हरियाणा के पर्यटन स्थल: सामान्य ज्ञान MCQ
-
Q निम्न में से कौन-सा तीर्थस्थल प्राचीनकाल में ‘पृथुदक’ के नाम से प्रसिद्ध था?
(a) पापान्तक तीर्थ
(b) नरकातारी
(c) पेहोवा
(d) अमीन तीर्थ
Ans: (c) -
Q. पापान्तक तीर्थ का सम्बन्ध किस देवता से है?
(a) शिव
(b) विष्णु
(c) कृष्ण
(d) कार्तिकेय
Ans: (d) -
Q. पितरों को श्राद्ध के लिए गया जैसा महत्त्व किस तीर्थ को दिया जाता है? हरियाणा डिविजन अकाउण्टेण्ट
(a) पेहोवा
(b) अस्थल बोहर
(c) कुरुक्षेत्र
(d) कामेश्वर
Ans:(a) -
Q. अमर काव्य महाभारत में वर्णित नरकातारी (अनरक) तीर्थ किस नदी के किनारे है? हरियाणा टेक्सेशन इंस्पेक्टर
(a) व्यास नदी
(b) यमुना नदी
(c) सतलुज नदी
(d) सरस्वती नदी
Ans: (d) -
Q. किस तीर्थस्थल पर प्राचीनकाल से ही दो अखण्ड ज्योति जल रही हैं?
(a) पेहोवा
(b) नरकातारी
(c) पापान्तक
(d) अमीन
Ans: (c) -
Q. हरियाणा के किस स्थल पर अम्बा ने भगवान शिव से वर प्राप्त करने के लिए शरीर त्यागा था?
(a) अमीन गाँव
(b) पिठला गाँव
(c) सम्भल गाँव
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:(a) -
Q. अमीन तीर्थ कहाँ स्थित है?
(a) थानेसर
(b) रेवाड़ी
(c) भदास
(d) हथीन
Ans:(a) -
Q. निम्न में से किस तीर्थस्थल को प्रभाष तीर्थ के नाम से भी जाना जाता है?
(a) नरकातारी तीर्थ
(b) पापान्तक तीर्थ
(c) अरुणा-संगम तीर्थ
(d) पेहोवा तीर्थ
Ans: (c) -
Q. अरुणा-संगम तीर्थ का उल्लेख किस ग्रन्थ में मिलता है?
(a) स्कन्दपुराण
(b) महाभारत
(c) वामनपुराण
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. सन्निहित सरोवर एक पवित्र जलाशय हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(a) गुरुग्राम
(b) कुरुक्षेत्र
(c) अम्बाला
(d) रेवाड़ी
Ans: (b) -
Q. चैतन्य महाप्रभु का सम्बन्ध किस तीर्थ से है? हरियाणा डिविजन अकाउण्टेण्ट
(a) कमलनाथ तीर्थ
(b) आपगा तीर्थ
(c) मार्कण्डेय तीर्थ
(d) कुबेर तीर्थ
Ans: (d) -
Q. कुरुक्षेत्र जिले में ज्योतिसर तीर्थ किस मार्ग पर अवस्थित है? हरियाणा पंचायत ऑफिसर
(a) कुरुक्षेत्र-कैथल मार्ग
(b) कुरुक्षेत्र-इस्माईलाबाद मार्ग
(c) कुरुक्षेत्र-पेहोवा मार्ग
(d) कुरुक्षेत्र-पिपली मार्ग
Ans: (c) -
Q. आपगा तीर्थस्थल राज्य के किस जिले में स्थित है?
(a) पानीपत
(b) कैथल
(c) रोहतक
(d) कुरुक्षेत्र
Ans: (d) -
Q. वह धार्मिक स्थल कौन-सा है‚ जहाँ कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया?
(a) मार्कण्डेय तीर्थ
(b) ज्योतिसर तीर्थ
(c) ब्रह्म सरोवर
(d) कालेश्वर तीर्थ
Ans: (b) -
Q. कुरुक्षेत्र में किस वृक्ष के नीचे भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को गीता का उपदेश दिया गया?
(a) पीपल
(b) नीम
(c) बरगद (अक्षय वट)
(d) टीक
Ans: (c) -
Q. हरियाणा के थानेसर में स्थित किस तीर्थ को तीनों लोकों में सबसे अधिक दुर्लभ माना जाता है?
(a) वाल्मीकि आश्रम
(b) चन्द्रकूप
(c) कमोधा
(d) ये सभी
Ans:(a) -
Q. किस स्थल पर शंकराचार्य ने कृष्ण-अर्जुन रथ का निर्माण कराया था?
(a) ज्योतिसर सरोवर
(b) कमलनाथ तीर्थ
(c) प्राची तीर्थ
(d) सन्निहित तीर्थ
Ans:(a) -
Q. कौन से सिख गुरु की याद में कुरुक्षेत्र में गुरुद्वारा नौवीं पातशाही का निर्माण किया गया था?
(a) गुरु अर्जुन देव
(b) गुरु तेगबहादुर
(c) गुरु अमरदास
(d) गुरु गोविन्द सिंह
Ans: (b) -
Q. महाभारत का युद्ध जीतने के बाद युधिष्ठिर ने कुरुक्षेत्र में कौन-सा कुआँ बनवाया था? हरियाणा डिविजन अकाउण्टेण्ट
(a) सूर्यकूप
(b) चन्द्रकूप
(c) मंगलकूप
(d) धर्मकूप
Ans: (b) -
Q. हरियाणा के ………… में ब्रह्म सरोवर स्थित है।
(a) थानेश्वर
(b) रोहतक
(c) अम्बाला
(d) फरीदाबाद
Ans:(a) -
Q. कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध ब्रह्म सरोवर का निर्माण किस राजा ने करवाया था?
(a) राजा कुरु
(b) राजा भरत (c) पाण्डव
(d) अशोक
Ans:(a) -
Q. एशिया का सबसे बड़ा मानव निर्मित सरोवर कहाँ है?हरियाणा चालक
(a) कुरुक्षेत्र
(b) पेहोवा
(c) हरिद्वार
(d) वनखल
Ans:(a) -
Q. हरियाणा का चारों ओर से पक्का बना हुआ‚ विशाल एवं पवित्र सरोवर कौन-सा है? हरियाणा पुलिस
(a) कपाल मोचन
(b) फल्गु सरोवर
(c) सन्निहित सरोवर
(d) ब्रह्म सरोवर
Ans: (d) -
Q. सूर्यकुण्ड तीर्थ कहाँ अवस्थित है?
(a) महेन्द्रगढ़
(b) जीन्द
(c) पलवल
(d) यमुनानगर
Ans: (d) -
Q. अल-बरूनी की प्राचीन पुस्तक ‘किताब-उल-हिन्द’ में निम्न में से किस झील का उल्लेख किया गया है?
(a) ब्रह्म सरोवर
(b) करनाल झील
(c) हथनी कुण्ड
(d) सूरज कुण्ड
Ans:(a) -
Q. निम्न में से कौन-सा तीर्थ शस्त्र घाट के नाम से भी प्रसिद्ध है?
(a) गुरुद्वारा कपालमोचन
(b) सूर्यकुण्ड
(c) जामनी
(d) बराह
Ans:(a) -
Q. हरियाणा में तोमर राजा द्वारा निम्नलिखित में से क्या बनवाया गया था? हरियाणा पुलिस
(a) सूर्यकुण्ड
(b) सोहना कुण्ड
(c) शाहजहाँ की बावड़ी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:(a) -
Q. निम्न में से किस स्थल के उत्खनन से शिव-पार्वती व काली की मूर्तियाँ तथा राजा मान्धाता की मोहर प्राप्त हुई है?
(a) श्रीकालेश्वर महादेव मठ
(b) कपालमोचन
(c) तोशाम के पंचतीर्थ
(d) पुष्कर तीर्थ
Ans:(a) -
Q. श्रीकालेश्वर महादेव मठ कहाँ स्थित है?
(a) अम्बाला
(b) पानीपत
(c) यमुनानगर
(d) सोनीपत
Ans: (c) -
Q. जीन्द का कौन-सा स्थान दुर्योधन वध के लिए प्रसिद्ध है? हरियाणा पटवारी
(a) हंसडैहर
(b) पंचवटी
(c) ढूँढू तीर्थ
(d) सूर्यकुण्ड
Ans: (c) -
Q. तोशाम के पंचतीर्थ एवं देवसर राज्य के किस जिले में अवस्थित हैं?
(a) भिवानी
(b) हिसार
(c) झज्जर
(d) कैथल
Ans:(a) -
Q. जीन्द में पाण्डु-पिण्डारा तीर्थ में उपयुक्त स्नान व पिण्ड दान किस दिन माना जाता है? हरियाणा कण्डक्टर २०१६)
(a) कार्तिक की पूर्णमासी
(b) कार्तिक की अमावस्या
(c) सोमवती अमावस्या
(d) कार्तिक की सोमवती अमावस्या
Ans: (c) -
Q. पाण्डु-पिण्डारा तीर्थस्थल हरियाणा के किस नगर के समीप है? हरियाणा पटवारी
(a) जीन्द
(b) कुरुक्षेत्र
(c) पेहोवा
(d) कैथल
Ans:(a) -
Q. जीन्द का वह तीर्थस्थल जहाँ पर परशुराम के पिता जमदग्नि ने कई वर्षों तक गहन तपस्या की थी?
(a) हंसहैहर
(b) पुष्कर तीर्थ
(c) सफीदो
(d) हटकेश्वर
Ans: (b) -
Q. हरियाणा में किस स्थल को लघु हरिद्वार कहा जाता है?
(a) हटकेश्वर
(b) पाण्डु-पिण्डारा
(c) सफीदो
(d) देवसर
Ans: (b) -
Q. श्री बाबा मस्तनाथ आयुर्वेद महाविद्यालय कहाँ अवस्थित है?
(a) इमलोटा
(b) पिंजौर
(c) वनखली
(d) अस्थल बोहर
Ans: (d) -
Q. निम्न में से कौन-सा स्थल नाथ सम्प्रदाय से सम्बन्धित है?
(a) अस्थल बोहर
(b) वनखली
(c) फल्गु तीर्थ
(d) नवग्रह कुण्ड
Ans:(a) -
Q. हरियाणा में नवग्रह कुण्ड कहाँ स्थित है?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) कैथल
(c) गुरुग्राम
(d) फरीदाबाद
Ans: (b) -
Q. फल्गु तीर्थ स्थल कहाँ स्थित है?
(a) पानीपत
(b) हिसार
(c) कैथल
(d) भिवानी
Ans: (c) -
Q. गुरुद्वारा मंजी साहिब कहाँ स्थित है?
(a) कैथल
(b) झज्जर
(c) फतेहाबाद
(d) रेवाड़ी
Ans:(a) -
Q. नवग्रह कुण्डों के स्थापित होने के कारण हरियाणा में किस स्थान को छोटी काशी कहा जाता है? हरियाणा पटवारी
(a) हाँसी
(b) जगाधरी
(c) गुरुग्राम
(d) कैथल
Ans: (d) -
Q. गुरुद्वारा नीम साहिब किस सिख गुरु से सम्बन्धित है?
(a) गुरु अमरदास
(b) गुरु अर्जुनदेव
(c) गुरु गोविन्द सिंह
(d) गुरु तेगबहादुर
Ans: (d) -
Q. हरियाणा के कैथल नगर के डोगरा गेट के समीप निम्न में से कौन-सा गुरुद्वारा स्थित है?
(a) गुरुद्वारा नीम साहिब
(b) गुरुद्वारा नौवीं पातशाही
(c) रागधार गुरुद्वारा
(d) गुरुद्वारा छठी पातशाही
Ans:(a) -
Q. पुण्डरीक सरोवर पर नागहृद कुण्ड का निर्माण कब किया गया था?
(a) वर्ष 1987
(b) वर्ष 1988
(c) वर्ष 1990
(d) वर्ष 1995
Ans:(a) -
Q. किस पवित्र सरोवर का पानी सतयुग से लेकर आज तक नहीं सूखा है?
(a) ब्रह्म सरोवर
(b) पुण्डरीक सरोवर
(c) ज्योतिसर सरोवर
(d) हटकेश्वर सरोवर
Ans: (b) -
Q. सुमेलित कीजिए सूची I (तीर्थ) सूची II (अवस्थिति)
A. कमलनाथ तीर्थ 1. कुरुक्षेत्र
B. प्राची तीर्थ 2. पेहोवा
C. गौड़ीय मठ 3. कुरुक्षेत्र का उत्तरी तट
D. कपाल मोचन 4. जगाधरी कूट A B C D A B C D(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 1 4
(c) 4 3 1 2
(d) 3 2 1 4
Ans:(a) -
Q. निम्न में से कौन-सा धार्मिक तथा ऐतिहासिक स्थल लाखन माजरा में स्थित है?
(a) नीम साहिब गुरुद्वारा
(b) मंजी साहिब गुरुद्वारा
(c) श्रीसिंह साहिब गुरुद्वारा
(d) कपालमोचन गुरुद्वारा
Ans: (c) -
Q. सुमेलित कीजिए सूची I (तीर्थ स्थल) सूची II (विशेषता)
A. बंग्ला साहिब (रोहतक) 1. कुरुक्षेत्र पुस्तकालय नाम से स्थापना
B. ढोसी (महेन्द्रगढ़) 2. सिखों के 9वें गुरु‚ गुरु तेगबहादुर से सम्बन्धित
C. गीता भवन (कुरुक्षेत्र) 3. च्यवन ऋषि की तपोभूमि
D. इमलोटा (चरखी-दादरी) 4. फाल्गुन मास में कुश्ती दंगल का आयोजन कूट A B C D A B C D(a) 2 3 1 4
(b) 3 2 1 4
(c) 4 2 1 3
(d) 2 4 1 3
Ans:(a) -
Q. सुमेलित कीजिए सूची I (तीर्थ) सूची II (अवस्थिति)
A. जामनी 1. जीन्द-गोहाना मार्ग
B. रामरायतीर्थ 2. नरवाना-टोहाना मार्ग
C. बराह 3. रामराय गाँव
D. गुरुद्वारा धमतान साहिब 4. जीन्द-सफीदो मार्ग कूट A B C D A B C D(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 1 2
(c) 1 3 4 2
(d) 3 1 4 2
Ans: (b) -
Q. 51 शक्तिपीठों में से एक भद्रकाली शक्तिपीठ किस स्थान पर स्थित है?
(a) जीन्द
(b) नारनौल
(c) कुरुक्षेत्र
(d) हिसार
Ans: (c) -
Q. निम्न में से कौन-सा मन्दिर कुरुक्षेत्र जिले में अवस्थित है?
(a) स्थानेश्वर महादेव मन्दिर
(b) लक्ष्मीनारायण मन्दिर
(c) सर्वेश्वर महादेव मन्दिर
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d) -
Q. कुरुक्षेत्र के किस मन्दिर की दीवारों पर भगवद् गीता के सभी श्लोक लिखे हुए हैं? हरियाणा पंचायत
(a) वाल्मीकि मन्दिर
(b) नारायण मन्दिर
(c) ज्योतिसर मन्दिर
(d) बिड़ला मन्दिर
Ans: (d) -
Q. कुरुक्षेत्र स्थित बिड़ला मन्दिर किस सरोवर के निकट है? पंजाबी
(a) बाणगंगा
(b) नरकातारी
(c) ब्रह्मसरोवर
(d) ज्योतिसर
Ans: (c) -
Q. हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले में स्थित मोडवाला मन्दिर किसे समर्पित है? हरियाणा स्टेनो
(a) भगवान ब्रह्मा
(b) भगवान राम
(c) भगवान कृष्ण
(d) भगवान शिव
Ans: (d) -
Q. निम्न में से कौन-सा मन्दिर महेन्द्रगढ़ में स्थित है?
(a) चामुण्डा देवी मन्दिर
(b) प्राचीन शिव मन्दिर
(c) मोडवाला मन्दिर
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. कैथल स्थित ग्यारह रुद्री शिव मन्दिर का मूल निर्माण किसने करवाया था?
(a) महाराजा युधिष्ठिर
(b) अर्जुन
(c) दुर्योधन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:(a) -
Q. निम्न में से कौन-सा मन्दिर कैथल में अवस्थित है?
(a) अम्बकेश्वर महादेव मन्दिर
(b) वृद्ध केदारेश्वर मन्दिर
(c) राधेश्याम मन्दिर
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. माता शीतला का प्रसिद्ध प्राचीन मन्दिर हरियाणा के किस नगर में अवस्थित है? हरियाणा अकाउण्टेण्ट
(a) नारनौल
(b) गुरुग्राम
(c) रेवाड़ी
(d) हिसार
Ans: (b) -
Q. पलवल में स्थित प्रसिद्ध मन्दिर कौन-सा है?
(a) बिड़ला मन्दिर
(b) राधेश्याम मन्दिर
(c) पंचवटी मन्दिर
(d) माधोवाला मन्दिर
Ans: (c) -
Q. हरियाणा का शीतला माता का मन्दिर किस वास्तुशिल्पीय पैटर्न पर डिजाइन किया गया है?
(a) स्वयं हरियाणवी
(b) मुगलई
(c) राजस्थानी
(d) सामान्य
Ans: (b) -
Q. माता शीतला देवी के मन्दिर का निर्माण कब हुआ था?
(a) 1660 ई.
(b) 1650 ई.
(c) 1662 ई.
(d) 1680 ई.
Ans: (b) -
Q. किलोई मन्दिर कहाँ स्थित है?
(a) अम्बाला
(b) जीन्द
(c) भिवानी
(d) रोहतक
Ans: (d) -
Q. चौरंगीनाथ के धूणे के लिए कौन-सा गाँव प्रसिद्ध है?
(a) बलियाणा गाँव
(b) पालियाणा गाँव
(c) भदास गाँव
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:(a) -
Q. यमुनानगर के सूर्यनारायण मन्दिर का जीर्णोद्धार किसने कराया था?
(a) स्वामी जगन्नाथ
(b) स्वामी राघव तीर्थ
(c) स्वामी अखिलानन्द
(d) अखिलेश्वर स्वामी
Ans: (c) -
Q. निम्न में से कौन-सा मन्दिर यमुनानगर जिले में स्थित है?
(a) भगवान परशुराम सर्वधर्म मन्दिर
(b) आदिबद्री नारायण मन्दिर
(c) सूर्यनारायण मन्दिर
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d) -
Q. बेरी का रूढ़मल मन्दिर का निर्माण कब हुआ था?
(a) 1890 ई.
(b) 1892 ई.
(c) 1895 ई.
(d) 1900 ई.
Ans: (b) -
Q. डीघल का शिवालय कहाँ स्थित है?
(a) झज्जर
(b) गुरुग्राम
(c) पुण्डरीक
(d) करनाल
Ans:(a) -
Q. भूतेश्वर मन्दिर ………. जिले में स्थित है।
(a) भिवानी
(b) झज्जर
(c) जीन्द
(d) पानीपत
Ans: (c) -
Q. देवी तालाब का शिव मन्दिर हरियाणा के किस जिले में अवस्थित है?
(a) जीन्द
(b) चण्डीगढ़
(c) करनाल
(d) पानीपत
Ans: (d) -
Q. सही कथन का चयन करें
1. महेन्द्रगढ़ के बाघोत गाँव में अवस्थित प्राचीन शिव मन्दिर का सम्बन्ध इक्ष्वाकु वंश के राजा दिलीप से है।
2. कुरुक्षेत्र स्थित दु:खभंजनेश्वर मन्दिर में लोग दु:खभंजनेश्वर महादेव की पूजा सुख-समृद्धि तथा शान्ति के लिए करते हैं।
3. फरीदाबाद का दाऊजी मन्दिर बलराम से सम्बद्ध है।
4. कर्णेश्वर मन्दिर कर्ण से सम्बन्धित है‚ इस मन्दिर में पंचमुखी शिव एवं माँ काली की मूर्ति अवस्थित है। कूट(a) 2 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. सही कथन का चयन करें
1. यमुनानगर में अवस्थित चिट्टा मन्दिर में हनुमान जी की श्वेत मूर्ति स्थापित है।
2. अदिति का मन्दिर कुरुक्षेत्र जिले में स्थित है।
3. चामुण्डा देवी मन्दिर के पश्चिमी भाग में 5 छतरियाँ स्थित हैं।
4. कैथल के अम्बकेश्वर महादेव मन्दिर में उपस्थित शिवलिंग को पातालेश्वर एवं स्वयंलिंग के नाम से भी जाना जाता है। कूट(a) 2, 3 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 1, 3 और 4
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. शीशेवाली मस्जिद‚ दीनी मस्जिद और लाल मस्जिद कहाँ स्थित हैं? हरियाणा कण्डक्टर
(a) कुरुक्षेत्र
(b) रोहतक
(c) पलवल
(d) कैथल
Ans: (b) -
Q. सुमेलित कीजिए सूची I (मन्दिर) सूची II (स्थान)
A. प्राचीन शिव मन्दिर 1. कैथल (पुण्डरीक)
B. जीतगिरी मन्दिर 2. जीन्द (काकदौड़ गाँव)
C. घण्टेश्वर मन्दिर 3. रेवाड़ी
D. गीता मन्दिर 4. कैथल का मरदाना घाट कूट A B C D A B C D(a) 1 2 3 4
(b) 3 2 4 1
(c) 4 3 1 2
(d) 2 4 1 3
Ans:(a) -
Q. काबुली बाग मस्जिद का निर्माण कब हुआ?
(a) 1517 ई.
(b) 1526 ई.
(c) 1532 ई.
(d) 1539 ई.
Ans: (b) -
Q. काबुली बाग मस्जिद कहाँ अवस्थित है?
(a) सोनीपत
(b) भिवानी
(c) पानीपत
(d) अम्बाला
Ans: (c) -
Q. गुरुग्राम के समीप स्थित सराय अलीवर्दी नामक गाँव में किस मुस्लिम शासक के काल की मस्जिद स्थित है? हरियाणा पटवारी
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) बाबर
(c) फिरोज तुगलक
(d) हुमायँू
Ans:(a) -
Q. रेवाड़ी की लाल मस्जिद ………. के शासनकाल के दौरान बनाई गई। हरियाणा पुलिस
(a) बाबर
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) मुहम्मद गोरी
(d) अकबर
Ans: (d) -
Q. निम्न में से किस मस्जिद को ‘व्यापारियों वाली मस्जिद’ के नाम से जाना जाता है?
(a) हुमायूँ मस्जिद
(b) रेवाड़ी की लाल मस्जिद
(c) रंगीशाह मस्जिद
(d) सराय अलीवर्दी की मस्जिद
Ans: (c) -
Q. रंगीशाह मस्जिद हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(a) भिवानी
(b) फतेहाबाद
(c) गुरुग्राम
(d) अम्बाला
Ans:(a) -
Q. अल्ताफ हुसैन हाली का मकबरा कहाँ स्थित है?
(a) सोनीपत
(b) भिवानी
(c) पानीपत
(d) रोहतक
Ans: (c) -
Q. सही कथन का चयन करें
1. दुजाना रियासत के काजी सैयद हफीजुद्दीन द्वारा झज्जर जिले में काजी की मस्जिद का निर्माण कराया गया था।
2. रोहतक की प्रसिद्ध जामा मस्जिद का निर्माण 1531 ई. में मुगल शासक हुमायूँ के शासनकाल में हुआ था।
3. पानीपत की मुख्य मस्जिद को जामा मस्जिद कहते हैं।
4. हुमायँू मस्जिद फतेहाबाद में स्थित है। कूट(a) 2, 3 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 1, 2 और 4
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. इब्राहिम लोदी का मकबरा ………. में स्थित है। हरियाणा वन विभाग
(a) पिंजौर
(b) गुरुग्राम
(c) रेवाड़ी
(d) पानीपत
Ans: (d) -
Q. अल्ताफ हुसैन हाली ……… के लिए प्रसिद्ध हैं।
(a) दोहे
(b) सॉनेट
(c) कविता
(d) मुशायरा
Ans: (d) -
Q. निम्न में से किस मकबरे को हरियाणा का ताजमहल कहा जाता है?
(a) शेख चिल्ली का मकबरा
(b) इब्राहिम खान का मकबरा
(c) इब्राहिम लोदी का मकबरा
(d) रजिया सुल्तान का मकबरा
Ans:(a) -
Q. हरियाणा का ऐतिहासिक भव्य मकबरा किस जिले में है‚ जिसका सम्बन्ध शेख चिल्ली से है? क्लर्क
(a) पानीपत
(b) सोनीपत
(c) थानेसर
(d) हाँसी
Ans: (c) -
Q. ख्वाजा खिज्र खाँ का मकबरा किस पत्थर से बना है?
(a) काला पत्थर
(b) लाल पत्थर
(c) काला बलुआ पत्थर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b) -
Q. ख्वाजा खिज्र खाँ का मकबरा‚ जिसे इब्राहिम लोदी ने बनवाया था‚ किस नगर में स्थित है?
(a) हिसार
(b) सोनीपत
(c) पानीपत
(d) नारनौल
Ans: (b) -
Q. इब्राहिम खान के मकबरे की आकृति कैसी है?
(a) चन्द्राकार
(b) अर्द्धचन्द्राकार
(c) गुम्बदाकार
(d) चौकोर
Ans: (c) -
Q. इब्राहिम खान का मकबरा कहाँ स्थित है?
(a) रेवाड़ी में
(b) कैथल में
(c) नारनौल में
(d) होडल में
Ans: . (c) -
Q. चालीस हफीज का मकबरा कहाँ स्थित है? हरियाणा एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर
(a) हिसार
(b) फरीदाबाद
(c) रेवाड़ी
(d) सिरसा
Ans:(a) -
Q. हरियाणा के किस मकबरे में तुगलक काल से लेकर अंग्रेजी काल तक की वास्तुकला को देखा जाता है?
(a) शाह विलायत का मकबरा
(b) शेख चिल्ली का मकबरा
(c) इब्राहिम खान का मकबरा
(d) ख्वाजा खिज्र का मकबरा
Ans:(a) -
Q. दरगाह नौगजा पीर हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) करनाल
(c) पानीपत
(d) हिसार
Ans:(a) -
Q. सुमेलित कीजिए सूची I सूची II
A. बाबा प्राणपीर का मकबरा 1. कैथल
B. मुकर्रब खान का मकबरा 2. पानीपत
C. रजिया सुल्तान का मकबरा 3. हिसार कूट A B C A B C(a) 1 2 3
(b) 3 2 1
(c) 3 1 2
(d) 2 3 1
Ans: (b) -
Q. चार कुतुब दरगाह कहाँ स्थित है?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) कैथल
(c) हाँसी
(d) सोनीपत
Ans: (c) -
Q. कुरुक्षेत्र जिले में स्थित किस बाबा की दरगाह पर ‘छड़ी’ चढ़ाने की पुरानी परम्परा है?
(a) चार कुतुब दरगाह
(b) बाबा मीरा नौबहार की मजार
(c) दरगाह नौगजा पीर
(d) हजरत सललाह की दरगाह
Ans: (c) -
Q. बू अलीशाह कलन्दर की दरगाह किस जिले में स्थित है?
(a) पानीपत
(b) नूँह
(c) महेन्द्रगढ़
(d) नारनौल
Ans:(a) -
Q. शेख मूसा की मजार राज्य के किस जिले में अवस्थित है?
(a) नूँह (मेवात)
(b) महेन्द्रगढ़
(c) यमुनानगर
(d) कैथल
Ans:(a) -
Q. पाँच पीरों की मजार हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(a) फतेहाबाद
(b) करनाल
(c) दादरी
(d) सोनीपत
Ans: (b) -
Q. बू अलीशाह कलन्दर का सम्बन्ध किस सम्प्रदाय से है?
(a) सुहरावर्दी
(b) नक्शबन्दी
(c) चिश्ती
(d) कादिरी
Ans: (c) -
Q. शाहमीर की मजार कहाँ स्थित है?
(a) फतेहाबाद
(b) करनाल
(c) हिसार
(d) जीन्द
Ans:(a) -
Q. निम्न में से कौन-सी मजार दादरी जिले के कलियाणा में स्थित है?
(a) जमाल खाँ की मजार
(b) मुबारक शाह की दरगाह
(c) पीर बाबा की मजार
(d) ‘b’ और ‘c’ दोनों
Ans: (d) -
Q. सुमेलित कीजिए सूची I (मजार/दरगाह) सूची II (स्थान)
A. पीर जमाल की मजार 1. सोनीपत
B. दरगाह कलन्दर शाह 2. कैथल
C. सैयद रोशन अली शाह की दरगाह 3. पानीपत
D. बाबा चेतनशाह पीर की मजार 4. करनाल कूट A B C D A B C D(a) 1 2 3 4
(b) 1 4 3 2
(c) 3 2 4 1
(d) 2 4 1 3
Ans: (b) -
Q. निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
1. बाबा मीरा नौ बहार की मजार कैथल के गुहला-चीक कस्बे में स्थित है।
2. मामू-भांजा की दरगाह सोनीपत में है‚ जो शिव मन्दिर के अन्दर बनी हुई है।
3. बाबा मकद्दम पीर की दरगाह बरवाला (हिसार) में स्थित है।
4. कुरुक्षेत्र में स्थित बाबा अलीशाद की मजार लगभग 800 वर्ष पुरानी है। कूट(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. भरतपुर के राजा सूरजमल द्वारा किसका निर्माण करवाया गया?
(a) सूरजकुण्ड
(b) किंगफिशर
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) मोरनी हिल्स
Ans:(a) -
Q. अरावली गोल्फ मैदान हरियाणा के किस जिले में बना है?
(a) महेन्द्रगढ़
(b) रेवाड़ी
(c) भिवानी
(d) फरीदाबाद
Ans: (d) -
Q. हरियाणा के किस गार्डन को उत्तर भारत का नन्दनवन कहा जाता है?
(a) यादवेन्द्र गार्डन
(b) रोज गार्डन
(c) कण गार्डन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:(a) -
Q. पिंजौर में स्थित गार्डन का क्या नाम है? हरियाणा फील्ड इंस्पेक्टर
(a) यादवेन्द्र गार्डन
(b) कर्ण लेक गार्डन
(c) रोज गार्डन
(d) सुल्तानपुर गार्डन
Ans:(a) -
Q. पानीपत से 5 किमी दूर सनौली रोड पर स्थित काला अम्ब किस प्रकार का स्थल है?
(a) प्राकृतिक स्थल
(b) भौतिक स्थल
(c) जैविक स्थल
(d) ऐतिहासिक युद्ध स्थल
Ans: (d) -
Q. हरियाणा के पिंजौर में स्थित ‘यादवेन्द्र गार्डन’ के डिजाइनर कौन थे?
(a) औरंगजेब
(b) राजा यादविन्द्र सिंह
(c) नवाब फिदाई खान
(d) महाराजा तारा चन्द
Ans: (c) -
Q. तिलियार नामक पर्यटक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है? हरियाणा पुलिस
(a) जीन्द
(b) महेन्द्रगढ़
(c) रोहतक
(d) कैथल
Ans: (c) -
Q. निम्न में कौन-सा पर्यटन स्थल गुरुग्राम में स्थित है?
(a) ज्योतिसर
(b) काला अम्ब
(c) ब्लू-जे
(d) शमा
Ans: (d) -
Q. ‘मछुआरों का स्वर्ग’ किसे कहा जाता है?
(a) हथनीकुण्ड
(b) कलेसर
(c) ज्योतिसर
(d) सोहना
Ans:(a) -
Q. ताजेवाला‚ हथनीकुण्ड एवं कलेसर कॉम्लेक्स कहाँ स्थित है?
(a) झज्जर
(b) कुरुक्षेत्र
(c) गुरुग्राम
(d) यमुनानगर
Ans: (d) -
Q. निम्न कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़कर सही कूट का चयन करें
1. फरीदाबाद के सूरजकुण्ड के तट पर वर्षा का पानी रोकने के लिए सीढ़ीनुमा अर्द्ध-मण्डलाकृति का बाँध बना हुआ है।
2. फरीदाबाद में स्थित डबचिक पर्यटन स्थल पर देश-विदेश से सैलानी आते हैं।
3. रैड रॉबिन (भिवानी) एक होटल व रेस्टोरेण्ट है।
4. स्काइलार्क कॉम्प्लेक्स पानीपत में स्थित है। कूट(a) 1, 2 और 4
(b) 2 और 4
(c) 1, 2‚ 3 और 4
(d) 2‚ 3 और 4
Ans: (c) -
Q. निम्न कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़कर सही कूट का चयन करें
1. ‘60 दरी’ का निर्माण दादपुर नामक स्थान पर किया गया है।
2. गौरैया पर्यटक स्थल झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में स्थित है।
3. राज्य में नगरपालिका द्वारा संचालित राज्य का पहला होटल जलतरंग है।
4. हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा हथनीकुण्ड में ‘पिन-टेल रेस्टोरेण्ट’ की स्थापना की गई है। कूट(a) 2‚ 3 और 4
(b) 1, 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 2 और 4
Ans: (b) -
Q. हरियाणा में नई पर्यटन नीति कब घोषित की गई?
(a) वर्ष 2005
(b) वर्ष 2008
(c) वर्ष 2011
(d) वर्ष 2014
Ans: (b) -
Q. सुमेलित कीजिए सूची I (पर्यटन स्थल) सूची II (जिला)
A. पैराकीट 1. अम्बाला
B. ज्योतिसर 2. पानीपत
C. समालखा 3. पेहोवा मार्ग (कुरुक्षेत्र)
D. मोरनी हिल्स 4. कुरुक्षेत्र कूट A B C D A B C D(a) 3 1 4 2
(b) 1 3 4 2
(c) 4 3 2 1
(d) 2 3 1 4
Ans: (c) -
Q. नई पर्यटन नीति‚ 2008 में निम्न में से किसको विकसित करने पर ध्यान केन्द्रित किया गया है?
(a) एडवेंचर फॉर्म
(b) मेडिकल टूरिज्म
(c) होटल
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. हरियाणा पर्यटन नीति के अन्तर्गत राज्य में स्थापित किया गया
(a) भूमि बैंक
(b) पर्यटन विकास परिषद्
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) पर्यटन निगम
Ans: (c) -
Q. निम्न में से कौन-सा युग्म सही नहीं है? स्थान स्थापना वर्ष
(a) सनबर्ड मोटेल − 1970
(b) मैगपाई − 1975
(c) सैण्डपाइपर − 1980
(d) गे-पेलिकन − 1984
Ans: (c) -
Q. निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(a) हरियाणा पर्यटन विभाग ने पर्वतारोहण‚ नौका विहार‚ साइक्लिंग‚ रिवर राफ्टिंग आदि सुविधा की व्यवस्था की है
(b) सोहना में हेल्थ की सुविधा प्रदान की जा रही है
(c) जंगल बवलर पर्यटन स्थल रेवाड़ी में है
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d) -
Q. सुमेलित कीजिए सूची I (पर्यटन स्थल) सूची II (निर्माण वर्ष)
A. किंगफिशर (अम्बाला) 1. 2003
B. दमदमा (गुरुग्राम) 2. 1989
C. अंजन (पेहोवा) 3. 1986-87
D. एडवेंचर रिसॉर्ट (टिक्करताल) 4. 1999 कूट A B C D A B C D(a) 1 2 3 4
(b) 1 4 3 2
(c) 3 2 4 1
(d) 2 4 1 3
Ans: (c)