हरियाणा के खेल और पुरस्कार: सामान्य ज्ञान MCQ

  1. Q हरियाणा का लोकप्रिय खेल कौन-सा है?

    (a) मुक्केबाजी
    (b) फुटबॉल
    (c) क्रिकेट
    (d) बॉडी बिल्डिंग
    Ans:(a)

  2. Q. बॉक्सर विजेन्द्र सिंह का जन्म किस जिले में हुआ था?

    (a) पानीपत
    (b) सोनीपत
    (c) भिवानी
    (d) जीन्द
    Ans: (c)

  3. Q. हरियाणा के किस जिले को भारत में मिनी क्यूबा कहा जाता है‚ क्योंकि इस क्षेत्र से बड़ी संख्या में मुक्केबाज आते हैं? हरियाणा ग्रुप डी

    (a) भिवानी
    (b) अम्बाला
    (c) करनाल
    (d) पलवल
    Ans:(a)

  4. Q. विकास यादव का नाम किस खेल से सम्बन्धित है? हरियाणा पुलिस कांस्टेबल

    (a) कुश्ती
    (b) गोला फेंक
    (c) मुक्केबाजी
    (d) पोल वोल्ट
    Ans: (c)

  5. Q. मुक्केबाज मनोज कुमार को अर्जुन पुरस्कार किस वर्ष प्राप्त हुआ था?

    (a) वर्ष 2012
    (b) वर्ष 2014
    (c) वर्ष 2016
    (d) वर्ष 2018
    Ans: (b)

  6. Q. हवा सिंह ने वर्ष 1966 और 1970 के लगातार एशियन खेलों में स्वर्ण पदक निम्नलिखित में से किस खेल में जीता? हरियाणा ग्रुप डी

    (a) भारोत्तोलन
    (b) मुक्केबाजी
    (c) दौड़
    (d) बैडमिण्टन
    Ans: (b)

  7. Q. निम्न में से कॉमनवेल्थ गेम में सबसे कम उम्र में स्वर्ण पदक (मुक्केबाजी) जीतने वाला खिलाड़ी है

    (a) सुनील कुमार
    (b) जितेन्द्र कुमार
    (c) गौरव सोलंकी
    (d) अमित पंघाल
    Ans: (c)

  8. Q. राष्ट्रीय स्तर पर प्रो कबड्‌डी लीग में हरियाणा स्टीलर्स ने किस वर्ष प्रतिभाग किया था?

    (a) वर्ष 2016
    (b) वर्ष 2017
    (c) वर्ष 2018
    (d) वर्ष 2019
    Ans: (b)

  9. Q. हरियाणा में किस खेल को मिट्‌टी का खेल कहाँ जाता है?

    (a) कुश्ती
    (b) कबड्‌डी
    (c) बॉक्सिंग
    (d) फुटबॉल
    Ans: (b)

  10. Q. राज्य के दीपक निवास हुड्‌डा का सम्बन्ध किस खेल से है?

    (a) कुश्ती
    (b) मुक्केबाजी
    (c) कबड्‌डी
    (d) डिक्शन थ्रो
    Ans: (c)

  11. Q. सुरेन्द्र नाडा का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ था?

    (a) रोहतक
    (b) झज्जर
    (c) गुरुग्राम
    (d) महेन्द्रगढ़
    Ans: (b)

  12. Q. राज्य के किस खिलाड़ी ने वर्ष 1958 में कारडिक (ब्रिटेन) के राष्ट्रमण्डल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रथम खिलाड़ी होने का सौभाग्य प्राप्त किया था?

    (a) लीलाराम सांगवान
    (b) सज्जन सिंह
    (c) पहलवान उदयचन्द
    (d) मास्टर चन्दगीराम
    Ans:(a)

  13. Q. हरियाणा का राजकीय खेल कौन-सा है? हरियाणा क्लर्क

    (a) कबड्‌डी
    (b) क्रिकेट
    (c) हॉकी
    (d) कुश्ती
    Ans: (d)

  14. Q. मास्टर चन्दगीराम का सम्बन्ध किस खेल से है? हरियाणा पुलिस

    (a) मुक्केबाजी
    (b) पैदल चाल
    (c) कुश्ती
    (d) हॉकी
    Ans: (c)

  15. Q. निम्न में से किस कुश्ती खिलाड़ी को ‘रुस्तम-ए-हिन्द’ की उपाधि दी गई थी?

    (a) उदयचन्द
    (b) गीतिका जाखड़
    (c) रवीन्द्र खत्री
    (d) सज्जन सिंह
    Ans: (d)

  16. Q. गीता फोगाट का जन्म किस जिले में हुआ था?

    (a) हिसार
    (b) अम्बाला
    (c) झज्जर
    (d) भिवानी
    Ans: (d)

  17. Q. लन्दन ओलम्पिक खे्रलों में पहलवान योगेश्वर दत्त ने जीता है हरियाणा ग्रुप डी

    (a) स्वर्ण पदक
    (b) काँस्य पदक
    (c) रजत पदक
    (d) ‘b’ और ‘c’ दोनों
    Ans: (b)

  18. Q. कौन-से प्रसिद्ध व्यक्ति का रोहतक के मोखरा गाँव से सम्बन्ध है? हरियाणा क्लर्क

    (a) कल्पना चावला
    (b) बाबा रामदेव
    (c) साक्षी मलिक
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans: (c)

  19. Q. हरियाणा की पहली महिला कुश्तीबाज‚ जिसने राष्ट्रमण्डल खेलों में स्वर्ण पदक जीता है हरियाणा जूनियर इन्जीनियर

    (a) बबीता फोगाट
    (b) गीता फोगाट
    (c) साक्षी मलिक
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans:(a)

  20. Q. विश्व कुश्ती प्रतिस्पद्र्धा में दो पदक जीतने वाले ………. पहले भारतीय पहलवान हैं। हरियाणा लैब अटेण्डेण्ट

    (a) विनय फोगाट
    (b) साक्षी मलिक
    (c) बजरंग पूनिया
    (d) सुशील कुमार
    Ans: (c)

  21. Q. ओलम्पिक में कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला पहलवान कौन हैं?

    (a) साक्षी मलिक
    (b) गीता फोगाट
    (c) बबीता फोगाट
    (d) गीतिका जाखड़
    Ans:(a)

  22. Q. निम्नलिखित में से कौन हरियाणा का पहलवान नहीं है? हरियाणा लैब अटेण्डेण्ट

    (a) जगदीश सिंह
    (b) अनिल कुमार
    (c) रमेश कुमार
    (d) सुशील कुमार
    Ans:(a)

  23. Q. अर्जुन पुरस्कार विजेता विनेश फोगाट किस खेल से सम्बन्धित हैं? हरियाणा पुलिस कांस्टेबल

    (a) कबड्‌डी
    (b) कुश्ती
    (c) मुक्केबाजी
    (d) हॉकी
    Ans: (b)

  24. Q. गगन नारंग को किस वर्ष राजीव गाँधी खेल पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया था?

    (a) वर्ष 2011
    (b) वर्ष 2012
    (c) वर्ष 2013
    (d) वर्ष 2014
    Ans:(a)

  25. Q. निम्नलिखित में से हरियाणा का कौन-सा खिलाड़ी कुश्ती से नहीं जुड़ा हुआ है? हरियाणा ग्रुप डी

    (a) योगेश्वर दत्त
    (b) सुमन कुण्डू
    (c) साक्षी मलिक
    (d) चाँद राम
    Ans: (d)

  26. Q. हरियाणा की मनु भाकर ने हाल ही में ISSF वल्र्ड कप में स्वर्ण पदक जीता हरियाणा ग्रुप डी

    (a) निशानेबाजी में
    (b) कुश्ती में
    (c) मुक्केबाजी में
    (d) हॉकी में
    Ans:(a)

  27. Q. कॉमनवेल्थ गेम में सबसे कम उम्र में पदक जीतने वाला खिलाड़ी है

    (a) अंकुर मित्तल
    (b) अनिश भानवाला
    (c) मनु भाकर
    (d) गगन नारंग
    Ans: (b)

  28. Q. चाँद राम ने किस एशियाई खेल में पैदल चाल में स्वर्ण पदक जीता था?

    (a) 5वें
    (b) 7वें
    (c) 9वें
    (d) 11वें
    Ans: (c)

  29. Q. हरियाणा में किस वर्ष राज्य एथलेटिक्स एसोसिएशन की स्थापना हुई थी?

    (a) वर्ष 1965
    (b) वर्ष 1967
    (c) वर्ष 1969
    (d) वर्ष 1971
    Ans: (b)

  30. Q. सीमा पूनिया अन्तिल ने किस वर्ष कॉमनवेल्थ खेल में रजत पदक जीता था?

    (a) वर्ष 2008
    (b) वर्ष 2012
    (c) वर्ष 2014
    (d) वर्ष 2018
    Ans: (d)

  31. Q. दीपा मलिक ने वर्ष 2016 के पैरा ओलम्पिक में कौन-सा पदक जीता था?

    (a) स्वर्ण पदक
    (b) रजत पदक
    (c) काँस्य पदक
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans: (b)

  32. Q. निम्न कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़कर कूट की सहायता से सही कथनों का चयन कीजिए
    1. बहादुर सिंह को भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार‚ पद्मश्री तथा द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
    2. सीमा पूनिया अन्तिल जिम्नास्टिक खेल में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम महिला हैं।
    3. मनजीत सिंह का जन्म 1 सितम्बर‚ 1989 को जीन्द जिले के उझाना गाँव में हुआ था।
    4. नीरज चोपड़ा को भारत सरकार ने वर्ष 2018 में राजीव गाँधी खेल रत्न सम्मान से पुरस्कृत किया। कूट

    (a) 1 और 3
    (b) 1, 3 और 4
    (c) 2 और 4
    (d) ये सभी
    Ans: (d)

  33. Q. हरियाणा की प्रसिद्ध खिलाड़ी गीता जुत्सी किस खेल से सम्बन्धित हैं?

    (a) शतरंज
    (b) भारोत्तोलन
    (c) लॉन टेनिस
    (d) एथलेटिक्स
    Ans: (d)

  34. Q. कपिल देव की कप्तानी में किस वर्ष भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्वकप जीता था? हरियाणा अकाउण्टेण्ट

    (a) वर्ष 1981
    (b) वर्ष 1982
    (c) वर्ष 1983
    (d) वर्ष 1984
    Ans: (c)

  35. Q. प्रसिद्ध नवाब मंसूर अली खाँ पटौदी का कार्यक्षेत्र था सिविल

    (a) साहित्य (पद्य)
    (b) नाटक
    (c) खेल (क्रिकेट)
    (d) राजनीति
    Ans: (c)

  36. Q. राज्य के निम्न खिलाड़ियों से कौन-सा खिलाड़ी क्रिकेट से सम्बन्धित है?

    (a) अजय रात्रा
    (b) जोगिन्दर राव
    (c) अजय जडेजा
    (d) ये सभी
    Ans: (d)

  37. Q. निम्न में से कौन-सा क्रिकेटर ‘मुल्तान का सुल्तान’ के नाम से प्रसिद्ध है?

    (a) वीरेन्द्र सहवाग
    (b) कपिल देव
    (c) जोगिन्दर शर्मा
    (d) अजय जडेजा
    Ans:(a)

  38. Q. सन्दीप सिंह किस खेल से सम्बन्धित हैं? हरियाणा तहसील वेलफेयर ऑफिसर

    (a) क्रिकेट
    (b) कुश्ती
    (c) हॉकी
    (d) वॉलीबॉल
    Ans: (c)

  39. Q. हरियाणा की किस हॉकी खिलाड़ी को गोल्डन गर्ल के नाम से जाना जाता है?

    (a) ममता खरब
    (b) सीता गोसाईं
    (c) प्रीतम रानी
    (d) सुमन बाला
    Ans:(a)

  40. Q. निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है?

    (a) विकास कृष्ण-कुश्ती
    (b) सुमन बाला-हॉकी
    (c) सन्तोष यादव-बॉलीबॉल
    (d) सन्दीप सिंह-बॉक्सिंग
    Ans: (b)

  41. Q. सरदार सिंह को पद्‌मश्री अवार्ड किस वर्ष प्रदान किया गया?

    (a) वर्ष 2012
    (b) वर्ष 2013
    (c) वर्ष 2014
    (d) वर्ष 2015
    Ans: (d)

  42. Q. प्रीतम रानी सिवाच निम्नलिखित में से किस खेल से जुड़ी हैं? हरियाणा जूनियर इन्जीनियर

    (a) क्रिकेट
    (b) हॉकी
    (c) बैडमिण्टन
    (d) मुक्केबाजी
    Ans: (b)

  43. Q. हरियाणा की रानी रामपाल किस खेल से सम्बन्धित हैं? हरियाणा अकाउण्टेण्ट

    (a) हॉकी
    (b) कुश्ती
    (c) मुक्केबाजी
    (d) कबड्‌डी
    Ans:(a)

  44. Q. ठाकुर अनूप सिंह सम्बन्धित हैं सिविल

    (a) तैराकी
    (b) चेस
    (c) बॉक्सिंग
    (d) बॉडी बिल्डिंग
    Ans: (d)

  45. Q. हरियाणा फुटबॉल संघ द्वारा किस वर्ष पैनासोनिक इण्डिया लिमिटेड के सहयोग से महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक में फुटबॉल एकेडमी की स्थापना की गई?

    (a) वर्ष 2010
    (b) वर्ष 2011
    (c) वर्ष 2012
    (d) वर्ष 2013
    Ans: (c)

  46. Q. सायना नेहवाल का सम्बन्ध किस खेल से है?

    (a) बैडमिण्टन
    (b) हॉकी
    (c) कुश्ती
    (d) निशानेबाजी
    Ans:(a)

  47. Q. कर्णम मल्लेश्वरी का सम्बन्ध किस खेल से है?

    (a) कुश्ती
    (b) बॉक्सिंग
    (c) कबड्‌डी
    (d) भोरोत्तोलन
    Ans: (d)

  48. Q. हरियाणा का निम्न में से कौन-सा खिलाड़ी वॉलीबॉल से सम्बन्धित नहीं है? हरियाणा जूनियर इन्जीनियर

    (a) विकास चौधरी
    (b) बल्लू
    (c) बलकार चौहान
    (d) दलेल सिंह
    Ans:(a)

  49. Q. हिसार जिले की शिवांगी पाठक का सम्बन्ध किस खेल से है?

    (a) स्कींइग
    (b) पर्वतारोहण
    (c) कुश्ती
    (d) मुक्केबाजी
    Ans: (b)

  50. Q. हरियाणा के सतीश कुमार किस खेल से सम्बन्धित हैं? हरियाणा सिविल इन्जीनियर

    (a) हॉकी
    (b) हैण्डबॉल
    (c) क्रिकेट
    (d) जूडो
    Ans: (d)

  51. Q. सन्तोष यादव और अनीता कुण्डू निम्न में से किससे सम्बन्धित हैं?

    (a) जूडो
    (b) पर्वतारोहण (c) हैण्डबॉल
    (d) हॉकी
    Ans: (b)

  52. Q. हरियाणा के आशीष जाखड़ किस खेल से जुड़े हुए हैं? हरियाणा अकाउण्टेण्ट

    (a) बॉक्सिंग
    (b) कुश्ती
    (c) हैमर थ्रो
    (d) चक्का फेंक (डिस्क थ्रो)
    Ans: (c)

  53. Q. निम्न में से हरियाणा का कौन-सा खिलाड़ी बास्केटबॉल से सम्बन्धित है? हरियाणा पुलिस सब-इंस्पेक्टर

    (a) अजमेर सिंह
    (b) सुमन बाला
    (c) साइना नेहवाल
    (d) सत्यवीर सिंह
    Ans:(a)

  54. Q. भिवानी बाक्ंिसग क्लब की स्थापना किसने की थी?

    (a) जगदीश सिंह
    (b) मनोज कुमार
    (c) विजेन्द्र सिंह
    (d) जसमीत कौर
    Ans:(a)

  55. Q. सुमेलित कीजिए सूची I (खेल) सूची II (खिलाड़ी)
    A. गोल्फ 1. दिनेश कादियान
    B. भाला फेंक 2. सौरभ चौधरी
    C. शूटिंग 3. दीक्षा डागर
    D. कराटे 4. नीरज चोपड़ा कूट A B C D A B C D

    (a) 1 2 3 4
    (b) 2 3 4 1
    (c) 3 4 2 1
    (d) 4 3 1 2
    Ans: (c)

  56. Q. हरियाणा शतरंज संघ की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

    (a) वर्ष 1975
    (b) वर्ष 1979
    (c) वर्ष 1983
    (d) वर्ष 1987
    Ans: (c)

  57. Q. राजीव गाँधी ऐरो स्पोट्‌र्स सेण्टर किस जिले में स्थित है?

    (a) महेन्द्रगढ़
    (b) भिवानी
    (c) सोनीपत
    (d) सिरसा
    Ans:(a)

  58. Q. हॉकी हरियाणा एसोसिएशन की स्थापना कब की गई थी?

    (a) वर्ष 2008
    (b) वर्ष 2009
    (c) वर्ष 2010
    (d) वर्ष 2011
    Ans: (b)

  59. Q. पहली सरदार प्रकाश सिंह मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कहाँ पर सम्पन्न हुआ? हरियाणा तहसील वेलफेयर ऑफिसर

    (a) नरवाना में
    (b) मुरथल में
    (c) गोहान में
    (d) जगाधरी में
    Ans: (b)

  60. Q. हरियाणा में कबड्‌डी एसोसिएशन की संख्या कितनी है?

    (a) दो
    (b) तीन
    (c) चार
    (d) पाँच
    Ans:(a)

  61. Q. हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन राज्य में कौन-से क्रिकेट टूनामेण्ट का आयोजन करता है?

    (a) अण्डर-13
    (b) अण्डर-17
    (c) अण्डर-19
    (d) ये सभी
    Ans: (d)

  62. Q. निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?

    (a) राज्य सरकार ने मार्च‚ 2016 में राज्य खेल एवं शारीरिक उपयुक्तता प्राधिकरण के गठन के लिए अधिसूचना जारी की थी
    (b) हरियाणा खेल प्राधिकरण का अध्यक्ष खेल मन्त्री होता है
    (c) यह राज्य में खेल प्रशिक्षण को आवश्यक मानकों के रूप में विकसित करता है
    (d) इसका मुख्यालय पंचकुला में है
    Ans: (b)

  63. Q. हरियाणा स्पोट्‌र्स डेवलपमेण्ट फण्ड का गठन किसकी अध्यक्षता में किया गया है?

    (a) खेल मन्त्री
    (b) स्वास्थ्य मन्त्री
    (c) हरियाणा स्पोट्‌र्स अथॉरिटी के चेयरमैन
    (d) मुख्यमन्त्री
    Ans: (d)

  64. Q. नाहर सिंह स्टेडियम का पहले क्या नाम था?

    (a) मयूर स्टेडियम
    (b) नेहरू स्टेडियम
    (c) कर्ण स्टेडियम
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    Ans:(a)

  65. Q. हरियाणा के किस जिले में नाहरसिंह स्टेडियम स्थित है? हरियाणा अकाउण्टेण्ट

    (a) फरीदाबाद
    (b) अम्बाला
    (c) कुरुक्षेत्र
    (d) यमुनानगर
    Ans:(a)

  66. Q. राजीव गाँधी स्पोट्‌र्स कॉम्प्लेक्स व चौधरी बंशीलाल क्रिकेट स्टेडियम कहाँ स्थित हैं?

    (a) रोहतक
    (b) कैथल
    (c) मेवात
    (d) सोनीपत
    Ans:(a)

  67. Q. निम्न में से किस स्टेडियम को ‘द्रोणाचार्य स्टेडियम’ के नाम से जाना जाता है?

    (a) नेहरू स्टेडियम
    (b) राजीव गाँधी स्पोट्‌र्स कॉम्पलेक्स
    (c) कर्ण स्टेडियम
    (d) भीम सिंह स्टेडियम
    Ans:(a)

  68. Q. राज्य के कितने जिलों में जिला स्तरीय खेल परिसर अवस्थित है?

    (a) 16
    (b) 18 (c) 20
    (d) 21
    Ans: (d)

  69. Q. सुमेलित कीजिए सूची I (स्टेडियम) सूची II (सम्बन्धित जिला)
    A. ताऊ देवीलाल स्टेडियम 1. पंचकुला
    B. अरावली गोल्फ मैदान 2. हिसार
    C. महावीर स्टेडियम 3. सिरसा
    D. शहीद भगत सिंह स्टेडियम 4. फरीदाबाद कूट A B C D A B C D

    (a) 1 4 2 3
    (b) 4 2 3 1
    (c) 2 3 1 4
    (d) 3 1 4 2
    ` ` ` ` ` ` ` Ans:(a)

  70. Q. हरियाणा साहसिक खेल अकादमी के गठन की अधिसूचना कब जारी की गई?

    (a) 4 जनवरी‚ 2016
    (b) 10 जनवरी‚ 2017
    (c) 4 फरवरी‚ 2016
    (d) 5 मार्च‚ 2017
    Ans:(a)

  71. Q. राजीव गाँधी खेल परिसर कहाँ स्थित है?

    (a) यमुनानगर
    (b) महेन्द्रगढ़
    (c) रोहतक
    (d) जीन्द
    Ans: (c)

  72. Q. भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा राज्य के किस जिले में प्रशिक्षण तथा उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित किया गया है?

    (a) सोनीपत
    (b) हिसार
    (c) कुरुक्षेत्र
    (d) ये सभी
    Ans: (d)

  73. Q. रोमांच खेल अकादमी (एडवेंचर स्पोट्‌र्स अकादमी) ……….. में स्थापित की गई। हरियाणा तहसील वेलफेयर

    (a) भिरड़ाना
    (b) राखीगढ़
    (c) मोरनी
    (d) मुन्द्री
    Ans: (c)

  74. Q. SAI प्रशिक्षण एवं उत्कृष्टता केन्द्र‚ हिसार देश में किस प्रशिक्षण का प्रमुख केन्द्र है?

    (a) मुक्केबाजी
    (b) कबड्‌डी
    (c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans:(a)

  75. Q. SAI ट्रेनिंग सेण्टर एवं उत्कृष्टता केन्द्र‚ सोनीपत के अन्तर्गत किसका प्रशिक्षण दिया जाता है?

    (a) कबड्‌डी
    (b) हॉकी
    (c) जूडो
    (d) ये सभी
    Ans: (d)

  76. Q. हरियाणा में खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्‌देश्य से कौन-सी नीति लागू की गई है?

    (a) खेल नीति‚ 2014
    (b) खेल नीति‚ 2015
    (c) खेल नीति‚ 2016
    (d) खेल नीति‚ 2017
    Ans: (b)

  77. Q. SAI नेशनल बॉक्सिंग अकादमी‚ रोहतक की स्थापना कब की गई थी?

    (a) वर्ष 2015 में
    (b) वर्ष 2017 में
    (c) वर्ष 2013 में
    (d) वर्ष 2011 में
    Ans: (b)

  78. Q. मई‚ 2015 को हरियाणा सरकार ने अपनी खेल नीति में किस खेल को शामिल किया?

    (a) डिफालिम्पिक
    (b) पूल
    (c) नौका-दौड़
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans:(a)

  79. Q. हरियाणा राज्य खेल नीति‚ 2015 के उद्‌देश्यों में शामिल नहीं है

    (a) राज्य के कुछ नागरिकों को खेलों में भाग लेने का अवसर प्रदान करना
    (b) खेलों में सामूहिक भागीदारी
    (c) खेलों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना
    (d) राज्य में एडवेंचर स्पोट्‌र्स को प्रोत्साहित करना
    Ans:(a)

  80. Q. हरियाणा सरकार खेल नीति‚ 2015 के अनुसार‚ एशियन खेल में स्वर्ण पदक विजेता को अब कितनी राशि प्रदान की जाएगी?

    (a) 1 करोड़
    (b) 3 करोड़
    (c) 2 करोड़
    (d) 50 लाख
    Ans: (b)

  81. Q. अनिल विज द्वारा घोषित हरियाणा राज्य की नई खेल नीति के अनुसार‚ ओलम्पिक में स्वर्ण पदक विजेता को कितनी राशि दी जाएगी? हरियाणा तहसील वेलफेयर ऑफिसर

    (a) 6 करोड़
    (b) 4 करोड़
    (c) 3 करोड़
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans:(a)

  82. Q. हरियाणा सरकार खेल नीति‚ 2015 के अनुसार‚ युवा ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को कितनी राशि प्रदान की जाएगी?

    (a) 5 लाख
    (b) 10 लाख
    (c) 15 लाख
    (d) 20 लाख
    Ans: (b)

  83. Q. हरियाणा सरकार की खेल नीति‚ 2015 के अनुसार‚ कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को अब दी जाने वाली राशि है हरियाणा ऑक्शन रिकॉर्डर

    (a) 1.5 करोड़
    (b) 20 लाख
    (c) 1 करोड़
    (d) 50 लाख
    ` ` ` ` ` ` ` ` ` ` ` ` ` ` ` ` ` Ans:(a)

  84. Q. खेल नीति‚ 2015 के अनुसार‚ राष्ट्रीय स्तर के केसरी दंगल में स्वर्ण पदक जीतने वाले को कितनी राशि दी जाएगी?

    (a) 11 हजार
    (b) 21 हजार
    (c) 31 हजार
    (d) 51 हजार
    Ans: (c)

  85. Q. खेल नीति‚ 2015 के अनुसार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को राज्य सरकार की तरफ से कितनी धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाती है?

    (a) 5 लाख
    (b) 4 लाख
    (c) 3 लाख
    (d) 2 लाख
    Ans: (c)

  86. Q. रियो ओलम्पिक‚ 2016 में हरियाणा के किस खिलाड़ी ने काँस्य पदक जीता था?

    (a) गगन नारंग
    (b) सुशील कुमार
    (c) साक्षी मलिक
    (d) सीमा पुनिया
    Ans: (c)

  87. Q. लन्दन ओलम्पिक में भारत ने कुल कितने पदक जीते?

    (a) 3
    (b) 4
    (c) 5
    (d) 6
    Ans: (d)

  88. Q. 18वें एशियाई खेल में राज्य के किन खिलाड़ियों ने पदक जीता था?

    (a) विनेश फोगाट
    (b) बजरंग पूनिया
    (c) रानी रामपाल
    (d) ये सभी
    Ans: (d)

  89. Q. 18वें एशियाई खेल‚ 2018 कहाँ आयोजित किए गए थे?

    (a) द. कोरिया
    (b) इण्डोनेशिया
    (c) जापान
    (d) मलेशिया
    Ans: (b)

  90. Q. हरियाणा सरकार द्वारा दिया जाने वाला उच्चतम खेल पुरस्कार का नाम बताइए हरियाणा जूनियर इंजीनियर

    (a) भीम अवार्ड
    (b) गुरु वशिष्ठ अवार्ड
    (c) विक्रमादित्य अवार्ड
    (d) एकलव्य अवार्ड
    Ans:(a)

  91. Q. साउथ एशियन गेम्स‚ 2019 में भारत ने कुल कितने पदक जीते?

    (a) 312
    (b) 293
    (c) 321
    (d) 288
    Ans:(a)

  92. Q. राज्य में किस खिलाड़ी को महाराणा प्रताप अवार्ड प्रदान किया जाता है?

    (a) चार वर्षों की खेल उपलब्धियों के आधार पर
    (b) ओलम्पिक पदक विजेता को
    (c) राष्ट्रमण्डल पदक विजेता को
    (d) जीवनभर खेलों को बढ़ावा देने के लिए
    Ans: (d)

  93. Q. हरियाणा में भीम पुरस्कार की शुरुआत किस वर्ष हुई थी?

    (a) वर्ष 1995
    (b) वर्ष 1998
    (c) वर्ष 2000
    (d) वर्ष 2001
    Ans: (d)

  94. Q. हरियाणा के सोनीपत जिले में जन्मे मेजर होशियार सिंह को किस वर्ष भारत सरकार द्वारा परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था?

    (a) वर्ष 1965
    (b) वर्ष 1969
    (c) वर्ष 1972
    (d) वर्ष 1976
    Ans: (c)

  95. Q. राज्य में डॉ. राधाकृष्ण अवार्ड किसे प्रदान किया जाता है?

    (a) उत्कृष्ट खिलाड़ी को
    (b) पी टी आई अध्यापक को
    (c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    Ans: (b)

  96. Q. हरियाणा सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?

    (a) जननायक चौधरी देवीलाल पुरस्कार
    (b) कृषि रत्न पुरस्कार
    (c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
    (d) पशुधन विकास पुरस्कार
    Ans: (c)

  97. Q. भारत सरकार द्वारा वीर चक्र से किसे सम्मानित किया गया है?

    (a) रूपचन्द
    (b) सूबेदार शिवोचन्द राम
    (c) हवलदार लखमीचन्द
    (d) ये सभी
    ` ` ` ` ` Ans: (d)

  98. Q. हरियाणा युवा विज्ञान रत्न की पुरस्कार राशि कितनी है?

    (a) ` 1 लाख
    (b) ` 51 हजार
    (c) ` 1.5 लाख
    (d) ` 2 लाख
    Ans:(a)

  99. Q. कृषि रत्न पुरस्कार के अन्तर्गत कौन-सा रत्न प्रदान किया जाता है?

    (a) मत्स्य रत्न
    (b) फूल रत्न
    (c) मशरूम रत्न
    (d) ये सभी
    Ans: (d)

  100. Q. पशुधन विकास पुरस्कार के अन्तर्गत 25 किग्रा से अधिक दूध दर्ज करवाने वाली मुर्रा भैंसों के मालिकों को कितनी राशि पुरस्कार स्वरूप दी जा रही है?

    (a) 15,000
    (b) 20,000
    (c) 25,000
    (d) 30,000
    Ans: (d)

  101. Q. हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार के अन्तर्गत कितनी राशि प्रदान की जाती है?

    (a) ` 10 लाख
    (b) ` 7.5 लाख
    (c) ` 6 लाख
    (d) ` 4 लाख
    Ans: (d)

  102. Q. सुमेलित कीजिए सूची I (पुरस्कार) सूची II (क्रान्तिकारी क्षेत्र)
    A. एकलव्य अवार्ड 1. जूनियर खिलाड़ियों को
    B. गुरु वशिष्ठ अवार्ड 2. खेल प्रशिक्षकों को
    C. रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड 3. महिलाओं को
    D. विक्रमादित्य अवार्ड 4. रेफरी‚ जज‚ अम्पायर को कूट A B C D A B C D

    (a) 1 2 3 4
    (b) 2 3 4 1
    (c) 3 4 1 2
    (d) 4 1 2 3
    Ans:(a)

  103. Q. निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़कर सही कथनों का चयन कीजिए
    1. शिक्षक पुरस्कार दो वर्गों-प्राथमिक अध्यापक तथा माध्यमिक अध्यापक में प्रदान किया जाता है।
    2. इस सम्मान से सम्मानित शिक्षकों को 21,000 की नकद राशि तथा प्रशस्ति-पत्र दिया जाता है।
    3. इसके अन्तर्गत शिक्षक की सरकारी नौकरी की अवधि को दो वर्ष बढ़ाने का प्रावधान भी किया गया है। कूट

    (a) 1 और 2
    (b) 2 और 3
    (c) 1 और 3
    (d) ये सभी
    Ans: (d)

  104. Q. सुमेलित कीजिए सूची I (पुरस्कार के नाम) सूची II (एकमुश्त राशि)
    A. अति विशिष्ट सेवा मेडल 1. ` 7 लाख
    B. उत्तम युद्ध सेवा मेडल 2. ` 6.5 लाख
    C. परम विशिष्ट सेवा मेडल 3. ` 4 लाख
    D. सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल 4. ` 3.25 लाख कूट A B C D A B C D

    (a) 1 2 3 4
    (b) 2 3 4 1
    (c) 3 4 1 2
    (d) 4 3 2 1
    Ans: (d)

  105. Q. सुमेलित कीजिए सूची I (शौर्य पुरस्कार) सूची II (वार्षिक पुरस्कार राशि)
    A. परमवीर चक्र 1. ` 3 लाख
    B. अशोक चक्र 2. ` 2.5 लाख
    C. शौर्य चक्र 3. ` 1 लाख
    D. कीर्ति चक्र 4. ` 1.75 लाख कूट A B C D A B C D

    (a) 1 2 3 4
    (b) 2 3 4 1
    (c) 3 4 1 2
    (d) 4 1 2 3
    Ans:(a)

  106. Q. इन्दिरा गाँधी महिला शक्ति पुरस्कार की स्थापना कब की गई थी?

    (a) मार्च‚ 2010
    (b) जुलाई‚ 2010
    (c) मार्च‚ 2011
    (d) जुलाई‚ 2011
    ` ` ` ` ` Ans:(a)

  107. Q. राज्य में महिला सशक्तीकरण के अन्तर्गत कौन-से पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं?

    (a) इन्दिरा गाँधी महिला शक्ति पुरस्कार
    (b) कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार
    (c) बहिन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार
    (d) उपरोक्त सभी
    Ans: (d)

  108. Q. कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के अन्तर्गत कितनी राशि प्रदान की जाती है?

    (a) ` 21,000
    (b) ` 31,000
    (c) ` 51,000
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans: (c)

  109. Q. कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार की स्थापना कब की गई?

    (a) वर्ष 2010
    (b) वर्ष 2012
    (c) वर्ष 2014
    (d) वर्ष 2016
    Ans:(a)

  110. Q. राज्य सरकार द्वारा बहिन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के अन्तर्गत कितनी राशि प्रदान की जाती है?

    (a) ` 5 लाख
    (b) ` 4 लाख
    (c) ` 2 लाख
    (d) ` 1 लाख
    Ans: (d)

  111. Q. बहिन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

    (a) वर्ष 2008
    (b) वर्ष 2010
    (c) वर्ष 2012
    (d) वर्ष 2014
    Ans: (b)

  112. Q. राज्य में किस स्तर पर अखाड़ा प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं?

    (a) जिला स्तर
    (b) राज्य स्तर
    (c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    Ans: (c)

  113. Q. राज्य में शारीरिक उपयुक्तता कार्यक्रमों का क्रियान्वयन कब किया गया?

    (a) वर्ष 2010 में
    (b) वर्ष 2012 में
    (c) वर्ष 2015 में
    (d) वर्ष 2018 में
    Ans: (c)

  114. Q. हरियाणा में खेलों के प्रोत्साहन के लिए कौन-सी सरकारी योजनाएँ हैं?

    (a) प्रशिक्षण देना
    (b) खेल स्टेडियम बनवाना
    (c) खेल संस्थाओं को अनुदान देना
    (d) ये सभी
    Ans: (d)

  115. Q. खेल नीति‚ 2015 के अनुसार‚ हरियाणा केसरी दंगल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के अन्तर्गत कितनी राशि प्रदान की जाती है

    (a) 5100
    (b) 51,000
    (c) 1,51,000
    (d) 21,000
    Ans: (c)

  116. Q. अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में कितने प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है?

    (a) 1%
    (b) 2%
    (c) 3%
    (d) 4%
    Ans: (c)

Next

All MCQs

DsGuruji Books PDF online

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
sr7themes.eu.org