हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर | 2025 Haryana GK MCQs in Hindi | Part 24
-
Q. राजा गुरबख्शसिंह का संबंध किस रियासत से था ?
(a) रादौर
(b) दियालगढ़
(c) रानिया
(d) अम्बालाAns : (d)
-
Q. इनाम अली कलन्दर मौलवी का संबंध हरियाणा के कौन-से क्षेत्र से था ?
(a) पानीपत
(b) पलवल
(c) रानिया
(d) अम्बालाAns : (a)
-
Q. महाभारत के ‘नकुल दिग्विजयम्‘ शीर्षक में किस शहर का वर्णन प्राप्त होता है?
(a) सिरसा
(b) फतेहाबाद
(c) नारनौल
(d) रोहतकAns : (d)
-
Q. वर्ष 2016-17 के बजट में शिक्षा एवं खेल के लिए कितने करोड़ का बजट आवंटित किया गया है?
(a) 25,243,46 करोड़
(b) 69,140.29 करोड़
(c) 13390.11 करोड़
(d) 25,243.46 करोड़Ans : (c)
-
Q. मक्की उत्पादन में हरियाणा का प्रथम जिला कौन सा है?
(a) पलवल
(b) पंचकूला
(c) हिसार
(d) भिवानीAns : (b)
-
Q. बाजरा उत्पादकता में हरियाणा का भारत में कौन-सा स्थान है ?
(a) चौथा
(b) आठवाँ
(c) नौंवाँ
(d) दसवाँAns : (a)
-
Q. गन्ना उत्पादन में जिलों को घटते क्रम में बताइए?
(1) यमुनानगर (2) अंबाला (3) करनाल (4) सोनीपत(a) 31 42
(b) 4 3 2 1
(c) 2 4 13
(d) 1 3 24Ans : (d)
-
Q. ओद्दीच्य ब्राह्मण समाचार पत्र कहाँ से प्रकाशित हुआ
(a) करनाल
(b) कैथल
(c) कुरुक्षेत्र
(d) अंबालाAns : (a)
-
Q. ‘रूपचन्द्र शतक”मंगलगीत प्रबंध‘जैन साहित्य के लेखक कौन थे?
(a) रूपचंद्र पाण्डेय
(b) मालदेव
(c) कवि सुधारू
(d) सुन्दरदासAns : (a)
-
Q. “टूटते बन्धन ‘, ‘सीप का मोती‘ तथा ‘जाल और मुक्ति‘ उपन्यास किस लेखक के हैं?
(a) मोहन चोपड़ा
(b) मालदेव
(c) मधुकान्त
(d) हेमराज निर्गमAns : (d)
-
Q. गजरा आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है?
(a) कलाई
(b) पैर
(c) पैर की अंगुली
(d) सिरAns : (a)
-
Q. फिल्म निर्माता वेद गांधी का संबंध हरियाणा के क्रिस जिले से है ?
(a) पानीपत
(b) यमुनानगर
(c) हिसार
(d) रेवाड़ीAns : (b)
-
Q. हरियाणा गौरव सम्मान के तहत कितनी राशि प्रदान की जाती है ?
(a) 2 लाख रुपये
(b) 3 लाख रुपये
(c) 51 हजार रुपये
(d) 5 लाख रुपयेAns : (c)
-
Q. सिहर की अरूणा ने किस खेल में पदक हासिल किया है ?
(a) क्रिकेट
(b) हॉकी
(c) बॉक्सिंग
(d) जूडोAns : (d)
-
Q. कंस लीला किसकी रचना है?
(a) अहमद बख्श
(b) हरदेव
(c) बालकराम
(d) किशनलाल भट्टAns : (a)
-
Q. सुकन्या समृद्वि खाता योजना का शुभारंभ कब हुआ?
(a) 24 जनवरी, 2015
(b) 21 जनवरी, 2015
(c) 23 जनवरी, 2015
(d) 22 जनवरी, 2015Ans : (d)
-
Q. हरियाणा में सबसे कम गाँवों वाला जिला कौन-सा है?
(a) सिरसा
(b) फतेहाबाद
(c) रोहतक
(d) रेवाड़ीAns : (c)
-
Q. प्रभाकरवर्द्धन की मृत्यु का बाद शासक कौन बना ?
(a) अशोक
(b) राज्यवर्द्धन
(c) देवगुप्त
(d) हर्षवर्द्धनAns : (b)
-
Q. गिरावड़ पुरास्थल की खोज किसने की ?
(a) विवेक दांगी
(b) डॉ. सूरजभान
(c) डॉ. मनमोहन कुमार
(d) डॉ. विवेक रायAns : (a)
-
Q. ह्यनत्सांग का जन्म कब हुआ ?
(a) 550 ईस्वी
(b) 500 ईस्वी
(c) 650 ईस्वी
(d) 600 ईस्वीAns : (d)
-
Q. अम्बाला स्थित सेंट पॉल का गिरिजाघर स्थापत्य कला की कौन-सी शैली में निर्मित है ?
(a) अर्द्धगौथिक शैली
(b) मुगलकालीन शैली
(c) अंग्रेजी शैली
(d) बौद्धकालीन शैलीAns : (a)
-
Q. जींद शहर का नाम किसके नाम पर पड़ा?
(a) राजा महेन्द्र सिंह के नाम पर
(b) राजा भवानी सिंह के नाम पर
(c) जयंती देवी के नाम पर
(d) छज्जू नामक किसान के नाम परAns : (c)
-
Q. महाराज अनंगपाल ने हरियाणा में किस शहर की स्थापना की ?
(a) गोहाना
(b) अंबाला
(c) करनाल
(d) महेन्द्रगढ़Ans : (d)
-
Q. बेगरान का युद्ध कब हुआ?
(a) 1705 ई.
(b) 1707 ई.
(c) 1703 ई.
(d) 1709 ई.Ans : (b)
-
Q. राजा जमियत सिंह किस रियासत से संबंधित थे?
(a) थानेसर
(b) दियालगढ़
(c) रानिया
(d) अम्बालाAns : (a)
-
Q. अकबर अली सामंती नेता का संबंध हरियाणा के कौन-से क्षेत्र से था ?
(a) फरीदाबाद
(b) पटौदी
(c) रानिया
(d) अम्बालाAns : (b)
-
Q. बारहखड़ी में लिखित अभिलेख कहाँ से मिलता है?
(a) जगाधारी के पास सुध स्थान से
(b) रोहतक के पास किलोई स्थान से
(c) झज्जर के पास बेरी नामक स्थान से
(d) नारनौल के पास सिवाना नामक स्थान सेAns : (a)
-
Q. हरियाणा में प्रति व्यक्ति आय कितनी है?
(a) 80,304 रुपये
(b) 1,60,284 रुपये
(c) 150,000 रुपये
(d) 1,65,204 रुपयेAns : (d)
-
Q. जौ उत्पादन में हरियाणा का प्रथम जिला कौन-सा है?
(a) पलवल
(b) पंचकूला
(c) हिसार
(d) भिवानीAns : (d)
-
Q. कुल खाद्यान उत्पादकता में हरियाणा का भारत में कौन-सा स्थान है?
(a) पाँचवां
(b) छठा
(c) सातवाँ
(d) आठवाँAns : (c)
-
Q. चरखी दादरी में 1939 में सीमेंट फैक्ट्री का निर्माण किसने करवाया?
(a) सेठ छाजू राम
(b) सेठ जमनालाल बजाज
(c) सेठ भगवानदास गुप्ता
(d) सेठ रामकृष्ण डालमियाAns : (d)
-
Q. ग्रामसेवक नामक समाचार पत्र किसने शुरू किया?
(a) लाला बृजमोहन :
(b) पं. नेकीराम शर्मा
(c) लाला हरदेव सहाय
(d) कीर्ति प्रसाद जैनAns : (c)
-
Q. ‘आनन्दधन बहोतरी‘ के लेखक कौन थे?
(a) आनन्दधन
(b) मालदेव
(c) कवि सुधारू
(d) सुन्दरदासAns : (a)
-
Q. ‘जानी अनजानी राहें ‘ उपन्यास किसका है?
(a) मोहन चोपड़ा
(b) मालदेव
(c) मधुकान्त
(d) डॉ. शशिभूषण सिंहलAns : (d)
-
Q. पुरुषों द्वारा गले में पहने जाने वाले सोने के हार को क्या कहा जाता है?
(a) गोफया
(b) अंगूठी
(c) कड़ी
(d) आरसीAns : (a)
-
Q. अभिनेत्री जूही चावला हरियाणा के किस जिले से है?
(a) पानीपत
(b) अम्बाला
(c) हिसार
(d) रेवाडीAns : (b)
-
Q. महर्षि वेदव्यास पुरस्कार के तहत कितनी राशि प्रदान की जाती है?
(a) 2 लाख रुपये
(b) 3 लाख रुपये
(c) 51 हजार रुपये
(d) 5 लाख रुपयेAns : (c)
-
Q. सूरदास का जन्म हरियाण के किस जिले में हुआ?
(a) पानीपत
(b) फरीदाबाद
(c) हिसार
(d) कैथलAns : (b)
-
Q. नवरत्न किसकी रचना है?
(a) दीपचन्द
(b) पं. लखमीचन्द
(c) मांगेराम
(d) धनपतसिंहAns : (c)
-
Q. आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना की शुरूआत कब हुई ?
(a) 8 मार्च, 2015
(b) 22 जनवरी, 2015
(c) 16 मार्च, 2015
(d) 14 मार्च, 2015Ans : (a)
-
Q. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र कब अस्तित्व में आया?
(a) वर्ष, 1982
(b) वर्ष, 1985
(c) वर्ष, 1984
(d) वर्ष, 1986Ans : (b)
-
Q. हरियाणा में सबसे अधिक आबाद गाँवों वाला जिला कौन-सा है?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) कैथल
(c) पलवल
(d) यमुनानगरAns : (d)
-
Q. द्वषद्वती नदी के किनारे कौन सा गाँव स्थित था ?
(a) राखीगढ़ी (हिसार)
(b) बनावली
(c) भगवानपुर
(d) सलवानAns : (a)
-
Q. बालू पुरास्थल पर उत्खनन कार्य किसने किया?
(a) प्रो. मनमोहनकुमार व तोशिकी ओसादा ने
(b) डॉ. उदयवीर सिंह तथा डॉ. सूरजभान ने
(c) एल.एस. राव ने
(d) डाँ, सोमेश्वर दत्त व शिवकुमार भण्डारी नेAns : (b)
-
Q. हर्ष ने थानेसर एवं कनौज का कार्यभार कब संभाला?
(a) 606 ईस्वी
(b) 607 ईस्वी
(c) 605 ईस्वी
(d) 608 ईस्वीAns : (a)
-
Q. जमदग्नि आश्रम कहाँ पर स्थित है ?
(a) बनवली
(b) राखीगढ़ी
(c) सलवान
(d) भगवानपुरAns : (b)
-
Q. रोहतक का नाम किसके नाम पर पड़ा
(a) तारावती रानी के पुत्र रोहताश के नाम पर
(b) राजा भवानी सिंह के नाम पर
(c) जयंती देवी के नाम पर
(d) राजा महेन्द्रसिंह के नाम परAns : (a)
-
Q. गोहाना के संस्थापक कौन थे?
(a) महाराण प्रताप
(b) महमदगरी
(c) औरंगजेब
(d) पृथ्वीराज चौहानAns : (d)
-
Q. बेगरान का युद्ध किस क्षेत्र में हुआ?
(a) सिरसा क्षेत्र में
(b) फतेहाबाद क्षेत्र में
(c) नारनौल
(d) रेवाड़ीAns : (b)
-
Q. साबर खाँ किसान नेता का संबंध हरियाणा के किस क्षेत्र से है ? (d)
(a) सांपला
(b) पलवल
(c) रानिया
(d) अम्बालाAns : (a)
-
Q. सरोवर के निर्माण से संबंधित जानकारी देने वाला खरोष्ठी लिपि का अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुआ?
(a) पानीपत
(b) करनाल
(c) कैथल
(d) कुरुक्षेत्रAns : (b)
-
Q. कुरुक्षेत्र के निकट महाभारत स्थल के विकास की विस्तृत परियोजना के लिए करोड़ रुपये दिए गए हैं?
(a) 99 करोड़ रुपये
(b) 96 करोड़ रुपये
(c) 95 करोड़ रुपये
(d) 90 करोड़ रुपयेAns : (a)
-
Q. चना उत्पादन में हरियाणा का प्रथम जिला कौन-सा है?
(a) पलवल
(b) पंचकूला
(c) हिंसार
(d) भिवानीAns : (d)
-
Q. हरियाणा में कुल टयूबवेल तथा पंपिंग सेटों की संख्या कितनी है?
(a) 7,72,310
(b) 7,75,310
(c) 7,73,310
(d) 7,74,310Ans : (a)
-
Q. रामकृष्ण डालमिया द्वारा निर्मित सीमेंट फैक्ट्री का अधिग्रहण सीमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया ने कब किया ?
(a) 13 जून, 1982
(b) 23 जून, 1982
(c) 23 जून, 1982
(d) 23 जून, 1981Ans : (d)
-
Q. रंगीला सिक कहाँ से प्रकाशित होता है?
(a) हिसार
(b) भिवानी
(c) करनाल
(d) d) सोनीपतAns : (a)
-
Q. ‘शकुन विचार‘ के लेखक कौन थे?
(a) पुष्पदंत
(b) मालदेव
(c) (d) बल्लभगढ़
(d) गोवर्धन दासAns : (d)
-
Q. ज्यानी चोर किसकी रचना है?
(a) समरूप चन्द
(b) अलीबख्श खाँ
(c) बालकराम
(d) धनपत सिंहAns : (d)
-
Q. नई आबकारी नीति -2015 काब प्रारंभ हुई ?
(a) 4 मार्च, 2015
(b) 5 मार्च, 2015
(c) 6 मार्च, 2015
(d) 7 मार्च, 2015Ans : (a)
-
Q. पुरुष साक्षरता दर की दृष्टि से भारत में हरियाणा का कौन-सा स्थान है?
(a) 10वाँ
(b) 11वाँ
(c) 12वाँ
(d) 13वाँAns : (c)
-
Q. हरियाणा में सबसे कम आबाद वाला गाँव कौन-सा है?
(a) मेवात
(b) फरीदाबाद
(c) पलवल
(d) कैथलAns : (b)
-
Q. सरस्वती नदी के किनारे कौन-सा गाँव स्थित था?
(a) बनावली
(b) राखीगढ़ी
(c) कुणाल
(d) सुघAns : (a)
-
Q. भगवानपुरा पुरास्थल से वया प्राप्त हुआ था?
(a) मिट्टी की कच्ची ईंटों से बने मकान
(b) ताम्बे के हत्थे वाले गण्डासे
(c) मिट्टी के बर्तन तथा ठीकरे
(d) चित्रित धूसर मृद्भाण्डAns : (d)
-
Q. पुलकेशिन द्वितीय का राज्यारोहण कब हुआ?
(a) 609 ईस्वी
(b) 608 ईस्वी
(c) 610 ईस्वी
(d) 611 ईस्वीAns : (a)
-
Q. व्यास आश्रम कहाँ स्थित है?
(a) स्याण, महेंद्रगढ़
(b) बस्थली, कुरुक्षेत्र
(c) राखीगढ़ी
(d) ढोसीAns : (b)
-
Q. झजर का नाम किसके नाम पर पड़ा
(a) राजा महेन्द्र सिंह के नाम पर
(b) राजा भवानी सिंह के नाम पर
(c) जयंती देवी के नाम पर
(d) छज्जू नामक किसान के नाम परAns : (d)
-
Q. अम्बाला के संस्थापक कौन थे?
(a) अम्बा राजपूत
(b) अनंगपाल
(c) झजु जाट
(d) छज्जू नामक किसानAns : (a)
-
Q. करनाल का युद्ध कौन-से वर्ष हुआ?
(a) 1736 ई.
(b) 1737 ई.
(c) 1738 ई.
(d) 1739 ई.Ans : (d)
-
Q. भाई उदयसिंह कौन-सी रियासत से संबंधित थे?
(a) कैथल
(b) चलौड़ी
(c) लाडवा
(d) थानेसरAns : (a)
-
Q. धानूसिंह किसान नेता का संबंध हरियाणा के कौन से क्षेत्र से था?
(a) फरीदाबाद
(b) पलवल
(c) रानिया
(d) अम्बालाAns : (a)
-
Q. एक अधूरा अभिलेख मिला है वह स्थान कौन-सा
(a) ब्रह्मसरोवर
(b) कपालमोचन
(c) हनुमान मंदिर खरावड
(d) शिव मंदिर किलोईAns : (b)
-
Q. इस साल बिजली सब्सिडी के लिए कितने करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है?
(a) 6800 करोड़
(b) 6,500 करोड़
(c) 6,800 करोड़
(d) 7,000 करोड़Ans : (a)
-
Q. सरसों उत्पादन में हरियाणा का प्रथम जिला कौन-सा है?
(a) पलवल
(b) पंचकूला
(c) हिसार
(d) भिवानीAns : (d)
-
Q. सर्वाधिक डीजल सेट की संख्या वाला जिला कौन सा है ?
(a) भिवानी
(b) हिसार
(c) पंचकूला
(d) पलवलAns : (a)
-
Q. भिवानी में टेक्सटाइल मिल की स्थापना कब हुई?
(a) वर्ष 1934
(b) वर्ष 1035
(c) वर्ष, 1936
(d) वर्ष, 1937Ans : (d)
-
Q. सेठ महेशचन्द्र ने कौन-से समाचार-पत्र का प्रकाशन प्रारंभ किया ?
(a) अमर ज्योति
(b) रंगीला मुसाफिर
(c) हरियाणा सन्देश
(d) विजयानंदAns : (c)
-
Q. ‘ब्रह्मचर्यमहत्वम्‘ किसके द्वारा रचित है?
(a) आचार्य भगवान देव
(b) मालदेव
(c) कवि सुधारू
(d) सुन्दरदासAns : (a)
-
Q. हरियाणा तिलक का प्रकाशन कब प्रारंभ हुआ?
(a) 1920
(b) 1921
(c) 1922
(d) 1923Ans : (d)
-
Q. चाँदी से निर्मित माथे पर लटकाए जाने वाले आभूषण को क्या कहते हैं?
(a) छाज
(b) अंगूठी
(c) कड़ी
(d) आरसीAns : (c)
-
Q. निर्माता निर्देशक टी.पी. अग्रवाल हरियाणा के किस जिले से संबंधित हैं?
(a) पानीपत
(b) झज्जर
(c) हिसार
(d) सोनीपतAns : (d)
-
Q. भीम पुरस्कार के विजेता को प्रदान की जाने वाली‘ राशि कितनी है?
(a) 2 लाख रुपये
(b) 3 लाख रुपये
(c) 1 लाख रुपये
(d) 5 लाख रुपयेAns : (d)
-
Q. कहानीकार विशम्भरनाथ कौशिक का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ?
(a) पानीपत
(b) रोहतक
(c) अंबाला
(d) कैथलAns : (c)
-
Q. ‘मेहंदी रचे हाथ‘ उपन्यास किसका है?
(a) मोहन चोपड़ा
(b) मालदेव
(c) रमेश चन्द्र जैन
(d) सुन्दरदासAns : (c)
-
Q. औरतों द्वारा वक्षस्थल पर पहने जाने वाले हार को क्या कहा जाता है?
(a) काँगनी
(b) अंगूठी
(c) कड़ी
(d) चन्दन हारAns : (d)
-
Q. अभिनेता रणदीप हुड्डा का संबंध हरियाणा के किस जिले से है?
(a) पानीपत
(b) झजर
(c) रोहतक
(d) रेवाड़ीAns : (c)
-
Q. बाणभट्ट पुरस्कार के तहत दी जाने वाली राशि कितनी है?
(a) 2 लाख रुपये
(b) 3 लाख रुपये
(c) 51 हजार रुपये
(d) 5 लाख रुपयेAns : (c)
-
Q. कवि तुलसीदास शर्मा दिनेश का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ था ?
(a) पानीपत
(b) भिवानी
(c) हिसार
(d) कैथलAns : (b)
-
Q. गौ संरक्षण व गौ-संबर्धन विधेयक – 2015 काब लागू हुआ?
(a) 14 मार्च, 2015
(b) 15 मार्च, 2015
(c) 16 मार्च, 2015
(d) 17 मार्च, 2015Ans : (c)
-
Q. हरियाणा का पहला अनाज बैंक किस जिले में प्रारंभ हुआ?
(a) सिरसा
(b) नारनौल
(c) जीद
(d) पानीपतAns : (d)
-
Q. महिला साक्षरता दर की दृष्टि से हरियाणा का भारत में कौन-सा स्थान है?
(a) 18वाँ
(b) 19वाँ
(c) 20वाँ
(d) 21वाँAns : (a)
-
Q. हरियाणा में सबसे अधिक गैर आबाद गाँवों वाला जिला कौन-सा है?
(a) गुड़गाँव
(b) मेवात
(c) फरीदाबाद
(d) सिरसाAns : (b)
-
Q. हरियाणा में मूर्तिकला के प्रथम अवशेष किस गाँव से प्राप्त हुए थे?
(a) किलोई
(b) बेरी
(c) रेवाड़ी
(d) सफीदोंAns : (a)
-
Q. मदीना पुरास्थल का उत्खनन किसके नेतृत्व में हुआ था ?
(a) डॉ मनमोहन कुमार
(b) डॉ. उदयवीर सिंह
(c) डॉ. सूरजभान
(d) एल.एस.रावAns : (a)
-
Q. हर्ष राज्याभिषेक, उपाधि ‘राजपुत्र‘ व उपनाम शीलादित्य धारण करके थानेसर-कन्नौज का राजा कब बना ?
(a) 610 ई.
(b) 611 ई.
(c) 613 ई.
(d) 612 ई.Ans : (d)
-
Q. कपिल आश्रम कहाँ स्थित है ?
(a) वस्थली, कुरुक्षेत्र
(b) दुबलधन, रोहतक
(c) कलायत, जीन्द
(d) बाघोत महेन्द्रगढ़Ans : (c)
-
Q. रेवाड़ी का नाम किसके नाम पर पड़ा?
(a) राजा महेन्द्र सिंह के नाम पर
(b) पाँच कूप (झरने) के नाम पर
(c) जयंती देवी के नाम पर
(d) राजा रेवत ने रेवती को दान दियाAns : (d)
-
Q. बहादुरगढ़ शहर की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
(a) राठी जाटों द्वारा
(b) अनंगपाल
(c) झजु जाट
(d) छज्जू नामक किसानAns : (a)
-
Q. करनाल का युद्ध किन-किन के बीच हुआ?
(a) औरंगजेब व पृथ्वीराज चौहान
(b) नादिरशाह और मुहम्मद शाह रंगीला
(c) मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान
(d) सिकन्दर लोदी व महाराजा जयसिंहAns : (b)
-
Q. राजा हरनाम सिंह का संबंध किस रियासत से संबंधित है?
(a) रादौर
(b) दियालगढ़
(c) बुफोल
(d) अम्बालाAns : (c)
-
Q. हरियाणा के सर्वाधिक जनसंख्या वाले चार जिले घटते क्रम में
(1) फरीदाबाद (2) हिसार (3) भिवानी (4) गुड़गाँव(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 2 4 1 3
(d) 1 3 2 4Ans : (a)