हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर | 2025 Haryana GK MCQs in Hindi | Part 19
-
Q. पानीपत के बाहौली क्षेत्र में किसका कारखाना ई स्थापित किया गया है?
(a) उर्वरक कारखाना
(b) चीनी कारखाना
(c) सीमेन्ट कारखाना
(d) तेल शोधक कारखानाAns : (d)
-
Q. निम्न में से किस जिले में मुख्य रूप से कृषि आधारित उद्योगों का विकास हुआ ?
(a) फरीदाबाद
(b) जीन्द
(c) गुड़गाँव
(d) कैथलAns : (a)
-
Q. ‘सन्देश‘ नामक समाचार-पत्र निकाला था
(a) पण्डित नेकीराम शर्मा
(b) विजयानन्द
(c) पण्डित प्रहाद
(d) नानूराम वर्माAns : (a)
-
Q. 30 करोड़ रुपये की लागत से नलवा डिस्ट्रीब्यूटरी का कार्य पूरा होने वाला है। इससे किन जिलों में पेयजल तथा सिंचाई जल उपलब्ध होगा?
(a) हिसार और भिवानी
(b) रोहतक और कैथल
(c) करनाल और पानीपत
(d) अम्बाला और पंचकूलाAns : (a)
-
Q. किस नृत्य में थाली और ढ़ोलक बजाई जाती है?
(a) मंजीरा नृत्य
(b) धमाल नृत्य
(c) तज नृत्य
(d) d) झुमर नृत्यAns : (d)
-
Q. हरियाणा से कौन-सी गैर-धार्मिक मूर्ति प्राप्त हुई है?
(a) शराब में धुत स्त्री
(b) फूल तोड़ती कामिनी
(c) नाचती हुई नर्तकी
(d) उपरोक्त सभीAns : (d)
-
Q. ‘अधखिला फूल‘ किसकी प्रसिद्ध रचना है?
(a) माधव प्रसाद मिश्र
(b) बालमुकुन्दगुप्त
(c) ठाकुर फेरू
(d) नेमीचन्द्रAns : (b)
-
Q. महाभारत की रचना महर्षि वेदव्यास ने कहाँ की ?
(a) सरस्वती नदी के किनारे
(b) बाण गंगा नदी के किनारे
(c) सरयू नदी के किनारे
(d) गंगा नदी के किनारेAns : (a)
-
Q. लाट की मस्जिद अवस्थित है?
(a) हिसार में
(b) रोहतक में
(c) अम्बाला में
(d) भिवानी मेंAns : (a)
-
Q. सच्चर फॉर्मूला कब लागू किया गया?
(a) 1 अक्टूबर, 1948
(b) 1 अक्टूबर, 1949
(c) 5 सितंबर, 1947
(d) 10 जुलाई, 1965Ans : (b)
-
Q. भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार ने साहित्य के क्षेत्र में किस पुरस्कार की शुरुआत की?
(a) हरियाणवी पुरस्कार
(b) हास्य पुरस्कार
(c) महिला रचना पुरस्कार
(d) सूरदास सम्मानAns : (d)
-
Q. जननी सुरक्षा योजना, के तहत राज्य में गरीबी रेखा से नीचे की माताओं को प्रसव भुगतान के संबंध में कौन सा गलत है?
(a) ग्रामीण संस्था में 700 का भुगतान
(b) शहरी संस्था में 600 रु का भुगतान
(c) घर पर प्रसव के लिए 500 रु का भुगतान
(d) ग्रामीण संस्था में 800 रु का भुगतानAns : (d)
-
Q. हरियाणा में अनुसूचित जातियों में ग्रामीणों की साक्षरता दर कितनी है?
(a) 65.75 प्रतिशत
(b) 64.75 प्रतिशत
(c) 66.75 प्रतिशत
(d) 63.75 प्रतिशतAns : (a)
-
Q. बास्थली का प्राचीन नाम कया था?
(a) पुण्डरीका
(b) कपिला
(c) फलकीवन
(d) व्यासस्थलीAns : (d)
-
Q. राज्यवर्द्धन प्रथम की पत्नी का का नाम क्या था ?
(a) अप्सरा देवी
(b) गोमती देवी
(c) सरस्वती देवी
(d) परमा देवीAns : (a)
-
Q. मोहम्मद तुगलक की मृत्यु के बाद शासक कौन था ?
(a) अमीर खुसरो
(b) फिरोजशाह तुगलक
(c) रजिया सुल्तान
(d) मुहम्मद गौरीAns : (b)
-
Q. समुद्रगुप्तकालीन सिक्के कहाँ प्राप्त हुए ?
(a) तरावड़ी
(b) राखीगढ़ी
(c) मीत्ताथल
(d) बनांवलीAns : (c)
-
Q. सबसे पहले आर्य समाज की स्थापना हरियाणा के ; किस जिले में हुई ?
(a) सिरसा
(b) नारनौल
(c) फतेहाबाद
(d) रेवाड़ीAns : (d)
-
Q. सिरसा का युद्ध कब हुआ?
(a) 22 अगस्त, 1320 ई.
(b) 22 दिसम्बर, 1320 ई.
(c) 22 अगस्त, 1319 ई.
(d) 22 दिसम्बर, 1319 ई.Ans : (a)
-
Q. महाभारत में नकुल द्वारा जीते गए किन क्षेत्रों का उल्लेख है?
(a) रोहतक, सिरसा
(b) मेवात, पंचकूला
(c) यमुनानगर, पलवल
(d) ये सभीAns : (c)
-
Q. किस ग्रन्थ के अनुसार प्रभाकरवर्द्रन की मृत्यु होने पर रानी यशोमती राजा की चिता में स्वयं को समर्पित कर सती हो गई ?
(a) मेघदूतम्
(b) हर्षचरितम्
(c) मालविकाग्निमित्रम्
(d) राजतरंगिणीAns : (b)
-
Q. 8 अप्रैल, 1919 के दिन गाँधीजी हरियाणा में कहाँ से गिरफ्तार हुए थे?
(a) कैथल
(b) पलवल
(c) गुहला
(d) अम्बालाAns : (b)
-
Q. ‘अनकाई’ दलदल पाया जाता है
(a) सिरसा जिले में
(b) अम्बाला जिले में
(c) कैथल जिले में
(d) पंचकूला जिले मेंAns : (a)
-
Q. राज्य के किन जिलों को संयुक्त रूप से ‘धान का जिले में कटोरा‘ कहा जाता है?
(a) रोहतक, हिसार, सिरसा, भिवानी
(b) यमुनानगर, अम्बाला, पंचकूला, करनाल
(c) कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, जीद
(d) रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, गुड़गाँव, मेवातAns : (c)
-
Q. महेन्द्रगढ़ जिले में कृषि की उन्नति के लिए कौन-सी सिंचाई परियोजना चलाई गई ?
(a) लोहारू लिफ्ट सिंचाई परियोजना
(b) पश्चिमी यमुना नहर योजना
(c) जे एल एन उत्थापक सिंचाई परियोजना
(d) हथनीकुण्ड बैराज परियोजनाAns : (c)
-
Q. भिवानी जिले के किस स्थान पर ‘हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड“द्वारा बहुमूल्य खनिज की खोज की जा रही
(a) तोशाम
(b) दादरी
(c) लोहारु
(d) बवानी खेड़ाAns : (a)
-
Q. निम्न में से कौन-सा संस्थान कुण्डली में किया जा रहा है?
(a) पेट्रो-केमिकल अनुसन्धान
(b) राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी तथा प्रबन्ध संस्थान
(c) राष्ट्रीय बॉक्सिंग संस्थान
(d) उपरोक्त में से कोई नहींAns : (b)
-
Q. राज्य में इलेक्ट्रॉनिक नगर नामक कॉम्पलेक्स की स्थापना कहाँ की जा रही है?
(a) गुड़गाँव
(b) फरीदाबाद
(c) पानीपत
(d) करनालAns : (a)
-
Q. हरियाणा को कौन-सा जिला किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग से नहीं जुड़ा है?
(a) पानीपत
(b) यमुनानगर
(c) महेन्द्रगढ़
(d) रोहतकAns : (c)
-
Q. ‘ग्राम सेवक‘ नामक समाचार-पत्र निकाला था
(a) रविन्द्रनाथ वशिष्ठ
(b) लाल हरदेव सहाय
(c) श्यामा प्रसाद गुप्त
(d) वैशीलाल जैनAns : (b)
-
Q. 11वीं योजना में राजस्व उगाही लक्ष्य का कितना प्रतिशत रहा? थापित
(a) 88%
(b) 99%
(c) 154.3%
(d) 192.1%Ans : (d)
-
Q. डफ नृत्य को कब पहली बार गणतन्त्र दिवस समारोह में प्रदर्शित किया गया था ?
(a) वर्षं 1969
(b) वर्ष 1972
(c) वर्षं 1974
(d) वर्षं 1976Ans : (a)
-
Q. कौन-से मूर्ति कलाकार माप-तोल का सहारा लेते हैं?
(a) भारतीय
(b) यूनानी
(c) यूरोपीय
(d) फारसAns : (b)
-
Q. ‘रूपचन्द शतक‘ के लेखक कौन हैं ?
(a) पुष्पदन्त
(b) रूपचन्द पाण्डेय
(c) भगवती दास
(d) मालदेवAns : (b)
-
Q. महेन्द्रगढ़ के किस तीर्थस्थल का संबंध ऋषि च्यवन से है ?
(a) कालेश्वर तीर्थ
(b) ढोसी तीर्थ
(c) बाबा रामेश्वर तीर्थ
(d) इनमें से कोई नहींAns : (b)
-
Q. हरियाणा में शहरों की सर्वाधिक पुरानी हवेली है
(a) नारनौल का जल महल `
(b) गूजरी महल
(c) बूड़िया का रंगमहल
(d) फिरोज तुगलक का महलAns : (d)
-
Q. इण्डियन नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी हरियाणा में कहाँ स्थापित की जा रही है ?
(a) हिसार
(b) गुड़गाँव
(c) करनाल
(d) कुरुक्षेत्रAns : (b)
-
Q. दीनबन्धु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि कहाँ स्थित है ?
(a) फरीदाबाद
(b) जींद
(c) मुरथल
(d) करनालAns : (c)
-
Q. हरियाणा संस्कृत अकादमी पुरस्कार के तहत प्रदान किया जाने वाला पुरस्कार नहीं है?
(a) हरियाणा साहित्य पुरस्कार
(b) महर्षि वाल्मीकि पुरस्कार
(c) महर्षि वेदव्यास पुरस्कार
(d) बाण भट्ट पुरस्कारAns : (a)
-
Q. हरियाणा का क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
(a) 1.34 प्रतिशत
(b) 0.72 प्रतिशत
(c) 2.36 प्रतिशत
(d) 1.76 प्रतिशतAns : (a)
-
Q. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत हरियाणा राज्य के किस मंत्रालय को नोडल मंत्रालय बनाया गया है?
(a) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) मानव संसाधन मंत्रालय
(d) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालयAns : (a)
-
Q. कैथल का पहला विद्रोह कब हुआ?
(a) 1342 ई.
(b) 1344 ई.
(c) 1343 ई.
(d) 1346 ई.Ans : (c)
-
Q. ईस्ट इंडिया कंपनी के विरूद्ध बनावली के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया
(a) जोधासिंह
(b) सूरजमल
(c) प्रताप सिंह
(d) गुलाब सिंहAns : (d)
-
Q. हरियाणा बजट 2016-17 में कुल अनुमानित बजट कितना है ?
(a) 25,243.46
(b) 69,140.29
(c) 88,781.96
(d) 40,256.21Ans : (c)
-
Q. गुड़गाँव में बनने वाले राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा पार्क की लागत कितनी है?
(a) 1.75 करोड़
(b) 1.85 करोड़
(c) 1.70 करोड़
(d) 1.87 करोड़Ans : (d)
-
Q. हरियाणा में सबसे अधिक फल व सब्जियाँ किस जिले में उत्पादित की जाती है?
(a) पलवल
(b) पंचकूला
(c) सिरसा
(d) भिवानीAns : (c)
-
Q. निम्न में से हरियाणा में जवाहर नवोदय विद्यालय कहाँ-कहाँ पर स्थित है?
(a) कुरुक्षेत्र (निवारसी)
(b) गुड़गाँव (फरुखनगर)
(c) महेंद्रगढ़ (खरखेड़ा)
(d) उपर्युक्त सभीAns : (d)
-
Q. जगह निम्न में से हरयिाणा में जवाहर नवोदय विद्यालय कहाँ-कहाँ पर स्थित है ?
(a) रेवाड़ी (निचाना)
(b) रोहतक (गुस्खानी)
(c) सिरसा (ओढ़ान)
(d) उपर्युक्त सभीAns : (d)
-
Q. निम्न में से कौन-सी रचनाएँ श्रीधर रचित हैं?
(a) चन्द्रप्रभा
(b) शान्तिनाथ
(c) पाश्र्वनाथ
(d) उपर्युक्त सभीAns : (d)
-
Q. कौन-सा प्राचीन स्थल सिरसा जिले में है?
(a) बनावली
(b) राखीगढ़ी
(c) नौरंगाबाद
(d) अग्रोहाAns : (c)
-
Q. प्रभाकरवर्द्धन ने हूण शासकों को पराजित कर किन राज्यों पर विजय प्राप्त की?
(a) लाट
(b) मालव
(c) सिन्धु व गान्धार
(d) ये सभीAns : (d)
-
Q. च्यवन आश्रम कहाँ पर स्थित है ?
(a) दुबलधन, रोहतक
(b) ढोसी, महेंद्रगढ़
(c) राखीगढ़ी, हिसार
(d) वस्थली, कुरुक्षेत्रAns : (b)
-
Q. हरियाणा में जुलाई से सितम्बर महीने के मध्य किन पवनों द्वारा वर्षा होती है?
(a) पछुवा पवन
(b) व्यापारिक पवन
(c) दक्षिण–पश्चिमी मानसूनी पवन
(d) पश्चिमी विक्षीभAns : (c)
-
Q. हरियाणा को कौन-सा जिला बासमती चावल के उत्पादन में विश्वप्रसिद्ध होने के कारण ‘चावल का कटोरा‘ नाम से जाना जाता है?
(a) हिसार
(b) करनाल
(c) कुरुक्षेत्र
(d) जीन्दAns : (b)
-
Q. भाखड़ा नहर द्वारा हरियाणा के किन जिलों की सिंचाई की जाती है?
(a) गुड़गाँव एवं फरीदाबाद
(b) जीन्द एवं रोहतक
(c) करनाल एवं सोनीपत
(d) सिरसा एवं हिंसारAns : (d)
-
Q. काँच-बालू राज्य के किस जिले में पाया जाता है?
(a) गुड़गाँव
(b) महेन्द्रगढ़
(c) रोहतक
(d) हिसारAns : (a)
-
Q. राज्य में रत्न आभूषण पार्क कहाँ विकसित किया जा रहा है ?
(a) गढ़ी हरसरु
(b) सुल्तानपुर
(c) बहादुरगढ़
(d) फर्रूखनगरAns : (a)
-
Q. जिला कुरुक्षेत्र की शाहबाद सहकारी चीनी मिल की स्थापना कब की गई थी ?
(a) वर्ष 1956-77
(b) वर्ष 1984-85
(c) वर्ष 1991-92
(d) वर्ष 1994-95Ans : (b)
-
Q. हरियाणा में छोटी रेल लाइन (नैरो गेज) कहाँ जाती है?
(a) कालका से शिमला
(b) रेवाड़ी से नारनौल
(c) पलवल से यमुनानगर
(d) सिरसा से भिवानीAns : (a)
-
Q. 1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. ‘दैनिक हरिभूमि‘ नामक समाचार–पत्र हरियाणा की माटी का पहला राष्ट्रीय समाचार-पत्र है ।
2. वर्ष 1948 में ब्रह्मानन्द का साप्ताहिक ‘ज्ञानोदय‘ हिसार में शुरू हुआ ।
3. चेतना नामक साप्ताहिक पत्र के सम्पादक जियालाल जैन थे । उपरोक्त में से कौन-से कथन सत्य हैं ?(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) ये सभीAns : (a)
-
Q. हरियाणा राज्य के गठन के समय वहाँ की अर्थव्यवस्था थी
(a) ग्रामीण एवं कृषि आधारित
(b) नगरीय एवं उद्योग आधारित
(c) नगरीय एवं सेवा आधारित
(d) ग्रामीण एवं सेवा आधारितAns : (a)
-
Q. कौन-सा नृत्य लड़के के विवाह के अवसर पर स्त्रियों द्वारा बारात जाने के बाद किया जाता है ?
(a) डमरू नृत्य
(b) खोड़िया नृत्य
(c) छठी नृत्य
(d) धमाल नृत्यAns : (b)
-
Q. हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्तियाँ है
(a) सूर्य
(b) विष्णु
(c) महात्मा बुद्ध
(d) यक्ष-यक्षिणीAns : (d)
-
Q. ‘बाबा रामेश्वर धाम‘ राज्य में कहाँ स्थित है?
(a) बामनवास (महेन्द्रगढ़)
(b) छुछकवास (रोहतक)
(c) सिलाणी गेट (झजर)
(d) पातली (गुड़गाँव)Ans : (a)
-
Q. इण्डो-ग्रीक शासकों के सिक्के किस जिले में मिले है ?
(a) सोनीपत
(b) भिवानी
(c) रोहतक
(d) जींदAns : (c)
-
Q. हरियाणा के किस नगर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) स्थित है ?
(a) गुड़गाँव
(b) फरीदाबाद
(c) कुरुक्षेत्र
(d) रोहतकAns : (c)
-
Q. गरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौधोगिकी विवि हिसार में कब स्थापित किया गया ?
(a) वर्षं 1995
(b) वर्ष 1975
(c) वर्ष 1985
(d) वर्ष 2005Ans : (a)
-
Q. महाकवि सूरदास पुरस्कार में नकद पुरस्कार राशि के अतिरिक्त बया प्रदान किया जाता है?
(a) अंग वस्त्र
(b) प्रशस्ति पत्र
(c) ए और बी दोनों
(d) इनमें से कोई नहींAns : (c)
-
Q. देश के सभी राज्यों में सबसे कम लिंगानुपात किस राज्य का है?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) नागालैण्ड
(d) हिमाचल प्रदेशAns : (a)
-
Q. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, कार्यक्रम का प्रारंभ पानीपत में प्रधानमंत्री द्वारा किस तिथि को किया गाय ?
(a) 22जनवरी, 2015
(b) 2 अक्टूबर, 2014
(c) 11 सितंबर, 2014
(d) 8 मार्च, 2015Ans : (a)
-
Q. ‘एक छाया और मैं‘ ‘टूटा हुआ आदमी” उपन्यास किसका है?
(a) मोहन चोपड़ा
(b) मालदेव
(c) कवि सुधारू
(d) सुन्दरदासAns : (a)
-
Q. हरियाणवी सिनेमा की प्रथम फिल्म कौन-सी है?
(a) हरफूल सिंह जाट जुलाणी
(b) वीर घटोत्कच
(c) छैल गेल्याँ जाँगी
(d) बीरा शेराAns : (a)
-
Q. कान के बालीनुमा आभूषण को क्या कहते हैं जिसे पुरुष ही पहनते हैं?
(a) काँगनी
(b) अंगूठी
(c) कडी
(d) मुरकीAns : (d)
-
Q. संदीप कोठिया का संबंध किस खेल से है?
(a) बेसबॉल
(b) भारोत्तोलन
(c) हैण्डबॉल
(d) गोलाफेंकAns : (c)
-
Q. फिल्मी क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुकी मेघना मलिक का संबंध हरियाणा के किस जिले से है?
(a) पानीपत
(b) सोनीपत
(c) करनाल
(d) कैथलAns : (b)
-
Q. अंखियाँ मिला रे जिया, भरमा के चले गाने की संगीतकार जोहरा बाई का संबंध किस जिले से है?
(a) पानीपत
(b) रोहतक
(c) हिसार
(d) अंबालाAns : (d)
-
Q. हर घर हरियाली योजना की शुरूआत कब हुई?
(a) जुलाई, 2015
(b) अगस्त, 2015
(c) सितम्बर, 2015
(d) अक्तूबर, 2015Ans : (a)
-
Q. जनसंख्या वृद्धि की दृष्टि में हरियाणा का भारत में कौन-सा स्थान है?
(a) 9वाँ
(b) 10वाँ
(c) 11वाँ
(d) 12वाँAns : (c)
-
Q. हरियाणा की सीमा कितने राज्यों को स्पर्श करती है?
(a) 5
(b) 4
(c) 3
(d) 6Ans : (a)
-
Q. महान् ग्रन्थ भगवत्गीता का अवतरण किस युद्ध मैदान में हुआ?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) सोनीपत :
(c) पानीपत
(d) इनमें से कोई नहींAns : (a)
-
Q. हरियाणावी रामायणा की रचना की थी?
(a) खुदाबक्श अहमद ने
(b) मोहम्मद अफजल ने
(c) नूर मोहम्मद ने
(d) गुलाम-नलिनी नेAns : (a)
-
Q. पचायती राज संस्थान में चुनाव के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निर्धारित करने के लिए हरियाणा राज्य विधानसभा ने हरियाणा पंचायती राज संशोधन विधेयक 2015 पारित किया :
(a) 10 सितम्बर, 2015 को
(b) 1 सितम्बर, 2015 को
(c) 10 अक्टूबर, 2015 को
(d) 7 सितम्बर, 2015 कोAns : (d)
-
Q. हरियाणा राज्य में किस प्रकार की जलवायु अनुभवित होती है?
(a) महाद्वीपीय
(b) भू-मध्यवर्ती
(c) उष्णकटिबन्धीय
(d) इनमें से कोई नहींAns : (a)
-
Q. मोरनी पहाड़ी का उच्चतम बिंदु कहलाता है
(a) करोह चोटी
(b) गरोह चोटी
(c) तोसा चोटी
(d) ग्रेशर चोटीAns : (a)
-
Q. निम्नलिखित में से कौन-से जिले में कॉपर की प्रचुरता है?
(a) महेन्द्रगढ़
(b) करनाल
(c) हिसार
(d) रेवाड़ीAns : (a)
-
Q. हरियाणा का उच्च न्यायालय कहाँ कार्यरत है?
(a) पटियाला
(b) चण्डीगढ़
(c) सिरसा
(d) गुड़गाँवAns : (b)
-
Q. हरियाणा राज्य से राज्य सभा के सदस्यों के लिए कितनी सीटों का आबंटन है?
(a) 5
(b) 8
(c) 10
(d) 12Ans : (a)
-
Q. हरियाणा के सतीश कुमार किस खेल से संबंधित है?
(a) हॉकी
(b) हैण्डबाल
(c) क्रिकेट
(d) जूडोAns : (d)
-
Q. प्रसिद्ध लेखक बिशम्भरनाथ कौशिक का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ?
(a) fRHI
(b) अम्बाला
(c) रोहतक
(d) पंचकूलाAns : (b)
-
Q. भारत की किस दिशा में हरियाणा राज्य स्थित है?
(a) Ans-पूर्व
(b) Ans–पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण–पश्चिमAns : (b)
-
Q. चिलचिला वन्यजीव अभयारण्य किस जिले में स्थित है?
(a) गुड़गाँव
(b) हिसार
(c) पानीपत
(d) कुरुक्षेत्रAns : (d)
-
Q. सरस्वती वन्य जीव अभयारण्य का दूसरा नाम क्या है?
(a) बीर शिकारगाह
(b) कालेसर जंगल
(c) भूरसैयदिया
(d) सिओनसरAns : (d)
-
Q. अग्रोहा हरियाणा में कहाँ स्थित है?
(a) दिल्ली
(b) दिल्ली-हिसार राज मार्ग
(c) दिल्ली-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग
(d) इनमें से कोई नहींAns : (c)
-
Q. हरियाणा को प्रशासनिक रूप से चार खंडों में बाँटा हुआ है निम्न में से कौन-सा खंड नहीं है?
(a) पानीपत
(b) गुड़गाँव
(c) रोहतक
(d) अंबालाAns : (a)
-
Q. कौन-सा प्रसिद्ध नृत्य पुरुष-स्त्रियों दोनों द्वारा किया जाता है ?
(a) प्लूर नृत्य
(b) फाग नृत्य
(c) तीज नृत्य
(d) खोड़िया नृत्यAns : (b)
-
Q. प्रसिद्ध ज्योतिसर की लम्बाई कितनी है?
(a) 2500 फीट
(b) 1500 फीट
(c) 2000 फीट
(d) फीटAns : (b)
-
Q. निम्न में से कौन-सा कथन बॉक्सर विजेन्द्र कुमार बेनीवाल के संबंध में सत्य है?
(a) 2010 कॉमनवेल्थ में रजत पदक जीता
(b) 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में विश्व रिकॉर्ड बनाया
(c) बीजिंग ओलम्पिक 2008 में कांस्य पदक जीता
(d) 2012 ओलम्पिक में कांस्य पदक जीताAns : (c)
-
Q. हरियाणा नागरिक उद्द्द्यन एवं पर्यटन मंत्री कौन है ?
(a) नरबीर सिंह
(b) कविता जैन
(c) मनोहर लाल खट्टर
(d) रामबिलास शर्माAns : (d)
-
Q. तिलियार झील कहाँ स्थित है?
(a) हिसार
(b) जींद
(c) रोहतक
(d) सोनीपतAns : (c)
-
Q. करनाल युद्ध कौन-सी इस्वी में हुआ?
(a) 12 सितम्बर, 1723
(b) 11 नवंबर, 1789
(c) 24 मार्च, 1756
(d) 24 फरवरी, 1739Ans : (d)