हरियाणा की जनसांख्यिकीय रूपरेखा: सामान्य ज्ञान MCQ
-
Q हरियाणा की जनसंख्या वर्ष 2011 के अनुसार कितनी है?
(a) 2,63,72,462
(b) 2,53,51,462
(c) 2,51,53,462
(d) 2,72,63,462
Ans: (b) -
Q. 2011 जनगणना और 2020 परिकल्पना के अनुसार हरियाणा के किस शहर की जनसंख्या सर्वाधिक है?
(a) अम्बाला
(b) पानीपत
(c) फरीदाबाद
(d) गुरुग्राम
Ans: (c) -
Q. हरियाणा में देश की कुल संख्या का कितने प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है? हरियाणा पुलिस
(a) 2.06%
(b) 2.09%
(c) 2.16%
(d) 2.20%
Ans: (b) -
Q. हरियाणा का अधिकतम पुरुष जनसंख्या वाला जिला है
(a) फरीदाबाद
(b) पंचकुला
(c) जीन्द
(d) हिसार
Ans:(a) -
Q. हरियाणा के न्यूनतम जनसंख्या वाले जिलों का कौन-सा अनुक्रम आरोही क्रम में सही है?
(a) रेवाड़ी < पंचकुला < महेन्द्रगढ़ < झज्जर
(b) महेन्द्रगढ़ < झज्जर < पंचकुला < रेवाड़ी
(c) पंचकुला < रेवाड़ी < महेन्द्रगढ़ < झज्जर
(d) झज्जर < पंचकुला < रेवाड़ी < महेन्द्रगढ़
Ans: (c) -
Q. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा के किस जिले में महिलाओं की संख्या सर्वाधिक है?
(a) गुरुग्राम
(b) करनाल
(c) भिवानी
(d) फरीदाबाद
Ans: (d) -
Q. हरियाणा के किस जिले में न्यूनतम पुरुष जनसंख्या है?
(a) फरीदाबाद
(b) पंचकुला
(c) कुरुक्षेत्र
(d) फतेहाबाद
Ans: (b) -
Q. हरियाणा की कुल जनसंख्या में 0-6 आयु वर्ग के बच्चों का प्रतिशत कितना है?
(a) 13.3%
(b) 13.5%
(c) 14.4%
(d) 15.4%
Ans:(a) -
Q. हरियाणा में 0-6 आयु वर्ग के बच्चों की संख्या कितनी है?
(a) 33,80,620
(b) 33,80,721
(c) 33,40,260
(d) 33,50,254
Ans: (b) -
Q. जनगणना 2011 के अनुसार 0-6 आयु वर्ग की सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है?
(a) नँूह
(b) हिसार
(c) जीन्द
(d) सोनीपत
Ans:(a) -
Q. वर्ष 2001-11 के बीच 0-6 वर्ष की आबादी के अनुपात में कमी आने का कारण क्या है?
(a) कुपोषण
(b) प्रजनन दर में कमी
(c) बाल मृत्यु दर अधिक
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (b) -
Q. जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर के क्रम में हरियाणा का देश में कौन-सा स्थान है?
(a) 12वाँ
(b) 15वाँ
(c) 18वाँ
(d) 16वाँ
Ans: (d) -
Q. जनगणना 2011 के अनुसार राज्य की दशकीय वृद्धि दर 19.90% है‚ जो राष्ट्रीय औसत दशकीय वृद्धि दर से कितना अधिक है?
(a) 2.5%
(b) 2.3%
(c) 2.2%
(d) 1.5%
Ans: (c) -
Q. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा के किस जिले की जनसंख्या वृद्धि दर सर्वाधिक है?
(a) फरीदाबाद
(b) पलवल
(c) मेवात
(d) गुरुग्राम
Ans: (d) -
Q. निम्न कथनों में से कौन-सा सत्य है?
(a) वर्ष 2011 में हरियाणा में महिलाओं की दशकीय वृद्धि दर 21.23% थी
(b) वर्ष 2011 में हरियाणा में पुरुषों की दशकीय वृद्धि दर 18.75% थी
(c) राज्य गठन के पश्चात् सबसे कम दशकीय वृद्धि दर वर्ष 2011 में (19.90%) थी
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d) -
Q. जनसंख्या का अशोधित घनत्व निम्न में से किस नाम से भी जाना जाता है? हरियाणा तहसीलदार
(a) गणितीय घनत्व
(b) कृषि घनत्व
(c) पोषणिक घनत्व
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:(a) -
Q. जनगणना 2011 के अनुसार हरियाणा के किस जिले की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर सबसे कम है?
(a) अम्बाला
(b) झज्जर
(c) जीन्द
(d) रोहतक
Ans: (b) -
Q. जनसंख्या घनत्व के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?
(a) वर्ष 2011 का जनघनत्व वर्ष 2001 की तुलना में 95 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी अधिक है
(b) जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से हरियाणा का स्थान देश में 11वाँ है
(c) हरियाणा के जनसंख्या घनत्व में सर्वाधिक वृद्धि वर्ष 1991-2001 में हुई‚ जो 106 अंक की थी
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d) -
Q. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा का जनसंख्या घनत्व कितने व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है?
(a) 478 व्यक्ति
(b) 510 व्यक्ति
(c) 573 व्यक्ति
(d) 610 व्यक्ति
Ans: (c) -
Q. जनगणना 2011 के अनुसार निम्न में से कौन-सा जिला हरियाणा में सबसे कम घनत्व वाला है?
(a) सिरसा
(b) करनाल
(c) झज्जर
(d) रेवाड़ी
Ans:(a) -
Q. हरियाणा में किस जिले का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है?
(a) फरीदाबाद
(b) पानीपत
(c) झज्जर
(d) रेवाड़ी
Ans:(a) -
Q. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा का लिंगानुपात 879 है‚ जो राष्ट्रीय औसत लिंगानुपात से कितना कम है?
(a) 50
(b) 64
(c) 75
(d) 90
Ans: (b) -
Q. सुमेलित कीजिए सूची I (जिला) सूची II (जनघनत्व)
A. फरीदाबाद 1. 2,442
B. सिरसा 2. 303
C. गुरुग्राम 3. 1,204
D. पलवल 4. 767 कूट A B C D A B C D(a) 2 3 1 4
(b) 1 2 3 4
(c) 4 3 1 2
(d) 3 1 4 2
Ans: (b) -
Q. जनगणना 2011 के अनुसार हरियाणा के किस जिले का लिंगानुपात न्यूनतम है?
(a) गुरुग्राम
(b) सोनीपत
(c) पानीपत
(d) रोहतक
Ans:(a) -
Q. निम्न में से कौन-सा हरियाणा के अधिकतम लिंगानुपात वाले जिलों का सही अवरोही क्रम है?
(a) नँूह > फतेहाबाद > रेवाड़ी > सिरसा
(b) सिरसा > नूँह > फतेहाबाद > रेवाड़ी
(c) फतेहाबाद > रेवाड़ी > नँूह > सिरसा
(d) रेवाड़ी > फतेहाबाद > सिरसा > नँूह
Ans:(a) -
Q. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा शिशु लिंगानुपात में देश के सभी राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में कौन-से स्थान पर था?
(a) 25वें
(b) 28वें
(c) 32वें
(d) 35वें
Ans: (d) -
Q. जनगणना 2011 के अनुसार राज्य में 0-6 आयु वर्ग की जनसंख्या का अनुपात 13.3% है‚ जो राष्ट्रीय अनुपात से कितना कम है?
(a) 0.5%
(b) 0.3%
(c) 0.2%
(d) 0.8%
Ans: (b) -
Q. राज्य के अधिकतम शिशु लिंगानुपात (0-6 आयु वर्ग) वाले जिलों का कौन-सा अवरोही क्रम सही है?
(a) पलवल > सिरसा > नँूह > पंचकुला
(b) सिरसा > पंचकुला > पलवल > नँूह
(c) नँूह > पलवल > पंचकुला > सिरसा
(d) पंचकुला > पलवल > सिरसा > नँूह
Ans: (c) -
Q. जनगणना 2011 के अनुसार राज्य में 0-6 आयु वर्ग के बच्चों में लिंगानुपात कितना दर्ज किया गया है?
(a) 750
(b) 820
(c) 834
(d) 915
Ans: (c) -
Q. जनगणना 2011 के अनुसार हरियाणा की साक्षरता दर कितनी है?
(a) 62.40%
(b) 55.85% (c) 65.72%
(d) 75.60%
Ans: (d) -
Q. राज्य के न्यूनतम शिशु लिंगानुपात (0-6 आयु वर्ग) वाले जिलों का कौन-सा आरोही क्रम सही है?
(a) महेन्द्रगढ़ < झज्जर < रेवाड़ी < सोनीपत
(b) झज्जर < महेन्द्रगढ़ < सोनीपत < रेवाड़ी
(c) सोनीपत < रेवाड़ी < महेन्द्रगढ़ < झज्जर
(d) रेवाड़ी < सोनीपत < झज्जर < महेन्द्रगढ़
Ans:(a) -
Q. हरियाणा का सबसे शिक्षित शहर (जिला) ……….. है। हरियाणा एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर
(a) गुरुग्राम
(b) पटियाला
(c) चण्डीगढ़
(d) फरीदाबाद
Ans:(a) -
Q. वर्ष 2011 में साक्षरता दर में कितनी वृद्धि हुई है?
(a) 7.7%
(b) 8.9%
(c) 8.2%
(d) 9.5%
Ans:(a) -
Q. हरियाणा के अधिकतम एवं न्यूनतम पुरुष साक्षरता दर वाले जिलों का कौन-सा युग्म सही है?
(a) रेवाड़ी‚ नँूह
(b) गुरुग्राम‚ महेन्द्रगढ़
(c) झज्जर‚ जीन्द
(d) फरीदाबाद‚ फतेहाबाद
Ans:(a) -
Q. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्न में से किस जिले की साक्षरता दर न्यूनतम है? हरियाणा आँगनबाड़ी
(a) पंचकुला
(b) गुरुग्राम
(c) मेवात (नूँह)
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c) -
Q. हरियाणा के किस क्षेत्र में महिला साक्षरता दर न्यूनतम है? हरियाणा सुपरवाइजर
(a) मेवात (नँूह)
(b) रेवाड़ी
(c) महेन्द्रगढ़
(d) भिवानी
Ans:(a) -
Q. जनगणना 2011 के अनुसार हरियाणा के किस जिले में महिला साक्षरता दर सर्वाधिक है? क्लर्क
(a) फरीदाबाद
(b) करनाल
(c) अम्बाला
(d) गुरुग्राम
Ans: (d) -
Q. जनगणना 2011 के अनुसार हरियाणा राज्य की कुल ग्रामीण जनसंख्या कितनी है?
(a) 1,65,09,359
(b) 1,61,39,137
(c) 1,55,80,776
(d) 1,59,10,716
Ans:(a) -
Q. सही कथन का चयन करें
1. हरियाणा के रेवाड़ी की पुरुष साक्षरता दर 91.44% है।
2. हरियाणा के नँूह की पुरुष साक्षरता दर 69.94% है‚ जो सबसे कम है।
3. हरियाणा के गुरुग्राम की महिला साक्षरता दर 77.98% है।
4. हरियाणा का पंचकुला दूसरा सबसे अधिक महिला साक्षरता (75.99%) वाला जिला है। कूट(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 4
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. जनगणना 2011 के अनुसार हरियाणा की नगरीय जनसंख्या कितनी है?
(a) 1,65,04,732
(b) 88,42,103
(c) 90,40,435
(d) 95,06,438
Ans: (b) -
Q. हरियाणा में 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या का कितना प्रतिशत ग्राम्य क्षेत्रों में निवास करता है?
(a) 72.5%
(b) 75.12%
(c) 65.12%
(d) 62.5%
Ans: (c) -
Q. निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) जनगणना 2011 के अनुसार राज्य की ग्रामीण जनसंख्या में वृद्धि दर 9.85% तथा शहरी जनसंख्या में वृद्धि दर 44.59% है
(b) राज्य के शहरी क्षेत्रों का लिंगानुपात 873 तथा ग्रामीण क्षेत्रों का लिंगानुपात 882 है
(c) जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या भिवानी जिले में तथा न्यूनतम पंचकुला में है
(d) राज्य का सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला करनाल है
Ans: (d) -
Q. जनगणना 2011 के अनुसार ग्रामीण तथा नगरीय आबादी की दृष्टि से हरियाणा का देश में कौन-सा स्थान है?
(a) 17वाँ और 14वाँ
(b) 18वाँ और 16वाँ
(c) 20वाँ और 18वाँ
(d) 22वाँ और 25वाँ
Ans:(a) -
Q. निम्नलिखित में कौन-सा हरियाणा का 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाला नगर है?
(a) पंचकुला
(b) कुरुक्षेत्र
(c) फरीदाबाद
(d) झज्जर
Ans: (c) -
Q. जनगणना 2011 के अनुसार राज्य की ग्रामीण जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर‚ राष्ट्रीय ग्रामीण जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर (12.20%) से ………. है।
(a) 2.85% कम
(b) 2.35% अधिक
(c) 2.35% कम
(d) 2.85% अधिक
Ans: (c) -
Q. हरियाणा के अधिकतम एवं न्यूनतम नगरीय जनसंख्या वाले जिले हैं
(a) फरीदाबाद‚ नँूह
(b) महेन्द्रगढ़‚ फतेहाबाद
(c) गुरुग्राम‚ पानीपत
(d) रेवाड़ी‚ कैथल
Ans:(a) -
Q. हरियाणा का अधिकतम ग्रामीण जनसंख्या वाला जिला है
(a) हिसार
(b) करनाल
(c) जीन्द
(d) भिवानी
Ans: (d) -
Q. जनगणना 2011 के अनुसार राज्य की कुल ग्रामीण जनसंख्या में 0-6 आयु वर्ग के बच्चों की संख्या है
(a) 22,85,112
(b) 22, 90, 112
(c) 24, 40, 115
(d) 25, 06, 117
Ans:(a) -
Q. हरियाणा की कुल शहरी जनसंख्या में 0-6 वर्ष के बच्चों की संख्या कितनी है?
(a) 10,95,609
(b) 10, 95, 400
(c) 10, 40, 109
(d) 12, 40, 203
Ans:(a) -
Q. हरियाणा में किस धर्म को मानने वाले लोग सबसे ज्यादा हैं? हरियाणा सुपरवाइजर
(a) हिन्दू
(b) मुस्लिम
(c) बौद्ध
(d) यहूदी
Ans:(a) -
Q. सुमेलित कीजिए सूची I सूची II
A. नगरीय क्षेत्र की औसत साक्षरता दर 1. 71.4%
B. ग्रामीण क्षेत्र की औसत साक्षरता दर 2. 83.1%
C. नगरीय क्षेत्र में पुरुष साक्षरता दर 3. 60.0%
D. ग्रामीण क्षेत्र में महिला साक्षरता दर 4. 88.6% कूट A B C D A B C D(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
Ans: (b) -
Q. पंचकुला में निम्न में से किसकी अधिकता पाई जाती है?
(a) सिख
(b) जैन
(c) बौद्ध
(d) ईसाई
Ans: (c) -
Q. हरियाणा के किस जिले में हिन्दू लोगों की संख्या अधिक है?
(a) महेन्द्रगढ़
(b) मेवात
(c) करनाल
(d) गुरुग्राम
Ans:(a) -
Q. हरियाणा में किस समुदाय की साक्षरता दर सर्वाधिक पाई जाती है?
(a) जैन
(b) सिख
(c) ईसाई
(d) बौद्ध
Ans:(a) -
Q. हरियाणा में ईसाई समुदाय का लिंगानुपात सर्वाधिक है‚ जो है
(a) 918
(b) 915
(c) 917
(d) 840
Ans:(a) -
Q. जनगणना 2011 के अनुसार हरियाणा की कुल आबादी का कितना प्रतिशत भाग कार्यशील समूह का है?
(a) 25.8%
(b) 32.72%
(c) 35.17%
(d) 43.65%
Ans: (c) -
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) राज्य के नँूह जिले में सर्वाधिक (79.20%) मुस्लिम जनसंख्या निवास करती है
(b) सिखों की सर्वाधिक जनसंख्या (26.17%) सिरसा में पाई जाती है
(c) राज्य में जैनों की सर्वाधिक जनसंख्या (0.49%) गुरुग्राम जिले में पाई जाती है
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d) -
Q. निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(a) राज्य की कार्यशील आबादी के 78.68% लोग कामगार हैं तथा 21.32% लोग सीमान्त कामगार हैं
(b) कार्यशील समूह के 44.96% लोग कृषि कार्यों में संलग्न पाए जाते हैं
(c) कुल कामगारों में 2.94% घरेलू उद्योगों में कार्यरत हैं
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d) -
Q. हरियाणा में जनगणना 2011 के अनुसार कार्यशील समूह के कितने प्रतिशत लोग गाँव में निवास करते हैं?
(a) 67.33%
(b) 32.67%
(c) 70.40%
(d) 67.80%
Ans:(a) -
Q. जनगणना 2011 के अनुसार हरियाणा में अनुसूचित जातियों की कुल जनसंख्या कितनी है?
(a) 51,13,615
(b) 52,40,265
(c) 51,50,840
(d) 50,45,760
Ans:(a) -
Q. सुमेलित कीजिए सूची I (धर्म) सूची II (जनसंख्या)
A. सिख 1. 12,43,752
B. बौद्ध 2. 7,514
C. जैन 3. 52,613
D. मुस्लिम 4. 17,81,342 कूट A B C D A B C D(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 3 4 1 2
(d) 4 2 3 1
Ans:(a) -
Q. जनगणना 2011 के अनुसार हरियाणा में अनुसूचित जातियों की कुल साक्षरता दर है
(a) 60.25%
(b) 65.8%
(c) 66.85%
(d) 69.47%
Ans: (c) -
Q. जनगणना 2011 के अनुसार हरियाणा की अनुसूचित जातियों की जनसंख्या भारत की अनुसूचित जातियों की जनसंख्या की कितनी प्रतिशत है?
(a) 1.5%
(b) 3.5%
(c) 4.5%
(d) 2.5%
Ans: (d) -
Q. हरियाणा के किस जिले में जनगणना 2011 के अनुसार अनुसूचित जाति की जनंसख्या सर्वाधिक है?
(a) हिसार
(b) सिरसा
(c) भिवानी
(d) करनाल
Ans:(a) -
Q. हरियाणा में अनुसूचित जनजातियों का लिंगानुपात कितना है?
(a) 870
(b) 885
(c) 887
(d) 876
Ans: (c) -
Q. सुमेलित कीजिए सूची I (अनुसूचित जाति जिला) सूची II (जनसंख्या)
A. हिसार 1. 1,01,830
B. सिरसा 2. 4,08,785
C. मेवात 3. 75,251
D. पंचकुला 4. 3,87,381 कूट A B C D A B C D(a) 1 2 3 4
(b) 2 4 3 1
(c) 4 1 3 2
(d) 3 1 4 2
Ans: (b) -
Q. निम्नलिखित में से राज्य के किस जिले में अनुसूचित जातियों की संख्या न्यूनतम पाई जाती है?
(a) करनाल
(b) पंचकुला
(c) मेवात
(d) झज्जर
Ans: (c) -
Q. हरियाणा में ग्रामीण जन्म दर कितनी है?
(a) 21.9 प्रति हजार
(b) 22.9 प्रति हजार
(c) 22.8 प्रति हजार
(d) 23.4 प्रति हजार
Ans:(a) -
Q. हरियाणा में जन्म एवं मृत्यु दर सम्बन्धी कौन-सा कथन सही है?
(a) हरियाणा में जन्म दर 20.5 शिशु प्रति हजार है
(b) हरियाणा में मृत्यु दर 5.8 प्रति हजार है
(c) हरियाणा में बाल मृत्यु दर 30 प्रति हजार है
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d) -
Q. हरियाणा में शहरी व ग्रामीण बाल मृत्यु दर क्रमश: कितनी है?
(a) 25 व 32 प्रति हजार
(b) 25 व 30 प्रति हजार
(c) 32 व 40 प्रति हजार
(d) 40 व 42 प्रति हजार
Ans:(a)