हरियाणा की प्रसिद्ध हस्तियां: सामान्य ज्ञान MCQ

  1. Q 606-647 ई. तक थानेसर पर शासन करने वाला उत्तर भारत का अन्तिम हिन्दू सम्राट कौन था?

    (a) प्रभाकरवर्धन
    (b) हर्षवर्धन
    (c) पुलकेशिन द्वितीय
    (d) महिपाल
    Ans: (b)

  2. Q. राजा हर्षवर्धन ने प्रसिद्ध नाटक …………… लिखा।

    (a) भरतांजलि
    (b) नारायणीयम
    (c) नागानन्द
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans: (c)

  3. Q. राजा पुलकेशिन द्वितीय‚ जिसने हर्षवर्धन को हराया था‚ …………… राजवंश का था।

    (a) कदम्ब
    (b) पल्लव
    (c) पुष्यभूति
    (d) चालुक्य
    Ans: (d)

  4. Q. ‘हर्षचरित’ किसके द्वारा लिखा गया? हरियाणा चालक

    (a) महात्मा गाँधी
    (b) राजेन्द्र प्रसाद
    (c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
    (d) बाणभट्‌ट
    Ans: (d)

  5. Q. बाणभट्‌ट इनमें से किस राजा के दरबारी कवि थे? हरियाणा वन विभाग

    (a) हर्षवर्धन
    (b) राज्यवर्धन
    (c) प्रभाकरवर्धन
    (d) चन्द्रगुप्त
    Ans:(a)

  6. Q. चीनी यात्री ह्वेनसांग ……… के शासनकाल के दौरान भारत आया।

    (a) समुद्रगुप्त
    (b) हर्षवर्धन (c) शाहजहाँ
    (d) चन्द्रगुप्त द्वितीय
    Ans: (b)

  7. Q. कवि बाणभट्‌ट ने सम्राट हर्ष का जीवन चरित्र अपने किस ग्रन्थ में लिखा है?

    (a) रत्नावली
    (b) नागानन्द
    (c) कादम्बरी
    (d) हर्षचरित
    Ans: (d)

  8. Q. निम्न में से कौन-सा कथन सही है?

    (a) अनंगपाल द्वितीय तोमर वंश के शासक थे
    (b) इनकी राजधानी दिल्ली थी
    (c) इन्होंने 27 महल व मन्दिर बनवाए थे
    (d) उपरोक्त सभी
    Ans: (d)

  9. Q. महिपाल ने कब हाँसी तथा थानेसर सहित बड़े क्षेत्र पर अधिकार किया था?

    (a) 1040 ई. में
    (b) 1043 ई. में
    (c) 1060 ई. में
    (d) 1105 ई. में
    Ans: (b)

  10. Q. पृथ्वीराज चौहान को किस उपनाम से जाना जाता था?

    (a) राय पिथौरा
    (b) हिन्दू सम्राट
    (c) सपादलक्षेश्वर
    (d) ये सभी
    Ans: (d)

  11. Q. निम्न में से किसका निर्माण कार्य अनंगपाल द्वितीय से सम्बन्धित है?

    (a) लौह स्तम्भ
    (b) अनंगताल सरोवर
    (c) सूरजकुण्ड
    (d) ये सभी
    Ans: (d)

  12. Q. तराइन के द्वितीय युद्ध (1192 ई.) में मुहम्मद गोरी ने किसे पराजित किया था?

    (a) महिपाल
    (b) पृथ्वीराज चौहान
    (c) अनंगपाल
    (d) जाटवाँ
    Ans: (b)

  13. Q. पृथ्वीराज चौहान तथा मुहम्मद गोरी के मध्य तराइन का प्रथम युद्ध कब हुआ था?

    (a) 1191 ई. में
    (b) 1192 ई. में
    (c) 1193 ई. में
    (d) 1194 ई. में
    Ans:(a)

  14. Q. ‘पृथ्वीराज रासो’ के रचयिता हैं

    (a) सूरदास
    (b) बाणभट्‌ट
    (c) पृथ्वीराज चौहान
    (d) चन्दबरदाई
    Ans: (d)

  15. Q. गोहाना के किले का निर्माण किस राजा के द्वारा हुआ?

    (a) अकबर
    (b) हेमचन्द
    (c) हर्षवर्धन
    (d) पृथ्वीराज चौहान
    Ans: (d)

  16. Q. भरतपुर नगर की स्थापना सूरजमल द्वारा कब की गई थी?

    (a) 1743 ई. में
    (b) 1752 ई. में
    (c) 1753 ई. में
    (d) 1760 ई. में
    Ans:(a)

  17. Q. निम्न में से कौन पानीपत के प्रथम युद्ध में इब्राहिम लोदी की पराजय के पश्चात्‌ मेवात का स्वतन्त्र शासक बना था?

    (a) जाटवाँ
    (b) महिपाल
    (c) हसन खाँ मेवाती
    (d) मुहम्मद इब्राहिम
    Ans: (c)

  18. Q. जम्मू-कश्मीर के पुँछ जिले के राजौरी नामक गाँव के राजपूत परिवार से ताल्लुक रखने वाले बन्दा बैरागी का वास्तविक नाम क्या था?

    (a) रामदेव
    (b) लक्ष्मण देव
    (c) राहुल देव
    (d) मणिलाल
    Ans: (b)

  19. Q. महाराजा सूरजमल एक बुद्धिमान एवं बहादुर योद्धा थे‚ जिन्हें इनकी बुद्धिमत्ता के कारण किस नाम से सम्बोधित किया जाता था?

    (a) जाटों का अफलातून
    (b) जाटों का प्लेटो
    (c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
    (d) सरदार
    Ans: (c)

  20. Q. सिखों के दसवें गुरु‚ गुरु गोविन्द सिंह ने बन्दा बैरागी को क्या नाम दिया था‚ जो कालान्तर में बन्दा सिंह बहादुर नाम से प्रसिद्ध हुए?

    (a) गुरु राम सिंह
    (b) गुरु सत्यपाल सिंह
    (c) गुरुबख्श सिंह
    (d) गुरु सन्ताराम दास
    Ans: (c)

  21. Q. लाहौर के प्रसिद्ध सन्त रामदास का शिष्य बनने के पश्चात्‌ बन्दा बैरागी क्या कहलाए?

    (a) बन्दा बहादुर
    (b) माधोदास बैरागी
    (c) गुरुबख्श सिंह
    (d) रामदास
    Ans: (b)

  22. Q. काकूराणा मेवाती के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?

    (a) ये 13वीं शताब्दी में मेवात के शासक थे
    (b) इन्होंने गयासुद्‌दीन बलबन (1266-86) के विरुद्ध युद्ध किया था
    (c) मेवात का मुख्यालय गढ़धामीना (महरौली) था
    (d) उपरोक्त सभी
    Ans: (d)

  23. Q. हरियाणा के किन क्षेत्रों पर बन्दा बैरागी का अधिकार था?

    (a) सोनीपत
    (b) कैथल
    (c) शाहाबाद
    (d) ये सभी
    Ans: (d)

  24. Q. फरीदाबाद के मुगल फौजदार ने गोपाल सिंह के आक्रमण से परेशान होकर किस वर्ष इन्हें बल्लभगढ़ का चौधरी स्वीकार किया था?

    (a) वर्ष 1905 में
    (b) वर्ष 1906 में
    (c) वर्ष 1910 में
    (d) वर्ष 1920 में
    Ans: (c)

  25. Q. बल्लभगढ़ की जाट रियासत के संस्थापक थे

    (a) धर्मपाल सिंह
    (b) गोपाल सिंह
    (c) जुझार सिंह
    (d) सत्यपाल सिंह
    Ans: (b)

  26. Q. ब्रिटिश सरकार ने किस वर्ष सर शादीलाल को ‘रायबहादुर’ की उपाधि प्रदान की थी?

    (a) वर्ष 1905 में
    (b) वर्ष 1909 में
    (c) वर्ष 1910 में
    (d) वर्ष 1912 में
    Ans: (b)

  27. Q. सर शादीलाल का सम्बन्ध किस जिले से था?

    (a) रेवाड़ी
    (b) रोहतक
    (c) करनाल
    (d) गुरुग्राम
    Ans:(a)

  28. Q. गुलजारीलाल नन्दा ने किस वर्ष कुरुक्षेत्र के तीर्थस्थलों के संवर्द्धन‚ संरक्षण एवं विकास हेतु कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की स्थापना की थी?

    (a) वर्ष 1965 में
    (b) वर्ष 1966 में
    (c) वर्ष 1968 में
    (d) वर्ष 1970 में
    Ans: (c)

  29. Q. गुलजारीलाल नन्दा के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?

    (a) ये भारत के प्रथम कार्यवाहक प्रधानमन्त्री बने थे
    (b) ये 11 जनवरी‚ 1966 को प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री के निधन के पश्चात्‌ पुन: भारत के अन्तरिम प्रधानमन्त्री बने थे
    (c) ये वर्ष 1967 में कैथल लोकसभा से निर्वाचित हुए थे
    (d) उपरोक्त सभी
    Ans: (d)

  30. Q. सुचेता कृपलानी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव रही थीं

    (a) वर्ष 1948-60 तक
    (b) वर्ष 1945-55 तक
    (c) वर्ष 1952-64 तक
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    Ans:(a)

  31. Q. गुलजारीलाल नन्दा को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था

    (a) वर्ष 1973 में
    (b) वर्ष 1975 में
    (c) वर्ष 1977 में
    (d) वर्ष 1979 में
    Ans: (c)

  32. Q. लाला चन्द्रभान गुप्ता ने किस साप्ताहिक पत्रिका का सम्पादन किया था?

    (a) हरिभूमि
    (b) भारत भूमि
    (c) भारत निर्माण
    (d) देशबन्धु
    Ans: (c)

  33. Q. हरियाणा के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ लाला चन्द्रभान गुप्ता हरियाणा के किस जिले से थे?

    (a) रोहतक
    (b) करनाल
    (c) पानीपत
    (d) सोनीपत
    Ans:(a)

  34. Q. हरियाणा विकास पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे किशनदास को राष्ट्रपति ने किस वर्ष पद्‌मश्री से सम्मानित किया था?

    (a) वर्ष 1972 में
    (b) वर्ष 1975 में
    (c) वर्ष 1976 में
    (d) वर्ष 1980 में
    Ans: (c)

  35. Q. किशनदास का जन्म कब हुआ था?

    (a) वर्ष 1926
    (b) वर्ष 1930
    (c) वर्ष 1934
    (d) वर्ष 1938
    Ans:(a)

  36. Q. बंसीलाल द्वारा हरियाणा विकास पार्टी का गठन कब किया गया?

    (a) वर्ष 1990
    (b) वर्ष 1996
    (c) वर्ष 1993
    (d) वर्ष 1999
    Ans: (b)

  37. Q. चौधरी बंसीलाल का सम्बन्ध हरियाणा के किस जिले से है?

    (a) जीन्द
    (b) भिवानी
    (c) झज्जर
    (d) कैथल
    Ans: (b)

  38. Q. हरियाणा की पहली महिला राजनीतिज्ञ‚ जिन्होंने एक राज्य की राज्यपाल के रूप में कार्य किया हरियाणा पुलिस कांस्टेबल

    (a) शन्नो देवी
    (b) चन्द्रावती
    (c) चन्द्रकला
    (d) रेणुका विश्नोई
    Ans: (b)

  39. Q. हरियाणा की किस महिला राजनीतिज्ञ को भारत की प्रथम महिला उपराज्यपाल तथा हरियाणा की पहली महिला विधानसभा सदस्य होने का गौरव प्राप्त है?

    (a) चन्द्रावती
    (b) सुषमा स्वराज
    (c) शन्नो देवी
    (d) प्रसन्नी देवी
    Ans:(a)

  40. Q. निम्न में से कौन-सा कथन सुषमा स्वराज के सम्बन्ध में सही है?

    (a) ये 27 वर्ष की आयु में वर्ष 1979 में जनता पार्टी की हरियाणा इकाई की अध्यक्ष बनी थीं
    (b) वर्ष 1998 में ये दिल्ली की प्रथम महिला मुख्यमन्त्री बनी थीं
    (c) वर्ष 2014-19 में मोदी सरकार में विदेश मन्त्री थीं
    (d) उपरोक्त सभी
    Ans: (d)

  41. Q. प्रसिद्ध भारतीय राजनीतिज्ञ श्रीमती सुषमा स्वराज का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ था? हरियाणा पुलिस कांस्टेबल

    (a) अम्बाला
    (b) रोहतक
    (c) पंचकुला
    (d) हिसार
    Ans:(a)

  42. Q. अरविन्द केजरीवाल का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ था?

    (a) हिसार
    (b) सिरसा
    (c) पानीपत
    (d) करनाल
    Ans:(a)

  43. Q. सुषमा स्वराज प्रथम बार सूचना एवं प्रसारण मन्त्री बनी थीं

    (a) वर्ष 1996 में
    (b) वर्ष 1998 में
    (c) वर्ष 2000 में
    (d) वर्ष 2003 में
    Ans:(a)

  44. Q. निम्न में से किसे ब्रिटिश सरकार द्वारा ‘सर’ की उपाधि प्रदान की गई थी?

    (a) पं. श्रीराम शर्मा
    (b) चौधरी छाजूराम
    (c) उदयभान सिंह
    (d) रामकृष्ण गुप्ता
    Ans: (b)

  45. Q. केजरीवाल ने किस सामाजिक संगठन की नींव रखी थी?

    (a) साश्वत
    (b) समर्थ
    (c) परिवर्तन
    (d) नव प्रवर्तन
    Ans: (c)

  46. Q. किस व्यक्ति के काल को ‘जाट शिक्षण संस्थाओं का स्वर्ण युग’ माना जाता है?

    (a) उदय सिंह मान
    (b) रामकृष्ण गुप्ता
    (c) श्री नेकीराम शर्मा
    (d) श्री सुरेन्द्र शर्मा
    Ans:(a)

  47. Q. हरियाणा के किस व्यक्ति को जूट किंग तथा जाटों का दानवीर भामाशाह भी कहा जाता है?

    (a) सेठ चौधरी छाजूराम
    (b) उदय सिंह मान
    (c) रामकृष्ण गुप्ता
    (d) छैलूराम
    Ans:(a)

  48. Q. हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले में किस प्रसिद्ध योग गुरु का जन्म हुआ? हरियाणा एग्रीकल्चर

    (a) स्वामी चित्रनन्द सरस्वती
    (b) स्वामी कुवलयनन्दा
    (c) वी के एस आयंगर
    (d) बाबा रामदेव
    Ans: (d)

  49. Q. निम्न में से कौन-सा कथन रामकृष्ण गुप्ता के सम्बन्ध में सही है?

    (a) इन्होंने वर्ष 1955 में डालमिया सीमेण्ट फैक्ट्री में मजदूरों का एक संघ बनाया
    (b) इन्होंने वर्ष 1960 में दादरी में गाँधी मेमोरियल एजुकेशन सोसायटी की स्थापना की
    (c) इन्होंने दादरी का नाम डालमिया दादरी से परिवर्तित कराकर पुन: चरखी-दादरी करवाया
    (d) उपरोक्त सभी
    Ans: (d)

  50. Q. हरियाणा ने योग और आयुर्वेद को बढ़ाने के लिए ……… को राज्य का ब्राण्ड एम्बेसडर नियुक्त किया। हरियाणा तहसील वेलफेयर ऑफिसर

    (a) बाबा रामदेव
    (b) श्री श्री रविशंकर
    (c) सद्‌गुरु
    (d) आचार्य बालकृष्ण
    Ans:(a)

  51. Q. योग गुरु बाबा रामदेव के बचपन का नाम है

    (a) राम प्रसाद
    (b) राम लखन
    (c) रामकिशन
    (d) रामबरन
    Ans: (c)

  52. Q. ब्रिटिश इण्डियन आर्मी के सैनिक छैलूराम हरियाणा के किस जिले से सम्बन्धित थे?

    (a) सोनीपत
    (b) अम्बाला
    (c) भिवानी
    (d) रोहतक
    Ans: (c)

  53. Q. योग गुरु बाबा रामदेव ने दयानन्द ग्राम में पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट की शुरुआत किस वर्ष की थी?

    (a) वर्ष 2005 में
    (b) वर्ष 2006 में
    (c) वर्ष 2008 में
    (d) वर्ष 2010 में
    Ans: (b)

  54. Q. किस नॉन कमीशण्ड अधिकारी को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान विक्टोरिया क्रॉस मेडल प्राप्त हुआ था?

    (a) होशियार सिंह
    (b) उमराव सिंह
    (c) विजय कुमार सिंह
    (d) सुनील लाम्बा
    Ans: (b)

  55. Q. निम्न में से किसे मरणोपरान्त विक्टोरिया क्रॉस मेडल से सम्मानित किया गया था?

    (a) छैलूराम
    (b) उमराव सिंह
    (c) होशियार सिंह
    (d) दीपक कपूर
    Ans:(a)

  56. Q. किसे वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध में अद्वितीय वीरता के प्रदर्शन के लिए युद्ध के उपरान्त परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया?

    (a) उमराव सिंह
    (b) जनरल दीपक कुमार
    (c) ब्रिगेडियर होशियार सिंह
    (d) दलवीर सिंह
    Ans: (c)

  57. Q. ब्रिगेडियर होशियार सिंह का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ था?

    (a) पानीपत
    (b) सोनीपत
    (c) कैथल
    (d) बहादुरगढ़
    Ans: (b)

  58. Q. निम्न में से कौन भारतीय सेना के अध्यक्ष रहे तथा बाद में भारत के विदेश राज्य मन्त्री बने?

    (a) बलराम लूदेसर
    (b) सुनील लाम्बा
    (c) जनरल वी के सिंह
    (d) जादूगर शंकर
    Ans: (c)

  59. Q. पूर्व थलसेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर का कार्यकाल था

    (a) 1 जनवरी‚ 2005-31 मार्च‚ 2008 तक
    (b) 30 सितम्बर‚ 2007-31 मार्च‚ 2010 तक
    (c) 1 अप्रैल‚ 2010-31 मार्च‚ 2012 तक
    (d) 31 जुलाई‚ 2014-31 दिसम्बर‚ 2016 तक
    Ans: (b)

  60. Q. जनरल दलवीर सिंह सुहाग का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ था?

    (a) हिसार
    (b) झज्जर
    (c) रोहतक
    (d) पानीपत
    Ans: (b)

  61. Q. एडमिरल सुनील लाम्बा हरियाणा के किस जिले से सम्बन्धित हैं?

    (a) करनाल
    (b) जीन्द
    (c) पलवल
    (d) सिरसा
    Ans: (c)

  62. Q. हरदेव सहाय लाल का जन्म कब हुआ था?

    (a) 1892 ई.
    (b) 1893 ई.
    (c) 1895 ई.
    (d) 1896 ई.
    Ans:(a)

  63. Q. प्रसिद्ध आर्य समाज के उपदेशक पण्डित बस्तीराम का जन्म किस स्थान पर हुआ था?

    (a) सिसाना
    (b) खेड़ी सुल्तान
    (c) हुड़ानी
    (d) बापोड़ा
    Ans: (b)

  64. Q. कर्ण सिंह को किस मेडल से विभूषित किया गया?

    (a) रक्षा मेडल
    (b) समर सेवा स्टार
    (c) स्वाधीनता दिवस रजत जयन्ती मेडल
    (d) उपरोक्त सभी
    Ans: (d)

  65. Q. टोहाना में ‘स्टड फार्म’ की स्थापना किसने की थी?

    (a) हरदेव सहाय लाल
    (b) दरिया सिंह मलिक
    (c) जादूगर शंकर
    (d) कर्ण सिंह
    Ans: (d)

  66. Q. निम्न में से किसे ‘खुण्डा’ के नाम से जाना जाता है?

    (a) बेचन सिंह
    (b) गणपतराव
    (c) उमराव सिंह
    (d) दरियासिंह मलिक
    Ans: (d)

  67. Q. बालाराम लूदेसर का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

    (a) 10 जनवरी‚ 1922 (जीन्द)
    (b) 24 अप्रैल‚ 1923 (हिसार)
    (c) 19 अगस्त‚ 1924 (सिरसा)
    (d) 8 सितम्बर‚ 1925 (पलवल)
    Ans: (c)

  68. Q. जगदीश प्रसाद चौधरी को ‘राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार’ से कब सम्मानित किया गया?

    (a) वर्ष 2005-06
    (b) वर्ष 2006-07
    (c) वर्ष 2007-08
    (d) वर्ष 2008-09
    Ans:(a)

  69. Q. जगदीश प्रसाद चौधरी का जन्म कब हुआ था?

    (a) वर्ष 1949
    (b) वर्ष 1951
    (c) वर्ष 1953
    (d) वर्ष 1955
    Ans:(a)

  70. Q. जादूगर शंकर का वास्तविक नाम क्या है?

    (a) शिव बहादुर शर्मा
    (b) शिवकुमार मोदी
    (c) विजय सिंह
    (d) हरदेव लाल
    Ans: (b)

  71. Q. शंकर जादूगर की जन्म स्थली कहाँ है?

    (a) ऐलनाबाद
    (b) कैथल
    (c) हाँसी
    (d) हिसार
    Ans:(a)

  72. Q. भारतीय मूल की अन्तरिक्ष में जाने वाली पहली महिला कल्पना चावला का जन्म कहाँ हुआ था? हरियाणा तहसील वेलफेयर ऑफिसर

    (a) करनाल
    (b) हिसार
    (c) कुरुक्षेत्र
    (d) पानीपत
    Ans:(a)

  73. Q. हरियाणा के लोग किसे ‘जादूगर सम्राट’ कहते हैं?

    (a) जादूगर शंकर
    (b) कर्ण सिंह
    (c) शेखर गुप्ता
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    Ans:(a)

  74. Q. सन्तोष यादव विश्व की एकमात्र महिला हैं‚ जो माउण्ट एवरेस्ट पर दो बार चढ़ी हैं। वह हरियाणा के किस जिले से सम्बन्ध रखती हैं? हरियाणा ग्रुप डी २०१८‚ हरियाणा फील्ड इंस्पेक्टर

    (a) सिरसा
    (b) रेवाड़ी
    (c) अम्बाला
    (d) पानीपत
    Ans: (b)

  75. Q. अन्तरिक्ष अभियान में कल्पना चावला की मृत्यु कब हुई थी?

    (a) 1 फरवरी‚ 2003
    (b) 1 जनवरी‚ 2004
    (c) 2 मार्च‚ 2004
    (d) 2 अप्रैल‚ 2005
    Ans:(a)

  76. Q. हरियाणा के प्रसिद्ध पत्रकार शेखर गुप्ता‚ जो ‘द इण्डियन एक्सप्रेस’ के सम्पादक हैं‚ उन्हें किस वर्ष पत्रकारिता के क्षेत्र में पद्‌म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

    (a) वर्ष 2008 में
    (b) वर्ष 2009 में
    (c) वर्ष 2010 में
    (d) वर्ष 2012 में
    Ans: (b)

  77. Q. सन्तोष यादव को किस वर्ष पद्‌मश्री से सम्मानित किया गया?

    (a) वर्ष 1999 में
    (b) वर्ष 2001 में
    (c) वर्ष 2000 में
    (d) वर्ष 2005 में
    Ans: (c)

  78. Q. हरियाणा के रोहतक में जन्मी मानुषी छिल्लर ने किस वर्ष ‘मिस वल्र्ड’ का खिताब अपने नाम किया?

    (a) वर्ष 2016 में
    (b) वर्ष 2001 में
    (c) वर्ष 2017 में
    (d) वर्ष 2005 में
    Ans: (c)

  79. Q. मानुषी छिल्लर का जन्म कब हुआ था?

    (a) 14 मई‚ 1997
    (b) 14 मई‚ 1998
    (c) 15 अप्रैल‚ 1998
    (d) 17 जून‚ 1995
    Ans:(a)

Next

All MCQs

DsGuruji Books PDF online

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
sr7themes.eu.org