हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर | 2025 Haryana GK MCQs in Hindi | Part 15

  1. Q. किस ग्रन्थ के अनुसार प्रभाकरवर्द्धन की मृत्यु होने पर रानी यशीमती राजा की चिता में स्वयं को समर्पित कर सती हो गई ?

    (a) मेघदूत
    (b) हर्षचरितम्
    (c) मालविकाग्निमित्रम्
    (d) राजतरंगिणी

    Ans : (b)
  2. Q. शरफाबाद को वर्तमान में किस नाम से जानते हैं?

    (a) पानीपत
    (b) झजर
    (c) बहादुरगढ़
    (d) पेहोवा

    Ans : (c)
  3. Q. कांग्रेस के नागपुर में हुए वार्षिक अधिवेशन में हरियाणा प्रांत का प्रतिनिधित्व किसने किया था?

    (a) सरदार बूटा सिंह
    (b) लाला उग्रसेन
    (c) बाबू श्याम लाल
    (d) पंडित नेकीराम शर्मा

    Ans : (b)
  4. Q. हरियाणा में 1 जुलाई, 1996 से शराबबंदी कानून लागू किया गया। यह कानून कब समास किया गया?

    (a) 1 अप्रैल, 1998
    (b) 1 अप्रैल, 1997
    (c) 1 जून, 1998
    (d) 1 अगस्त, 1997

    Ans : (a)
  5. Q. निम्न में से किस स्थान से प्राप्त पृथ्वीराज द्वितीय का अभिलेख सामरिक महत्व को दर्शाता है?

    (a) हांसी
    (b) सिरसा
    (c) लाडनू
    (d) ब्रिजोलिया

    Ans : (a)
  6. Q. हरियाणा के कितने सैनिकों ने महावीर चक्र जीते हैं?

    (a) 10
    (b) 20
    (c) 30
    (d) 40

    Ans : (b)
  7. Q. हरियाणा के जांबाज सैनिकों ने कुल कितने वीर चक्र

    (a) 50
    (b) ( b ) 60
    (c) 85
    (d) 107

    Ans : (d)
  8. Q. हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की स्थापना काब हु?

    (a) 5 मई, 1967
    (b) 3 मई, 1966
    (c) 5 मई, 1966
    (d) 3 मई, 1967

    Ans : (d)
  9. Q. ‘फल्गु तीर्थ’ स्थित है –

    (a) कैथल
    (b) कुरुक्षेत्र
    (c) जीन्द
    (d) अंबाला

    Ans : (a)
  10. Q. हरियाणा में सबसे अधिक वन क्षेत्र वाले जिले-

    (a) यमुनानगर, पंचकूला, गुड़गाँव, कैथल
    (b) पंचकूला, यमुनानगर, गुड़गाँव, कैथल
    (c) यमुनानगर, पंचकूला, कैथल, गुड़गाँव ,
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (b)
  11. Q. प्रो रेसलिंग में हरियाणा के कितने पहलवान शामिल थे?

    (a) 22
    (b) 11
    (c) 33
    (d) 25

    Ans : (a)
  12. Q. कौन-सी महिला खिलाड़ी वुमन रेसलर ऑफ द सीरिज बनी ?

    (a) गीतिका जाखड़
    (b) गीता फौगाट
    (c) विनेश फौगाट
    (d) रितु फौगाट

    Ans : (c)
  13. Q. भिवानी निवासी प्रसिद्ध साहित्यकार तुलसीदास शर्मा

    (a) पुरुषोत्तम् महाकाव्य
    (b) भक्त भारती
    (c) सत्याग्रही प्रहृाद
    (d) ये सभी

    Ans : (d)
  14. Q. सर शादीलाल को रायबहादुर की उपाधि काब मिली?

    (a) वर्ष 1903
    (b) वर्ष 1896
    (c) वर्ष 1909
    (d) वर्षं 1892

    Ans : (c)
  15. Q. हरियाणा का पर्यटन स्थल ‘टिकरताल‘ स्थित है—

    (a) मोरनी
    (b) सुल्तानपुर
    (c) कुरुक्षेत्र
    (d) कोई नहीं

    Ans : (a)
  16. Q. हरियाणा में किस जगह का पशु मेला अत्यंत प्रसिद्ध है ?

    (a) जहाजगढ़
    (b) हिसार
    (c) रोहतक
    (d) बेरी

    Ans : (a)
  17. Q. हरियाणा में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं?

    (a) 1
    (b) 2
    (c) 3
    (d) 4

    Ans : (b)
  18. Q. कुरुक्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को भगवद् गीता का उपदेश किस वृक्ष के नीचे दिया था?

    (a) पीपल
    (b) नीम
    (c) बरगद
    (d) टीक

    Ans : (c)
  19. Q. जिला गुड़गाँव के खोरी नामक स्थान पर अप्रैल, मई में कौन-सा मेला लगता है?

    (a) शाहचोखा खोरी मेला
    (b) शिव का मेला
    (c) नागपूजा मेला
    (d) बाबा मस्तनाथ का मेला

    Ans : (a)
  20. Q. हरियाणा सरकार ने गरीब लड़कियों के कल्याण हेतु : कौन-सी योजना की घोषणा की ?

    (a) अपनी बेटी-अपना धन
    (b) अपनी बेटी-पराया धन
    (c) पराया धन-परायी बेटी
    (d) इंदिरा सहेली प्रोजेक्ट

    Ans : (a)
  21. Q. हरियाणा में नई आईटी नीति किस वर्ष लागू की गई ?

    (a) 1998
    (b) 1999
    (c) 2000
    (d) 2001

    Ans : (c)
  22. Q. हरियाणा नामकरण से सम्बन्धित मिला सारवान शिलालेख किस विक्रमी संवत् का है?

    (a) 1285
    (b) 1385
    (c) 1299
    (d) 1600

    Ans : (b)
  23. Q. कार्तिक की अमावस्या को कौन-सा त्योहार मनाया जाता है?

    (a) विजयादशमी
    (b) होली
    (c) रक्षाबन्धन
    (d) दीपावली

    Ans : (d)
  24. Q. हरियाणा के किस भौगोलिक इकाई को ‘जाटियात क्षेत्र‘ कहा जाता है?

    (a) भट्टियाना
    (b) हरियाणा (जट्टियाना)
    (c) कुरुक्षेत्र
    (d) ये सभी

    Ans : (b)
  25. Q. 1991-2001 की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर हरियाणा की कितने प्रतिशत रही?

    (a) 25.5
    (b) 20.06
    (c) 28.43
    (d) 27.06

    Ans : (d)
  26. Q. किस मिट्टी में चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है?

    (a) हल्की मिट्टी
    (b) अत्यन्त हल्की मिट्टी
    (c) मध्यम मिट्टी
    (d) सामान्य भारी मिट्टी

    Ans : (b)
  27. Q. हरियाणा में असीगढ़ किला कहाँ स्थित है?

    (a) बरवाला
    (b) नारनौंद
    (c) हांसी कस्बा
    (d) अग्रोहा

    Ans : (c)
  28. Q. प्राचीन शिव मंदिर, जहाँ बाबा ठण्डापुरी की समाधि है, कहाँ स्थित है

    (a) शिव मंदिर किलोई
    (b) पुण्डरीक तीर्थ
    (c) रूढ़मल मंदिर
    (d) चिट्टा मंदिर

    Ans : (b)
  29. Q. ‘बिछुए’ नामक आभूषण स्त्रियाँ किस अंग में पहनती हैं ?

    (a) हाथ
    (b) पैर के पंजे
    (c) कमर
    (d) नाक

    Ans : (b)
  30. Q. हरियाणा की पुरानी नहर कौन-सी है?

    (a) भिवानी नहर
    (b) जवाहरलाल नहर
    (c) पूर्वी यमुना नहर
    (d) पश्चिमी यमुना नहर

    Ans : (d)
  31. Q. आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता के प्रतिफल के रूप में कपनी ने सरधना की बेगम समरू को कौन-से क्षेत्र दिए?

    (a) कुंजपुरा व जींद के कुछ गाँव
    (b) थानेसर व लाड़वा के कुछ गाँव
    (c) करनाल व गुड़गाँव के कुछ गाँव
    (d) शामगढ़ व अग्रोहा के कुछ गाँव

    Ans : (c)
  32. Q. जिला हिसार में लकड़ी का विकल्प तैयार करने वाला, ‘न्यूवुड लकड़ी उद्योग‘ कहाँ पर स्थापित है?

    (a) फतेहाबाद उपमण्डल
    (b) टोहाना उपमण्डल
    (c) हांसी उपमण्डल
    (d) सिवानी उपमण्डल

    Ans : (b)
  33. Q. सिटरस उत्पादन में हरियाणा का प्रथम जिला कौन-सा है ?

    (a) पलवल
    (b) पंचकूला
    (c) सोनीपत
    (d) भिवानी

    Ans : (c)
  34. Q. निम्न में कौन-सा साहित्यकार उर्दू साहित्य से संबंधित नहीं है

    (a) रामपत यादव
    (b) बिशम्बर दास शर्मा
    (c) छाजूराम शास्त्री
    (d) अल्ताफ हुसैन

    Ans : (c)
  35. Q. निम्न कथनों पर विचार कीजिए
    1. रोहतक, रोहतासगढ़ का अनियमित रूप से परिवर्तित नाम है ।
    2. बहादुरगढ़ की स्थापना राठी जाटों द्वारा की गई थी ।
    3. 1775 ई. में आलमगीर द्वितीय ने बहादुरगढ़ को दो बलूची बहादुर खां और तेज खां को जागीर के रूप में दिया था ।
    उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

    (a) 1, 2 और 3
    (b) 1 और 2
    (c) 1 और 3
    (d) केवल 3

    Ans : (b)
  36. Q. गजपत सिंह द्वारा निर्मित स्मारक है

    (a) सोहना का किला
    (b) जींद का किला
    (c) चोर गुम्बद
    (d) तरावडी का किला

    Ans : (b)
  37. Q. दशहरे का त्यौहार किस तिथि को आता है?

    (a) अश्विन सुदी प्रथमा
    (b) अश्विन सुदी तृतीया
    (c) अश्विन सुदी दशमी
    (d) अश्विन सुदी षष्ठी

    Ans : (c)
  38. Q. नेत्रदान को प्रोत्साहित करने के लिए कौन-सी योजना शुरू की गई है? ”

    (a) इन्दिरा दृष्टि योजना
    (b) नेहरू दृष्टि योजना
    (c) राजीव दृष्टि योजना
    (d) देवीलाल दृष्टि योजना

    Ans : (b)
  39. Q. ग्लासगो ओलम्पिक में हरियाणा के खिलाड़ियों ने कुल कितने पदक प्राप्त किए?

    (a) 10
    (b) 7
    (c) 20
    (d) 16

    Ans : (d)
  40. Q. ग्लासगो ओलम्पिक में हरियाणा के खिलाड़ियों ने किसमें चार स्वर्ण पदक जीते ?

    (a) जिम्नास्टिक
    (b) कुश्ती
    (c) निशानेबार्ज
    (d) बॉक्सिंग

    Ans : (b)
  41. Q. ग्लासगो ओलम्पिक में हरियाणा के किस खिलाड़ी ने बॉक्सिंग में एकमात्र कांस्य पदक जीता?

    (a) विजेन्द्र सिंह
    (b) गीतिका
    (c) पिंकी रानी
    (d) अनीसा सैयद

    Ans : (c)
  42. Q. हरियाणा में संत सम्प्रदाय का स्वर्णकाल माना जाता है?

    (a) पन्द्रहवीं सदी
    (b) सोलहवीं सदी
    (c) सत्रहवीं सदी
    (d) अठारवीं सदी

    Ans : (d)
  43. Q. हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा कौन सी महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है?

    (a) खेल संस्थाओं को अनुदान
    (b) प्रशिक्षण योजना
    (c) खेल स्टेडियम
    (d) उपरोक्त सभी

    Ans : (d)
  44. Q. हरियाणा में हड़प्पासंस्कृति का एक विराट टीला हिसार के समीप किस स्थान पर हैं ?

    (a) सफीदों
    (b) उंचाना
    (c) नरवाना
    (d) राखीगढ़ी

    Ans : (d)
  45. Q. दुर्गा माता ने किस पवित्र स्थल पर दर्शन दिए थे?

    (a) देवसर
    (b) हटकेश्वर
    (c) पेहोवा
    (d) सफीदों

    Ans : (a)
  46. Q. निम्न कथनों पर विचार कीजिए
    1. रेवाड़ी लिफ्ट सिंचाई स्कीम हरियाणा की पाँचवीं लिफ्ट सिंचाई स्कीम है ।
    2. मेवात क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं में सुधार हेतु हरियाणा सरकार ने आगरा नहर के रखरखाव को अपने हाथ में ले लिया है ।
    3. हरियाणा के रेतीले भागों में सिंचाई नहरों द्वारा की जाती हैं। उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

    (a) 1, 2 और 3
    (b) 1 और 2
    (c) 2 और 3
    (d) केवल 3

    Ans : (b)
  47. Q. हरियाणा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या कितनी है?

    (a) 315
    (b) 350
    (c) 402
    (d) 520

    Ans : (c)
  48. Q. हरियाणा में खुदाई के दौरान कौन से पुरातत्व स्थल मिले जो हड़प्पा सभ्यता से पूर्व के थे?

    (a) भिवानी में नौरंगाबाद और मीताथल
    (b) फतेहाबाद में कुनाल
    (c) हिसार के पास अग्रोहा
    (d) उपरोक्त सभी

    Ans : (d)
  49. Q. गोला फेंक खेल में हरियाणा का प्रसिद्ध खिलाड़ी कौन सा हैं ?

    (a) सुरेश कुमार
    (b) श्री चन्द्र
    (c) बहादुर सिंह
    (d) गिरवर सिंह

    Ans : (c)
  50. Q. पाँच सौ ई.पू. हरियाणा को किस नाम से जाना जाता था ?

    (a) हरियानक
    (b) हरियाला
    (c) कुरुमहाजनपद
    (d) बहुघान्यकें

    Ans : (a)
  51. Q. यादवेन्द्र उद्यान जिसे Ansी भारत का ‘नन्दन वन‘ कहा जाता है, कहाँ हैं?

    (a) नौरंग
    (b) उच्छाना
    (c) माधोगढ़
    (d) पिंजौर

    Ans : (d)
  52. Q. प्रदेश के किस भाग में वर्षा कम होती है?

    (a) Ans-पूर्वी भाग
    (b) दक्षिण-पूर्वी भाग
    (c) Ans–पश्चिमी भाग
    (d) दक्षिण–पश्चिम भाग

    Ans : (d)
  53. Q. “मेहदी रचे हाथ‘ उपन्यास के लेखक कौन हैं ?

    (a) मोहन चोपड़ा
    (b) कृष्ण बाछल
    (c) रमेशचन्द्र जैन
    (d) मधुकान्त

    Ans : (c)
  54. Q. हरियाणा का प्रथम सूफी सन्त कौन था?

    (a) शेख फरीद
    (b) शेख उस्मान
    (c) शेख जमाल
    (d) शेख मुहम्मद तुर्क

    Ans : (d)
  55. Q. ‘सखी योजना‘ भहिला तथा लाल विकास विभाग द्वारा किस उद्देश्य से शुरू हुई ?

    (a) बाल कल्याण
    (b) पीड़ित महिला
    (c) महिला तथा बाल सुरक्षा
    (d) महिलाओं के लिए सुरक्षा

    Ans : (b)
  56. Q. हरियाणा के पश्चिम में निम्नलिखित में से कौन सा प्रदेश स्थित है ?

    (a) पंजाब
    (b) राजस्थान
    (c) Ans प्रदेश
    (d) हिमाचल प्रदेश

    Ans : (b)
  57. Q. हरियाणा के गुड़गाँव में निम्न में से किसकी स्थापना हुई है या की जा रही है?

    (a) साइबर सिटी
    (b) मेडिसिटी
    (c) बायोटेक पार्क
    (d) ये सभी

    Ans : (d)
  58. Q. जिला कुरुक्षेत्र के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के Ans पश्चिम में एक किमी की दूरी पर से कौन-सा प्राचीन तीर्थ स्थल स्थित है ?

    (a) मारकाण्डेय तीर्थ
    (b) नरकातारी (अनरक तीर्थ)
    (c) प्राची तीर्थ
    (d) कुबेर तीर्थ

    Ans : (b)
  59. Q. हरियाणा की वह कौन सी नदी है जो शिवालिक के निचले क्षेत्र से निकलती है और अंबाला के नजदीक प्रवेश करती है?

    (a) घग्घर
    (b) सरस्वती
    (c) मारकण्डा
    (d) साहिबी

    Ans : (c)
  60. Q. सबसे कम अवधि के लिए हरियाणा का विधानसभा अध्यक्ष कौन रहा ?

    (a) शन्नो देवी
    (b) मनफूल सिंह
    (c) राव बीरेन्द्र सिंह
    (d) बनारसी दास गुता

    Ans : (c)
  61. Q. हरियाणा का कलेसर नेशनल पार्क निम्न में से किस जीव के लिए प्रसिद्ध है?

    (a) चीता
    (b) पक्षियों
    (c) बंदर
    (d) चितकबरी बिलियां

    Ans : (b)
  62. Q. महर्षि वेदव्यास द्वारा अमर काव्य ‘महाभारत‘ की रचना हरियाणा के …नगर में की गई थी।

    (a) हिसार
    (b) सोनीपत
    (c) यमुनानगर
    (d) करुक्षेत्र

    Ans : (d)
  63. Q. सत्ताइस सहस्त्र श्लोकों का सार संग्रह किस सन्त ने लिखा ?

    (a) सन्त गरीबदास
    (b) सन्त निश्चल दास
    (c) सन्त सूरदास
    (d) सन्त जैतराम

    Ans : (b)
  64. Q. देश के 51 शक्तिपीठों में से एक देवीकूप शक्तिपीठ हरियाणा के किस स्थान पर है?

    (a) कुरुक्षेत्र
    (b) करनाल
    (c) जगाधरी
    (d) रोहतक

    Ans : (a)
  65. Q. मार्च, 2014 में राज्य के किस स्थान से प्रतिहारकालीन सिक्के ढालने की टकसाल के अवशेष प्राप्त हुए हैं?

    (a) मुनीमपुर (झज्जर)
    (b) माजरा (रोहतक)
    (c) पातली (गुड़गाँव)
    (d) कासन (महेन्द्रगढ़)

    Ans : (b)
  66. Q. जैव ईधन (बायोमास) ज्ञान पोर्टल हाल ही में किसके द्वारा लांच किया गया ?

    (a) केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल
    (b) प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी
    (c) मुख्यमन्त्री मनोहर खट्टर
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

    Ans : (a)
  67. Q. 7 अप्रैल, 2015 को हरियाणा के किस खिलाड़ी ने राष्ट्रीय युवा हैमर थ्रो प्रतियोगिता में रिकॉर्ड बनाया?

    (a) आशीष जाखड़
    (b) कुमारी स्नेहा
    (c) अंजू
    (d) अखिल धनखड़

    Ans : (a)
  68. Q. 17वें एशियायी खेलों में हरियाणा के किस खिलाड़ी ने कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता?

    (a) योगेश्वर दत्त
    (b) सुशीलकुमार
    (c) अनिल फोगाट
    (d) नितिन गुलिया

    Ans : (a)
  69. Q. कांग्रेस के नागपुर में हुए वार्षिक अधिवेशन में हरियाणा प्रान्त का प्रतिनिधित्व किसने किया था ?

    (a) सरदार बूटा सिंह
    (b) लाला उग्रसेन
    (c) बाबू श्याम लाल
    (d) पं. नेकीराम शर्मा

    Ans : (d)
  70. Q. 23 सितंबर, 1857 को लाल किले के सामने किस देशभक्त को फांसी पर लटका दिया गया ?

    (a) अब्दुर्रहमान खां
    (b) समन्द खां
    (c) मुनीर बेग
    (d) गुलाम खां

    Ans : (a)
  71. Q. किस स्थल पर भगवान परशुराम के पिता महर्षि जमदग्ग़ि का प्राचीन मंदिर है?

    (a) जामनी
    (b) हटकेश्वर
    (c) धराना
    (d) नरकातारी

    Ans : (a)
  72. Q. सबसे अधिक सिंचाई अधीन निवल क्षेत्र कौन-सा जिला है ?

    (a) फतेहाबाद
    (b) नारनौल
    (c) रेवाड़ी
    (d) सिरसा

    Ans : (c)
  73. Q. हरियाणा में अक्टूबर 2015 को ‘स्वधान गृह । स्कीम‘ शुरू की गई थी। इसका क्या उद्देश्य था?

    (a) महिलाओं के लिए आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा
    (b) महिलाओं के लिए न्याय
    (c) महिलाओं के लिए शिक्षा
    (d) महिलाओं के लिए सब्सिडी

    Ans : (a)
  74. Q. प्रदेश में एनटीपीसी द्वारा गैस पर आधारित 432 मेगावाट का पावर प्लांट कहाँ पर लगाया गया?

    (a) गुड़गाँव
    (b) फरीदाबाद
    (c) पानीपत
    (d) करनाल

    Ans : (b)
  75. Q. निम्न में से कौन सा कथन गलत है?

    (a) हरियाणा में मूर्तिकला की दृष्टि से सर्वाधिक व्यवस्थित काल गुप्तकाल है
    (b) हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्तियाँ यक्ष और यक्षिणियों की हैं
    (c) यक्ष-यक्षिणी की ये मूर्तियाँ मंदिरों के पास रखी
    (d) ये मूर्तियाँ अपने आराधकों की रक्षा करती थी

    Ans : (c)
  76. Q. डफ नृत्य को कत्न पहली बार गणतन्त्र दिवस समारोह में प्रदर्शित किया गया था ?

    (a) वर्षं 1969
    (b) वर्षं 1972
    (c) वर्षं 1974
    (d) वर्षं 1976

    Ans : (a)
  77. Q. हरियाणा की स्त्रियों द्वारा पहने जाने वाले पारम्परिक पहनावा ‘खारा‘ है

    (a) नीले खद्दर पर लाल टीकों वाले कपड़े का घाघरा
    (b) नीले कपड़े पर पीले पाट की कढ़ाई वाले कपड़े का घाघरा
    (c) चार नीले तथा चार लाल धागों की बुनाई वाले खद्दर से बना बिना कली का घाघरा
    (d) बंधाई पद्धति से रंगे हुए खद्दर से बना घाघरा

    Ans : (c)
  78. Q. हरियाणा सरकार ने किसके लिए ‘फेयरप्ले स्कॉलरशिप‘ कार्यक्रम शुरू किया है?

    (a) अनुसूचित जनजाति के खिलाड़ियों हेतु
    (b) अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों हेतु
    (c) हरियाणा के सभी (8-15 वर्ष) के खिलाड़ियों हेतु
    (d) राष्ट्रीय स्तर के राज्य के सभी खिलाड़ियों हेतु

    Ans : (b)
  79. Q. निम्न में से कौन-सा कथन गलत है ?

    (a) कुरुक्षेत्र तीर्थ के Ansी तट पर बना गौडीय मठ का संबंध चैतन्य महाप्रभु के सम्प्रदाय से सम्बद्ध है
    (b) ब्रह्म सरोवर तीर्थ को वामनपुराण में बहुत ही पवित्र बताया गया है।
    (c) बिलासपुर के समीप कपाल मोचन के पश्चिम में सूर्यकुण्ड अवस्थित है ।
    (d) राजा पृथू से सम्बद्ध पृथूदक का अतीत पेहोवा के टीलों के छिपा है ।

    Ans : (c)
  80. Q. राव तुलाराम को अन्त में कहाँ भागना पड़ा?

    (a) अफगानिस्तान
    (b) चीन
    (c) बर्मा
    (d) बांग्लादेश

    Ans : (a)
  81. Q. जीन्द जिले के खरक रामजी नामक स्थान पर होली के दिन कौन-सा मेला लगता है?

    (a) माता का मेला
    (b) नागदेवता का मेला
    (c) बाबा भालूनाथ का मेला
    (d) मेला सच्चा सौदा

    Ans : (c)
  82. Q. पृथ्वीराज चौहान की कचहरी के नाम से किस स्थान को जाना जाता है ?

    (a) तोशाम की बारादरी
    (b) गोहाना का किला
    (c) हांसी का किला
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (a)
  83. Q. कौन प्रसिद्ध ‘रागिनी गायक’ था ?

    (a) हरिवंश राय बच्चन
    (b) महादेवी वर्मा
    (c) पंडित लख्ष्मीचन्द
    (d) सुभाष कुमार

    Ans : (c)
  84. Q. लगभग सभी प्रसिद्ध पहलवानों को हराने वाले मास्टर चन्दगीराम किस जिले के पहलवान थे?

    (a) रोहतक
    (b) हिसार
    (c) भिवानी
    (d) महेन्द्रगढ़

    Ans : (c)
  85. Q. बास्केटबॉल के प्रसिद्ध खिलाड़ी खुशीराम को किस वर्ष ‘अर्जुन पुरस्कार‘ से सम्मानित किया

    (a) 1961
    (b) 1963
    (c) 1967
    (d) 1970

    Ans : (c)
  86. Q. जलालुद्दीन खिलजी दिल्ली का सुल्तान बनने से पूर्व कहाँ का मुक्ती रह चुका था ?

    (a) रेवाड़ी
    (b) हांसी
    (c) कैथल
    (d) हिसार

    Ans : (c)
  87. Q. अनंगपाल की राजधानी थी?

    (a) दिल्ली
    (b) थानेसर
    (c) हांसी
    (d) सुध

    Ans : (a)
  88. Q. पूर्व प्रधानमन्त्री डॉ. मनमोहन सिंह ने राजीव गांधी चंडीगढ़ तेक्नोताजी पार्क का उद्घाटन काब किया था?

    (a) 25 सितम्बर, 2005
    (b) 28 मई, 2009
    (c) 28 दिसम्बर, 2008
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (a)
  89. Q. साक्षरता की दृष्टि से की दृष्टि से केन्द्रशासित प्रदेशों में चण्डीगढ़ का कौन-सा स्थान है?

    (a) पहला
    (b) तीसरा
    (c) चौथा
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (c)
  90. Q. जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से केन्द्रशासित प्रदेशों में चण्डीगढ़ प्रदेश का कौन-सा स्थान है?

    (a) दूसरा
    (b) पाँचवां
    (c) पहला
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (a)
  91. Q. महान व्यक्ति रायबहादुर लाला मुरलीधर का निधन कब हुआ?

    (a) 3 अप्रैल, 1922
    (b) 4 जून, 1923
    (c) 6 मई, 1915
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (a)
  92. Q. चैतन्य महाप्रभु का संबंध किस तीर्थ से है?

    (a) कमलनाथ तीर्थ
    (b) आपणा तीर्थ
    (c) मारकण्डेय तीर्थ
    (d) कुबेर तीर्थ

    Ans : (d)
  93. Q. ‘अभिज्ञान शाकुन्तलम् में किस तीर्थ की महिमा का बखान किया गया है?

    (a) सोम तीर्थ
    (b) कुबेर तीर्थ
    (c) कमलनाथ तीर्थ
    (d) ढुण्डु तीर्थ

    Ans : (d)
  94. Q. निम्न में से कौन-सा हरियाणा का प्रथम प्रादेशिक नाम था ?

    (a) आर्यावर्त
    (b) ब्रह्मावर्त
    (c) ढ़िल्लिक
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (b)
  95. Q. टोपरा (अम्बाला) का अशोक स्तम्भ किस शासक हुँ द्वारा दिल्ली लाया गया ?

    (a) मोहम्मद बिन तुगलक
    (b) अलाउद्दीन खिलजी
    (c) फिरोज शाह तुगलक
    (d) सिकन्दर लोदी

    Ans : (a)
  96. Q. अजीतसिंह किस रियासत का शासक था ?

    (a) कैथल
    (b) लाडवा
    (c) पटियाला
    (d) भिवानी

    Ans : (b)
  97. Q. हरियाणा के कौन-से नेता असहयोग आन्दोलन के : पक्ष में नहीं थे?

    (a) मौलिचन्द
    (b) श्रीराम शर्मा
    (c) जानकीदास
    (d) चौधरी छोटूराम

    Ans : (d)
  98. Q. किस प्रकार की मृदा को हरियाणा में ‘रौसली‘ भी कहा जाता है?

    (a) हल्की मृदा
    (b) मध्यम मृदा
    (c) गिरिपादीय दोमट मृदा
    (d) भारी दोमट मृदा

    Ans : (a)
  99. Q. हरियाणा में किस सब्जी का सर्वाधिक उत्पादन होता है?

    (a) फूलगोभी
    (b) प्याज
    (c) आलू
    (d) टमाटर

    Ans : (c)
  100. Q. मुर्रा भैंसों को हरियाणा में क्या कहा जाता है

    (a) ताँबा
    (b) चांदी
    (c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
    (d) काला सोना

    Ans : (d)

Next

All MCQs

DsGuruji Books PDF online

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
sr7themes.eu.org