हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर | 2025 Haryana GK MCQs in Hindi | Part 20

  1. Q. कौन-सा जिला रोहतक डिविजन में स्थित नहीं है?

    (a) करनाल
    (b) जीद
    (c) पानीपत
    (d) सोनीपत

    Ans : (b)
  2. Q. हरियाणा की सबसे पुरानी नहर है

    (a) पश्चिमी यमुना नहर
    (b) पूर्वी यमुना नहर
    (c) जवाहर लाल नहर
    (d) भिवानी नहर

    Ans : (a)
  3. Q. जाट सैनिकों का विद्रोह कब हुआ?

    (a) 1905 ई.
    (b) 1907 ई.
    (c) 1909 ई.
    (d) 1908 ई.

    Ans : (c)
  4. Q. हरियाणा में 1857 की क्रांति के नेता सदरुद्दीन हरियाणा के किस जिले से संबंधित थे?

    (a) अहीरवाल
    (b) पलवल
    (c) दादरी
    (d) मेवात

    Ans : (d)
  5. Q. अमीनुद्दीन मुख्य सामंती नेता का संबंध हरियाणा में किस क्षेत्र से है?

    (a) रोपड़
    (b) दादरी
    (c) दुजाना
    (d) लौहारू

    Ans : (d)
  6. Q. हरियाणा में ज्वार उत्पादन में प्रथम जिला कौन-सा है?

    (a) पानीपत
    (b) झजर
    (c) रोहतक
    (d) भिवानी

    Ans : (c)
  7. Q. हरियाणा राज्य की सबसे बड़ी औद्योगिक नगरी कौन-से जिले में है?

    (a) गुड़गाँव
    (b) सोनीपत
    (c) पानीपत
    (d) अंबाला

    Ans : (a)
  8. Q. राज्य योजना आयोग के चेयरमैन कौन हैं?

    (a) राज्यपाल
    (b) मुख्य सचिव
    (c) वित्त मंत्री
    (d) मुख्यमंत्री

    Ans : (d)
  9. Q. सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य भारत के किस राज्य में स्थित है ?

    (a) राजस्थान
    (b) हरियाणा
    (c) मध्य प्रदेश
    (d) Ans प्रदेश

    Ans : (b)
  10. Q. हरियाणा का सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र है ?

    (a) दक्षिण-पूर्वी
    (b) Ans-पूर्वी
    (c) Ans-पश्चिमी
    (d) दक्षिण–पश्चिमी

    Ans : (b)
  11. Q. पानीपत थर्मल प्लांट की उत्पादन क्षमता कितने मेगावाट की है ?

    (a) 1500 मेगावाट
    (b) 1320 मेगावाट
    (c) 1367,80 मेगावाट
    (d) 1800 मेगावाट

    Ans : (c)
  12. Q. निम्न में से कौन-सा नृत्य हरियाणा से संबंधित है?

    (a) बीहू
    (b) गिद्दा
    (c) यक्षगान
    (d) बाउल

    Ans : (b)
  13. Q. हरियाणा का प्रसिद्ध चाँद तारा महिलाओं के लिए बनाया गया घाघरा किस कपड़े का बना होता है?

    (a) नायलॉन
    (b) कॉटन
    (c) खद्दर
    (d) सिल्क

    Ans : (c)
  14. Q. HSIDC का पूरा नाम क्या है?

    (a) Haryana State Irrigation Development Corporation
    (b) Haryana State Industrial Development Corporation
    (c) Haryana State Infrastructure Development Corporation
    (d) Haryana State Income Development Corporation

    Ans : (b)
  15. Q. गुड़गाँव मंडल में कौन-सा जिला नहीं है?

    (a) रेवाड़ी
    (b) महेंद्रगढ़
    (c) फतेहाबाद
    (d) फरीदाबाद

    Ans : (c)
  16. Q. कौन-सा जिला हिसार मंडल से संबंधित नहीं है?

    (a) भिवानी
    (b) जींद
    (c) पानीपत
    (d) फतेहाबाद

    Ans : (c)
  17. Q. हेमचन्द्र विक्रमादित्य (हेमू) हरियाणा के किस जिले से संबंधित थे ?

    (a) पानीपत
    (b) जींद
    (c) रेवाड़ी
    (d) गुड़गाँव

    Ans : (c)
  18. Q. किस शहर का नाम गुरु द्रोणाचार्य के नाम पर रखा गया?

    (a) फरीदाबाद
    (b) गुड़गाँव
    (c) पानीपत
    (d) रेवाड़ी

    Ans : (b)
  19. Q. राज्य के किस मंडल में जिलों की संख्या सर्वाधिक है?

    (a) गुड़गाँव
    (b) रोहतक
    (c) अक्षाला
    (d) हिसार

    Ans : (a)
  20. Q. श्री कृष्णा संग्रहालय हरियाणा में कहाँ स्थित है?

    (a) कुरुक्षेत्र
    (b) फरीदाबाद
    (c) रोहतक
    (d) पानीपत

    Ans : (a)
  21. Q. माधोगढ़ की पहाड़ियाँ किस जिले में स्थित है?

    (a) महेन्द्रगढ़ जिले में
    (b) रेवाड़ी जिले में
    (c) पलवल जिले में
    (d) मेवात जिले में

    Ans : (a)
  22. Q. सुशील कुमार ने कॉमनवेल्थ गेम्स किस खेल में विश्व रिकॉर्ड बनाया?

    (a) वॉलीबाल
    (b) एथेलेटिक्स
    (c) बॉक्सर
    (d) रेसलिंग

    Ans : (d)
  23. Q. मगरमच्छ प्रजनन केन्द्र किस जिले में स्थित है?

    (a) करनाल
    (b) यमुनानगर
    (c) पानीपत
    (d) कुरुक्षेत्र

    Ans : (d)
  24. Q. हरियाणा के किस जिले में सरस्वती शुगर मिल अवस्थित है?

    (a) पानीपत
    (b) फरीदाबाद
    (c) यमुनानगर
    (d) रोहतक

    Ans : (c)
  25. Q. निम्न में से कौन-सी प्रसिद्ध हस्ती हरियाणा से संबंधित है?

    (a) हीरा सिंह
    (b) बाबू दयाल शर्मा
    (c) कल्पना चावला
    (d) उपरोक्त सभी

    Ans : (d)
  26. Q. ब्लू बर्ड झील कहाँ पर स्थित है?

    (a) जींद
    (b) हिसार
    (c) फतेहाबाद
    (d) फरीदाबाद

    Ans : (b)
  27. Q. हर्षवर्द्धन ने भारत में राजधानी किसे बनाया?

    (a) रोहतक
    (b) थानेश्वर
    (c) महेंद्रगढ़
    (d) हिसार

    Ans : (b)
  28. Q. हरियाणा में कितनी तहसीलें हैं?

    (a) 90
    (b) 83
    (c) 80
    (d) 72

    Ans : (b)
  29. Q. हरियाणा के कौन-से शहर को विज्ञान नगरी के नाम से जाना जाता है जहाँ वैज्ञानिक उपकरणों का सवाधिक उत्पादन होता है?

    (a) अंबाला
    (b) गुड़गाँव
    (c) फरीदाबाद
    (d) पानीपत

    Ans : (a)
  30. Q. टैक्सटाइल और कारपेट के लिए हरियाणा का कौन-सा शहर प्रसिद्ध है ?

    (a) अंबाला
    (b) सोनीपत
    (c) रोहतक
    (d) पानीपत

    Ans : (d)
  31. Q. गेहूँ उत्पादकता में हरियाणा का भारत में कौन-सा स्थान है ?

    (a) चौथा
    (b) पांचवाँ
    (c) आठवाँ
    (d) सातवाँ

    Ans : (a)
  32. Q. स्वदेश दर्शन के रचियता का नाम क्या था?

    (a) रामप्रताप
    (b) दत्त कवि
    (c) श्रीधर
    (d) हरद्वारी लाल

    Ans : (a)
  33. Q. जौ उत्पादन में जिलों को घटते क्रम में बताइए?( 1 ) सिरसा ( 2 ) हिसार ( 3 ) झजर (4) भिवानी

    (a) 3 1 4 2
    (b) 4 1 3 2
    (c) 2 4 1 3
    (d) 4 1 2 3

    Ans : (b)
  34. Q. हरियाणा के दूसरे मुख्यमंत्री कौन थे?

    (a) बंसीलाल
    (b) देवीलाल
    (c) भगवत दयाल शर्मा
    (d) राव बिरेन्द्र सिंह

    Ans : (d)
  35. Q. हरियाणा की प्रमुख मौसमी नदी घरघर का विलय कहाँ होता है?

    (a) सनीसा झील
    (b) सतलुज नदी
    (c) राजस्थान के रेगिस्तान
    (d) यमुना नदी

    Ans : (c)
  36. Q. पानीपत की दूसरी लड़ाई किनके मध्य हुई?

    (a) शेरशाह और हूमायूं
    (b) अहमद शाह दुरांनी और मराठा
    (c) बाबर और लोधी
    (d) हेमू और बैरम खान

    Ans : (d)
  37. Q. बिजेन्द्रसिंह बेनीवाल किस खेल से संबंधित है ?

    (a) वॉलीबाल
    (b) एथेलेटिक्स
    (c) रेसलिंग
    (d) बॉक्सिंग

    Ans : (d)
  38. Q. निम्नलिखित में से किसने 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स रेसलिंग में विश्व रिकॉर्ड बनाया ?

    (a) योगेश्वरदत्त
    (b) बिजेन्द्रसिंह बेनीवाल
    (c) बलवंत सगवाल
    (d) सुशील कुमार

    Ans : (d)
  39. Q. गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर कौन हैं ?

    (a) प्रो. दिनेश सिंह
    (b) प्रो. दिनेश अग्रवाल
    (c) प्रो, टंकेश्वर कुमार
    (d) प्रो. के.एन. पाठक

    Ans : (c)
  40. Q. निम्न लिखित में से कौन-सा मुख्यमंत्री भारत के उप प्रधानमंत्री रहे हैं?

    (a) देवीलाल
    (b) भगवत दयाल शर्मा
    (c) भजनलाल
    (d) बंसीलाल

    Ans : (a)
  41. Q. एशियन गेम्स-2010 में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले : विकास कृष्ण यादव किस खेल से संबंधित है?

    (a) वॉलीबाल
    (b) एथेलेटिक्स
    (c) बॉक्सिंग
    (d) रेसलिंग

    Ans : (c)
  42. Q. अम्बाला मंडल में कौन-सा जिला नहीं है?

    (a) रेवाड़ी
    (b) कुरुक्षेत्र
    (c) यमुनानगर
    (d) कैथल

    Ans : (a)
  43. Q. पं. रामकृष्ण व्यास किस क्षेत्र से संबंध रखते हैं?

    (a) हरियाणवी हस्तकला
    (b) हरियाणवी नृत्य
    (c) हरियाणवी कला
    (d) हरियाणवी स्वांग

    Ans : (d)
  44. Q. डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख कौन हैं?

    (a) गुरु हरनाम सिंह
    (b) गुरमीत राम–रहीम
    (c) संत बलबीर सिचेवाल
    (d) गुरु सतनाम सिंह

    Ans : (b)
  45. Q. 1688 में बंगानी के युद्ध के बाद गुरु गोविन्दसिंह पोंटा साहिब से आनंदपुर जाते समय कहाँ रुके थे?

    (a) गुरुद्वारा नवीन पातशाही
    (b) गुरुद्वारा कपाल मोचन ।
    (c) गुरुद्वारा डेरा साहिब
    (d) गुरुद्वारा नाढ़ा साहिब

    Ans : (d)
  46. Q. निम्नलिखित में से हरियाणा का सबसे छोटा जिला कौन-सा है?

    (a) अंबाला
    (b) पानीपत
    (c) करनाल
    (d) पंचकूला

    Ans : (d)
  47. Q. घग्घर नदी है ?

    (a) दोनों
    (b) हमेशा बहने वाली
    (c) मौसमी
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

    Ans : (c)
  48. Q. पानीपत की पहली लड़ाई कब लड़ी गई?

    (a) 1506
    (b) 1526
    (c) 1536
    (d) 1556

    Ans : (b)
  49. Q. हरियाणा की प्रमुख नदियाँ हैं?

    (a) यमुना, घग्घर
    (b) सतलुज, यमुना
    (c) गंगा, सतलुज
    (d) यमुना, गंगा

    Ans : (a)
  50. Q. हरियाणा में सर्वाधिक गेहूं का उत्पादन करने वाले जिलों का क्रम है?

    (a) करनाल, पानीपत, जींद
    (b) जींद, करनाल, पानीपत
    (c) पानीपत, जींद, करनाल
    (d) करनाल, जींद, पानीपत

    Ans : (b)
  51. Q. अभिकथन (A) : हरियाणवी साहित्य भारत में लोकप्रिय नहीं हुआ है । कारण (R) : हरियाणवी साहित्य का कोई यथोचित दस्तावेजीकरण नहीं हुआ है । कूट :

    (a) और (R) दोनों सत्य हैं तथा (R) , का सही स्पष्टीकरण है ।
    (b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं : तथा (R) , (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है ।
    (c) (A) सत्य है, परन्तु (R) गलत है ।
    (d) (A) गलत है परन्तु (R) सत्य है।

    Ans : (a)
  52. Q. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी है जो शिवालिक की पहाड़ियों से निकलकर हरियाणा में प्रवेश करती है ?

    (a) सरस्वती नदी
    (b) सतलुज नदी
    (c) मार्कण्डा नदी
    (d) घग्घर

    Ans : (c)
  53. Q. भारत का एकमात्र राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है?

    (a) पानीपत
    (b) मानेसर
    (c) फरीदाबाद
    (d) सोनीपत

    Ans : (b)
  54. Q. अंतरिक्ष रानी ‘कल्पना चावला‘ किस जिले से संबंधित है?

    (a) अंबाला
    (b) रेवाड़ी
    (c) करनाल
    (d) पानीपत

    Ans : (c)
  55. Q. मारूति सुजुकी का भारत में पहला कारखाना कहाँ स्थापित किया गया ?

    (a) अंबाला
    (b) रेवाड़ी
    (c) गुड़गाँव
    (d) अहमदाबाद

    Ans : (c)
  56. Q. निम्नलिखित में से कौन-से शहरों को ट्राइसिटी के नाम से जाना जाता है?

    (a) पंचकूला–अम्बाला–कुरुक्षेत्र
    (b) पंचकूला-अम्बाला-मोहाली
    (c) पंचकूला-मोहाली-चण्डीगढ
    (d) पंचकूला-अम्बाला-चण्डीगढ़

    Ans : (c)
  57. Q. सबसे बड़ी और सबसे पुरानी सभ्यता सरस्वतीसिन्धु सभ्यता हरियाणा में कहाँ पाई गई ?

    (a) मीताथल
    (b) हांसी
    (c) बनावली
    (d) राखीगढ़ी

    Ans : (d)
  58. Q. वह कौन-सी नदी है जो शिवालिक की निचली पहाड़ियों से निकल कर हरियाणा में प्रवेश करती है?

    (a) साहिबी
    (b) मार्कण्डा
    (c) सरस्वती
    (d) घग्गर

    Ans : (b)
  59. Q. अम्बाला की जोहराबाई किस क्षेत्र में चर्चित हुई ?

    (a) गायन
    (b) अभिनय
    (c) खेल
    (d) शिक्षा

    Ans : (b)
  60. Q. हरियाणा की शहरी मृत्यु दर प्रति हजार कितनी है?

    (a) 5.3
    (b) 6.3
    (c) 5.4
    (d) 5.5

    Ans : (a)
  61. Q. राजा रोहताश भ्रमु ने किस शहर की स्थापना की ?

    (a) सिरसा
    (b) फतेहाबाद
    (c) झज्जर
    (d) रोहतक

    Ans : (d)
  62. Q. राष्ट्रीय गोकुल मिशन का शुभारंभ कब हुआ?

    (a) 17 जुलाई, 2015
    (b) 18 जुलाई, 2015
    (c) 16 जुलाई, 2015
    (d) 15 जुलाई, 2015

    Ans : (c)
  63. Q. साक्षरता दर की दृष्टि से हरियाणा का भारत में कौन-सा स्थान है?

    (a) 14वाँ
    (b) 15वाँ
    (c) 16वाँ
    (d) 17वाँ

    Ans : (b)
  64. Q. शासक तैमूर ने हरियाणा की कौन-से शहर पर हमला किया ?

    (a) फतेहाबाद
    (b) सिरसा
    (c) हिसार
    (d) उपरोक्त सभी

    Ans : (d)
  65. Q. फतेहाबाद जिला हिसार जिले से कब अलग हुआ?

    (a) 15 दिसंबर, 1997
    (b) 15 अप्रैल, 1997 द्वै
    (c) 15 अगस्त, 1997
    (d) 15 जुलाई, 1997

    Ans : (d)
  66. Q. निम्न में से कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग फरीदाबाद से बल्लभगढ़, पलवल, मथुरा और आगरा को जाता है?

    (a) राष्ट्रीय राजमार्ग सं.4
    (b) राष्ट्रीय राजमार्ग सं.3
    (c) राष्ट्रीय राजमार्ग सं.1
    (d) राष्ट्रीय राजमार्ग सं.2

    Ans : (d)
  67. Q. हरियाणा सरकार द्वारा बीपीएल परिवार तथा अनुसूचित जाति की लड़की की शादी में ‘इंदिरा कितनी राशि दी जाती है?

    (a) 5. 5
    (b) रु, 3
    (c) रु. 2
    (d) 5, 15,000

    Ans : (b)
  68. Q. खंडवा क्या है?

    (a) एक शॉल है
    (b) एक टोपी है
    (c) एक कम्बल
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

    Ans : (b)
  69. Q. सुनीता शर्मा, संध्या और निर्मला गुलिया किस खेल : से संबंधित है?

    (a) हॉकी
    (b) हैंडबाल
    (c) जिम्नास्टिक
    (d) जूडो

    Ans : (c)
  70. Q. कौन-सा कवि हरियाणा से संबंधित नहीं है?

    (a) बनारसीदास
    (b) नरोत्तमदास
    (c) वीरभान
    (d) महात्मा हरिदास

    Ans : (d)
  71. Q. कोटला हिल्स कहाँ स्थित है ?

    (a) महेंद्रगढ़ जिले में
    (b) रेवाड़ी जिले में
    (c) पलवल जिले में
    (d) मेवात जिले में ।

    Ans : (d)
  72. Q. तोशाम हिल्स कहाँ स्थित है ?

    (a) रोहतक जिले में
    (b) भिवानी जिले में
    (c) हिसार जिले में
    (d) महेंद्रगढ़ जिले में

    Ans : (b)
  73. Q. हरियाणा के दक्षिण में कौन-सा राज्य स्थित है?

    (a) Ans प्रदेश
    (b) राजस्थान
    (c) पंजाब
    (d) गुजरात

    Ans : (b)
  74. Q. हरियाणा के मनुष्यों द्वारा मुख्य: पहना जाने वाला एम्ब्रॉडी किया हुआ लम्बा कुर्ता किस नाम से जाना जाता है?

    (a) कुर्ता
    (b) कमीज
    (c) कामरी
    (d) अंगरखा

    Ans : (d)
  75. Q. साक्षरता दर में सबसे नीचे हरियाणा का कौन-सा जिला है?

    (a) मेवात
    (b) गुड़गाँव
    (c) भिवानी
    (d) हिसार

    Ans : (a)
  76. Q. नीले कपड़े पर पीले रंग से डिजाइन किए हुए घाघरे को जाना जाता है?

    (a) घघरी
    (b) कैरी
    (c) लैह
    (d) दामन

    Ans : (c)
  77. Q. हरियाणा में लौह पुरुष के नाम से किसे जाना जाता है?

    (a) चौ. भजनलाल
    (b) चौ. बंसीलाल
    (c) छोटूराम भाकरा
    (d) चौ. देवीलाल

    Ans : (b)
  78. Q. हरियाणा राज्य की स्थापना कब हुई ?

    (a) 5 नवंबर, 1966
    (b) 2 नवंबर, 1966
    (c) 9 नवंबर, 1966
    (d) 1 नवंबर, 1966

    Ans : (d)
  79. Q. मोरनी हिल्स कहाँ स्थित है?

    (a) महेन्द्रगढ़ जिले में
    (b) पंचकूला जिले में
    (c) पलवल जिले में
    (d) मेवात जिले में

    Ans : (b)
  80. Q. दिल्ली एनसीआर के अन्तर्गत हरियाणा का कौन- सा क्षेत्र नहीं आता है?

    (a) रोहतक, सोनीपत, करनाल
    (b) रोहतक, जींद, करनाल
    (c) रोहतक, झज्जर, जींद
    (d) रोहतक, झज्जर, मेवात

    Ans : (d)
  81. Q. हरियाणा से संबंध रखने वाले भारतीय सेना के जनरल का नाम बताएँ?

    (a) राव फरमान अली खान
    (b) होशियार सिंह
    (c) उमराव सिंह यादव
    (d) विजय कुमार सिंह

    Ans : (d)
  82. Q. पानीपत की दूसरी लड़ाई किसने जीती?

    (a) अकबर
    (b) मराठा
    (c) लोधी
    (d) मुगल

    Ans : (a)
  83. Q. प्रति व्यक्ति आय में हरियाणा का देश में कौन-सा स्थान है ?

    (a) पाँचवा
    (b) चौथा
    (c) दूसरा
    (d) सबसे ऊँचा :

    Ans : (c)
  84. Q. निम्नलिखित में से कौन-से दो शहर फिरोजशाह तुगलक ने बसाए थे?

    (a) कैथल और हिसार
    (b) हिसार और फतेहाबाद
    (c) हिसार और फरीदाबाद
    (d) हिसार और बल्लभगढ़

    Ans : (b)
  85. Q. हरियाणा का कौन-सा जिला सैनिकों का घर है?

    (a) रोहतक
    (b) महेन्द्रगढ़
    (c) झज्जर
    (d) भिवानी

    Ans : (c)
  86. Q. तराईन के द्वितीय युद्ध(1192) में किस शासक : की हार के बाद मुस्लिम शासक ने अग्रोहा क्षेत्र पर शासन किया ?

    (a) पृथ्वीराज षटम
    (b) पृथ्वीराज तृतीय
    (c) पृथ्वीराज द्वितीय
    (d) पृथ्वीराज प्रथम

    Ans : (b)
  87. Q. वर्तमान में विधानसभा में उपाध्यक्ष का नाम बताएँ?

    (a) सीमा त्रिखा
    (b) संतोष यादव था
    (c) डॉ. कमल गुप्ता
    (d) कंवरपाल

    Ans : (b)
  88. Q. पानीपत का तीसरा युद्ध कौन-से सन् में हुआ

    (a) 1763
    (b) 1762
    (c) 1761
    (d) 1760

    Ans : (c)
  89. Q. हरियाणा में सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला कौन-सा है?

    (a) फरीदाबाद
    (b) पलवल
    (c) मेवात
    (d) गुड़गाँव

    Ans : (d)
  90. Q. अग्रोहा के टीले का उत्खनन किसके द्वारा किया गया ?

    (a) श्री एच.एल, श्रीवास्तव
    (b) श्री बृजमोहन पाण्डे
    (c) श्री जगतपति जोशी
    (d) श्री राधेश्याम जोशी

    Ans : (a)
  91. Q. शीलादित्य ने राज्यवद्धन एवं हर्षवद्धन के अनुचर के रूप में किसे भेजा

    (a) चण्डी
    (b) भण्डी
    (c) मरण्डी
    (d) कण्डी

    Ans : (b)
  92. Q. हरियाणा का ताजमहल किसे कहा जाता है?

    (a) शेख चिल्ली के मकबरे को
    (b) गूजरी महल को
    (c) शाह विलायत के मकबरे को
    (d) दीनी मस्जिद को

    Ans : (a)
  93. Q. हिसार शहर का नाम किसके नाम पर पड़ा

    (a) शास्वत ऋषि तथा सिरस के पेड़ के नाम पर
    (b) राजा भवानी सिंह के नाम
    (c) चार किले-लाहोरी, मोरी, तालिकी, नागौरी
    (d) छज्जू नामक किसान के नाम पर

    Ans : (c)
  94. Q. अप्रैल, 1966 में नए राज्य हरियाणा के गठन के लिए गठित आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

    (a) जस्टिस ए.एन. सिन्हा
    (b) जस्टिस कृष्णा अय्यर
    (c) जस्टिस ए.के.सेन
    (d) जटिस जे.सी शाह

    Ans : (d)
  95. Q. मोर एवं चिंकारा प्रजनन केन्द्र झाबुआ कौन से जिले में स्थित है?

    (a) हिसार
    (b) महेन्द्रगढ़
    (c) भिवानी
    (d) रेवाड़ी

    Ans : (b)
  96. Q. सूर्य कवि के नाम से कौन जाना जाता है?

    (a) डॉ. सतीश कश्यप
    (b) पं. लखमीचन्द
    (c) पं. तुलाराम
    (d) पं. नेकीराम

    Ans : (b)
  97. Q. हांसी में आसीगढ़ का किला कब बनवाया गया?

    (a) 18वीं शताब्दी में
    (b) तीसरी शताब्दी में
    (c) 12वीं शताब्दी में
    (d) 15वीं शताब्दी

    Ans : (c)
  98. Q. हरियाणा की किस दिशा में यमुना नदी बहती है?

    (a) Ansी
    (b) दक्षिणी
    (c) पूर्वी
    (d) पश्चिमी

    Ans : (c)
  99. Q. प्रसिद्ध भूतेश्वर महादेव मन्दिर कहाँ स्थित है?

    (a) गोहना
    (b) जींद
    (c) गुड़गाँव
    (d) पिंजोर

    Ans : (b)
  100. Q. हरियाणा पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र कहाँ स्थित है ?

    (a) मधुबन (करनाल)
    (b) बहादुरगढ़ (झजर)
    (c) सुनारिया (रोहतक)
    (d) उपरोक्त सभी

    Ans : (a)

Next

All MCQs

DsGuruji Books PDF online

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
sr7themes.eu.org