हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर | 2025 Haryana GK MCQs in Hindi | Part 23
-
Q. पतंजलि योग पीठ के संस्थापक योग गुरु बाबा रामदेव का जन्म कहाँ हुआ?
(a) जीन्द
(b) कैथल
(c) यमुनानगर
(d) महेन्द्रगढ़Ans : (d)
-
Q. निम्नलिखित में से किस योजना का सम्बन्ध हरियाणा राज्य में महिलाओं से है ?
(a) वन्दे मातरम् योजना
(b) फेयर प्ले स्कॉलरशिप
(c) अम्बेडकर सुरक्षा योजना
(d) उपरोक्त सभीAns : (d)
-
Q. राज्य विधान सभा में अगले वित्त वर्ष के लिए बजट किसके नाम पर प्रस्तुत किया जाता है?
(a) राष्ट्रपति के नाम पर
(b) प्रधानमंत्री के नाम पर
(c) विधानसभा के चेयरमैन के नाम पर
(d) इनमें से कोई नहींAns : (d)
-
Q. राज्य सरकार द्वारा ब्लड बैंकों में किसकी जांच अनिवार्य कर दी गई है?
(a) हेपेटाइटिस ए
(b) हेपेटाइटिस बी
(c) हेपेटाइटिस सी
(d) हेपेटाइटिस डीAns : (c)
-
Q. स्वास्थ्य आपके द्वार योजना कब शुरू की गई?
(a) 1 नवंबर 2002
(b) 1 नवंबर 2003
(c) 1 नवंबर 2004
(d) 1 नवंबर 2005Ans : (b)
-
Q. हरियाणा के किस जिले में ‘होम टीचर‘ बनाया जा रहा है ?
(a) सिरसा
(b) कुरुक्षेत्र
(c) पंचकूला
(d) भिवानीAns : (c)
-
Q. ‘ ताजेवाला हेडवक्र्स‘ नामक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(a) रोहतक
(b) फरीदाबाद
(c) गुड़गाँव
(d) यमुनानगरAns : (d)
-
Q. अटल पेंशन योजना किस तिथि को प्रारंभ हुई ?
(a) 8 अप्रैल, 2015
(b) 8 मई, 2015
(c) 8 जून, 2015
(d) 8 जुलाई, 2015Ans : (b)
-
Q. दुग्ध प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादकों को कितने रुपए लीटर की सब्सिडी दी गई है?
(a) 1 रुपये प्रति लीटर
(b) 2 रुपए प्रति लीटर
(c) 4 रुपये प्रति लीटर
(d) 3 रुपये प्रति लीटरAns : (c)
-
Q. प्रतिशत वृद्धि की दृष्टि से राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में हरियाणा का कौन-से स्थान पर है?
(a) 12वाँ
(b) 14वाँ
(c) 13वाँ
(d) 16वाँAns : (d)
-
Q. हरियाणा में सबसे कम अनुसूचित जातियों की साक्षरता वाला जिला कौन-सा है?
(a) सिरसा
(b) फतेहाबाद
(c) करनाल
(d) कैथलAns : (a)
-
Q. वराह का प्राचीन नाम क्या था?
(a) शालुकिनी
(b) वाराह
(c) लोकधार
(d) कपिलाAns : (b)
-
Q. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
(a) करनाल
(b) हिसार
(c) सिरसा
(d) रोहतकAns : (d)
-
Q. हरियाणा के बहादुरगढ़ में निम्नलिखित में से कौन सा पर्यटन स्थल स्थित है ?
(a) डैरंगी
(b) गोंरेया
(c) जलतरंग
(d) तिलयारAns : (b)
-
Q. हरियाणा में निम्नलिखित में से किस स्थान पर नवोदय विद्यालय स्थित है ?
(a) टीटाराम (कैथल)
(b) ओढ़न (सिरसा)
(c) देवराला (भिवानी)
(d) उपर्युक्त सभीAns : (d)
-
Q. निम्नलिखित सभी रेवाड़ी जिले की तहसीलें हैं सिवाय ?
(a) रेवाड़ी
(b) नूह
(c) कोसली
(d) बावलAns : (b)
-
Q. हरियाणा में निम्न राज्यपालों का आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए- :
1. ए.आर. किदवई
2. एच.ए. बराड़
3. जी.डी. तपासे
4. आर.एस. नरुला(a) 4,3,2,1
(b) 1,2,3,4
(c) 4,2,3, 1
(d) 4,1,3,2Ans : (c)
-
Q. सन् 1888 में इलाहाबाद में आयोजित हुए भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के चौथे अधिवेशन में किस राष्ट्रीय नेता ने हिसार के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया था ?
(a) लाला सुल्तान सिंह
(b) बलदेव सिंह
(c) लाला लाजपत राय
(d) बैनी सिंहAns : (c)
-
Q. भाखड़ा नहर द्वारा हरियाणा के किस जिले में सिंचाई कार्य किया जाता है?
(a) सिरसा
(b) हिसार
(c) रोहतक
(d) ये सभीAns : (d)
-
Q. सन् 1916 में चौधरी छोटूराम ने रोहतक से निम्न में से किस साप्ताहिक पत्रिका का प्रकाशन शुरू किया था ?
(a) हिंदू गजट
(b) सिख गजट
(c) जाट गजट
(d) कोई नहींAns : (c)
-
Q. निम्न में से वह कौन सा खनिज पदार्थ है जो भारत में सिर्फ जिला भिवानी के गाँव कलियाना में पाया जाता है ?
(a) स्लेट पत्थर
(b) बलवा पत्थर
(c) हिलना पत्थर
(d) क्वार्टज पत्थरAns : (c)
-
Q. हरियाणा प्रदेश में वर्तमान समय में कुल कितने उपमंडल हैं?
(a) 35
(b) 37
(c) 40
(d) 62Ans : (d)
-
Q. जनगणना 2011 के अनुसार हरियाणा की जनसंख्या इन सभी से अधिक है सिवाय?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) पंजाब
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) AnsाखंडAns : (b)
-
Q. भारत का केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन कहाँ स्थित है ?
(a) चंडीगढ़
(b) कुरुक्षेत्र
(c) पटियाला
(d) दिल्लीAns : (a)
-
Q. 30 अक्टूबर 2015 को हरियाणा के वन विभाग का प्रमुख नियुक्त होने वाली देश की प्रथम महिला कौन है?
(a) अमरिंदर कौर
(b) हैदर कौर
(c) जसविंदर कौर
(d) मेडनेस कौरAns : (a)
-
Q. हरियाणा में दूसरी बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया ?
(a) 21 नवंबर 1967
(b) 1 मई 1977
(c) 6 अप्रैल 1991
(d) इनमें से काई नहींAns : (b)
-
Q. हरियाणा का रेवाड़ी जिला भारत में निम्न में से किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(a) पीतल के बर्तन का उद्योग
(b) टील्ला जूता उद्योग
(c) हीरो होंडा मोटर साइकिल उद्योग
(d) उपर्युक्त सभीAns : (a)
-
Q. माँझी साहिब गुरुद्वारा कहाँ स्थित है ?
(a) कैथल
(b) झज्जर
(c) फतेहाबाद
(d) रेवाडीAns : (a)
-
Q. हरियाणा सरकार द्वारा किस वर्ष 10+2+3 शिक्षा प्रणाली लागू की गई?
(a) 1980-81
(b) 1976-77
(c) 1988-89
(d) 1985-86Ans : (d)
-
Q. खोरिया नृत्य प्रसिद्ध है?
(a) पूर्वी हरियाणा में
(b) पश्चिमी हरियाणा में
(c) मध्य हरियाणा में
(d) Ansी हरियाणा मेंAns : (c)
-
Q. जिला कुरुक्षेत्र में स्थित ‘बाबा काली कमली वाले“ का डेरा के संस्थापक कौन थे?
(a) स्वामी रामतीर्थ
(b) स्वामी विशुद्धानंद महाराज
(c) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य
(d) स्वामी परमानंद महाराजAns : (b)
-
Q. पलवल को हरियाणा के 21वें जिले का दर्जा किस वर्षं मिला ?
(a) 2005
(b) 2006
(c) 2007
(d) 2008Ans : (d)
-
Q. राज्यपाल जिला मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करता है, इनकी सहमति पर?
(a) केंद्रीय सरकार
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) राज्य की मंत्रिपरिषद्Ans : (b)
-
Q. एक अंतरिक्ष मिशन में कल्पना चावला की मृत्यु कब हुई ?
(a) 1 जनवरी 2003
(b) 5 फरवरी 2003
(c) 3 ‘फरवरी 2003
(d) 1 फरवरी 2003Ans : (d)
-
Q. नाथूराम गोडसे को फाँसी की सजा किस जेल में हुई ?
(a) अंबाला
(b) रोहतक
(c) भिवानी
(d) हिसारAns : (a)
-
Q. जगाधरी के निकट प्रस्तर लाट की स्थापना किसने थी ?
(a) महाराजा अशोक
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) औरंगजेब
(d) चंद्रगुप्त मौर्यAns : (a)
-
Q. तरावड़ी के दूसरे युद्ध में किसकी विजय हुई ?
(a) पृथ्वीराज ,
(b) मुहम्मद गौरी
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) चंद्रगुप्त मौर्यAns : (b)
-
Q. सोने तथा तांबे के सिक्के कहाँ से प्राप्त हुए?
(a) खोखराकोट, रोहतक
(b) हाँसी व शनीला
(c) मीताथल, भिवानी
(d) दौलतपुरAns : (c)
-
Q. दानवीर कर्ण के नाम पर कौन-से शहर का नाम पड़ा
(a) पानीपत
(b) करनाल
(c) कैथल
(d) कुरुक्षेत्रAns : (b)
-
Q. नारनोंद का युद्ध किन-किन के मध्य हुआ?
(a) सिक्खों और हांसी के शासक के मध्य
(b) हांसी के शासक और औरंगजेब के मध्य
(c) सिक्खों और औरंगजेब के मध्य
(d) औरंगजेब और कुतुबुदीन एबकAns : (a)
-
Q. हीर-रांझा किसकी रचना है?
(a) बाजे भगत
(b) हरदेव
(c) बालकराम
(d) किशनलाल भट्टAns : (b)
-
Q. सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरूआत कब हुई?
(a) 11 अक्तूबर, 2015
(b) 11 अक्तूबर, 2014
(c) 11 अक्तूबर, 2013
(d) 11 अक्तूबर, 2012Ans : (b)
-
Q. स्वप्रेरित आदर्श ग्राम योजना को काब शुरू किया गया ?
(a) 6 जुलाई , 2015
(b) 7 जुलाई, 2015
(c) 5 जुलाई, 2015
(d) 8 जुलाई, 2015Ans : (a)
-
Q. Ansवैदिक काल में हरियाणा में किस वंश का शासन था ?
(a) कुरु वंश
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) चौहान वंश
(d) चंद्रगुप्त मौर्यAns : (a)
-
Q. मोहनजोदड़ो का बाद हड़प्पा सभ्यता का दूसरा बड़ा पुरास्थल कौन-सा है?
(a) बनावली
(b) राखीगढ़
(c) दक्षखेड़ा
(d) मित्ताथलAns : (b)
-
Q. राज्यवद्धन व हर्षवद्धन का अनुचर किसे नियुक्त किया गया ?
(a) कुमार गुप्त व माधव गुप्त
(b) शीलादित्य
(c) नरवर्द्धन
(d) आदित्यवर्द्धन स्वप्रेरितAns : (a)
-
Q. गोपालगिरि का मध्यकालीन दुर्ग किसने बनवाया ?
(a) हुमायू
(b) बलबन
(c) हर्षवर्द्धन
(d) बाबरAns : (b)
-
Q. भिवानी का नाम भिवानी कैसे पड़ा
(a) राजा भवानीसिंह के नाम पर
(b) अंबालिका के नाम पर
(c) तारावती रानी के पुत्र रोहताश के नाम पर
(d) छज्जू नामक किसान के नाम परAns : (a)
-
Q. ‘स्थूलभद्र‘ जैन साहित्य के लेखक कौन थे?
(a) पुष्पदंत
(b) मालदीव
(c) कवि सुधारू
(d) सुन्दरदासAns : (b)
-
Q. ‘गाँव की ओर‘ उपन्यास किसका है?
(a) मोहन चोपड़ा
(b) मालदेव
(c) मधुकान्त
(d) सुन्दरदासAns : (c)
-
Q. स्त्रियों द्वारा कान में पहने जाने वाले आभूषण का क्या कहा जाता है?
(a) अनन्त
(b) अंगूठी
(c) कड़ी
(d) कर्णफूलAns : (d)
-
Q. अभिनेता मनोज कुमार का संबंध हरियाणा के किस क्षेत्र से है?
(a) पानीपत
(b) झज्जर
(c) हिसार
(d) रेवाडीAns : (b)
-
Q. सूर सम्मान के तहत कितनी राशि प्रदान की जाती है?
(a) 2 लाख रुपये
(b) 3 लाख रुपये
(c) 4 लाख रुपये
(d) 1.50 लाख रुपयेAns : (d)
-
Q. कुश्ती में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली गीतिका जाखड़ का संबंध हरियाणा के किस जिले से है ?
(a) पानीपत
(b) अम्बाला
(c) हिसार
(d) कैथलAns : (c)
-
Q. चंद्रकिरण किसकी रचना है?
(a) बाजे भगत
(b) हरदेव
(c) बालकराम
(d) बंसीलालAns : (a)
-
Q. स्वच्छ हरियाणा- स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत कब हुई ?
(a) 1 नवंबर, 2014
(b) 1 नवंबर , 2015
(c) 1 जनवरी, 2014
(d) 1 जनवरी, 2015Ans : (a)
-
Q. थारी पेंशन-थारे पास योजना कब शुरू की गई ?
(a) 4 अक्तूबर, 2015
(b) 4 जुलाई, 2015
(c) 4 सितम्बर, 2015
(d) 4 अगस्त, 2015Ans : (d)
-
Q. हरियाणा की बाल शहरी मृत्यु दर प्रति हजार कितनी है?
(a) 30
(b) 31
(c) 32
(d) 33Ans : (c)
-
Q. चमकीले काले मृदु भाण्ड जगाधरी के निकट कहाँ से प्राप्त हुए थे?
(a) राखी गढ़ी
(b) मित्ताथल
(c) दक्ष-खेड़ा
(d) सुघ (शुध्न)Ans : (d)
-
Q. हरियाणा में ज्ञात पुरास्थलों में राखीगढ़ी के बाद दूसरा सबसे बड़ा पुरास्थल कौन-सा है?
(a) दक्ष-खेड़ा
(b) बनावली
(c) मित्ताथल
(d) कुणालAns : (a)
-
Q. हर्षवर्द्धन का जन्म कब हुआ ?
(a) 650 ईस्वी में
(b) 689 ईस्वी में
(c) 559 ईस्वी में
(d) 589 ईस्वी मेंAns : (d)
-
Q. खिज्र खाँ का मकबरा कौन-सी शैली से निर्मित है?
(a) पठान
(b) मौर्य
(c) कुरु
(d) कुषाणAns : (a)
-
Q. हांसी शहर के संस्थापक कौन थे?
(a) महाराजा दण्ड पति
(b) आशाराम जाट
(c) झजु जाट
(d) छज्जू नामक किसानAns : (b)
-
Q. तिलपत के द्वितीय युद्ध में किसकी जीत हुई ?
(a) औरंगजेब
(b) नजीबुद्दौला
(c) राजा जवाहर सिंह
(d) गौकला जाटAns : (c)
-
Q. राजा दला सिंह का संबंध कौन-सी रियासत से था ?
(a) थानेसर
(b) कैथल
(c) लाडवा
(d) रादौरAns : (d)
-
Q. नाहर सिंह मुख्य सामंती नेता का संबंध हरियाणा के कौन-से क्षेत्र से था ?
(a) बल्लभगढ़
(b) फरीदाबाद
(c) पटौदी
(d) खरखौदाAns : (a)
-
Q. हरियाणा में बहने वाली नदियों का वर्णन किस ग्रंथ में मिलता है?
(a) महाभारत
(b) रामायण
(c) भूगुसंहिता
(d) वामन पुराणAns : (d)
-
Q. महेन्द्रगढ़ का नाम किसके नाम पर पड़ा?
(a) शास्वत ऋषि तथा सिरस के पेड़ के नाम पर
(b) राजा भवानी सिंह के नाम
(c) राजा महेन्द्र सिंह के नाम पर
(d) छज्जू नामक किसान के नाम परAns : (c)
-
Q. वर्ष 2016-17 में ग्रामीण विकास हेतु कितना बजट आवटित किया गया है ?
(a) 2824.47 करोड़
(b) 69, 140.29 करोड़
(c) 88,781.96 करोड़
(d) 25,243.46 करोड़Ans : (a)
-
Q. हरियाणा में सर्वाधिक गेहूं उत्पादन करने वाला जिला है?
(a) पलवल
(b) पंचकूला
(c) हिसार
(d) सिरसाAns : (d)
-
Q. मक्की उत्पादकता में हरियाणा का भारत में कौन-सा स्थान है?
(a) तेईसवाँ
(b) बीसवाँ
(c) इक्कीसवाँ
(d) बाईसवाँAns : (a)
-
Q. चना उत्पादन में जिलों को घटते क्रम में बताइए?
(1) हिसार (2) भिवानी (3) महेंद्रगढ़ (4) सिरसा(a) 3 14 2
(b) 4 3 2 1
(c) 2314
(d) 4 1 2 3Ans : (c)
-
Q. रेवाड़ी से पं. प्रहलाद शर्मा ने कौन-सा समाचार-पत्र प्रकाशित किया?
(a) ज्योतिष
(b) आत्मानंद
(c) ओद्दीच्य ब्राह्मण
(d) सावधानAns : (a)
-
Q. ‘सुंदर शृंगार‘पाखण्ड पचासीका व धर्म सहेली‘जैन साहित्य के लेखक कौन थे?
(a) पुष्पदंत
(b) मालदेव
(c) कवि सुधारू
(d) सुन्दरदासAns : (d)
-
Q. ‘साये अपने-अपने ‘ उपन्यास किसका है ?
(a) मोहन चोपड़ा
(b) मालदेव
(c) राजकुमार निजात
(d) सुन्दरदासAns : (c)
-
Q. हल्के कंगन को क्या कहते हैं जो कि स्त्रियों द्वारा कलाई में पहना जाता है?
(a) काँगनी
(b) अंगूठी
(c) कड़ी
(d) आरसीAns : (a)
-
Q. गायक सोनू निगम का संबंध हरियाणा के किस जिले से है ?
(a) पानीपत
(b) फरीदाबाद
(c) हिसार
(d) रेवाड़ीAns : (b)
-
Q. महर्षि वाल्मीकि पुरस्कार के अंतर्गत कितनी राशि प्रदान की जाती है?
(a) 2 लाख रुपये
(b) 3 लाख रुपये
(c) 1 लाख रुपये
(d) 5 लाख रुपयेAns : (c)
-
Q. हॉकी में जानी-मानी हस्ती ममता खरब का संबंध हरियाणा के किस जिले से है ?
(a) पानीपत
(b) रोहतक
(c) हिसार
(d) कैथलAns : (b)
-
Q. रामायण किसकी रचना है?
(a) पं. शंकरलाल
(b) अहमद बख्श्
(c) बंसीलाल
(d) किशनलाल भट्ट :Ans : (b)
-
Q. गर्वित-ग्रामीण विकास तरुण योजना की शुरूआत
(a) 11 जनवरी, 2015
(b) 13 जनवरी, 2015
(c) 12 जनवरी, 2015
(d) 14 जनवरी, 2015Ans : (c)
-
Q. महिला पुलिस थानों की शुरूआत कब हुई ?
(a) 29 अगस्त, 2015
(b) 30 अगस्त, 2015
(c) 31 अगस्त, 2015
(d) 28 अगस्त, 2015Ans : (a)
-
Q. हरियाणा में सर्वाधिक गाँव वाला जिला कौन-सा है?
(a) कैथल
(b) करनाल
(c) रोहतक
(d) यमुनानगरAns : (d)
-
Q. स्कन्द कार्तिकेय के मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?
(a) कुमार गुप्त
(b) समुद्र गुप्त
(c) सम्राट अशोक
(d) चंद्रगुप्तAns : (a)
-
Q. मित्ताथल पुरास्थल का उत्खनन किसने किया था ?
(a) डॉ. चन्द्रभान
(b) डॉ. सूरजभान
(c) डॉ. अशोक कुलश्रेष्ठ
(d) बनवारीलालAns : (b)
-
Q. राज्यवर्दन द्वितीय की हत्या के बाद शासक कौन बना ?
(a) हर्षवर्द्धन
(b) प्रभाकरवर्द्धन
(c) आदित्यवर्द्धन
(d) नरवर्द्धनAns : (a)
-
Q. थानेसर स्थित शेखचिल्ली का मकबरे का निर्माण किसने करवाया ?
(a) हुमायू
(b) शाहजहाँ
(c) हर्षवर्द्धन
(d) बाबरAns : (b)
-
Q. कैथल का नाम किसके नाम पर पड़ा
(a) हनुमानजी की जन्म स्थली के कारण
(b) राजा भवानी सिंह के नाम पनर
(c) राजा महेन्द्र सिंह के नाम पर
(d) छज्जू नामक किसान के नाम परAns : (a)
-
Q. पानीपत के संस्थापक कौन थे ?
(a) आशा राम जाट
(b) अनंगपाल
(c) महाराजा दण्ड पति
(d) छज्जू नामक किसानAns : (c)
-
Q. चन्दा गाँव का युद्ध कब हुआ?
(a) 1704 ई.
(b) 1705 ई.
(c) 1706 ई.
(d) 1707 ई.Ans : (d)
-
Q. राजा भगवान सिंह किस रियासत से संबंधित थे ?
(a) दियालगढ़
(b) थानेसर
(c) बुफोल
(d) लाडवाAns : (a)
-
Q. अहमद अली मुख्य सामंती नेता का संबंध हरियाणा के कौन-से क्षेत्र से था?
(a) फरीदाबाद
(b) पलवल
(c) रानिया
(d) फरुखनगरAns : (d)
-
Q. बौद्ध ग्रंथ दिव्यावदान में कौन-से शहरों का उल्लेख है ?
(a) सिरसा व फतेहाबाद
(b) नारनौल व रेवाड़ी
(c) रोहतक व अग्रोहा
(d) रोहतकAns : (c)
-
Q. हरियाणा की वर्ष 2015–16 की अनुमानित जीडीपी का कितनी है ?
(a) 8.0%
(b) 8.2%
(c) 8.3%
(d) 8.2%Ans : (b)
-
Q. कपास के उत्पादन में हरियाणा का कौन-सा जिला अग्रणी है?
(a) पलवल
(b) पंचकूला
(c) सिरसा
(d) भिवानीAns : (c)
-
Q. जो उत्पादकता में हरियाणा का भारत में कौन-सा स्थान है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) चौथा
(d) तीसराAns : (d)
-
Q. कपास उत्पादन में जिलों को घटते क्रम में बताइए?
(1) फतेहाबाद (2) हिसार (3) सिरसा (4) जींद(a) 3 142
(b) 4 3 2 1
(c) 3 2 14
(d) 4 1 2 3Ans : (c)
-
Q. आत्मानन्द मासिक पत्र के संपादक कौन थे?
(a) पं. नेकीराम शर्मा
(b) चौधरी छोटू राम
(c) लाला हरदेव सहाय
(d) कीर्ति प्रसाद जैनAns : (d)
-
Q. झजर के संस्थापक कौन थे?
(a) आशा राम जाट
(b) अनंगपाल
(c) झजु जाट
(d) छज्जू नामक किसानAns : (c)
-
Q. तिलपत का द्वितीय युद्ध किनके मध्य हुआ?
(a) राजा जवाहर सिंह व औरंगजेब की सेना
(b) राजा जवाहर सिंह व नजीबुद्दौला के बीच
(c) औरंगजेब व नजीबुद्दौला
(d) औरंगजेब व हेमचन्द्र