हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर | 2025 Haryana GK MCQs in Hindi | Part 25
-
Q. राज देवंका ने कुरुक्षेत्र की महिमा वाला अभिलेख कहाँ पर है?
(a) राखीगढ़ी
(b) बनावंली
(c) रोहतक
(d) लाओस देशAns : (d)
-
Q. स्मार्ट बिजली ग्रिड की स्थापना कहाँ की जाएगी?
(a) फरीदाबाद
(b) अम्बाला
(c) गुड़गाँव
(d) करनालAns : (c)
-
Q. गन्ना उत्पादन में हरियाणा का प्रथम जिला कौन-सा है?
(a) पलवल
(b) यमुनानगर
(c) हिसार
(d) भिवानीAns : (b)
-
Q. सबसे कम डीजल सेट संख्या वाला जिला कौन-सा है?
(a) रेवाड़ी
(b) भिवानी
(c) कैथल
(d) सिरसाAns : (a)
-
Q. टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल की स्थापना भिवानी में कब हुई
(a) वर्ष, 1939
(b) वर्ष, 1940
(c) वर्ष, 1941
(d) वर्ष, 1943Ans : (d)
-
Q. आत्माराम जैन ने कौन-से मासिक पत्र का प्रकाशन किया ?
(a) विजयानन्द
(b) चेतना
(c) आत्मानंद
(d) ज्ञानोदयAns : (a)
-
Q. ‘विष्णुसहस्त्रनाम‘ के लेखक कौन थे?
(a) पुष्पदंत
(b) मालदेव
(c) कवि सुधारू
(d) सत्यमेव वशिष्ठAns : (d)
-
Q. ‘प्रेम लहर‘, ‘प्रेम प्याला‘ आदि प्रसिद्ध ग्रंथ के लेखक कौन थे?
(a) गुलाम कादिर
(b) मालदेव
(c) मधुकान्त
(d) सुन्दरदासAns : (a)
-
Q. निम्न में से बाजू पर पहना जाने वाला आभूषण कौन- सा है ?
(a) टाड
(b) अंगूठी
(c) कड़ी
(d) आरसीAns : (a)
-
Q. जननायक देवीलाल पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(a) कृषि क्षेत्र
(b) उद्योग क्षेत्र
(c) शिक्षा क्षेत्र
(d) तकनीकी क्षेत्रAns : (a)
-
Q. नज्मों के रचियता अल्ताफ हुसैन का जन्म किस जिले में हुआ?
(a) पानीपत
(b) रोहतक
(c) हिसार
(d) कैथलAns : (a)
-
Q. मिशन इन्द्रधनुष कब शुरू किया गया?
(a) 4 अप्रैल, 2015
(b) 5 अप्रैल, 2015
(c) 6 अप्रैल, 2015
(d) 7 अप्रैल, 2015Ans : (d)
-
Q. हरियाणा के नए लोकायुक्त कौन बने ?
(a) नवल किशोर अग्रवाल
(b) राधेश्याम बांगड़वा
(c) सुरेशचन्द्र बत्रा
(d) हरिराम लोहियाAns : (a)
-
Q. हरियाणा का सलसे अधिक महिल साक्षरता दर वाला जिला कौन-सा है?
(a) पानीपत
(b) करनाल
(c) गुड़गाँव
(d) रोहतकAns : (c)
-
Q. हरियाणा में सबसे कम गैर आबाद गाँवों वाला जिला कौन-सा है?
(a) जीद
(b) फतेहाबाद
(c) रेवाड़ी
(d) हिसारAns : (b)
-
Q. रोहतक का वराह, कोसली का विष्णु किस काल की कला की प्रतिनिधि कलाकृतियाँ हैं?
(a) Ansोत्तर काल
(b) मुगल काल
(c) गुप्तकाल
(d) कुषाण कालAns : (c)
-
Q. ई-पंचायत संवाद सेवा का शुभारंभ कब हुआ?
(a) 24 अप्रैल, 2015
(b) 25 अप्रैल, 2015
(c) 26 अप्रैल, 2015
(d) 27 अप्रैल, 2015Ans : (c)
-
Q. मुस्तफाबाद जिले का नया नाम क्या किया गया?
(a) अहमद नगर
(b) गुरुग्राम
(c) तायल
(d) सरस्वती नगरAns : (d)
-
Q. हरियाणा के न्यूनतम जनसंख्या वाले चार जिले बढ़ते क्रम
(1) महेंदगढ़ (2) फतेहाबाद (3) रेवाड़ी (4) पंचकूला(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 2 4 13
(d) 1 3 24Ans : (b)
-
Q. भोजदेव का अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुआ?
(a) सांपला
(b) गोहाना
(c) कुण्डली
(d) पेहोवाAns : (d)
-
Q. अंतर्जातीय विवाह में शगुन राशि कितनी कर दी गई है?
(a) 50,000 रुपये
(b) 75,000 रुपये
(c) 1,01,000 रुपये
(d) 90,000 रुपयेAns : (c)
-
Q. आम उत्पादन में हरियाणा का प्रथम जिला कौन-सा है?
(a) पलवल
(b) पंचकूला
(c) हिसार
(d) करनालAns : (d)
-
Q. हरियाणा का कुल सिंचाई अधीन निवल क्षेत्र कितना है?
(a) 3, 102 हैक्टेयर
(b) 4,102 हैक्टेयर
(c) 5, 102 हैक्टेयर
(d) 6, 102 हैक्टेयरAns : (a)
-
Q. भारत स्टार्च केमिकल लिमिटेड, यमुनानगर की स्थापना कब हुई ?
(a) सन् 1936 में
(b) सन् 1937 में
(c) सन् 1935 में
(d) सन् 1938 मेंAns : (d)
-
Q. चेतना नामक साप्ताहिक पत्र के संपादक कौन थे?
(a) रबिन्द्रनाथ वशिष्ठ
(b) दिनेश कुमार कौशिक
(c) वीरेन्द्र कुमार आर्य
(d) कल्पेश याज्ञनिकAns : (a)
-
Q. ‘महाभारत‘ के रचयिता कौन थे?
(a) पुष्पदंत
(b) मालदेव
(c) कवि सुधारू
(d) महर्षि वेदव्यासAns : (d)
-
Q. ‘महाभारत‘ किसका प्रसिद्ध ग्रंथ रहा था ?
(a) मोहन चोपड़ा
(b) मालदेव
(c) सादुल्ला
(d) सुन्दरदासAns : (c)
-
Q. केशपिन को कहाँ लगाया जाता है?
(a) बालों में
(b) हाथों में
(c) हाथों की अंगुलियों में
(d) पाँवों मेंAns : (a)
-
Q. सर्वाधिक हरियाणवी फिल्म बनाने वाले निर्माता कौन हैं?
(a) आनन्द
(b) अनूपसिंह
(c) जयन्त प्रभाकर
(d) देवीशंकर प्रभाकरAns : (d)
-
Q. एकलव्य अवार्ड किसे दिया जाएगा?
(a) कनिष्ठ खिलाड़ियों को
(b) वरिष्ठ खिलाड़ियों को
(c) क्रिकेट खिलाड़ियों को
(d) भूतपूर्व खिलाड़ियों कोAns : (a)
-
Q. पत्रकार बालमुकुन्द गुप्त का जन्म हरियाणा के कौन से जिले में हुआ?
(a) भिवानी
(b) झज्जर
(c) हिसार
(d) कैथलAns : (b)
-
Q. ‘रुक्मणी विवाह‘ ग्रंथ के रचयिता कौन थे?
(a) मोहन चोपड़ा
(b) मालदेव
(c) मधुकान्त
(d) ताऊ सांगीAns : (a)
-
Q. दस्तबंद कहाँ पहना जाता है?
(a) हाथ
(b) सिर
(c) पाँव
(d) कमरAns : (a)
-
Q. जीवनभर खेलें में योगदान देने के लिए पुरुष खिलाड़ियों को दिया जाने वाला अवार्ड है?
(a) एकलव्य अवार्ड
(b) महाराणा प्रताप अवार्ड
(c) रानी लक्ष्मी बाई अवार्ड
(d) वशिष्ठ अवार्डAns : (b)
-
Q. जीवनभर खेलों में योगदान देने के लिए महिला खिलाड़ियों को दिया जाने वाला अवार्ड है?
(a) एकलव्य अवार्ड
(b) महाराणा प्रताप अवार्ड
(c) रानी लक्ष्मी बाई अवार्ड
(d) बशिष्ठ अवार्डAns : (c)
-
Q. हाल ही में रियो ओलंपिक 2016 में कुश्ती में किस महिला खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता?
(a) विनेश फौगाट
(b) दीपा कर्माकर
(c) साक्षी मलिक
(d) पी.वी. सिंधुAns : (a)
-
Q. विश्व हर्बल फॉरेस्ट हरियाणा के किस जिले में बनाया जा रहा है?
(a) यमुनानगर
(b) पंचकूला
(c) गुड़गाँव
(d) अंबालाAns : (d)
-
Q. हरियाणा में कौन सी जगह पर गौर अभ्यारण्य स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है?
(a) यमुनानगर
(b) भिवानी
(c) पानीपत
(d) ए तथा बी दोनोंAns : (c)
-
Q. मिशन टीबी फ्री में हरियाणा का ब्रांड एंबेसडर कौन है?
(a) आमिर खान
(b) अमिताभ बच्चन
(c) परिणीति चोपड़ा
(d) माधुरी दीक्षितAns : (b)
-
Q. रियाणा के किस जिले में स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी स्थापित करने की घोषणा की गई है?
(a) फरीदाबाद
(b) गुड़गाँव
(c) पंचकूला
(d) यमुनानगरAns : (a)
-
Q. हरियाणा के किस जिले में फूलों की मंडी स्थापित की गई है?
(a) फरीदाबाद
(b) गुड़गाँव
(c) पंचकूला
(d) यमुनानगरAns : (a)
-
Q. हरियाणा के किस जिले में सब ट्रोपिकल फल उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की गई है?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) गुड़गाँव
(c) पंचकूला
(d) यमुनानगरAns : (b)
-
Q. हरियाणा में गुटखा और पान मसाला के उत्पादन पर कब बैन लगा ?
(a) 3 सितंबर, 2015
(b) 4 सितंबर, 2015
(c) 5 सितंबर, 2015
(d) 6 सितंबर, 2015Ans : (a)
-
Q. हरियाणा सरकार ने बेटी का सलाम राष्ट्र के नाम योजना की घोषणा कब की ?
(a) 4 अगस्त, 2015
(b) 5 अगस्त, 2015
(c) 14 अगस्त, 2015
(d) 15 अगस्त, 2015Ans : (d)
-
Q. हरियाणा के किस गाँव में सरस्वती नदी की पहचान होने का दावा किया गया है?
(a) मुगलावली
(b) रादौर
(c) मुस्तफाबाद
(d) आदिब्रदीAns : (a)
-
Q. हरियाणा के किस जिले में उद्यान विज्ञान विश्वविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की गई है?
(a) करनाल
(b) फरीदाबाद
(c) गुड़गाँव
(d) फरीदाबादAns : (b)
-
Q. हरियाणा की दिव्यांग महिला खिलाड़ी दीपा मलिक ने किस खेल में कांस्य पदक हासिल किया है?
(a) कुश्ती
(b) गोला फेंक
(c) जैवलिंग
(d) दौड़Ans : (d)
-
Q. हरियाणा का पहला अनाज बैंक किस जिले में स्थापित किया गया है?
(a) पानीपत
(b) करनाल
(c) कुरुक्षेत्र
(d) भिवानीAns : (d)
-
Q. हाल ही में नियुक्त किए गए हरियाणा के नए लोकायुक्त कौन हैं?
(a) नवल किशोर अग्रवाल
(b) बी.एन. चक्रवर्ती
(c) संजयकिशन कोल
(d) ए.के. सीकरीAns : (a)
-
Q. मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत कितनी धनराशि दी जाती है?
(a) 1 लाख
(b) 1 लाख 1 हजार
(c) 50 हजार
(d) 51 हजारAns : (d)
-
Q. हरियाणा में स्वधार गृह योजना को कब मंजूरी प्रदान की गई?
(a) 15 अक्टूबर, 2016
(b) 16 अक्टूबर, 2016
(c) 17 अक्टूबर, 2016
(d) 18 अक्टूबर, 2016Ans : (c)
-
Q. हिसार के किस स्थान पर डेयरी सेंटर स्थापित करने की घोषणा की गई है?
(a) घरौंडा
(b) हांसी
(c) बरवाला
(d) आदमपुरAns : (c)
-
Q. 2015-16 में हरियाणा की जीडीपी कितने रहने का अनुमान है?
(a) 8.2 प्रतिशत
(b) 8.5 प्रतिशत
(c) 8.6 प्रतिशत
(d) 8.3 प्रतिशतAns : (a)
-
Q. 2014-15 में हरियाणा की जीडीपी कितनी थी ?
(a) 8.2 प्रतिशत
(b) 8.5 प्रतिशत
(c) 8.0 प्रतिशत
(d) 8.3 प्रतिशतAns : (d)
-
Q. कुरुक्षेत्र के निकट महाभारत स्थान के विकास के लिए विस्तृत परियोजना के लिए कितने धन आवंटित किया गया है?
(a) 96 करोड़
(b) 97 करोड़
(c) 98 करोड़
(d) 99 करोड़Ans : (a)
-
Q. मेवात एवं शिवालिक क्षेत्रों के विकास के लिए कितना धन आवंटित किया गया है?
(a) 49.10 करोड़
(b) 50 करोड़
(c) 51.10 करोड़
(d) 52 करोड़Ans : (c)
-
Q. 2015-16 में सफेद मक्खी के प्रकोप से खराब हुई फसल के मुआवजे के लिए कितने करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है?
(a) 960 करोड़
(b) 967 करोड़
(c) 980 करोड़
(d) 985 करोड़Ans : (a)
-
Q. 30 करोड़ रुपये की लागत से नलवा डिस्ट्रीब्यूटरी का कार्य पूरा होने वाला है। इससे किन जिलों में पेयजल व सिंचाई जल उपलब्ध होगा?
(a) हिसार, भिवानी
(b) हिसार, रोहतक
(c) भिवानी, रोहतक
(d) फतेहाबाद, भिवानीAns : (d)
-
Q. एशियन खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर हरियाणा में कितनी राशि प्रदान की जाती है?
(a) 2 करोड़
(b) 3 करोड़
(c) 4 करोड़
(d) 6 करोड़Ans : (d)
-
Q. कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीतने पर हरियाणा में खिलाड़ियों को कितनी धनराशि दी जाती है?
(a) 50 लाख
(b) 75 लाख
(c) 1 करोड़
(d) 1.5 करोडAns : (b)
-
Q. ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीतने पर हरियाणा में खिलाड़ियों को कितनी धनराशि दी जाती है?
(a) 3 करोड़
(b) 4 करोड़
(c) 5 करोड़
(d) 6 करोड़Ans : (d)
-
Q. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत किस जिले से की?
(a) पानीपत
(b) गुड़गाँव
(c) करनाल
(d) कुरुक्षेत्रAns : (a)
-
Q. हरियाणा के किस जिले में पहला मॉडल काउंसिलिंग सेंटर स्थापित किया गया है?
(a) हिसार
(b) पानीपत
(c) करनाल
(d) कुरुक्षेत्रAns : (b)
-
Q. भारत की पहली प्राइवेट मेट्रो गुड़गाँव में कब चली?
(a) 14 नवंबर, 2013
(b) 15 नवंबर, 2010
(c) 15 नवंबर, 2015
(d) 17 नवंबर, 2012Ans : (a)
-
Q. भारत की पहली सीएनजी ट्रेन कब चली?
(a) 15 जनवरी, 2015
(b) 16 जनवरी, 2015
(c) 16 जनवरी, 2012
(d) 17 जनवरी, 2012Ans : (d)
-
Q. पटौदी नगर से किस क्रिकेट खिलाड़ी का सम्बन्ध है ?
(a) कपिल देव
(b) नवाब मंसूर अली
(c) वीरेन्द्र सहवाग
(d) अजय रात्राAns : (b)
-
Q. हरियाणा विकास पार्टी की स्थापना किसने की ?
(a) बंसीलाल
(b) देवीलाल
(c) भजनलाल
(d) भगवत दयालAns : (a)
-
Q. गोहाना में किले का निर्माण किस राजा के द्वारा हुआ ?
(a) अकबर
(b) हेमचन्द्र
(c) हर्षवर्द्धन
(d) पृथ्वीराज चौहानAns : (d)
-
Q. पं. जसराज, शास्त्रीय संगीतज्ञ का जन्म कहाँ हुआ?
(a) मथुरा
(b) वृन्दावन
(c) काशी
(d) हिसारAns : (d)
-
Q. रत्नावली किसकी प्रसिद्ध रचना है?
(a) जयदेव
(b) बाणभट्ट
(c) माध्वाचार्य
(d) हर्षAns : (d)
-
Q. छोटूराम ने कानून की शिक्षा कहाँ से प्राप्त की?
(a) आगरा कॉलेज
(b) मेरठ विश्वविद्यालय
(c) पेशावर विश्वविद्यालय
(d) जयपुर विश्वविद्यालयAns : (a)
-
Q. शेख चिल्ली का मकबरा हरियाणा के निम्न में से किस स्थान पर स्थित है ?
(a) पानीपत
(b) सोनीपत
(c) थानेसर
(d) हांसीAns : (c)
-
Q. हरियाणा सरकार ने किस तारीख को पशुधन बीमा योजना शुरू की ?
(a) 29 जुलाई, 2016
(b) 1 अगस्त, 2016
(c) 31 मार्च, 2016
(d) इनमें से कोई नहींAns : (a)
-
Q. पश्चिमी यमुना नहर किस स्थान से यमुना नदी से निकाली गई है?
(a) सालहावास
(b) करनाल
(c) ताजेवाला (हथिनीकुण्ड बैराज)
(d) भाखड़ा-नांगल.Ans : (c)
-
Q. हरियाणा का सबसे पहला सैनिक स्कूल कहाँ स्थापित है?
(a) हिसार
(b) कुंजपुरा
(c) मधुबन
(d) मानेसरAns : (b)
-
Q. हरियाणा का सबसे पहला सैनिक स्कूल कहाँ स्थापित है?
(a) हिसार
(b) कुंजपुरा
(c) मधुबन
(d) मानेसरAns : (b)
-
Q. बल्लभगढ़ का अन्तिम राजा जिसने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में वीरता का परिचय दिया ।
(a) विजयसिंह
(b) नाहरसिंह
(c) प्रतापसिंह
(d) मेहरसिंहAns : (b)
-
Q. सबसे बड़ा पशुधन फार्म हरियाणा के किस नगर में स्थित है?
(a) करनाल
(b) पानीपत
(c) सोनीपत
(d) हिसारAns : (d)
-
Q. हरियाणा में तोमर राजा द्वारा निम्नलिखित में से क्या बनवाया गया ?
(a) सूरजकुंड
(b) सोहानाकुंड
(c) शाहजहां की बावड़ी
(d) इनमें से कोई नहींAns : (a)
-
Q. हरियाणा सरकार में उद्योग व वाणिज्य पर्यावरण और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्रालय किसके पास हैं?
(a) विपुल गोयल
(b) मनीष ग्रोवर
(c) बनवारी लाल
(d) इनमें से कोई नहींAns : (a)
-
Q. लॉर्ड मैकाले ने सर्वप्रथम किस भाषा पर कुठाराघात किया ?
(a) तमिल
(b) संस्कृत
(c) उर्दू
(d) हिंदीAns : (b)
-
Q. 1937 के विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को सर्वाधिक सीट मिली ?
(a) कांग्रेस
(b) यूनयनिस्ट
(c) स्वतन्त्र
(d) हिन्दू महासभाAns : (a)
-
Q. हरियाणा सरकार…… में 5 बिलियन डालर के नए औद्योगिक नगर क्षेत्र का विकास करने जा रही है।
(a) गुरुग्राम
(b) रोहतक
(c) कुरुक्षेत्र
(d) झज्जरAns : (a)
-
Q. पानीपत के बाहौली में कौन सा कारखाना लगा है?
(a) उर्वरक
(b) चीनी मिल
(c) सीमेन्ट
(d) भारतीय तेल निगम लिमिटेड की तेल रिफाइनरीAns : (d)
-
Q. अरावली का गोल्फ मैदान हरियाणा के किस जिले में बना है?
(a) महेंद्रगढ
(b) रेवाड़ी
(c) भिवानी
(d) फरीदाबादAns : (d)
-
Q. मोहन-जोदड़ो में कौन सी संरचना मिली है जो सबसे महत्वपूर्ण है?
(a) महास्नानागार
(b) टॉवर
(c) महल
(d) मंदिरAns : (a)
-
Q. वेदों की रचना किस भाषा में हुई थी?
(a) पालि
(b) प्राकृत
(c) संस्कृत
(d) तमिलAns : (c)
-
Q. किस विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया गया?
(a) बागवानी
(b) आई.टी.आई.
(c) कृषि
(d) इनमें से कोई नहींAns : (a)
-
Q. नितिन गडकरी ने कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण कत्न किया ?
(a) 2 अप्रैल, 2016
(b) 3 अप्रैल, 2016
(c) 5 अप्रैल, 2016
(d) 4 अप्रैल, 2016Ans : (c)
-
Q. हरियाणा सरकार द्वारा 27 मार्च, 2016 को कौन– सी योजना आरम्भ की ?
(a) अनुकूल गृह योजना
(b) सलामती योजना
(c) स्वधार गृह योजना
(d) इनमें से कोई नहींAns : (a)
-
Q. राज्य सरकार ने अप्रैल, 2015 में यमुनानगर में किस नदी के पुनरुत्थान की योजना आरम्भ की है?
(a) सरस्वती नदी
(b) यमुना नदी
(c) हिडोही नदी
(d) थागरा नदीAns : (a)
-
Q. 15 जनवरी, 2015 को किसे राज्य का ब्राण्ड अम्बेसडर नियुक्त किया गया ?
(a) अमिताभ बच्चन
(b) बाबा रामदेव
(c) सायना नेहवाल
(d) कपिल देवAns : (b)
-
Q. अक्टूबर, 2015 में राज्य सरकार द्वारा कहाँ अनुसूचित जाति के लिए संस्कृत विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की गई?
(a) मुन्दरी (कैथल)
(b) गोहाना (सोनीपत)
(c) मदाना (रोहतक)
(d) पातली (गुड़गाँव)Ans : (a)
-
Q. ग्लासगो ओलम्पिक में हरियाणा के खिलाड़ियों ने कुल कितने पदक प्राप्त किए?
(a) 10
(b) 7
(c) 20
(d) 16Ans : (d)
-
Q. ‘हरियाणा कन्या कोष‘ का गठन कितनी राशि से किया गया ?
(a) 100 करोड़ रुपए
(b) 200 करोड़ रुपए
(c) 500 करोड़ रुपए
(d) 80 करोड़ रुपएAns : (a)
-
Q. हरियाणा राज्य में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘ अभियान के लिए किसे नई ब्रांड एम्बेसेडर घोषित किया गया है ?
(a) परिणीति चोपड़ा
(b) पी.वी. सिंधु
(c) साक्षी मलिक
(d) दीपा करमाकरAns : (c)
-
Q. हरियाणा में हर्षवर्द्धन कालीन ताम्र मुद्रायें कहाँ से प्राप्त हुई ?
(a) सोनीपत
(b) पेहोवा
(c) अग्रोहा
(d) पानीपतAns : (b)
-
Q. हरियाणा के प्रथम गैर-काँग्रेसी मुख्यमंत्री कौन थे?
(a) चौ. देवीलाल
(b) चौ. बंसीलाल
(c) पं. भगवतदयाल
(d) राव बीरेन्दर सिंहAns : (d)
-
Q. हरियाणा का सबसे कम महिला साक्षरता दर वाला जिला कौन-सा है?
(a) पलवल
(b) मेवात
(c) फरीदाबाद
(d) यमुनानगरAns : (b)
-
Q. हरियाणा में सबसे अधिक नगरों वाला जिला कौन- सा है ?
(a) अंबाला
(b) भिवानी
(c) झजर
(d) सोनीपतAns : (a)