हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर | 2025 Haryana GK MCQs in Hindi | Part 18
-
Q. निम्न में से किस क्षेत्र को जेसी शाह ने हरियाणा में शामिल किए जाने की सिफारिश की थी ?
(a) चण्डीगढ़ सहित खरड़ तहसील
(b) नारायणगढ़
(c) जगाधरी
(d) उपरोक्त सभीAns : (d)
-
Q. केंद्रीय मिट्टी लवणता अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) हिंसार
(b) करनाल
(c) जींद
(d) भिवानीAns : (b)
-
Q. राज्य के किस स्टेडियम में प्रथम हॉकी एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया गया है?
(a) नेहरु स्टेडियम
(b) भीमसिंह स्टेडियम
(c) नाहरसिंह स्टेडियम
(d) उपरोक्त में से कोई नहींAns : (a)
-
Q. NDRI की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1945
(b) 1955
(c) 1965
(d) 1975Ans : (b)
-
Q. हरियाणा का लिंगानुपात की दृष्टि से देश में कौन सा स्थान है? :
(a) 18
(b) 21
(c) 29
(d) 32Ans : (c)
-
Q. सतनामी सम्प्रदाय के प्रवर्तक कौन थे?
(a) संत वीरभान
(b) संत गरीबदास
(c) संत दादू दयाल
(d) संत नेमीचंदAns : (a)
-
Q. प्रसिद्ध ज्योतिसर की लम्बाई कितनी है?
(a) 2500 फीट
(b) 1500 फीट
(c) 2000 फीट
(d) फीटAns : (b)
-
Q. यज्ञ की मूर्तियाँ कहाँ से प्राप्त हुई?
(a) अंबाला
(b) पलवल
(c) फरीदाबाद
(d) गुड़गाँवAns : (b)
-
Q. कुणाल शैली का द्वार स्तम्भ कहाँ पर है?
(a) रोहतक
(b) भिवानी
(c) हिसार
(d) सोनीपतAns : (a)
-
Q. सिक्के ढालने के पाँचे किस स्थान पर प्राप्त हुए?
(a) सोनीपत
(b) खोखराकोट, औरंगाबाद, बोहर माजरा
(c) दौलतपुर
(d) भिवानीAns : (b)
-
Q. पाणिनी ऋषि के नाम पर कौन-से शहर का नाम ; पड़ा?
(a) करनाल
(b) यमुनानगर
(c) अंबाला
(d) पानीपतAns : (d)
-
Q. हाँसी के युद्ध में किसकी विजय हुई?
(a) कुतुबुद्दीन एबक
(b) जाष्टवान मलिक
(c) मुहम्मद गौरी
(d) औरंगजेबAns : (a)
-
Q. हरियाणा के किस स्थान से कुषाणकालीन सोने व चाँदी के सिक्के प्राप्त हुए हैं?
(a) हाँसी
(b) मीताथल
(c) रोहतक
(d) सिरसाAns : (b)
-
Q. किस नगर की स्थापना फिरोजशाह तुगलक द्वारा की गई थी ?
(a) हिसार
(b) फतेहाबाद
(c) फिरोजाबाद
(d) ये सभीAns : (a)
-
Q. बल्लभगढ़ के अन्तिम राजा का नाम बताइए, जो कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुआ था ?
(a) नाहरसिंह
(b) विजयसिंह
(c) प्रतापसिंह
(d) मेहरसिंहAns : (a)
-
Q. हिन्दी क्षेत्रीय समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया?
(a) फजल अली
(b) गोपीचन्द्र भार्गव
(c) बलवन्त तायल
(d) इनमें से कोई नहींAns : (c)
-
Q. राज्य में ‘रेड जंगल फाउल” प्रजनन केन्द्र स्थित है
(a) पिंजौर में
(b) मोरनी में
(c) पिपली में
(d) कैरू मेंAns : (a)
-
Q. चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय कहाँ अवस्थित है?
(a) हिसार
(b) सिरसा : सम्बन्धित हैं?
(c) भिवानी
(d) फतेहाबादAns : (a)
-
Q. राज्य के महेन्द्रगढ़ जिले के किस स्थान पर एक वीर्य जहाँ पर तरल नाइट्रोजन प्लाण्ट लगा हुआ है ?
(a) अटेली
(b) नारनौल
(c) नांगल चौधरी
(d) महेन्द्रगढ़Ans : (b)
-
Q. हरियाणा में सेनेटरी उद्योग किस स्थान पर विकसित हुआ है?
(a) बहादुरगढ़
(b) कुण्डली
(c) समालखा
(d) होडलAns : (a)
-
Q. हरियाणा के किस शहर को “बुनकरों का शहर“ कहा जाता है?
(a) पानीपत
(b) सोनीपत
(c) पलवल
(d) यमुनानगरAns : (a)
-
Q. निम्न में से रेलवे लाइन का कौन-सा प्रकार हरियाणा में विद्यमान है?
(a) छोटी लाइन
(b) मीटर गेज
(c) बड़ी लाइन (ब्रॉडगेज)
(d) उपरोक्त सभीAns : (d)
-
Q. हरियाणा की नई औद्योगिक नीति, 2015 का प्रमुख आधार
(a) मेड इन हरियाणा
(b) सेज क्षेत्रों की अधिक स्थापना
(c) औद्योगिक घरानों को विशेष छूट
(d) उपरोक्त में से कोई नहींAns : (a)
-
Q. बॉलीवुड के कौन-से अभिनेता हरियाणा से
(a) मोहित अहलावत
(b) मनोज कुमार
(c) सुनील दत्त
(d) ये सभीAns : (d)
-
Q. मुसलमानों के वर्ग ‘अशरफ’ के अंतर्गत कौन सी जाती नहीं आती है ?
(a) मेव
(b) सैयद
(c) रांघड
(d) शेखAns : (a)
-
Q. शव्वाल की पहली तारीख को कौन सा मुस्लिम त्यौहार मनाया जाता है?
(a) ईद-उल फितर
(b) मुहर्रम
(c) बारावफात
(d) इनमें से कोई नहींAns : (a)
-
Q. इब्राहिम खान का मकबरा है
(a) रेवाड़ी में
(b) कैथल में
(c) नारनौल में
(d) होडल मेंAns : (c)
-
Q. हरियाणा राज्य की स्थापना निम्न में से किसकी सिफारिश पर की गई थी?
(a) लाल बहादुर शास्त्री
(b) इन्दिरा गांधी
(c) सरदार हुकम सिंह
(d) सर छोटूरामAns : (c)
-
Q. गेहूँ अनुसंधान निदेशालय कहाँ स्थित है?
(a) नैनवाल
(b) करनाल
(c) मानेसर
(d) जीदAns : (b)
-
Q. राज्य के चार सबसे कम लिंगानुपात वाले जिलों को क्रम से लगाएँ-
(a) गुड़गाँव, सोनीपत, रोहतक, पानीपत
(b) पानीपत, रेवाड़ी, हिसार, गुड़गाँव
(c) गुड़गाँव, पानीपत, हिासर, मेवात
(d) उपरोक्त में से कोई नहींAns : (a)
-
Q. राज्य सरकार द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोजगारों हेतु बेरोजगारी भत्ता योजना कब शुरु की गई ?
(a) 2 अक्टूबर, 2004
(b) 1 सितंबर, 2005
(c) 1 नवंबर, 2005
(d) 1 अप्रैल, 2003Ans : (c)
-
Q. ठाकुर फेर किस सम्राट के दरबार में नौकरी करता था?
(a) बहादुरशाह जफर
(b) अलाउददीन खिलजी
(c) हर्षवर्द्धन
(d) अकबरAns : (b)
-
Q. रानी रामकौर का संबंध किस रियासत से है?
(a) रानिया
(b) अम्बाला
(c) दियालगढ़
(d) छछरोलीAns : (d)
-
Q. ईस्ट इंडिया कंपनी के विरूद्ध छछरौली के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया
(a) जोधासिंह
(b) जाबित खाँ
(c) प्रताप सिंह
(d) सूरजमलAns : (a)
-
Q. सर्वाधिक जनघनत्व वाले चार जिले घटते क्रम में
(1) पलवल (2) फरीदाबाद (3) पानीपत (4) गुड़गाँव(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 2 4 3 1
(d) 1 3 24Ans : (c)
-
Q. किस अभिलेख के अनुसार हरियाणा राज्य की राजधानी दिल्ली थी?
(a) लाडनू (नागौर) से प्राप्त अभिलेख
(b) रानिया से प्राप्त अभिलेख
(c) महेंद्रगढ़ से प्राप्त अभिलेख
(d) यमुनानगर से प्राप्त अभिलेखAns : (a)
-
Q. सूक्ष्म जल विद्युत परियोजना की स्थापना कहाँ की गई?
(a) किलोई गाँव में
(b) किलोई गाँव में
(c) ककरोई गाँव में
(d) खरावड़ गाँव मेंAns : (c)
-
Q. हरियाणा से प्राप्त कुषाणकालीन मूर्तियों का मुख्य केन्द्र है
(a) रोहतक
(b) भिवानी
(c) सिरसा
(d) हिसारAns : (a)
-
Q. नारनौल के सतनामियों ने किसके शासनकाल में विद्रोह किया ?
(a) शाहजहाँ
(b) बाबर
(c) औरंगजेब
(d) जहाँगीरAns : (c)
-
Q. रामकौर का सम्बन्ध निम्न में से किसके साथ था ?
(a) जीन्द
(b) अलवर
(c) छछरौली
(d) कैथलAns : (c)
-
Q. 1886 ई. में निम्न में से किसके प्रयास से अम्बाला में कांग्रेस की एक शाखा बनी?
(a) राय बहादुर मुरलीधर
(b) चूड़ामणि
(c) तुर्राबाज खाँ
(d) नेकीराम शर्मा केAns : (a)
-
Q. किस स्थान में ‘नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी‘ की स्थापना की गई है?
(a) पिंजौर
(b) पंचकूला
(c) यमुनानगर
(d) करनालAns : (a)
-
Q. राज्य में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल्स स्थित है
(a) घरौडा (करनाल)
(b) मंजियाना (सिरसा)
(c) बल्लभगढ़ (फरीदाबाद)
(d) रोहेल (रोहतक)Ans : (a)
-
Q. हरियाणा में निम्न में से किस स्थान पर ‘पालतू पशु चिकित्सा केन्द्र प्रशिक्षण चिकित्सालय’ की स्थापनाकी गई है?
(a) पंचकूला
(b) सिरसा
(c) हिसार
(d) भिवानीAns : (a)
-
Q. राजीव गाँधी तापीय विद्युत परियोजना अवस्थित है
(a) पानीपत में
(b) खेदड़ (हिसार) में
(c) गुड़गाँव में
(d) यमुनानगर मेंAns : (b)
-
Q. हरियाणा ब्रुअरिज, बी एम टी औद्योगिक इकाई स्थित है ?
(a) गन्नौर (सोनीपत)
(b) मुरथल (रोहतक)
(c) धारूहेड़ा (रेवाड़ी)
(d) बावल (हिसार)Ans : (a)
-
Q. निर्यातकों की सहायता हेतु राज्य में कहाँ-कहाँ कण्टेनर स्टेशन बनाए गए हैं?
(a) पलवल तथा गुड़गाँव
(b) फरीदाबाद तथा हिसार
(c) पानीपत तथा रेवाड़ी
(d) करनाल तथा पंचकूलAns : (c)
-
Q. राज्य के किस जिले में सड़कों की लम्बाई सर्वाधिक है?
(a) भिवानी
(b) सिरसा
(c) हिंसार
(d) कुरुक्षेत्रAns : (a)
-
Q. 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर कितनी रही ?
(a) 12.73%
(b) 8.71%
(c) 10.2%
(d) 12.2%Ans : (d)
-
Q. हाफिज खाँ द्वितीय किसके शिष्य थे?
(a) होददू खाँ
(b) हाफिज खाँ
(c) पण्डित जसराज
(d) इनायत खाँAns : (d)
-
Q. बॉलीवुड के मशहूर व्यक्तित्व के.पी. कौशिक किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं?
(a) निर्देशन
(b) अभिनय
(c) संगीतकार
(d) लेखनAns : (c)
-
Q. जम्भेश्वर को विष्णु का अवतार कौन मानते हैं?
(a) गुर्जर
(b) रोड़
(c) मेव
(d) बिश्नोईAns : (d)
-
Q. मूलतः हरियाणवी भाषा को किस मुख्य बोली का ही रूप माना जाता है ?
(a) कौरवी
(b) पाली
(c) भोजपुरी
(d) मिश्रितAns : (a)
-
Q. हरियाणा के किस जिले को तीर्थराज के नाम से जाना जाता है ?
(a) भिवानी
(b) कुरुक्षेत्र
(c) यमुनानगर
(d) रोहतकAns : (b)
-
Q. सती का तालाब, कहा जाता है –
(a) बाग वाला तालाब
(b) राव तेज सिंह तालाब
(c) होडल का किशोरी बाई तालाब
(d) गऊ कर्ण तालाबAns : (c)
-
Q. निम्न में से कौन सा विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित नहीं है?
(a) बड़ौदा
(b) झज्जर
(c) बावल
(d) नारनौलAns : (d)
-
Q. ‘राम-माला ‘ किसकी रचना है?
(a) मोहन चोपड़ा
(b) मालदेव
(c) सैयद गुलाम हुसैन शाह
(d) सुन्दरदासAns : (c)
-
Q. खिलाड़ियों को आधुनिक और वैज्ञानिक ढंग से प्रशिक्षण देने के लिए हरियाणा में किस स्थान पर खेल छात्रावास की स्थापना की गई है:
(a) गुड़गाँव में
(b) रोहतक में
(c) फरीदाबाद में
(d) पानीपत मेंAns : (a)
-
Q. राज्य गुड़गांव जिले का लिंगानुपात सबसे कम है,यह कितना है?
(a) 864
(b) 870
(c) 850
(d) 854Ans : (d)
-
Q. हरियाणा सरकार द्वारा किस वर्ष को बालिका शिशु वर्ष घोषित किया गया था ?
(a) वर्ष 2005
(b) वर्ष 2006
(c) वर्ष 2007
(d) वर्ष 2008Ans : (b)
-
Q. राव तुलाराम का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?
(a) रानिया
(b) नारनौल
(c) ढाणी
(d) नसीरपुरAns : (d)
-
Q. न्यूनतम जनघनत्व वाले चार जिले बढ़ते क्रम में (1) सिरसा (2) फतेहाबाद ( 3 ) हिसार (4) भिवानी
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 1 4 2 3
(d) 1 3 2 4Ans : (c)
-
Q. हरियाणा सरकार की प्रिंटिंग प्रेसिज निम्न में से कहाँ नहीं है?
(a) चंडीगढ़
(b) पंचकूला
(c) करनाल
(d) अम्बालाAns : (d)
-
Q. न्यूनतम नगरीय जनसंख्या लिंगानुपात (0-6 वर्ष) बढ़ते क्रम में कौन-से हैं? ( 1 ) झजर (2) रेवाड़ी (3) महेंद्रगढ़ ( 4 ) सोनीपत
(a) 3 1 4 2
(b) 4 3 2 1
(c) 2 4 1 3
(d) 1 3 2 4Ans : (a)
-
Q. पानीपत जिले में प्रथम ऊर्जा पार्क की स्थापना कहाँ की जा रही है ?
(a) जवाहर नवोदय विद्यालय, नीलाथा
(b) जवाहर नवोदय विद्यालय, करनाल
(c) सैनिक स्कूल, अंबाला
(d) सैनिक स्कूल, हिसारAns : (a)
-
Q. सर्वाधिक नगरीय जनसंख्य लिंगानुपात (0-6 वर्ष) घटते क्रम वाले जिले कौन-से हैं ? ( 1 ) फरीदाबाद (2) मेवात (3) पानीपत (4) रेवाड़ी
(a) 3 1 4 2
(b) 2 4 3 1
(c) 2 41 3
(d) 1 3 24Ans : (b)
-
Q. नाहर सिंह किस रियासत के नवाब थे ?
(a) रेवाड़ी
(b) जीद
(c) बल्लभगढ़
(d) रानियाAns : (a)
-
Q. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) तृत्सु नरेश श्यामवर्ण पुरु वंश से था
(b) पाँचालों से पराजित होने पर श्यामवर्ण कुरुओं से मिला
(c) श्यामवर्ण की मृत्यु होने पर कुरु शासक बने
(d) कुरु श्यामवर्ण से पहले शासक थेAns : (d)
-
Q. फिरोज तुगलक ने किस नगर के मन्दिर में पूजा करने वालों को बन्दी बनाकर उनकी हत्या करवा दी ?
(a) कैथल
(b) मेवात
(c) रेवाड़ी
(d) गोहानाAns : (d)
-
Q. प्रदेश के किस स्थान को जॉर्ज थॉमस ने अपनी राजधानी बनाया था ?
(a) [a) रानिया
(b) टोहाना
(c) हाँसी का दुर्ग
(d) बहरामपुरAns : (c)
-
Q. झजर से प्रकाशित ‘मथुरा अखबार‘ क्या था?
(a) उर्दू साप्ताहिक पत्र
(b) उर्दू दैनिक पत्र
(c) हिन्दी मासिक पत्र
(d) इनमें से कोई नहींAns : (a)
-
Q. हरियाणा में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फूड स्थित है ।
(a) बल्लभगढ़ (फरीदाबाद)
(b) मंजियाना (सिरसा)
(c) सेमल (पलवल)
(d) गोहाना (अम्बाला)Ans : (b)
-
Q. हिसार की राजीव गाँधी तापीय विद्युत परियोजना किसके द्वारा निर्मित है ?
(a) रिलायंस ऊर्जा लिमिटेड
(b) एच पी जी सी एल
(c) जिन्दल युप ।
(d) विजेन प्राइवेट लिमिटेडAns : (a)
-
Q. जगाधारी शहर हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(a) रोहतक
(b) यमुनानगर
(c) फरीदाबाद
(d) रेवाड़ीAns : (b)
-
Q. हरियाणा के किस जिले से भारतीय सेना हेतु 75% कम्बलों की आपूर्ति की जाती है?
(a) रेवाड़ी
(b) फरीदाबाद
(c) पानीपत
(d) जीन्दAns : (c)
-
Q. हरियाणा के किस जिले में सड़कों की लम्बाई सबसे कम है?
(a) फरीदाबाद
(b) पंचकूला
(c) पलवल
(d) गुड़गाँवAns : (b)
-
Q. स्कूली छात्रों के नेतृत्व गुणों को विकसित करने के लिए यूथ लीडरशिप कार्यक्रम कहाँ आरम्भ किया गया ?
(a) मेवात
(b) यमुनानगर
(c) रोहतक
(d) झजरAns : (a)
-
Q. कल्लन खाँ किसके शिष्य थे ?
(a) हाफिज खाँ
(b) उमराव खाँ
(c) होददू खाँ
(d) इनायत हुसैनAns : (c)
-
Q. राज्य का पहला दूरदर्शन केन्द्र किसके द्वारा उद्घाटित किया गया ?
(a) भूपेन्द्र हुड्डा द्वारा
(b) अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा
(c) सुषमा स्वराज द्वारा
(d) मनोहर लाल खट्टर द्वाराAns : (c)
-
Q. ‘गुलिया‘ किसका एक गौत्र है?
(a) राजपूत
(b) जाट
(c) त्यागी
(d) अहीरAns : (b)
-
Q. कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध ब्रह्म सरोवर का निर्माण किस राजा ने करवाया था ?
(a) राजा कुरु
(b) राजा भरत
(c) पाण्डव
(d) अशोकAns : (a)
-
Q. पृथ्वीराज की कचहरी के नाम से प्रसिद्ध है?
(a) बीरबल का रंगमहल
(b) डीघल गाँव की बैठक भवन
(c) नाहरसिंह का किला
(d) तोशाम की बारादरीAns : (d)
-
Q. पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
(a) न्यायमूर्तिं रामलाल
(b) न्यायमूर्ति सुधिरंजन दास
(c) न्यायमूर्ति एरिक वेस्टन
(d) न्यायमूर्ति अमरनाथ भण्डारीAns : (a)
-
Q. राष्ट्रीय डेयरी शोध संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) नैनंवाल
(b) करनाल
(c) सोनीपत
(d) रोहतकAns : (b)
-
Q. हरियाणा के सोनीपत जिले के राई नामक स्थान पर एक खेलकूद स्कूल है, उसका नाम बताइए –
(a) जवाहर लाल नेहरु खेल कूद स्कूल
(b) इन्दिरा गांधी खेल कूद स्कूल
(c) मोतीलाल नेहरु खेल कूद स्कूल
(d) राजीव गांधी खेलकूद स्कूलAns : (c)
-
Q. वर्ष 2011 में भारत की कुल जनसंख्या में हरियाणा की जनसंख्या कितने प्रतिशत है ?
(a) 1.89 प्रतिशत
(b) 2.09 प्रतिशत
(c) 3.01 प्रतिशत
(d) 5.25 प्रतिशतAns : (b)
-
Q. आठर्वी पास 18-28 वर्ष के इच्छुक युवको को रोजगार योग्य बनाने के लिए ‘हुनर से रोजगार तक‘ योजना हरियाणा में किस विभाग द्वारा प्रारंभ की गई?
(a) शहरी रोजगार विभाग
(b) शिक्षा विभाग
(c) हरियाणा पर्यटन निगम
(d) मानव संसाधन मंत्रालयAns : (c)
-
Q. हेमचंद्र उर्फ हेमू की जन्मस्थली कौन सी है?
(a) रेवाड़ी
(b) नारनौल
(c) ज्योतिसर
(d) गोहानाAns : (a)
-
Q. हरियाणा पर्यावरण संरक्षण एवं शोध समिति का गठन किसके नेतृत्व में हुआ?
(a) राव श्रवण सिंह
(b) सेठ जमनालाल बजाज
(c) सेठ भगवानदास गुप्ता
(d) सेठ रामकृष्ण डालमियाAns : (a)
-
Q. अंगद पैज के रचयिता कौन हैं?
(a) नाथ संप्रदाय
(b) बालमुकुन्द
(c) खूचराज
(d) ईशादासAns : (d)
-
Q. हरियाणा के पहले सूफी संत कौन थे?
(a) शेख मुहम्मद तुर्क
(b) मालदेव
(c) कवि सुधारू
(d) सुन्दरदासAns : (a)
-
Q. ‘रामायण‘, ‘पदमिनी‘ व ‘चन्द्रकिरण‘ हरियाणवी साँगों के रचनाकार कौन हैं?
(a) मोहन चोपड़ा
(b) मालदेव
(c) अहम दबबख्श
(d) सुन्दरदासAns : (c)
-
Q. नाक का छिद्र दार एक आभूषण जिसे स्त्रियाँ धारण करती है उसे क्या कहते हैं?
(a) पुरली
(b) अंगूठी
(c) कड़ी
(d) आरसीAns : (a)
-
Q. किस ग्रन्थ से पता चलता है की भरत सिन्धु तीर के निवासी थे ?
(a) ऐतरेय ब्राह्मण
(b) महाभारत
(c) जैमिनीय ब्राह्मण
(d) ऋगवेद का पुरुष सूक्तAns : (c)
-
Q. शरफाबाद को वर्तमान में किस नाम से जाना जाता है?
(a) पानीपत
(b) झज्जर
(c) बहादुरगढ़
(d) पेहोवाAns : (c)
-
Q. लाला लाजपत राय ने हरियाणा के किस स्थान को अपना राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्षेत्र बनाया था ?
(a) हिसार
(b) सोनीपत
(c) गुड़गाँव
(d) नूंहAns : (a)
-
Q. हरियाणा में सवाधिक विस्तार पाया जाता है?
(a) जलौढ़ मैदान
(b) गिरिपाद मैदान
(c) बाढ़ का मैदान
(d) तरंगित बालू मैदानAns : (a)
-
Q. किस राज्य को ‘गेहूँ की कटोरी” कहा जाता है?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) Ans प्रदेश
(d) पश्चिम बंगालAns : (b)
-
Q. हरियाणा में सिंचाई विभाग का मुख्यालय कहाँ है?
(a) सिरसा
(b) पंचकूला
(c) फरीदाबाद
(d) करनालAns : (b)
-
Q. भिवानी जिले में किस-किन स्थान/स्थानों पर ई “ग्रेनाइट‘ नामक पत्थर पाया जाता है?
(a) गाँव निगाणा कलाँ
(b) दुल्हेड़ी
(c) फरीदाबाद
(d) ये सभीAns : (d)