हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर | 2025 Haryana GK MCQs in Hindi | Part 22

  1. Q. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति के समय :

    (a) राष्ट्रपति मुख्यमंत्री की सलाह लेते हैं ।
    (b) राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह लेते हैं ।
    (c) राष्ट्रपति राज्यपाल से परामर्श करते हैं ।
    (d) राष्ट्रपति स्वयं ही निर्णय लेते हैं।

    Ans : (c)
  2. Q. ‘तमाशा‘, ‘राजा-नल‘, ‘पदमावत‘ व ‘कृष्णलीला‘ सांगों के लेखक हैं?

    (a) मोहन चोपड़ा
    (b) मालदेव
    (c) अलीबख्श
    (d) सुन्दरदास

    Ans : (c)
  3. Q. कलाई के उस आभूषण को क्या कहते हैं जिसके ऊपर चोंचदार बीज होते हैं?

    (a) काँगनी
    (b) अंगूठी
    (c) कड़ी
    (d) पछेल्ली

    Ans : (d)
  4. Q. कृष्ण दोगरा तथा ओमप्रकाश नरवाल का संबंध किस खेल से है ?

    (a) मुक्केबाजी
    (b) कुश्ती
    (c) कबड्डी
    (d) हॉकी

    Ans : (b)
  5. Q. वर्तमान में केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हरियाणा के किस जिले से संबंधित है ?

    (a) पानीपत
    (b) अम्बाला
    (c) करनाल
    (d) कैथल

    Ans : (b)
  6. Q. भारतीय मूल की प्रथम अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला का जन्म हरियाणा के कौन-से जिले में हुआ?

    (a) पानीपत
    (b) रोहतक
    (c) हिसार
    (d) करनाल

    Ans : (d)
  7. Q. हरियाणा के किस नगर के गौरव गान तथा सामर्थ्य की चर्चा चीनी यात्री हेन सांग द्वारा लिखित पुस्तक में हुई है?

    (a) थानेश्वर
    (b) पटियाला
    (c) महेन्द्रगढ़
    (d) कुरुक्षेत्र

    Ans : (a)
  8. Q. हरियाणा का कौन-सा स्थान स्वाधीनता सेनानी लाला लाजपत राय के राजनीतिक तथा साथ ही साथ सामाजिक गतिविधियों का स्थल था ।

    (a) अम्बाला
    (b) झज्जर
    (c) जींद
    (d) हिसार

    Ans : (b)
  9. Q. ————के बनसंतौर वन में एक हाथी पुनर्वास साथ सामाजिक गतिविधियों का स्थल था । एवं अनुसंधान केन्द्र स्थापित किया जा रहा है ।

    (a) पानीपत
    (b) यमुनानगर
    (c) जीद
    (d) हिसार

    Ans : (c)
  10. Q. सम्राट हर्षवर्धन के किस पूर्वज राजा ने थानेश्वर ” नगर के समीप थानेश्वर महादेव मंदिर बनवाया था ?

    (a) प्रभाकर वर्धन
    (b) नर वर्धन
    (c) पूनया भूति
    (d) आदित्य वर्धन

    Ans : (c)
  11. Q. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है?

    (a) विकास कृष्ण-बॉक्सिंग
    (b) सुमन बाला- हॉकी
    (c) संतोष यादव-वॉलबॉल
    (d) संदीप सिंह- बॉक्सिंग

    Ans : (a)
  12. Q. निम्न सभी आधुनिक युग के कवि माने गए हैं, सिवाय :

    (a) मस्तराम के
    (b) दीदार सिंह के
    (c) मृगेन्द्र के
    (d) माधव प्रसाद के

    Ans : (a)
  13. Q. प्रसिद्ध व्यक्ति यशपाल शर्मा का संबंध किससे है

    (a) सिनेमा
    (b) थियेटर में
    (c) पत्रकारिता
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (d)
  14. Q. बलबरुनी की प्राचीन पुस्तक किताब-उल-हिन्द निम्न में से किस झील का नामोल्लेख हुआ है?

    (a) ब्रह्म सरोवर
    (b) करनाल झील
    (c) हथनीकुण्ड
    (d) सूरजकुण्ड झील

    Ans : (b)
  15. Q. पंचकूला प्रसिद्ध है

    (a) घड़ियों के लिए
    (b) बरतनों के लिए
    (c) इलेक्ट्रानिक के लिए
    (d) धूप चश्मों के लिए

    Ans : (b)
  16. Q. सरस्वती चीनी मिल स्थित है?

    (a) रोहतक जिले में
    (b) पानीपत जिले में
    (c) यमुनानगर जिले में
    (d) फरीदाबाद जिले में

    Ans : (d)
  17. Q. भारत में हरियाणा का रेवाड़ी जिला किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?

    (a) पीतल के बर्तनों का उद्योग
    (b) टिला शू उद्योग
    (c) हीरो–होण्डा मोटर साइकिल उद्योग
    (d) उपरोक्त सभी

    Ans : (c)
  18. Q. जनगणना 2011 के अनुसार, हरियाणा का जनसंख्या घनत्व 573 व्यक्ति/वर्ग किमी. है। आर्थिक सर्वेक्षण हरियाणा 2014-15 के अनुसार हरियाणा में

    (a) 5682 गाँव हैं।
    (b) 6841 गाँव हैं।
    (c) 4890 गाँव हैं।
    (d) इनमें में से कोई नहीं

    Ans : (a)
  19. Q. 17वें एशियाई खेलों में हरियाणा के किस खिलाड़ी ने कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता है?

    (a) योगेश्वर दत
    (b) सुशील कुमार
    (c) अनिल फोगाट
    (d) नितिन गुलिया

    Ans : (b)
  20. Q. कपिल देव की कप्तानी में किस वर्ष भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्वकप जीता था?

    (a) 1981
    (b) 1982
    (c) 1983
    (d) 1984

    Ans : (c)
  21. Q. हरियाणा में ‘वीर चक्र‘ प्राप्त सैनिकों को कितनी राशि प्रदान की जाती है (फरवरी, 2014 घोषणा के अनुसार)

    (a) रुपये 25 लाख
    (b) रुपये 50 लाख
    (c) रुपये 12 लाख
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (b)
  22. Q. निम्न में से कौन हरियाणा के राज्यपाल नहीं रहे ?

    (a) जय सुखलाल
    (b) जी.डी. तापसे
    (c) धनिकलाल मण्डल
    (d) राव विरेन्द्र सिंह

    Ans : (d)
  23. Q. हरियाणा राज्य से राज्यसभा के लिए कितने सदस्यों का आबंटन किया गया है?

    (a) 5
    (b) 8
    (c) 10
    (d) 12

    Ans : (a)
  24. Q. निम्नलिखित में से कौन-सी झील व हरियाणा में स्थित है ?

    (a) दमदमा झील
    (b) कोटला झील
    (c) खलीलपुर झील
    (d) ये सभी

    Ans : (d)
  25. Q. फिरोजशाह तुगलक ने 1354 में एक किला बनवाया

    (a) हिसार
    (b) कालका में
    (c) महेन्द्रगढ़ में
    (d) रेवाड़ी में

    Ans : (a)
  26. Q. हरियाणा स्कूल शिक्षण बोर्ड की स्थापना सितम्बर, 1969 में हुई तथा 1981 में इसे स्थानांतरित किया गया

    (a) सोनीपत
    (b) चंडीगढ़
    (c) भिवानी
    (d) रोहतक

    Ans : (c)
  27. Q. हरियाणा राज्य के लिए 2015 बजट में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के मद में कितने करोड़ की धनराशि आबंटित की गई ?

    (a) रु, 5541.14
    (b) रु. 3028.61
    (c) रु. 2351.74
    (d) रु. 2636.65

    Ans : (b)
  28. Q. निम्न में से कौन-सा /से कथन सही है/हैं
    1. हरियाणा 74028′ से 77036′ देशांतर पर स्थित है
    2. शिवालिक तथा अरावली पर्वत श्रेणियाँ राज्य के दक्षिणी हिस्से में आती हैं।

    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 व 2 दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (a)
  29. Q. स्वामी रामदेव का संबंध हरियाणा के कौन-से जिले से है ?

    (a) पानीपत
    (b) महेन्द्रगढ़
    (c) रेवाड़ी
    (d) सिरसा

    Ans : (a)
  30. Q. फिल्म निर्देशक अश्वनी चौधरी का जन्म किस जिले में हुआ?

    (a) सिरसा
    (b) महेन्द्रगढ़
    (c) रेवाड़ी
    (d) सिरसा

    Ans : (a)
  31. Q. छाजूराम सेठ कौन-से जिले के निवासी थे?

    (a) सिरसा
    (b) महेन्द्रगढ़
    (c) रेवाड़ी
    (d) भिवानी

    Ans : (d)
  32. Q. दीनबन्धु सर छोटूराम का संबंध किस जिले से है?

    (a) सिरसा
    (b) महेन्द्रगढ़
    (c) रोहतक
    (d) सिरसा

    Ans : (c)
  33. Q. भगवतदयाल शर्मा किस जिले के निवासी थे?

    (a) सिरसा
    (b) महेन्द्रगढ़
    (c) रेवाड़ी
    (d) झज्जर

    Ans : (d)
  34. Q. हरियाणा में महिला पुलिस थाने का उद्घाटन कब हुआ?

    (a) 15 अगस्त, 2015
    (b) 15 सितम्बर, 2015
    (c) 29 अगस्त , 2015
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (c)
  35. Q. 1947 में भारत की स्वतंत्रता की घोषणा के समय हरियाणा निम्न में से किस राज्य का भाग था ?

    (a) दिल्ली
    (b) हिमाचल प्रदेश
    (c) पंजाब
    (d) राजस्थान

    Ans : (c)
  36. Q. चैत्र चौदस का मेला किस जिले में होता है?

    (a) पिंजोर
    (b) बिलासपुर
    (c) कुरुक्षेत्र
    (d) सोनीपत

    Ans : (c)
  37. Q. देवीशंकर प्रभाकर निम्न में से किस क्षेत्र से संबंधित है?

    (a) नृत्य
    (b) संगीत
    (c) थियेटर
    (d) सिनेमा

    Ans : (d)
  38. Q. बड़खल झील किस जिले में स्थित है?

    (a) गुड़गाँव
    (b) भिवानी
    (c) फरीदाबाद
    (d) रोहतक

    Ans : (c)
  39. Q. निम्न में से कौन-सा /से कथन सत्य है/हैं?
    1. DMIC (दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल कॉरीडोर) राज्य का 66% से अधिक क्षेत्रफल आवरित करेगा ।
    2. लगभग 13 जिले DMIC के प्रभाव क्षेत्र में आते हैं।
    3. यह हरियाणा को शामिल करते हुए चार राज्यों से गुजरता है। कूट :

    (a) 1 और 3
    (b) 1 और 2
    (c) 2 और 3
    (d) उपरोक्त सभी

    Ans : (a)
  40. Q. ‘नियम 134-ए‘ के सम्बन्ध में क्या सही है?
    1. यह गरीब छात्रों की स्कूल फीस से सम्बन्धित है।
    2. इसे राज्य उच्च न्यायालय ने वैध ठहराया है।

    (a) केवल 1
    (b) केवल2
    (c) 1 तथा 2 दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (c)
  41. Q. हरियाणवी भाषा का प्रथम उपन्यास ‘झाडूफिरी‘ किसने लिखा था ?

    (a) बाबू बालमुकुन्द गुप्त
    (b) राजाराम शास्त्री
    (c) तुलसीदास शर्मा ‘दिनेश‘
    (d) विश्म्भरनाथ कौशिक

    Ans : (b)
  42. Q. हरियाणा राज्य में किस वर्ष ‘डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना‘ आरम्भ की गई?

    (a) वर्ष 2003-04
    (b) वर्ष 2004-05
    (c) वर्ष 2005-06
    (d) वर्ष 2008-09

    Ans : (c)
  43. Q. हरियाणा राज्य की स्थापना निम्न में से किसकी सिफारिश पर की गई थी?

    (a) लाल बहादुर शास्त्री
    (b) इन्दिरा गांधी
    (c) सरदार हुकमसिंह
    (d) सर छोटूराम

    Ans : (c)
  44. Q. हरियाणा विकास पार्टी के संस्थापक कौन थे?

    (a) चौधरी देवी लाल
    (b) चौधरी बंसी लाल
    (c) चौधरी भजन लाल
    (d) उपर्युक्त सभी

    Ans : (b)
  45. Q. राज्य के महाधिवक्ता को कौन नियुक्त करता है?

    (a) राज्यपाल की सहमति पर राष्ट्रपति
    (b) मुख्यमंत्री की सहमति पर राज्यपाल
    (c) राज्यपाल
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (c)
  46. Q. हरियाणा के निम्न में से किस जिले में वन्यीकरण हेतु विशेष ध्यान दिया जा रहा है? –

    (a) हिसार
    (b) भिवानी
    (c) जीद
    (d) करुक्षेत्र

    Ans : (d)
  47. Q. निम्न में से कौन-सा लोकनृत्य हरियाणा राज्य का है?

    (a) बाऊल
    (b) यक्षगान
    (c) धमाल
    (d) बिहू

    Ans : (c)
  48. Q. भिवानी बॉक्सिंग क्लब की स्थापना किसने की थी?

    (a) जगदीश सिंह
    (b) मनोज कुमार
    (c) बिजेन्द्र सिंह
    (d) जसजीत कौर

    Ans : (a)
  49. Q. परिणिती चोपड़ा का जन्म किस जिले में हुआ था ?

    (a) फरीदाबाद
    (b) पंचकूला
    (c) चंडीगढ़
    (d) अंबाला

    Ans : (d)
  50. Q. महेन्द्रगढ़ जिले में निम्न में से कौन-सा खनिज पाया जाता है ?

    (a) लाइम स्टोन
    (b) स्लेट
    (c) कॉपर
    (d) ये सभी

    Ans : (d)
  51. Q. हरियाणा में बायोमास ज्ञान पोर्टल मई, 2015 में किसके द्वारा लॉन्च किया गया ?

    (a) केन्द्रीय मन्त्री पीयूष गोयल
    (b) प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी
    (c) मुख्य मन्त्री मनोहर लाल खट्टर
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

    Ans : (a)
  52. Q. ‘ग्रैण्ड ओल्ड मैन ऑफ पंजाब‘ कौन थे?

    (a) लाला मुरलीधर
    (b) पं. नेकीराम शर्मा
    (c) पं. दीनदयाल शर्मा
    (d) राव तुलाराम

    Ans : (a)
  53. Q. आलू उत्पादन में हरियाणा का प्रथम जिला कौन-सा है?

    (a) पलवल
    (b) कुरुक्षेत्र
    (c) हिसार
    (d) भिवानी

    Ans : (b)
  54. Q. निवल क्षेत्र वाला जिला कौन-सा है?

    (a) पंचकूला, फरीदाबाद
    (b) हिसार, भिवानी
    (c) पानीपत, करनाल
    (d) सोनीपत, झजर

    Ans : (a)
  55. Q. हरियाणा पर्यावरण संरक्षण एवं शोध समिति का गठन कहाँ हुआ?

    (a) कुरुक्षेत्र
    (b) कैथल
    (c) चरखी दादरी
    (d) हिसार

    Ans : (c)
  56. Q. धर्मध्वज की रचना किसने की ?

    (a) श्रीधर
    (b) बाणभट्ट
    (c) बालमुकुन्द
    (d) गरूड़ध्वज

    Ans : (d)
  57. Q. ‘चित्रलोधिनी‘ ‘ गुणालंकार‘ जैन साहित्य के लेखक कौन थे?

    (a) पं. हरिपुण्य न्याय रत्न
    (b) मालदेव
    (c) कवि सुधारू
    (d) सुन्दरदास

    Ans : (a)
  58. Q. हरियाणा राज्य में कहाँ कल्पना चावला की याद में मेडिकल कॉलेज खोला गया?

    (a) करनाल
    (b) गुड़गाँव
    (c) फरीदाबाद
    (d) हिसार

    Ans : (a)
  59. Q. हरियाणा की कोन—सी लोक सभा सीट सामान्य वर्ग में आती है?

    (a) अम्बाला
    (b) सिरसा
    (c) महेन्द्रगढ़
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (c)
  60. Q. 2011 जनगणना के अनुसार निम्न में से किस जिले में महिला साक्षरता दर न्यूनतम है?

    (a) पंचकूला
    (b) गुड़गाँव
    (c) मेवात
    (d) (b) सिरसा

    Ans : (c)
  61. Q. किस स्थान पर राजा नाहर सिंह का किला मौजूद है?

    (a) महेन्द्रगढ़ में
    (b) रोहतक में
    (c) यमुनानगर
    (d) बल्लभगढ़ में

    Ans : (d)
  62. Q. भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता के उपदेश कुरुक्षेत्र में किस तीर्थ स्थान पर प्रवचित किए?

    (a) मार्कण्डेय तीर्थ
    (b) ज्योतिसर कुण्ड
    (c) ब्रह्म कुण्ड
    (d) कालेश्वर तीर्थ

    Ans : (b)
  63. Q. हरियाणा राज्य का निर्माण 1 नवंबर, 1966 को निम्न में से किसकी अनुशंसा पर हुआ था?

    (a) लाल बहादुर शास्त्री
    (b) इंदिरा गांधी
    (c) सरदार हुकम सिंह
    (d) सर छोटू राम

    Ans : (c)
  64. Q. (A) : हरियाणा एक मैदानी राज्य है।
    कारण
    (R) : इसकी तुगता 700-900 फीट है। कूट :

    (a) तथा (R) दोनों सत्य है
    (b) (A) तथा (R) दोनों असत्य है
    (c) (A) सत्य है परन्तु (R) दोनों असत्य है
    (d) (A) असत्य है परन्तु (R) सत्य है

    Ans : (a)
  65. Q. हरियाणा राज्य में विविध प्रवासी पक्षियों के दर्शन हेतु निम्न में से कौन-सी झील प्रसिद्ध है?

    (a) कोटला
    (b) खालीपुर
    (c) सुल्तानपुर
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (c)
  66. Q. पेहोवा मेला हरियाणा के किस जिले में आयोजित होता है?

    (a) सिरसा
    (b) कुरुक्षेत्र
    (c) करनाल
    (d) पानीपत

    Ans : (b)
  67. Q. निम्न में से हरियाणा का कौन-सा लोक नृत्य प्राचीनतम है ?

    (a) घूमर
    (b) सांग
    (c) खोरिया
    (d) धमाल चौधरी

    Ans : (b)
  68. Q. चौधरी छोटूराम एक

    (a) किसान नेता थे।
    (b) कवि थे।
    (c) स्वतंत्रता सेनानी थे।
    (d) खिलाड़ी थे।

    Ans : (a)
  69. Q. 1 जुलाई, 1996 को शराबबंदी पर अध्यादेश पारित किया गया था। बाद में इस तिथि को इसे वापस ले लिया गया

    (a) 1 अप्रैल, 1998
    (b) 1 अप्रैल, 1997
    (c) 1 जून , 1998
    (d) 1 अगस्त, 1997

    Ans : (a)
  70. Q. हरियाणा शतरंज संघ का गठन किस वर्ष हुआ था ?

    (a) 1983
    (b) 2005
    (c) 2008
    (d) 2010

    Ans : (a)
  71. Q. खेलों के क्षेत्र में बहादुर सिंह का नाम संबंधित है?

    (a) कुश्ती
    (b) शोट-पुष्ट
    (c) बॉक्सिंग
    (d) पॉल-वोल्ट

    Ans : (b)
  72. Q. मृदभाण्ड के लिए कौन-सा जिला प्रसिद्ध है ?

    (a) रोहतक
    (b) हिसार
    (c) भिवानी
    (d) पानीपत

    Ans : (a)
  73. Q165. निम्नलिखित में से कौन-सा /से कथन गलत है/हैं?
    1. पिंजोर विरासत (हेरिटेज) उत्सव 2006 से प्रारंभ किया गया ।
    2. पिंजोर विरासत उत्सव का प्रबंधन भारत सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा किया जाता है।

    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (d)
  74. Q. जाट-गजट समाचार-पत्र प्रकाशित किया था :

    (a) कन्हैया लाल
    (b) पं. शर्मा
    (c) बालमुकुन्द गुप्त
    (d) छोटूराम

    Ans : (d)
  75. Q. जनगणना 2011 के अनुसार, हरियाणा जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर कितनी है?

    (a) 18.90 प्रतिशत
    (b) 17.90 प्रतिशत
    (c) 19.90 प्रतिशत
    (d) 21.5 प्रतिशत

    Ans : (c)
  76. Q. राजधानी सिटी चण्डीगढ़ का नाम व्युत्पन्न किया गया है

    (a) चण्डी नदी से
    (b) चण्डीदास के किले :
    (c) चण्डी पर्वत से
    (d) चण्डी मन्दिर से

    Ans : (d)
  77. Q. निम्न में से कौन-सा कथन गलत है ?

    (a) हिसार का संस्थापक – फिरोजशाह तुगलक
    (b) फरीदाबाद का संस्थापक – शेख फरीद
    (c) रेवाड़ी का संस्थापक- राजा रेवात
    (d) सिरसा का संस्थापक – राजा सरस

    Ans : (c)
  78. Q. हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं?

    (a) मनोहर लाल खट्टर
    (b) बंशीलाल
    (c) भजनलाल
    (d) देवीलाल ख्वाजा

    Ans : (a)
  79. Q. अल्ताफ हुसैन हाली, सुप्रसिद्ध कवि का जन्म वर्षं है

    (a) 1914
    (b) 1937
    (c) 1737
    (d) 1837

    Ans : (d)
  80. Q. हांसी का युद्ध कब हुआ?

    (a) 1191 ई.
    (b) 1192 ई.
    (c) 1193 ई.
    (d) 1194 ई.

    Ans : (c)
  81. Q. ईस्ट इंडिया कंपनी के विरूद्ध जींद के विद्रोह का नेतृत्व किसने क्रिया

    (a) जोधासिंह
    (b) जाबित खाँ
    (c) सूरजमल
    (d) प्रताप सिंह

    Ans : (d)
  82. Q. हरियाणा के न्यूनतम महिला जनसंख्या वाले चार जिले बढ़ते क्रम में (1) पंचकूला (2) रेवाड़ी (3) महेंद्रगढ़ (4) झज्जर

    (a) 1 2 3 4
    (b) 4 3 2 1
    (c) 2 4 1 3
    (d) 1 3 2 4

    Ans : (a)
  83. Q. पृथ्वीराज द्वितीय का अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुआ?

    (a) हिसार
    (b) पेहोवा
    (c) बेरी
    (d) हांसी

    Ans : (d)
  84. Q. अभिकथन (A) : हरियाणा के अम्बाला में निम्नतम वर्षा होती है
    कारण (R) : यह शिवालिक पहाड़ियों से घिरा : हुआ है। कूट :

    (a) तथा (R) दोनों सत्य है और (R) , का सही स्पष्टीकरण है।
    (b) (A) तथा (R) दोनों सत्य है किन्तु (R) , (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
    (c) (A) सही है किन्तु (R) गलत है।
    (d) (A) गलत है किन्तु (R) सत्य है।

    Ans : (d)
  85. Q. हरियाणा के मैदानी भाग में अधिकांशतः किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?

    (a) पीले भूरे रंग की उपजाऊ मिट्टी
    (b) पथरीली मिट्टी
    (c) रेतीली मिट्टी
    (d) बलुई-मृतिका मिट्टी

    Ans : (d)
  86. Q. हरियाणा की सबसे प्राचीन व प्रमुख नहर कौन-सी है?

    (a) गुड़गाँव नहर
    (b) भिवानी नहर
    (c) भाखड़ा नहर
    (d) पश्चिमी यमुना नहर

    Ans : (d)
  87. Q. हरियाणा……. के तथा….. जिलों में दो विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है। :

    (a) फरीदाबाद, हिसार
    (b) पानीपत, सोनीपत
    (c) रोहतक, जींद
    (d) अंबाला, भिवानी

    Ans : (a)
  88. Q. गणगौर का त्योहार किस माह में मनाया जाता है?

    (a) जनवरी-फरवरी
    (b) मार्च-अप्रैल
    (c) मई-जून
    (d) जून-जुलाई

    Ans : (b)
  89. Q. साइना नेहवाल का जन्म किस जिले में हुआ था

    (a) सिरसा
    (b) फतेहाबाद
    (c) रेवाड़ी
    (d) हिसार

    Ans : (d)
  90. Q. सोनू निगम इस जिले से हैं

    (a) फरीदाबाद
    (b) गुड़गाँव
    (c) पानीपत
    (d) होडल

    Ans : (a)
  91. Q. सोनीपत प्रसिद्ध स्मारक किशोरी महल यहाँ स्थित है:

    (a) करनाल
    (b) गुड़गाँव
    (c) पानीपत
    (d) होडल

    Ans : (d)
  92. Q. हरियाणा के किस स्थान में थर्मल पॉवर स्टेशन स्थित हैं?

    (a) हिसार
    (b) कैथल
    (c) जींद
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (a)
  93. Q. जनगणना 2011 के अनुसार हरियाणा के निम्न जिलों में से किसका शहरी बाल लिंगानुपात उच्चतम है ?

    (a) मेवात
    (b) हिंसार
    (c) सोनीपत
    (d) अम्बाला

    Ans : (a)
  94. Q. हरियाणा का दूसरा राज्यपाल कौन था?

    (a) धर्मवीर
    (b) कप्तान सिंह सोलंकी
    (c) बी.एन.चक्रवर्ती
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (c)
  95. Q. ‘लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना‘ हरियाणा राज्य में कब लागू की गई?

    (a) 1 जनवरी, 2006
    (b) 1 मार्च, 2006
    (c) 1 मार्च, 2005
    (d) 1 जनवरी, 2005

    Ans : (a)
  96. Q. पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?

    (a) न्यायमूर्तं रामलाल
    (b) न्यायमूर्तिं सुधिरंजन दास
    (c) न्यायमूर्ति एरिक वेस्टन
    (d) न्यायमूर्तिं अमरनाथ भडारी

    Ans : (a)
  97. Q. हरियाणा की प्रसिद्ध बंडुखल झील का निर्माण कब किया गया था ?

    (a) वर्ष 1940 में
    (b) वर्ष 1950 में
    (c) वर्ष 1974 में
    (d) वर्ष 1947 में

    Ans : (d)
  98. Q. प्रदेश के फरुखनगर खण्ड में निम्नलिखित में से कौन सी झील स्थित है ?

    (a) सुलतानपुर झील
    (b) दमदमा झील
    (c) खलीलपुर झील
    (d) कोटला झील

    Ans : (a)
  99. Q. पाण्डु-पिण्डारा, हरियाणा का सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल है जिसका संबंध पाण्डवों के नाम से है, निम्न में से किस जिले में आता है?

    (a) गुड़गाँव
    (b) जीन्द
    (c) कुरुक्षेत्र
    (d) हिसार

    Ans : (b)
  100. Q. चदगी राम है

    (a) किसान नेता
    (b) कवि
    (c) स्वतंत्रता सेनानी
    (d) खिलाड़ी

    Ans : (d)

Next

All MCQs

DsGuruji Books PDF online

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
sr7themes.eu.org