हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर | 2025 Haryana GK MCQs in Hindi | Part 14
-
Q. शीशे वाली मस्जिद किस जिले में है?
(a) जींद
(b) झज्जर
(c) रोहतक
(d) इनमें से कोई नहींAns : (c)
-
Q. महाराज जनमेजय ने अपने पिता परीक्षित की सांप के काटने से हुई मृत्यु का बदला लेने के लिए सर्पदमन यज्ञ कहाँ किया था ?
(a) सफीदों
(b) आपगा
(c) देवसर
(d) इनमें से कोई नहींAns : (a)
-
Q. बाबा शाहकमाल की मजार कहाँ पर स्थित है?
(a) फतेहाबाद
(b) नारनौल
(c) कैथल
(d) इनमें से कोई नहींAns : (c)
-
Q. काबुली बाग का निर्माण किसने करवाया था?
(a) बाबर
(b) औरंगजेब
(c) जमाल खान
(d) इनमें से कोई नहींAns : (a)
-
Q. गरुद्वारा मंजी साहिब हरियाणा के किस नगर में स्थित है?
(a) करनाल
(b) पानीपत
(c) कैथल
(d) अंबालाAns : (c)
-
Q. राज्य सरकार का संवैधानिक प्रधान होता है?
(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) मुख्य न्यायाधीश
(d) उपर्युक्त में से कोईAns : (a)
-
Q. प्रसिद्ध उर्दू शायर अल्ताफ हुसैन हाली का जन्म हरियाणा राज्य के किस जिले में हुआ?
(a) सोनीपत
(b) पानीपत
(c) हिसार
(d) कैथलAns : (b)
-
Q. गन्ना उत्पादन में हरियाणा का कौन सा जिला अग्रणी है?
(a) जींद
(b) पलवल
(c) पंचकूला
(d) यमुनानगरAns : (d)
-
Q. हरियाणा में निलोखेड़ी के अतिरिक्त निम्नलिखित में से किस स्थान पर पॉल्ट्री का प्रशिक्षण दिया जाता है?
(a) अम्बाला
(b) करनाल
(c) हिसार
(d) कैथलAns : (b)
-
Q. राज्य सरकार द्वारा राज्य में बेरोजगारी भक्ता योजना कब आरंभ की गई ?
(a) 2004
(b) 2005
(c) 2008
(d) 2010Ans : (a)
-
Q. सन 1888 में इलाहाबाद में आयोजित हुए भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के चौथे अधिवेशन में किस राष्ट्रीय नेता ने हिसार के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया?
(a) लाला सुल्तान सिंह
(b) बलदेव सिंह
(c) लाला लाजपत राय
(d) बैनी सिंहAns : (c)
-
Q. आजाद हिन्द फौज से संबंधित हरियाणा का वह शूरवीर निम्न में से कौन था, जिसने मणिपुर की भूमि पर सबसे पहले तिरंगा फहराया था ?
(a) मेजर प्रताप सिंह
(b) मेजर सूरजमल
(c) दरबारा सिंह
(d) भजनलालAns : (b)
-
Q. सन 1916 में चौधरी छोटू राम ने रोहतक से निम्न में से : किस साप्ताहिक पत्रिका का प्रकाशन शुरू किया था ?
(a) बंगाल गजट
(b) जाट गजट
(c) राजपूत गजट
(d) हरिभूमिAns : (b)
-
Q. यूरोपीय संघ की सहायता से हरियाणा में ‘हरियाणा : सामुदायिक विकास योजना‘ (हरियाणा) सामुदायिक) शुरू हुई थी
(a) 1992-93
(b) 1994–95
(c) 1996-97
(d) 1998-99Ans : (d)
-
Q. राजा अजीत सिंह का संबंध किस रियासत से था ?
(a) कैथल
(b) बुफोल
(c) चलौड़ी
(d) लाडवाAns : (d)
-
Q. परमवीर चक्र प्राप्त मेजर होशियार सिंह का संबंध कहाँ से है ?
(a) सिसाना, सोनीपत
(b) खरखौदा, सोनीपत
(c) झज्जर
(d) करनालAns : (a)
-
Q. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कहाँ स्थापित है?
(a) सोनीपत
(b) अम्बाला :
(c) रोहतक
(d) पानीपतAns : (c)
-
Q. बालू का टीला कहाँ पर है?
(a) रोहतक
(b) करनाल
(c) कैथल
(d) कुरुक्षेत्रAns : (c)
-
Q. सीसवाल (हिसार) किस नहर के किनारे स्थित है?
(a) चेतांग नहर
(b) यमुना नहर
(c) पश्चिमी यमुना नहर
(d) इंदिरा गांधी नहरAns : (a)
-
Q. वन महोत्सव कब मनाया जाता है?
(a) मई में
(b) जुलाई के प्रथम सप्ताह
(c) जून में
(d) अगस्त मेंAns : (b)
-
Q. यमुनानगर जिले के बुध कलां में कौन सा उद्यान है?
(a) कलेसर उद्यान
(b) सुलतानपुर उद्यान
(c) चौ. देवीलाल प्राकृतिक औषधीय उद्यान
(d) इनमें से कोई नहींAns : (a)
-
Q. भरतपुर के राजा सूरजमल द्वारा किसका निर्माण करवाया गाय ?
(a) होडला की सराय
(b) पलवल का तालाब
(c) फरीदाबाद में ख्वाजा की सराय
(d) कुंजपुरा का किलाAns : (a)
-
Q. अम्बाला जिले में प्रसिद्ध तीज का मेला किस माह में आयोजित किया जाता है?
(a) श्रवण
(b) भाद्रपद
(c) चैत्र
(d) बैसाखAns : (a)
-
Q. प्रसिद्ध शारदा देवी का मेला हरियाणा के किस जिले में आयोजित किया जाता है?
(a) रोहतक
(b) भिवानी
(c) अम्बाला
(d) झजरAns : (c)
-
Q. अम्बाला के केसरी नामक स्थान पर भाद्रपद माह में कौन सा मेला लगता है?
(a) तीज का मेला
(b) काली माता का मेला
(c) वामन द्वादशी का मेला
(d) गोगा नवमी का मेलाAns : (d)
-
Q. फरीदाबाद में आयोजित कनूवा का मेला किस माह में आयोजित किया जाता है?
(a) भाद्रपद
(b) चैत्र
(c) बैसाख
(d) श्रावणAns : (a)
-
Q. बलदेव छठ का मेला हरियाणा के किस जिले में आयोजित किया जाता है?
(a) फरीदाबाद
(b) जींद
(c) गुड़गाँव
(d) करनालAns : (a)
-
Q. हरियाणा आवास बोर्ड की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1980
(b) 1962
(c) 1981
(d) 1971Ans : (d)
-
Q. हरियाणा में जुलाई से सितंबर महीने के मध्य किन पवनों द्वारा वर्षा होती है?
(a) पछुआ पवन
(b) व्यापारिक पवन
(c) दक्षिण–पश्चिम मानसूनी पवन
(d) पश्चिमी विश्लोभAns : (c)
-
Q. एशियन गेम्स-2010 में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले l विकास कृष्ण यादव किस खेल से संबंधित है?
(a) वॉलीबाल
(b) एथलेटिक्स
(c) बॉक्सिंग
(d) रेसलिंगAns : (c)
-
Q. 1688 में बंगानी के युद्ध के बाद गुरु गोविंदसिंह पोंटा साहिब से आनंदपुर जाते समय कहाँ रुके थे?
(a) गुरुद्वारा नवीन पातशाही
(b) गुरुद्वारा कपाल मोचन :
(c) गुरुद्वारा डेरा साहिब
(d) गुरुद्वारा नाडा साहिबAns : (d)
-
Q. डॉ. अंबेडकर स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी कहाँ स्थापित की जा रही है ?
(a) रोहतक
(b) सोनीपत
(c) फरीदाबाद
(d) जींदAns : (c)
-
Q. अंतर्राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संगठन का मुख्यालय कहाँ पर है?
(a) हिसार
(b) गुड़गाँव
(c) अम्बाला
(d) कुरुक्षेत्रAns : (b)
-
Q. डोला महल्ला उत्सव गुरु तेगबहादुर की याद में कहाँ मनाया जाता है?
(a) कनीना
(b) भूरायण
(c) मैडोली
(d) लाखनमाजराAns : (d)
-
Q. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(a) सन्दीप सिंह-हॉकी
(b) गीतिका जाखड़-एथलेटिक्स
(c) चन्दगीराम–कुश्ती
(d) बहादुर सिंह-गोलाAns : (b)
-
Q. फेंक निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है?
(a) सन्दीप गाँलेन—मुक्केबाजी
(b) रामसिंह थार्डक-कबड़ी
(c) दलेल सिंह-क्रिकेट
(d) ईश्वर सिंह-वॉलीबॉलAns : (c)
-
Q. लन्दन ओलम्पिक खेलों में शामिल निम्नलिखित में से कौन हरियाणा राज्य के निवासी नहीं हैं?
(a) योगेश्वर दत्त
(b) विजेन्द्र सिंह
(c) कृष्णा पुनिया
(d) सुशील कुमार याAns : (d)
-
Q. कर्णम मल्लेश्वरी ने ओलम्पिक खेलों में कांस्य पदक प्रास किया। ये ओलम्पिक खेल कहाँ आयोजित किए गए थे?
(a) सिडनी में
(b) अटलाण्टा में
(c) एथेंस में
(d) बीजिंग मेंAns : (a)
-
Q. आलू प्रौद्योगिकी केंद्र तथा हरियाणा राज्य बागवानी विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई है?
(a) नीलोखेडी, करनाल
(b) जगाधरी
(c) सोनीपत
(d) अग्रोहाAns : (a)
-
Q. 2 अप्रैल, 2016 को ग्रामोदय से भारतोदय अभियान का शुभारंभ हरियाणा में कहाँ से किया गया?
(a) हिंसार
(b) जींद
(c) जगाधरी
(d) करनालAns : (a)
-
Q. हरियाणा में अनुसूचित जाति का प्रतिशत कितना है?
(a) 10.2
(b) 20.2
(c) 15.2
(d) 25.2Ans : (b)
-
Q. 2016 में किस हरियाणवीं फिल्म को बेस्ट हरियाणवी फिल्म का नेशनल अवार्ड मिला है?
(a) पगड़ी
(b) सतरंगी
(c) चंद्रावल
(d) लाडोAns : (b)
-
Q. हरियाणा में किस वर्ष को ऊर्जा वर्ष के रूप में मनाया गया ?
(a) 2006
(b) 2010
(c) 2011
(d) 2016Ans : (b)
-
Q. हरियाणा में किस वर्ष को किसान-मजदूर वर्ष के रूप में मनाया गया ?
(a) 2009
(b) 2004
(c) 2016
(d) 2008Ans : (a)
-
Q. लाडली योजना, की शुरुआत हरियाणा में कब की थी ?
(a) 2014
(b) 2012
(c) 2005
(d) 2006Ans : (c)
-
Q. हरियाणा में नई औधोगिक नीति काब लागू हो गई थी ?
(a) 1 जनवरी, 2011
(b) 6 जनवरी, 2011
(c) 5 जनवरी, 2011
(d) इनमें से कोई नहींAns : (a)
-
Q. बीर बारा वन अभयारणय किस जिले में है?
(a) जींद
(b) कैथल
(c) भिवानी
(d) रोहतकAns : (a)
-
Q. राज्य में किस वर्ष डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना आरंभ की गई?
(a) वर्ष 2003-04 में
(b) वर्ष 2004-05 में
(c) वर्ष 2005-06 में
(d) वर्ष 2008-09 मेंAns : (c)
-
Q. हरियाणा में केएपी परियोजना की शुरूआत किस वर्ष की गई थी ?
(a) 24 अप्रैल, 2014
(b) 24 अप्रैल, 2015
(c) 24 अप्रैल, 2016
(d) इनमें से कोई नहींAns : (b)
-
Q. भीष्म का वास्तविक नाम था ?
(a) देवव्रत
(b) परीक्षित
(c) राजन्य
(d) इनमें से कोई नहींAns : (a)
-
Q. चण्डीगढ़ का वास्तुकार कौन था?
(a) फ्रांसीसी वास्तुशिल्पी ली कांबूजिए
(b) टॉम क्लूज
(c) पीटर
(d) इनमें से कोई नहींAns : (a)
-
Q. किवदन्ती के अनुसार, पाण्डबों ने हरियाणा राज्य के किस स्थान पर जैनती देवी के सम्मान में मंदिर का निर्माण करवाया ?
(a) करनाल
(b) रोहतक
(c) जींद
(d) करुक्षेत्रAns : (c)
-
Q. काबुली बाग कहाँ पर है?
(a) पानीपत
(b) रोहतक
(c) सोनीपत
(d) इनमें से कोई नहींAns : (a)
-
Q. केएमपी योजना किस विभाग द्वारा शुरू की गई है?
(A) HSIID
(B) HAFED
(C) HPGCIL
(d) इनमें से कोई नहींAns : (a)
-
Q. हरियाणा के रामकृष्ण गोपाल वीरसेनानी मेरठ क्रांति के समय किस शहर के नायब कोतवाल थे ?
(a) मेरठ
(b) मुजफ्फरनगर
(c) दिल्ली
(d) गाजियाबादAns : (a)
-
Q. हरियाणा प्रदेश में अपना विजय अभियान किस भारतवंशी शासक ने शुरू किया था ?
(a) दुर्योधन
(b) सुदास
(c) करण
(d) लक्ष्मणAns : (b)
-
Q. किस सन् में हरियाणा मराठों के अधिकार क्षेत्र में रहा?
(a) 1757-58
(b) 1857-58
(c) 1756-57
(d) 1867-68Ans : (c)
-
Q. समुद्रगुप्त कालीन सिक्के किस स्थान पर पाए गए?
(a) बरवाला
(b) अग्रोहा
(c) मीताथल
(d) जगाधरीAns : (c)
-
Q. करूक्षेत्र –पेहवा मार्ग पर स्थित बिरला मंदिर को श्री जुगल किशोर बिरला द्वारा कब बनवाया गया था ?
(a) 1950 में
(b) 1955 में
(c) 1965 में
(d) 1978 मेंAns : (b)
-
Q. स्लेट पत्थर का विशाल भण्डार रेवाड़ी में किस स्थान पर मिलता है?
(a) गुड़गाँव
(b) कुण्ड
(c) महेंद्रगढ़
(d) इनमें से कोई नहींAns : (b)
-
Q. सतनामी सम्प्रदाय की स्थापना किसने की थी?
(a) वीरभान
(b) गरीबदास
(c) चौरंगीनाथ
(d) इनमें से कोई नहींAns : (a)
-
Q. सर छोटूराम का वास्तविक नाम क्या था?
(a) रामरिछपाल
(b) रामनिवास
(c) रामस्वरूप
(d) राममेहरAns : (a)
-
Q. 1892 ई. के लाहौर अधिवेशन में हिसार का प्रतिनिधित्व किस प्रसिद्ध नेता ने किया था ?
(a) बालमुकुन्द गुप्त
(b) लाला मुरलीधर
(c) लाला लाजपत राय
(d) दीनदयाल शर्माAns : (c)
-
Q. किसने पटौदी रिसासत में प्रजामंडल आन्दोलन का नेतृत्व किया?
(a) लाला सुल्तान सिंह
(b) भरत सिंह
(c) पण्डित अमीलाल
(d) बाबू दयाल शर्माAns : (d)
-
Q. ‘सत्ताईस सहस्त्र श्लोकों का सार संग्रह” किस सन्त ने लिखा?
(a) सन्त गरीबदास
(b) सन्त निश्चल दास
(c) सन्त सूरदास
(d) सप्त जैतरामAns : (a)
-
Q. हरियाणा सरकार ने नई उद्योग नीति कब लागू की? पर मिलता है?
(a) वर्ष 2010
(b) वर्ष 2014
(c) वर्ष 2015
(d) वर्ष 2013Ans : (d)
-
Q. रानी सौदाही किस रियासत से सम्बद्ध थीं?
(a) बलावली
(b) कलसिया
(c) जींद
(d) रानियांAns : (c)
-
Q. कैथल के राजा उदय सिंह की पत्नी का नाम था?
(a) साहिब कौरन
(b) जागीर कौर
(c) गुरजीत कौर
(d) सूरज कौरAns : (d)
-
Q. प्रदेश के किस स्थान को जॉर्ज थॉमस ने अपनी राजधानी बनाया था ?
(a) रानियां
(b) टोहाना
(c) हांसी का दुर्ग
(d) बहरामपुरAns : (c)
-
Q. नारनौल के सतनामियों ने किसके शासनकाल में विद्रोह किया ?
(a) शाहजहाँ
(b) बाबर
(c) औरंगजेब
(d) जहाँगीरAns : (c)
-
Q. सल्तनत काल में हरियाणा का सबसे छोटा इत्ता कौन सा था ?
(a) दिल्ली
(b) पलवल
(c) रेवाडी
(d) हांसीAns : (b)
-
Q. महाराजा अग्रसेन ने हिसार के निकट किस स्थान पर ; व्यापारियों के समृद्ध नगर की स्थापना की थी?
(a) अग्रीहा
(b) कैथल
(c) सिरसा
(d) पिंजौरAns : (a)
-
Q. निम्न में से किस स्थान से प्राप्त पृथ्वीराज द्वितीय का अभिलेख सामरिक महत्व को दर्शाता है ?
(a) हांसी
(b) सिरसा
(c) लाडनू
(d) बिजोलियाAns : (a)
-
Q. पेहोवा से प्राप्त किसके अभिलेख से ज्ञात होता है कि पेहोवा घोड़ों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था?
(a) पृथ्वीराज द्वितीय
(b) भोजदेव
(c) विग्रहराज
(d) सम्राट अशोकAns : (b)
-
Q. निम्न में से किस अभिलेख में हरियाणा का उल्लेख : करते हुए इसकी राजधानी दिल्ली बताई गई है?
(a) लाडनू अभिलेख
(b) बिजोलिया अभिलेख
(c) पेहोवा अभिलेख
(d) सिरसा अभिलेखAns : (a)
-
Q. कर्नल एम एल भार्गव के अनुसार हरियाणा के किस भाग को समुद्र छूता था?
(a) पूर्वी भाग
(b) पश्चिमी भाग
(c) Ansी भाग
(d) दक्षिणी भागAns : (d)
-
Q. राज्य के किस मकबरे को पुरातत्वीय स्थल और अवशेष अधिनियम, 1958 के अधीन राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित किया गया है?
(a) शेख फरीद
(b) शेख चिल्ली
(c) इब्राहीम अबीदुल्ला
(d) अलीशाह कलंदरAns : (b)
-
Q. हरियाणा में पिछले विधानसभा, 2014 चुनाव हुए थे।
(a) 11वी विधानसभा हेतु
(b) 10वी विधानसभा हेतु
(c) 9वीं विधानसभा हेतु
(d) 13र्वी विधानसभा हेतुAns : (d)
-
Q. 29वें सूरजकुंड मेला, 2015 में सहभागी देश कौन सा था ?
(a) चीन
(b) टकों
(c) लेबनान
(d) यूएसएAns : (c)
-
Q. नर नारायण गुफा कहाँ स्थित है?
(a) कैथल
(b) कुरुक्षेत्र
(c) यमुनानगर
(d) जींदAns : (c)
-
Q. सुनीता शर्मा, संध्या और निर्मला गुलिया किस खेल के लिए प्रसिद्ध हैं?
(a) जूडो
(b) जिमनास्टिक
(c) हैंडबाल
(d) हॉकीAns : (b)
-
Q. किस कवि का संबंध हरियाणा से नहीं है?
(a) वीरभान
(b) महात्मा हरिदास
(c) नरोत्तम दास
(d) बनारसीदासAns : (c)
-
Q. भारत के किस क्षेत्र में हरियाणा राज्य स्थित है?
(a) Ans पश्चिम
(b) Ans पूर्व
(c) दक्षिण पश्चिम
(d) दक्षिण पूर्वAns : (a)
-
Q. हरियाणा का विख्यात खिलाड़ी सतीश कुमार किस खेल से संबंधित हैं?
(a) जूडो
(b) क्रिकेट
(c) हैंडबाल
(d) हॉकीAns : (a)
-
Q. भारतीय वायुसेना द्वारा संचालित फरीदाबाद में कौन
(a) राजा मानसिंह
(b) राजा नाहरसिंह
(c) राजा कर्णसिंह
(d) इनमें से कोई नहींAns : (b)
-
Q. किस नगर में किशोरी महल स्थित है, जिसका निर्माण 1754 से 1764 में कराया गया था?
(a) बल्लभगढ़
(b) हसनपुर
(c) पलवल
(d) हथीनAns : (c)
-
Q. विष्णु और लक्ष्मी की मूर्तियाँ कैथल के कौन-से देवलय में प्रतिष्ठित है?
(a) काशीपुरी देवालय
(b) श्रद्धापुरी देवालय
(c) आनन्दपुरी देवालय
(d) इनमे से कोई नहींAns : (a)
-
Q. हरियाणा के प्रसिद्ध खिलाड़ी बलवंत सगवाल का संबंध किस खेल से है?
(a) मुक्केबाजी
(b) कुश्ती
(c) एथलीट
(d) बॉलीवालAns : (d)
-
Q. हरियाणा में किस भाषा को दूसरी भाषा का दर्जा दिया गया है?
(a) तमिल
(b) तेलगू
(c) पंजाबी
(d) मराठीAns : (c)
-
Q. केंद्रीय मृदा लवणता केंद्र कहाँ पर स्थित है?
(a) यमुनानगर
(b) करनाल
(c) कुरुक्षेत्र
(d) हिसारAns : (b)
-
Q. इच्छापुरी गाँव, हरियाणा के किस जिले में है?
(a) हिसार
(b) सिरसा
(c) गुड़गाँव
(d) करनालAns : (c)
-
Q. हर रविवार‘राहगिरी‘ दिवस हरियाणा के किस जिले : में मनाया जाता है?
(a) गुड़गाँव
(b) फरीदाबाद
(c) अंबाला
(d) रोहतकAns : (a)
-
Q. निम्न में से कौन सा बोर्ड खादी और उद्योग के विकास से जुड़ा है?
(a) हरियाणा खादी बोर्ड
(b) हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड
(c) हरियाणा औद्योगिक बोर्ड
(d) हरियाणा ग्रामीण विकास बोर्डAns : (b)
-
Q. राजघाट गुरुद्वारा कहाँ स्थित है?
(a) कैथल
(b) कुरुक्षेत्र
(c) भिवानी
(d) यमुनानगरAns : (b)
-
Q. स्थानेश्वर महादेव मंदिर के आराध्य देवता निम्न में से कौन हैं ?
(a) कृष्ण
(b) शिव
(c) प्रह्मा
(d) इनमें से कोई नहींAns : (b)
-
Q. हरियाणा से संबंधित जानकारी किस ग्रंथ से प्राप्त होती है?
(a) शतपथ ब्राह्मण
(b) ऐतरेय ब्राह्मण
(c) ऋग्वेद
(d) ये सभीAns : (d)
-
Q. निम्न में से किस स्थान से समुद्रगुप्त के सिक्के प्राप्त हुए हैं?
(a) हांसी
(b) टोपरा
(c) धुन
(d) मीताथलAns : (d)
-
Q. निम्न में से किस ग्रन्थ में ‘रोहतक‘ का उल्लेख मिलता है ?
(a) दिव्यावदान
(b) मज्झिमनिकाय
(c) नकुल दिग्विजय
(d) कथाकोशAns : (c)
-
Q. हरियाणा क्षेत्र के किस काल की सभ्यता को ‘सीसवाल सभ्यता‘ कहा जाता है?
(a) पूर्व पाषाण काल
(b) नव पाषाण काल
(c) हड़प्पा काल
(d) वैदिक कालAns : (b)
-
Q. सैन्धव स्थल भगवानपुर हरियाणा के किस जिले में है ?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) जीद
(c) बल्लभगढ़
(d) नारनौलAns : (a)