जाता है?
(a) पलवल का किला
(b) निवाजपुर का किला
(c) फतेहाबाद का किला
(d) तावडू का किला
Ans: (c) -
Q. फतेहाबाद का किला किस शासक ने बनवाया था?
(a) बलबन
(b) फिरोजशाह तुगलक
(c) अलाउद्दीन
(d) इल्तुतमिश
Ans: (b) -
Q. तावडू का किला हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(a) जीन्द
(b) यमुनानगर
(c) महेन्द्रगढ़
(d) नँूह
Ans: (d) -
Q. लोहारु दुर्ग का निर्माण कब हुआ था?
(a) 1550 ई.
(b) 1570 ई.
(c) 1620 ई.
(d) 1660 ई.
Ans: (b) -
Q. माधोगढ़ का प्राचीन किला किस जिले में स्थित है? हरियाणा पंचायत ऑफिसर
(a) जीन्द
(b) हिसार
(c) सिरसा
(d) महेन्द्रगढ़
Ans: (d) -
Q. फर्रुखनगर किले का निर्माण किस शासक ने करवाया था?
(a) नवाब सुलेमान खाँ
(b) नवाब इकबाल खाँ
(c) नवाब फौजदार खाँ
(d) नवाब सलीम अली
Ans: (c) -
Q. मेहम का किला हरियाणा के किस जिले में स्थित है? हरियाणा क्लर्क
(a) हिसार
(b) कैथल
(c) रोहतक
(d) जीन्द
Ans: (c) -
Q. माधोगढ़ के किले को मराठों द्वारा कब जीत लिया गया?
(a) 1750 ई.
(b) 1751 ई.
(c) 1752 ई.
(d) 1753 ई.
Ans: (d) -
Q. निम्न में से किस किले को हरियाणा का सिंहद्वार कहा गया है?
(a) बहादुरगढ़ का किला
(b) जीन्द का किला
(c) मेहम का किला
(d) कानोड का किला
Ans:(a) -
Q. बहादुरगढ़ के किले को मराठों द्वारा कब विजित कर लिया गया?
(a) 1785 ई.
(b) 1788 ई.
(c) 1793 ई.
(d) 1799 ई.
Ans: (c) -
Q. कानोड का किला किस नगर में स्थित है? हरियाणा फील्ड इंस्पेक्टर
(a) नारनौल
(b) महेन्द्रगढ़
(c) थानेसर
(d) हाँसी
Ans: (b) -
Q. कानोड का किला किसके द्वारा बनवाया गया था?
(a) मराठों द्वारा
(b) राजपूतों द्वारा
(c) मुगलों द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:(a) -
Q. जॉर्जगढ़ (जहाजगढ़) का किला हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(a) जीन्द
(b) महेन्द्रगढ़
(c) यमुनानगर
(d) झज्जर
Ans: (d) -
Q. जीन्द के किले का निर्माण किस शासक ने करवाया था?
(a) गजपत सिंह
(b) जीन्द कौर
(c) सरूप सिंह
(d) रणजीत सिंह
Ans:(a) -
Q. राजा नाहर सिंह का किला किस स्थान पर स्थित है? हरियाणा पुलिस सब-इंस्पेक्टर
(a) महेन्द्रगढ़
(b) रोहतक
(c) यमुनानगर
(d) बल्लभगढ़
Ans: (d) -
Q. सोहना के किले का निर्माण हुआ था
(a) 17वीं शताब्दी में
(b) 18वीं शताब्दी में
(c) 16वीं शताब्दी में
(d) 19वीं शताब्दी में
Ans: (b) -
Q. किस वर्ष नाहर सिंह किले को हरियाणा सरकार द्वारा हैरिटेज होटल का दर्जा दिया गया?
(a) वर्ष 2003
(b) वर्ष 2005
(c) वर्ष 2007
(d) वर्ष 2009
Ans:(a) -
Q. राजा नाहर सिंह के किले का निर्माण किस शासक ने पूर्ण करवाया?
(a) राजा बलराम सिंह
(b) राजा नाहर सिंह
(c) राजा रतन सिंह
(d) राजा धर्मवीर सिंह
Ans: (b) -
Q. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है? किला सम्बन्धित स्थान
(a) तरावड़ी का किला − करनाल
(b) निवाजपुर का किला − महेन्द्रगढ़
(c) तावडू का किला − जीन्द
(d) लोहारु का दुर्ग − भिवानी
Ans: (c) -
Q. दशार्ण प्रसिद्ध है
(a) दुर्गों के लिए
(b) मन्दिरों के लिए
(c) मस्जिदों के लिए
(d) सरायों के लिए
Ans:(a) -
Q. चनेटी गाँव का स्तूप हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(a) महेन्द्रगढ़
(b) पलवल
(c) चरखी-दादरी
(d) यमुनानगर
Ans: (d) -
Q. निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
1. सोहना का किला गुरुग्राम में स्थित है।
2. वंâुजपुरा के किले का निर्माण छोटी-छोटी ईंटों से हुआ है।
3. जहाजगढ़ के किले का निर्माण जॉर्ज टॉमस ने कराया था। कूट(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. हरियाणा में जलमहल कहाँ स्थित है?
(a) नारनौल (महेन्द्रगढ़)
(b) जगाधरी (यमुनानगर)
(c) मेहम (रोहतक)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:(a) -
Q. चोर गुम्बद का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया है?
(a) हाफिज खाँ
(b) वदरुज्जमा
(c) जमाल खाँ
(d) अली इमरान
Ans: (c) -
Q. निम्नलिखित में से किसे ‘पृथ्वीराज की कचहरी’ के नाम से भी जाना जाता है?
(a) बीरबल का रंगमहल
(b) राय मुकुन्द दास का छत्ता
(c) तोशाम की बारादरी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c) -
Q. जलमहल का निर्माण कब हुआ था?
(a) 1585 ई.
(b) 1588 ई.
(c) 1591 ई.
(d) 1595 ई.
Ans: (c) -
Q. ‘बीरबल का छाता’ इमारत हरियाणा के किस नगर में है? हरियाणा क्लर्क
(a) नारनौल
(b) हाँसी
(c) महेन्द्रगढ़
(d) रेवाड़ी
Ans:(a) -
Q. ……….. ने नारनौल में एक महल बनवाया‚ जो मुगल बादशाह शाहजहाँ का दीवान था। हरियाणा ग्रुप डी
(a) बीरबल
(b) राय मुकुन्द दास
(c) राय माधव दास
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (b) -
Q. बीरबल के रंगमहल में किसका प्रयोग नहीं हुआ है?
(a) लाखौरी ईंट
(b) लकड़ी
(c) चूना
(d) ये सभी
Ans: (b) -
Q. बीरबल का रंगमहल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(a) जीन्द
(b) महेन्द्रगढ़
(c) पानीपत
(d) यमुनानगर
Ans: (d) -
Q. पुरातत्त्व संग्रहालय (गुरुकुल झज्जर संग्रहालय) की स्थापना कब की गई थी?
(a) वर्ष 1956
(b) वर्ष 1957
(c) वर्ष 1959
(d) वर्ष 1961
Ans: (c) -
Q. सुमेलित कीजिए सूची I (निर्माण) सूची II (सम्बन्धित स्थल/जिला)
A. तोशाम की बारादरी 1. पानीपत
B. बाराखम्भा छतरी 2. भिवानी
C. चोर गुम्बद 3. फरीदाबाद
D. सलारगंज गेट 4. महेन्द्रगढ़ कूट A B C D A B C D(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 3 4 2 1
(d) 4 2 1 3
Ans: (b) -
Q. होम ऑफ फोक आट्र्स संग्रहालय की स्थापना कब की गई थी?
(a) वर्ष 1984
(b) वर्ष 1987
(c) वर्ष 1991
(d) वर्ष 1995
Ans:(a) -
Q. हरियाणा का सबसे प्राचीन एवं बड़ा संग्रहालय कौन-सा है?
(a) पुरातत्त्व संग्रहालय
(b) धरोहर संग्रहालय
(c) पानीपत संग्रहालय
(d) हस्तलेख संग्रहालय
Ans:(a) -
Q. श्रीकृष्ण संग्रहालय किस देवी-देवता के जीवन-दर्शन एवं आदर्शों से सम्बन्धित है?
(a) भगवान शिव
(b) भगवान विष्णु
(c) सरस्वती माता
(d) भगवान कृष्ण
Ans: (d) -
Q. श्रीकृष्ण संग्रहालय हरियाणा में कहाँ स्थित है? हरियाणा पुलिस
(a) कुरुक्षेत्र
(b) रोहतक
(c) पानीपत
(d) फरीदाबाद
Ans:(a) -
Q. पैनोरमा एवं विज्ञान केन्द्र में आधुनिक उपकरणों के माध्यम से किसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है?
(a) विज्ञान
(b) संस्कृति
(c) धर्म
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. पैनोरमा एवं विज्ञान केन्द्र हरियाणा के किस नगर में स्थित है?
(a) पानीपत
(b) भिवानी
(c) कुरुक्षेत्र
(d) महेन्द्रगढ़
Ans: (c) -
Q. पानीपत संग्रहालय का उद्देश्य क्या था?
(a) कला की जानकारी प्रदान करना
(b) इतिहास की जानकारी देना
(c) शिल्प एवं पुरातत्त्व के सम्बन्ध में जानकारी देना
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d) -
Q. पानीपत संग्रहालय की स्थापना कब की गई?
(a) वर्ष 1998
(b) वर्ष 1999
(c) वर्ष 2000
(d) वर्ष 2001
Ans: (c) -
Q. धरोहर संग्रहालय की स्थापना कब हुई थी?
(a) वर्ष 2006
(b) वर्ष 2005
(c) वर्ष 2008
(d) वर्ष 2007
Ans:(a) -
Q. लीलाधर दु:खी स्मारक सरस्वती संग्रहालय की स्थापना की गई है
(a) हिसार में
(b) सिरसा में
(c) जीन्द में
(d) सोनीपत में
Ans: (b) -
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा संग्रहालय जीन्द जिले में स्थित है?
(a) होम ऑफ फोम आट्र्स संग्रहालय
(b) लीलाधर दु:खी स्मारक सरस्वती संग्रहालय
(c) पुरातत्त्व संग्रहालय‚ थानेसर
(d) जयन्ती पुरातात्विक संग्रहालय
Ans: (d) -
Q. किस संग्रहालय में 1857 के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम में हरियाणावासियों के योगदान को दर्शाया गया है?
(a) पुरातत्त्व संग्रहालय‚ थानेसर
(b) धरोहर संग्रहालय
(c) हस्तलेख संग्रहालय
(d) पानीपत संग्रहालय
Ans: (b) -
Q. सर छोटूराम संग्रहालय को पुरातत्त्व विभाग को कब सौंप दिया गया?
(a) जनवरी‚ 2013
(b) सितम्बर‚ 2011
(c) सितम्बर‚ 2013
(d) फरवरी‚ 2015
Ans: (c) -
Q. सर छोटूराम संग्रहालय कहाँ अवस्थित है?
(a) गढ़ी साँपला (रोहतक)
(b) थानेसर (कुरुक्षेत्र)
(c) लदेसर (सिरसा)
(d) नारनौल (महेन्द्रगढ़)
Ans:(a) -
Q. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में हस्तलेख संग्रहालय की स्थापना में सबसे अधिक योगदान किस विद्वान् का रहा?
(a) पं. स्थाणुदत्त शर्मा
(b) जयराम शर्मा
(c) श्री सीताराम शास्त्री
(d) कपिलदेव शास्त्री
Ans:(a) -
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा संग्रहालय शेख चिल्ली के मकबरे में स्थित है?
(a) हस्तलेख संग्रहालय
(b) गुरु तेगबहादुर स्मारक संग्रहालय
(c) गुलजारीलाल नन्दा संग्रहालय
(d) पुरातत्त्व संग्रहालय‚ थानेसर
Ans: (d) -
Q. हरियाणा का पहला व्यक्तित्व संग्रहालय कौन-सा है?
(a) सर छोटूराम संग्रहालय
(b) श्रीकृष्ण संग्रहालय
(c) गुलजारीलाल नन्दा संग्रहालय
(d) गुरु तेगबहादुर स्मारक संग्रहालय
Ans: (c) -
Q. गुलजारीलाल नन्दा संग्रहालय हरियाणा में कहाँ स्थित है?
(a) रोहतक
(b) अम्बाला
(c) भिवानी
(d) कुरुक्षेत्र
Ans: (d) -
Q. सुमेलित कीजिए सूची I (संग्रहालय) सूची II (सम्बन्धित जिले)
A. क्षेत्रीय संग्रहालय जहाज कोठी 1. यमुनानगर
B. गुरु तेगबहादुर स्मारक संग्रहालय 2. सोनीपत
C. गुरु गोविन्द सिंह मार्शल आर्ट संग्रहालय 3. हिसार कूट A B C A B C(a) 1 2 3
(b) 2 3 1
(c) 3 2 1
(d) 1 3 2
Ans: (c)