हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर | 2025 Haryana GK MCQs in Hindi | Part 16
-
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज हरियाणा में नहीं पाया जात ?
(a) अभ्रक
(b) मैंगनीज
(c) मोनाजाइट
(d) कायनाइटAns : (c)
-
Q. निम्न में से कहाँ शाहबाद सहकारी चीनी मिल स्थापित है।
(a) जीन्द
(b) कुरुक्षेत्र
(c) कैथल
(d) हिसारAns : (b)
-
Q. भूपिन्द्रा सीमेंट फैक्ट्री सूरजपुर स्थित है
(a) फरीदाबाद
(b) सोनीपत
(c) अम्बाला
(d) पलवलAns : (c)
-
Q. हरियाणा भारी वाहन चालक प्रशिक्षण संस्थान निम्न में से किस स्थान पर स्थित है ?
(a) मुरथल
(b) चरखी दादरी
(c) अम्बाला
(d) तावडूAns : (a)
-
Q. कहाँ से प्राप्त एक ईट पर ‘सा रे गा मा पा धा नी‘ अक्षर अंकित है?
(a) सुध या
(b) अग्रीहा
(c) सहसवाँ
(d) गुड़ियाणीAns : (b)
-
Q. निम्न में से कौन-सा नृत्य खुशी के बजाय गम में किया जाता है?
(a) फाग नृत्य
(b) धमाल नृत्य
(c) खेड़ा नृत्य
(d) रास नृत्यAns : (c)
-
Q. कडुल्ला आभूषण को कहाँ पहना जाता है?
(a) ताड़ (बाजू) में
(b) उंगली में
(c) पैर में
(d) गले मेंAns : (a)
-
Q. हरियाणा प्रदेश की ज्ञात प्रथम भाषा कौन-सी है ?
(a) छान्दस
(b) प्राकृत
(c) कौरवी
(d) सस्कृतAns : (a)
-
Q. धारुहेड़ा में बाबा पीर का मेला किस माह में
(a) चैत्र कृष्ण पक्ष चौदस
(b) भाद्रपद कृष्ण पक्ष नवमी
(c) चैत्र कृष्ण पक्ष एकादशी
(d) भाद्रपद कृष्ण पक्ष द्वितीयाAns : (b)
-
Q. किस स्थान पर पाण्डवों ने अपने पूर्वजों का पिण्डदान किया था?
(a) पंचवटी
(b) पाण्डु-पिण्डारा
(c) पिंजौर
(d) पानीपतAns : (b)
-
Q. फजल अली आयोग की रिपोर्ट कब प्रस्तुत हुई ?
(a) वर्ष 1953
(b) वर्ष 1955
(c) वर्ष 1956
(d) वर्ष 1957Ans : (b)
-
Q. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) अजय रात्रा – क्रिकेट
(b) सन्दीप सिंह – हॉकी –
(c) अजमेर सिंह — मुक्केबाजी
(d) सुनील कुमार – कुश्तीAns : (d)
-
Q. वर्ष 2011 की जनगणना की कौन सी जनगणना है?
(a) दूसरी
(b) नौंवी
(c) पाँचवीं
(d) सातवीAns : (c)
-
Q. राज्य सरकार द्वारा हरियाणा के शारीरिक व की गई विकलांग पेंशन योजना किस आयु के व्यक्तियों पर लागू होती है?
(a) 15 वर्ष
(b) 17 वर्ष
(c) 18 वर्ष या अधिक
(d) 20 वर्षAns : (c)
-
Q. वर्ष 1938 में जौंद प्रजापेंडल की नींव जोंद की राजधानी संगरुर में किस प्रसिद्ध देशभक्त ने डाली थी?
(a) राजेंद्र कुमार जैन
(b) साधुराम
(c) हसराज रहबर
(d) नन्दकिशोरAns : (c)
-
Q. आम मेला कहाँ आयोजित होता है?
(a) पिंजौर
(b) बिलासपुर
(c) कुरुक्षेत्र
(d) सोनीपतAns : (a)
-
Q. नियम 134-ए के संबंध में क्या सही है?
1.यह गरीब छात्रों की स्कुल फ़ीस से संबंधी त है ।
2. हाल ही में इसे राज्य उच्च न्यायालय ने वैध ठहराया ।(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) इनमें से कोई नहींAns : (c)
-
Q. 18 वर्ष की आयु तक के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए शुरू की गई
(a) इन्दिरा बाल स्वास्थ्य योजना
(b) नेहरू बाल स्वास्थ्य योजना
(c) देवीलाल बाल स्वास्थ्य योजना
(d) अमृत कौर बाल स्वास्थ्य योजनाAns : (a)
-
Q. अजमेर स्थित ख्वाजा की दरगाह का उर्स पूरा करने के लिए हरियाणा में किसकी दरगाह पर श्रद्धालु माथा टेकते हैं?
(a) बू अलीशाह कलन्दर
(b) शेख फरीद
(c) शेख जुनैद
(d) मीरशाहAns : (a)
-
Q. चिश्ती सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे?
(a) बू-अलीशाह
(b) शेख फरीद
(c) शेख चिल्ली
(d) मीरशाहAns : (b)
-
Q. नारनौल नगर के समीप जलमहल नामक ऐतिहासिक स्मारक का निर्माण नारनौल के जागीरदार शाह कुली खान द्वारा कब करवाया गया था ?
(a) सन 1530 में
(b) सन 1591 में
(c) सन 1598 में
(d) सन 1600 मेंAns : (b)
-
Q. किस स्त्रोत में छठी शताब्दी के आसपास कुरुक्षेत्र का उल्लेख श्रीकण्ठ जनपद के रूप में मिलता है?
(a) बाणभट्ट कृत हर्ष चरित
(b) पाणिनी कृत अष्टाध्यायी
(c) चन्दरबाई कृत पृथ्वीराजरासं
(d) हेनसांग कृत सी यूकीAns : (a)
-
Q. निम्न में से कौन-सा अभिलेख बारहखड़ी की लिखाई का प्राचीनतम प्रमाण है?
(a) धुन से प्राप्त अभिलेख
(b) सिरसा से प्राप्त अभिलेख
(c) हाँसी से प्राप्त अभिलेख
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं :Ans : (a)
-
Q. हरियाणा में 1857 की क्रान्ति का प्रारम्भ कहाँ से हुआ
(a) अम्बाला छावनी
(b) सिरसा छावनी
(c) हाँसी छावनी
(d) रेवाड़ी छावनीAns : (a)
-
Q. कहाँ की नगरपालिका ने प्रस्ताव पारित कर ‘प्रिंस ऑफ वेल्स‘ के आगमन का बहिष्कार किया?
(a) हिसार
(b) रोहतक
(c) रेवाड़ी
(d) गुड़गाँवAns : (b)
-
Q. निम्नलिखित में से हरियाणा के किस जिले में ‘सोलर” नामक कठोर चीका मिलता है?
(a) थानेसर
(b) गुड़गाँव
(c) कैथल
(d) कुरुक्षेत्रAns : (a)
-
Q. हरियाणा में सर्वाधिक क्षेत्र में किस फल की खेती की जाती है?
(a) अनाम
(b) अमरूद
(c) ऑवला
(d) सन्तराAns : (a)
-
Q. एशिया का सबसे बड़ा पशु-फार्म हरियाणा में कहाँ : पर अवस्थित है ?
(a) रोहतक
(b) हिसार
(c) पंचकूला
(d) जीन्दAns : (b)
-
Q. एक कम्पनी के रूप में हरियाणा पावर जेनरेशन : कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL) की स्थापना कब की गई?
(a) वर्षं 1997
(b) वर्ष 1991
(c) वर्ष 1985
(d) वर्षं 1992Ans : (a)
-
Q. भिवानी में स्थित टेक्सटाइल मिल में तैयार किया गया कपड़ा और धागा निम्नलिखित में से किन देशों को नियति किया जाता है ?
(a) अरब देशों को
(b) फ्रास को
(c) इटली को
(d) ये सभीAns : (a)
-
Q. ट्रैक्टर के कल-पुजों के निर्माण हेतु हिन्दुस्तान मशीन टूल्स लिमिटेड का सहायक केन्द्र स्थित है
(a) कुरुक्षेत्र
(b) पंचकूला
(c) अम्बाला
(d) जीन्दAns : (b)
-
Q. NH-71A हरियाणा के किन दो शहरों को जोड़ता है
(a) रोहतक-करनाल
(b) रोहतक-अम्बाला
(c) रोहतक-पानीपत
(d) रोहतक-फरीदाबादAns : (c)
-
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ?
(a) हिसार दूरदर्शन केन्द्र का उद्घाटन तत्कालीन सूचना प्रसारण मन्त्री सुषमा स्वराज ने किया ”
(b) वर्ष 1956 में आत्माराम जैन ने अम्बाला से ‘विजयानन्द‘ मासिक पत्र निकाला
(c) ‘हरिगन्धा‘ हरियाणा साहित्य अकादमी की मुख्य पत्रिका है
(d) वर्ष 1980 में रवीन्द्रनाथ वशिष्ठ ने ‘चेतना‘ नामक साप्ताहिक पत्र निकालना शुरू कियाAns : (d)
-
Q. अचपल संगीत की किस विद्या से सम्बद्ध थे ?
(a) ख्याल
(b) तराना
(c) सरगम
(d) ये सभीAns : (d)
-
Q. कौन-सा नृत्य केवल महिला नृत्य है?
(a) रास नृत्य
(b) तीज नृत्य
(c) डफ नृत्य
(d) रतवाई नृत्यAns : (b)
-
Q. सैनिक फैशन की पगड़ी को क्या कहा जाता है?
(a) पाग
(b) पागड़ी
(c) साफा
(d) खेसAns : (c)
-
Q. प्रदेश में भाषा का ज्ञान कब से उत्पन्न माना जाता था?
(a) 600 ई. पूं के बाद
(b) ई. पूं के बाद
(c) 1500 ई.पू. से पहले
(d) 700 ई. के बादAns : (c)
-
Q. बाबा सरसाईनाथ का मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
(a) यमुनानगर
(b) सिरसा
(c) सोनीपत
(d) पानीपतAns : (b)
-
Q. हिन्दी के समर्थन में सत्याग्रह आन्दोलन से सबसे प्रभावित जिले थे –
(a) रोहतक, हिसार
(b) सिरसा, फतेहाबाद
(c) पंचकूला, यमुनानगर
(d) महेंद्रगढ़, रेवाड़ीAns : (a)
-
Q. महर्षि मार्कणडेश्वर विवि किस शहर में स्थित है ?
(a) अम्बाला
(b) कुरुक्षेत्र
(c) पानीपत
(d) हिंसारAns : (a)
-
Q. बॉक्सिंग के पावरहाउस के रुप में निम्न में से कौन जाना जाता है?
(a) भिवानी बॉक्सिंग क्लब
(b) नेशनल स्टेडियम, दिल्ली
(c) बॉक्सिंग एकेडमी, हिसार
(d) इनमें से कोई नहींAns : (a)
-
Q. कांग्रेस के 1886 ई. के अधिवेशन (कलकत्ता ) में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किसने किया था ?
(a) पं. दीनदयाल शर्मा
(b) लाला मुरलीधर
(c) बालमुकुन्द गुप्त
(d) ये सभीAns : (b)
-
Q. हरियाणा सरकार द्वारा किस वर्ष को “बालिका शिशु वर्ष‘ घोषित किया गया था?
(a) वर्ष 2005
(b) वर्ष 2006
(c) वर्ष 2007
(d) वर्ष 2008Ans : (b)
-
Q. हरियाणा में सिंधु घाटी सभ्यता के निम्न में से कौन से उत्खनन स्थल सही सुमेलित हैं?
(a) मीताथल-भिवानी
(b) राखीगढ़ी-फतेहाबाद
(c) बानावली-यमुनानगर
(d) कुणाल–कुरुक्षेत्रAns : (a)
-
Q. रेवाड़ी के पुराने टाउन हॉल के समीप स्थित ‘राव तेज सिंह तालाब‘ का निर्माण कब करवाया गया था ?
(a) सन 1802 से 1805 के बीच
(b) सन 1825 से 1830 के बीच
(c) सन 1810 से 1815 के बीच
(d) सन 1840 से 1845 के बीचAns : (c)
-
Q. राममुकन्द दास का छत्ता (बीरबल का छत्ता ) नामक ऐतिहासिक स्मारक का निर्माण राय मुकन्द दास ने हरियाणा के किस नगर में करवाया?
(a) समालरघा
(b) नारनौल
(c) काला अम्ब
(d) इसरानाAns : (b)
-
Q. निम्न में से किस स्थान से प्राप्त पृथ्वीराज द्वितीय का अभिलेख सामरिक महत्व को दर्शाता है?
(a) हाँसी
(b) सिरसा
(c) लाडनूं
(d) बिजौलियाAns : (a)
-
Q. किस वर्ष ‘दिल्ली अखबार‘ निकाला गया ?
(a) 1832 ई.
(b) 1836 ई.
(c) 1838 ई.
(d) 1842 ई.Ans : (b)
-
Q. कहाँ की तहसीलदारी छोड़कर हीरासिंह चिनारिया ने प्रजामण्डल आन्दोलन का नेतृत्व किया ?
(a) पटौदी रियासत
(b) महेन्द्रगढ़ रियासत
(c) जीन्द रियासत
(d) दुजाना रियासतAns : (c)
-
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी मृदा को ‘डाकर‘ के नाम से जाना जाता है?
(a) गिरिपादीय मृदा
(b) हल्की मृदा
(c) मध्यम मृदा
(d) भारी मृदाAns : (d)
-
Q. राज्य के किस जिले में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन होता है ?
(a) सोनीपत
(b) कुरुक्षेत्र
(c) सिरसा
(d) यमुनानगरAns : (c)
-
Q. राज्य के कितने के जिलों में “पशु बीमा योजना‘ लागू की गई है ।
(a) 15
(b) 20
(c) 21
(d) 12Ans : (a)
-
Q. यमुनानगर जिले के भुद कलाँ में किस प्रकार की विदधुत उत्पादन की योजना है ?
(a) नाभिकीय विद्युत
(b) सौर विद्युत
(c) जल-विद्युत
(d) तापीय विद्युतAns : (b)
-
Q. करनाल जिले में निर्मित किस वस्तु का विदेशों में भी निर्यात किया जाता है?
(a) लिबर्टी जूतों का
(b) पेण्ट का
(c) लकडी के फनींचर का
(d) स्टील केAns : (a)
-
Q. सिलाई मशीन उद्योग निम्न में से कहाँ का प्रमुख उद्योग है?
(a) अम्बाला
(b) कैथल
(c) फरीदाबाद
(d) महेन्द्रगढ़Ans : (a)
-
Q. हरियाणा के किस शहर में रेलवे का वर्कशॉप है?
(a) जगाधारी
(b) सिरसा
(c) पंचकूला
(d) भिवानीAns : (a)
-
Q. निम्न में से किसे ‘स्वर सम्राट‘ की उपाधि प्राप्त हुई है?
(a) जोहराबाई
(b) कल्लन खाँ
(c) पण्डित जसराज
(d) होददू खाँAns : (a)
-
Q. राजपूती ढंग की पगड़ी कहलाती है?
(a) पाग
(b) फाका
(c) साफा
(d) अंगाAns : (a)
-
Q. छान्दस भाषा के तुरन्त बाद विकसित नई भाषा का
(a) शौरसेनी
(b) औदिच्य
(c) अहोरवाटी
(d) बंगरूAns : (b)
-
Q. निम्न में से कौन सा त्यौहार विशेष रुप से भाई बहनों का उत्सव है?
(a) तीजो
(b) निर्जला ग्यास
(c) सलोणी
(d) सीली सातेAns : (c)
-
Q. घटेश्वर मंदिर अवस्थित है –
(a) यमुनानगर
(b) पानीपत
(c) कैथल
(d) रेवाड़ीAns : (d)
-
Q. वर्ष 1965 में किसने पंजाबी सूबे की स्थापना हेतु मरणव्रत की घोषणा की? :
(a) फतेहसिंह
(b) मास्टर तारासिंह
(c) प्रताप सिंह कैरो
(d) गोपीचंद भार्गवAns : (a)
-
Q. हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के क्रिस स्थान पर राजीव गांधी एजुकेशन सिटी की स्थापना की जा रही है?
(a) कुण्डली (सोनीपत)
(b) मानेसर (गुड़गाँव)
(c) सादोपुर (अम्बाला)
(d) इनमें से कोई नहींAns : (a)
-
Q. वैसे कश्मीरी परिवारों को, जो जम्मू-कश्मीर से प्रवास कर हरियाणा के विभिन्न शहरों में रह रहे हैं, हरियाणा सरकार द्वारा कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ?
(a) 500 रु
(b) 700 रु
(c) 800 रु
(d) रुAns : (d)
-
Q. हरियाणा-पंजाब सीमा आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(a) जे सी शाह
(b) आर सी लोहारी
(c) एम जी जोशी
(d) जेडी गुप्ताAns : (a)
-
Q. फुलकारी का अर्थ है
(a) हरियाणा के गाँवों में बड़े बाग
(b) मृद्भाण्ड की कला
(c) भवनों पर फूलों का अभिकल्पन
(d) शॉल बनाने की कलाAns : (b)
-
Q. शाहचाखा खोरी का मेला किस समुदाय से संबंधित है?
(a) हिन्दू
(b) मुस्लिम
(c) सिख
(d) बौद्धAns : (a)
-
Q. पूरन भगत व शाही लकड़हारा हरियाणा के कौन से प्रसिद्ध गीत है?
(a) स्वांगा
(b) संगीत
(c) भजन
(d) इनमें से कोई नहींAns : (a)
-
Q. यमुना नदी हरियाणा के किस जिले से होकर नहीं बहती?
(a) अम्बाला
(b) यमुनानगर
(c) करनाल
(d) पानीपतAns : (a)
-
Q. किस अभिलेख में चौहान राजाओं द्वारा हरियाणा के नगरों : को विजित करने के सम्बन्ध में उल्लेख मिलता है?
(a) पेहोवा अभिलेख
(b) बिजौलिया अभिलेख
(c) लाओस अभिलेख
(d) सिरसा अभिलेखAns : (b)
-
Q. बर्मा युद्ध में अंग्रेजों की हार की चर्चा सुनकर हरियाणा के किसानों ने अंग्रेजों के विरुद्ध बगावत कर दी। इस विद्रोह (बगावत) का प्रारम्भ किस स्थान से हुआ?
(a) रोहतक
(b) हिसार
(c) हाँसी
(d) गुड़गाँवAns : (a)
-
Q. हरियाणा में मोनिटरिंग स्टेशनों की संख्या कितनी है ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4Ans : (c)
-
Q. हरियाणा के किस जिले में उदासीन प्रतिक्रिया वाली मृदा पाई जाती है?
(a) सिरसा
(b) फरीदाबाद
(c) करनाल
(d) यमुनानगरAns : (d)
-
Q. राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में किस मसाले की खेती की जाती है ?
(a) धनिया
(b) हल्दी
(c) लहसुन
(d) मिर्चAns : (b)
-
Q. हिसार जिले में किस स्थान पर अश्व स्टेलियन केन्द्र कार्यरत है?
(a) टोहाना
(b) फतेहाबाद
(c) हाँसी
(d) सिवानीAns : (a)
-
Q. हरियाणा पावर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL) द्वारा राज्य के किस जिले में सौर विद्युत केन्द्र स्थापित करने की योजना बनाई गई है?
(a) फरीदाबाद
(b) गुड़गाँव
(c) हिसार
(d) यमुनानगरAns : (d)
-
Q. जिला हिसार में लकड़ी का विकल्प तैयार करने वाला ‘न्यूवुड लकड़ी उद्योग‘ कहाँ पर स्थापित है?
(a) फतेहाबाद उप-मण्डल में
(b) टोहाना उप-मण्डल में
(c) हाँसी उप-मण्डल में
(d) भिवानी उम-मण्डल मेंAns : (b)
-
Q. चौधरी देवीलाल आदर्श औद्योगिक नगरी की स्थापना की जा रही है
(a) गुड़गाँव जिले के मानेसर में
(b) फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में
(c) यमुनानगर में
(d) पलवल मेंAns : (a)
-
Q. NH-2 को हरियाणा बल्लभगढ़ से किस प्रदेश की सीमा तक चार मार्गीय बनाया गया है?
(a) Ans प्रदेश
(b) पंजाब
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) राजस्थानAns : (a)
-
Q. हरियाणा का पहला हिदी समाचार-पत्र है
(a) चेतना
(b) जैन प्रकाश
(c) जाट समाचार
(d) दैनिक हरिभूमिAns : (b)
-
Q. निम्न में से किस वाद्य यन्त्र को जोगियों ने प्रसिद्धि प्राप्त करवाई ?
(a) शहनाई
(b) हारमोनियम
(c) सारंगी
(d) इकताराAns : (c)
-
Q. कौन-सा नृत्य केवल पुरुष नृत्य है?
(a) खोड़िया नृत्य
(b) झमर नृत्य
(c) फाग नृत्य
(d) डमरू नृत्यAns : (d)
-
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा अपशकुन है?
(a) हिरण दर्शन
(b) भैंस पर सवार ग्वाले का दर्शन
(c) गो दर्शन
(d) नीलकण्ठ दर्शनAns : (b)
-
Q. छान्दस भाषा में कितने स्वर एवं व्यंजन थे?
(a) 40 स्वर एवं 26 व्यंजन
(b) 20 स्वर एवं 20 व्यंजन
(c) 24 स्वर एवं 26 व्यंजन
(d) 24 स्वर एवं 36 व्यंजनAns : (c)
-
Q. नाग पंचमी उत्सव कब मनाया जाता है?
(a) चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीया
(b) श्रावण पूर्णिमा
(c) चैत्र कृष्ण पक्ष अष्टमी
(d) भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की पंचमी :Ans : (d)
-
Q. आदिबद्री नारायण मंदिर किस नदी के उदगम स्थान पर स्थित है ?
(a) सरस्वती
(b) गंगा
(c) सरयू
(d) यमुनाAns : (a)
-
Q. निम्न में से किसने पंजाब विभाजन का विरोध किया ?
(a) आर्य समाज
(b) हिन्दू महासभा
(c) जनसंघ पार्टी
(d) ये सभीAns : (d)
-
Q. चौधरी देवीलाल विवि कहाँ स्थित है?
(a) मुरथल
(b) सोनीपत
(c) सिरसा
(d) जीदAns : (c)
-
Q. हरियाणा की प्रसिद्ध खिलाड़ी गीता जुत्शी किस रखेल से संबंधित है?
(a) जिम्रास्टिक
(b) दौड़
(c) बैडमिण्टन
(d) टेनिसAns : (a)
-
Q. 0–6 आयु वर्ग में राज्य का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है ?
(a) गुड़गाँव
(b) हिसार
(c) मेवात
(d) सोनीपत :Ans : (c)
-
Q. नेत्रहीन वयस्क हेतु प्रशिक्षण केंद्र, पानीपत में कितनी आयु के नेत्रहीन वयस्कों को प्रशिक्षण दिया जाता है? ;
(a) 15-30 वर्ष
(b) 20-40 वर्षं
(c) 18-45 वर्षं
(d) 25-50 वर्षAns : (c)
-
Q. दिल्ली का अंतिम हिंदू शासक कौन था?
(a) बहादुरशाह जफर
(b) अक्बर
(c) हेमू
(d) हुमायूँAns : (d)
-
Q. गुड़गाँव में रैपिड मैट्रो की शुरूआत कब हुई ?
(a) 14 नवंबर, 2013
(b) 16 नवंबर, 2013
(c) 15 नवंबर, 2013
(d) 17 नवंबर, 2013Ans : (a)
-
Q. फरीदाबाद जिले के अलावलपुर नामक स्थान पर : स्थित बाबा उदासनाथ की समाधि पर मेला कब लगता है?
(a) भादो सुदी नवमी को
(b) चैत्र बदी दूज को
(c) लगते फाल्गुन बदी चौदस की
(d) फाल्गुन बदी अमावस्या कोAns : (c)
-
Q. फाल्गुन की पूर्णमासी खुबडु नामक स्थान पर कौन सा मेला लगता है ?
(a) सातकुम्भा
(b) मेला देवी
(c) मेला बाबा शमकशाह
(d) इनमें से कोई नहींAns : (c)
-
Q. किस सांग को इतिहास का प्रथम सफर स्वांग मानते है?
(a) हरिश्चन्द्र
(b) मीराबाई
(c) शीला सेठानी
(d) इनमें से कोई नहींAns : (c)
-
Q. हरियाणा का प्राचीन स्थल मिताथल किस जिले में अवस्थति है?
(a) रोहतक
(b) सिरसा
(c) भिवानी
(d) बहादुरगढ़Ans : (c)
-
Q. तोमर शासनकाल की जानकारी किस ग्रन्थ में प्राप्त होती है ?
(a) यशस्तिलक चम्पू
(b) हर्षचरित
(c) राजतरंगिणी
(d) कथाकोशAns : (a)
-
Q. बालमुकुन्द की रचना का नाम क्या था ?
(a) विचार सागर
(b) वृत्ति प्रभाकर
(c) अंगद पैज
(d) अश्रुमतिAns : (d)
-
Q. 1880 ई. में स्वामी दयानन्द ने कहाँ पर आर्य समाज की एक शाखा स्थापित की?
(a) रेवाड़ी
(b) हिसार
(c) सिरसा
(d) भिवानीAns : (a)