हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर | 2025 Haryana GK MCQs in Hindi | Part 13

  1. Q. पाण्डु पिण्डारा में किस तिथि को पूर्वजों का पिण्ड दान किया जाता है? :

    (a) सोमवती अमावस्या
    (b) पूर्णिमा
    (c) नवमी
    (d) त्रयोदशी

    Ans : (a)
  2. Q. किस पवित्र सरोवर का पानी सतयुग से लेकर आज तक नहीं सूखा है?

    (a) ब्रह्म सरोवर
    (b) पुण्डरीक सरोवर
    (c) ज्योतिसर सरोवर
    (d) हाटकेश्वर सरोवर

    Ans : (b)
  3. Q. श्री चौरंगी नाथ द्वारा निम्न में से किसकी स्थापना की गई थी? –

    (a) गौड़ीय मठ
    (b) अस्थल बोहर मठ
    (c) चंद्रकूप
    (d) पृथुदक

    Ans : (b)
  4. Q. ढ़ौसी तीर्थ स्थल किस ऋषि से जुड़ा हुआ है?

    (a) कश्यप ऋषि
    (b) देवर्षि
    (c) च्यवन ऋषि
    (d) मतंग ऋषि

    Ans : (c)
  5. Q. कोस मीनारों का निर्माण किसने करवाया था ?

    (a) शाहजहाँ
    (b) अक्बर
    (c) शेरशाह सूरी
    (d) किशन सिंह

    Ans : (c)
  6. Q. औरंगजेब के शासनकाल के दौरान 1669 में धार्मिक नीति के विरोध में निम्न में से कौन सा विद्रोह हुआ ?

    (a) बुन्देला
    (b) जाट
    (c) सतनामी
    (d) सिख

    Ans : (c)
  7. Q. पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय जो पहले लाहौर उच्च न्यायालय कहलाता था, की स्थापना हुई

    (a) 1919
    (b) 1884
    (c) 1866
    (d) 1947

    Ans : (a)
  8. Q. लोकहित के मामलों पर सलाह और चर्चा के लिए छह क्षेत्रीय (जोनल) परिषदों की स्थापना की गई। हरियाणा राज्य किस क्षेत्रके अंतर्गत आता है?

    (a) Ans-पूर्वी क्षेत्र
    (b) मध्य क्षेत्र
    (c) Ansी क्षेत्र
    (d) दक्षिणी क्षेत्र

    Ans : (c)
  9. Q. भारतीय सेना के पश्चिमी कमाण्ड का मुख्यालय स्थित है

    (a) कुरुक्षेत्र
    (b) पानीपत
    (c) डेल्डी
    (d) चण्डीमंदिर

    Ans : (d)
  10. Q. चौटांग नदी का ऋग्वेद कालीन नाम है

    (a) सरस्वती
    (b) शतुद्री
    (c) कुमू
    (d) दृशदवती

    Ans : (d)
  11. Q. सही युग्म चुनिए –

    (a) काबुली बाग -कैथल
    (b) नवग्रह कुण्ड -पानीपत
    (c) जल-महल -नारनौल
    (d) ज्योति सरोवर -अम्लाला

    Ans : (c)
  12. Q. प्रसिद्ध कहानी लेखक विशम्भर नाथ कौशिक प्राय: लिखते थे जो मासिक पत्रिका में प्रकाशित हुए थे।

    (a) शर्मा जी के पत्र
    (b) दुबेजी के पत्र
    (c) परी की कहानियाँ
    (d) पंचतंत्र

    Ans : (b)
  13. Q. केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान करनाल की स्थापना काब हुई?

    (a) 1985
    (b) 1988
    (c) 1978
    (d) 1969

    Ans : (c)
  14. Q. निम्न में से कौन सा हड़प्पा सभ्यता स्थल हिसार, हरियाणा से खुदाई में मिला?

    (a) बनावली
    (b) लोथल
    (c) धोलावीरा
    (d) कालीबंगा

    Ans : (a)
  15. Q. करु की राजधानी (वर्तमान हरियाणा/दिल्ली) 16 महाजनपदों में से एक था –

    (a) इन्द्रप्रस्थं
    (b) कोसाम्बी
    (c) मथुरा
    (d) वाराणसी

    Ans : (a)
  16. Q. तोशाम के एक बड़े पहाड़ पर भारत की एक कंपनी बहुमूल्य खनिज की खोज का कम कर रही है उस कंपनी का नाम बताइए?

    (a) हरियाणा मिनरल लि.
    (b) एसोसिएटिड मिनरल
    (c) हिन्दुस्तान जिंक लि.
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (c)
  17. Q. तोशाम तहसील में अलग प्रकार का पत्थर मिलता है उसका नाम बताइए ?

    (a) ग्रेनाइट
    (b) चूना
    (c) सीमेंट
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (a)
  18. Q. हरियाणा का एकमात्र जिला जिसमे ज्यादा वन हैं ?

    (a) यमुनानगर
    (b) सोनीपत
    (c) रोहतक
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (a)
  19. Q. भारत की प्राचीनतम पर्वत श्रृंखलाएं हैं?

    (a) हिमालय पर्वत
    (b) अरावली पर्वत
    (c) ये दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (b)
  20. Q. (कन्ट्रोल) एक्ट कौन से सन में लागू किया गया था?

    (a) 1997
    (b) 1999
    (c) 1998
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (c)
  21. Q. 1857 की क्रांति के समय सांपला-आसौदा रियासत का नवाब कौन था?

    (a) इलाही बक्श
    (b) नाहर सिंह
    (c) अजीत सिंह
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (a)
  22. Q. निम्न में से किसने ‘जमींदार लीग’ की स्थापना की?

    (a) सर छोटूराम
    (b) बालमुकन्द गुप्त
    (c) भगवतदयाल शर्मा
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (a)
  23. Q. चांद मासिक पत्रिका में ‘दूले‘ के नाम से हास्य-व्यंग्य कौन लिखा करते थे ?

    (a) विशम्भरनाथ कौशिक
    (b) तुलसीदास शर्मा
    (c) राजाराम शास्त्री
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (a)
  24. Q. वर्ष 2014-15 के दौरान स्थिर मूल्यों पर राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में सर्वाधिक योगदान किस क्षेत्र का रहा ?

    (a) प्राथमिक
    (b) द्वितीयक
    (c) तृतीयक
    (d) प्राथमिक+द्वितीयक

    Ans : (c)
  25. Q. निम्न में से कौन हरियाणा राज्य की कमीशनरी है ?

    (a) अम्बाला
    (b) रोहतक
    (c) हिसार
    (d) ये सभी

    Ans : (d)
  26. Q. कालका उपमंडल हरियाणा के किस जिले में आता है ?

    (a) कैथल
    (b) सिरसा
    (c) पंचकूला
    (d) कुरुक्षेत्र

    Ans : (c)
  27. Q. श्री कप्तान सिंह सोलंकी हरियाणा के राज्यपाल हैं ?

    (a) 13वें
    (b) 16वें
    (c) 14वें
    (d) 15वें

    Ans : (b)
  28. Q. हरियाणा के स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा का जन्म हुआ ?

    (a) 4 अक्टूबर, 1887
    (b) 4 नवंबर, 1887
    (c) 4 सितंबर, 1887
    (d) 4 जुलाई, 1887

    Ans : (c)
  29. Q. गलत युगम का चयन कीजिए

    (a) काबुली बाग – पानीपत
    (b) नवग्रह कुंड – कैथल
    (c) जल महल – नारनौल
    (d) ज्योति सरोवर – अंबाला

    Ans : (d)
  30. Q. हरियाणा सरकार द्वारा…..के समीप स्थित काला अम्ब (काला आम वृक्ष) स्थान को युद्ध नायक स्मारक के रूप में विकसित किया जा रहा है?

    (a) सोनीपत
    (b) कुरुक्षेत्र
    (c) पानीपत
    (d) करनाल

    Ans : (c)
  31. Q. हड़प्पा सभ्यता स्थल बनावली को फतेहाबाद, हरियाणा से खुदाई में किसने निकाला ?

    (a) डी. आर. साहनी
    (b) आर. एस. विष्ट्र
    (c) आर. डी. बैनर्जी
    (d) जेपी जोशी

    Ans : (b)
  32. Q. किस भू-गर्भित काल में हरियाणा राज्य में नदी, नाले, पहाड़ आदि का सुचारु रूप से निर्माण हुआ?

    (a) ओजोइक काल
    (b) पेलेजोइक काल
    (c) मेसोजोइक काल
    (d) केनेजोइक काल

    Ans : (c)
  33. Q. अरावली की पहाड़ियां हरियाणा के किस क्षेत्र में स्थित हैं ?

    (a) मेवात
    (b) पंचुकुला
    (c) सिरसा
    (d) हिसार

    Ans : (a)
  34. Q. डॉ. जसवीर सिंह ने अपनी किस पुस्तक में हरियाणा को मुख्य रूप से आठ भागों में विभाजित किया है?

    (a) एन एग्रीकल्चर ज्योग्राफी ऑफ हरियाणा
    (b) क्लाइमेट ऑफ हरियाणा
    (c) ग्रीन हरियाणा
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (a)
  35. Q. पश्चिमी विक्षोभों के कारण हरियाणा में किस ऋतु

    (a) ग्रीष्म ऋतु
    (b) वसन्त ऋतु
    (c) शरद ऋतु
    (d) शीत ऋतु

    Ans : (d)
  36. Q. हरियाणा के किस भाग में ग्रीष्म काल में लू नामक गर्म एवं शुष्क हवाएँ चलती हैं?

    (a) Ans–पश्चिमी भाग
    (b) Ans-पूर्वी भाग
    (c) दक्षिणी व दक्षिण-पश्चिमी भाग
    (d) दक्षिण पूर्वी भाग

    Ans : (c)
  37. Q. हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है ?

    (a) 700-900 फीट
    (b) 750 से 880 फीट
    (c) 800 से फीट
    (d) 900 से 1100 फीट

    Ans : (a)
  38. Q. हरियाणा के मध्यवर्ती भाग में कौनं सी मिट्टी पाई जाती है ?

    (a) दोमट मिट्टी
    (b) बलुई मिट्टी
    (c) चिकनी मिट्टी
    (d) रेतेली मिट्टी

    Ans : (a)
  39. Q. निम्न में से कौन सी नदी हरियाणा और Ans प्रदेश के मध्यलंक्षी सीमा बनाती है?

    (a) यमुना
    (b) मारकण्डा
    (c) सरस्वती
    (d) साहिबी

    Ans : (a)
  40. Q. प्रदेश के फर्रुखनगर खण्ड में निम्नलिखित में से : कौन सी झील स्थित है?

    (a) सुल्तानपुर झील
    (b) दमदमा झील
    (c) खलीलपुर झील
    (d) कोटला झील

    Ans : (a)
  41. Q. हरियाणा के Ans में निम्नलिखित में से कौन सा प्रदेश स्थित है?

    (a) Ans प्रदेश
    (b) पंजाब
    (c) हिमाचल प्रदेश
    (d) राजस्थान

    Ans : (c)
  42. Q. हरियाणा की सबसे प्राचीन व प्रमुख नहर कौन सी है?

    (a) गुड़गाँव नहर
    (b) भिवानी नहर
    (c) भाखड़ा नहर
    (d) पश्चिमी यमुना नहर

    Ans : (d)
  43. Q. हरियाणा में शीत ऋतु में औसतन तापमान कितना रहता है?

    (a) 8 डिग्री सैल्सियस
    (b) 10 डिग्री सैल्सियस
    (c) 12 डिग्री सैल्सियस
    (d) 14 डिग्री सैल्सियस

    Ans : (c)
  44. Q. जवाहर लाल नहर द्वारा प्रदेश के किस जिले में सिंचाई की जाती है?

    (a) सिरसा जिले में
    (b) रोहतक जिले में
    (c) महेंद्रगढ़ जिले में
    (d) जींद जिले में

    Ans : (c)
  45. Q. हरियाणा के किस भाग में वर्षा अधिक होती है?

    (a) दक्षिणी-पश्चिमी भाग
    (b) Ansी-पूर्वी भाग
    (c) Ansी-पश्चिमी भाग
    (d) दक्षिणी-पूर्वी भाग

    Ans : (b)
  46. Q. हरियाणा राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में प्रवाहित होने वाली दो प्रमुख नदियां हैं।

    (a) साहिबी एवं इन्दौरी
    (b) टांगरी एवं मारकण्डा
    (c) घगघर एवं मारकाण्डा
    (d) मारकण्डा एवं इंदौरी

    Ans : (a)
  47. Q. मेवात जिले में नूह के निकट मेवात की पहाड़ियों से निम्न में से कौन सी नदी निकलती है ?

    (a) साहिबी
    (b) इन्दौरी
    (c) घग्घर
    (d) मारकण्डा

    Ans : (b)
  48. Q. हरियाणा विधानसभा के प्रथम स्पीकर कौन थे?

    (a) रणवीर सिंह
    (b) देवराज
    (c) शन्नो देवी
    (d) कृष्णा देवी

    Ans : (c)
  49. Q. शिवालिक की पहाड़ियों से कौन सा पत्थर मिलता है ?

    (a) . चूना पत्थर
    (b) काला पत्थर
    (c) सफेद पत्थर
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (a)
  50. Q. हरियाणा के भाग में शिवालिक पर्वत श्रेणियां स्थित हैं।

    (a) दक्षिणी-पूर्वी
    (b) Ans–पश्चिमी
    (c) Ansी-पूर्वी
    (d) दक्षिणी-पश्चिमी

    Ans : (c)
  51. Q. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा के किस जिले की जनसंख्या वृद्धि दर सबसे कम है?

    (a) पंचकूला
    (b) जींद
    (c) अम्ब्ञाला
    (d) झज्जर

    Ans : (d)
  52. Q. टोपरा (अंबाला) का अशोक स्तम्भ किस शासक द्वारा दिल्ली लाया गया?

    (a) मोहम्मद बिन तुगलक
    (b) अलाउद्दीन खिलजी
    (c) फिरोजशाह तुगलक
    (d) सिकन्दर लोदी

    Ans : (*)
  53. Q. हरियाणा के महेंद्रगढ़ क्षेत्र में कौन सा गण विद्यमान था?

    (a) अग्र
    (b) कुणिन्द
    (c) अर्जुनायन
    (d) यौधेय

    Ans : (c)
  54. Q. किस पुस्तक में पुष्यभूति की अति प्रशंसा की गई है?

    (a) हर्षचरित
    (b) स्वप्नवासवदत्तम्
    (c) राजतरंगिणी
    (d) मेघदूतम्

    Ans : (a)
  55. Q. असहयोग आदोलन, हरियाणा में किस नाम से प्रसिद्ध हुआ?

    (a) हरियाणा की आधी
    (b) आदोलन
    (c) गांधी की आधी
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (c)
  56. Q. खिलाफत आंदोलन के प्रमुख केंद्र कौन से थे?

    (a) पानीपत
    (b) भिवानी
    (c) रोहतक
    (d) ये तीनों

    Ans : (d)
  57. Q. कांग्रेस के आदेश पर पूरे हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस किस दिन मनाया गया था ?

    (a) 12 जनवरी, 1932
    (b) 6 जनवरी, 1932
    (c) 16 जनवरी, 1932
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (a)
  58. Q. पूरे हरियाणा में कांग्रेस की स्वर्ण जयंती किस दिन मनाई गई ?

    (a) 28 दिसंबर, 1935
    (b) 27 दिसंबर, 1935
    (c) 24 दिसंबर, 1935
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (a)
  59. Q. बिश्नोई धर्म के संस्थापक गुरु कौन हैं?

    (a) गरीबदास
    (b) गुरु जम्भेश्वर
    (c) चौरंगीनाथ
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (b)
  60. Q. हरियाणवी क्षेत्रों में यूनियनिस्ट पार्टी को लोकप्रिय बनाने के लिए चौधरी छोटूराम ने जोरदार अभियान चलाया। प्रदेश में इसे किस नाम से पुकारा जाता था?

    (a) जमींदारा लीग
    (b) जमींदारी प्रथा
    (c) हिन्दू-मुस्लिम
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (a)
  61. Q. महेंद्रगढ़ का प्राचीन नाम क्या था?

    (a) युगन्धर
    (b) अपलवा
    (c) कान्नौड़ ,
    (d) इकदार

    Ans : (c)
  62. Q. कोन सा अभिलेख जानकारी देता है की हरियाणा राज्य की राजधानी दिल्ली है?

    (a) लाडनू अभिलेख
    (b) पेहोवा अभिलेख
    (c) तोशाम अभिलेख
    (d) सिरसा अभिलेख

    Ans : (a)
  63. Q. यौधेय-काल में हरियाणा प्रदेश को निम्नलिखित में से किस नाम की संज्ञा दी गई ?

    (a) यौधेय गणराज्य
    (b) बहुधान्यक प्रदेश
    (c) मत्स्य प्रदेश
    (d) गण प्रदेश

    Ans : (b)
  64. Q. अंबाला शहर का नाम अंबाला क्यों पड़ा

    (a) कौरवों का क्षेत्र होने के कारण
    (b) राजा भवानी सिंह के नाम पर
    (c) जयंती देवी के नाम पर
    (d) अंबालिका के नाम पर

    Ans : (d)
  65. Q. हरियाणा के रोहतक में आर्यसमाज की स्थापना कब हुई

    (a) 1885 में
    (b) 1886 में
    (c) 1887 में
    (d) 1888 में

    Ans : (a)
  66. Q. बाबर ने हरियाणा को किन प्रशासनिक क्षेत्रों में बांट दिया था ?

    (a) चार
    (b) दो
    (c) पाँच
    (d) एक

    Ans : (a)
  67. Q. तरावड़ी के प्रथम युद्ध में निम्न में से कौन पराजित हुआ?

    (a) पृथ्वीराज प्रथम
    (b) पृथ्वीराज द्वितीय
    (c) पृथ्वीराज तृतीय
    (d) मोहम्मद गौरी

    Ans : (d)
  68. Q. बौद्ध काल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?

    (a) कुरु और पाँचाल
    (b) कौशल और वजी
    (c) सूरसेन और अवन्ती
    (d) अस्क और वत्स

    Ans : (d)
  69. Q. मेरठ-विद्रोह में जिन सैनिकों ने भाग लिया उनमें से अधिकतर किस स्थान से संबंध रखते थे?

    (a) दिल्ली
    (b) Ansांचल
    (c) केरल
    (d) हरियाणा

    Ans : (d)
  70. Q. मेरठ-क्रांति के समय मेरठ के नायब कोतवाल हरियाणा के कौन से वीर सेनानी थे ?

    (a) भगत सिंह
    (b) शिव प्रसाद
    (c) रावकृष्ण गोपाल
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (c)
  71. Q. 1857 के जन आदोलन की अग्रिम पंक्तियों में किस धरती के सपूतों व वीर सेनानियों ने आंदोलन का मोची संभाला था ?

    (a) हरियाणा
    (b) पंजाब
    (c) दिल्ली
    (d) मेरठ

    Ans : (a)
  72. Q. अंग्रेजों द्वारा दोबारा दिल्ली पर अधिकार स्थापित करने में किन शासकों ने उनकी सहायता की थी ?

    (a) पटियाला
    (b) नाभा
    (c) जींद
    (d) ये तीनों

    Ans : (d)
  73. Q. निम्न में से कौन सा स्थल एक बड़ा व्यापारिक केंद्र था तथा यहाँ घोड़ों का व्यापार होता था ?

    (a) पेहोवा
    (b) थानेसर
    (c) जगाधरी
    (d) कुरुक्षेत्र

    Ans : (a)
  74. Q. बौद्ध ग्रन्थ दिव्यावदान में किस स्थान का उल्लेख : किया गया है? :

    (a) अग्रोहा व रोहतक
    (b) अम्बाला व जगाधरी
    (c) यमुनानगर व जगाधरी
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (a)
  75. Q. पानीपत का तीसरा युद्ध 1761 में किनके बीच हुआ था?

    (a) जनरल बैरम खां तथा मोहम्मद आदिल शाह के बीच
    (b) मुगल शासक अकबर तथा फिरोज तुगलक के बीच
    (c) अहमदशाह अब्दाली तथा मराठा शासकों के बीच
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (c)
  76. Q. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
    1. 1530 ई में कैथल विदोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ार राजपूत लड़े ।
    2. हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था ।
    3. 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी ।
    4. छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ ।

    (a) केवल 3
    (b) 1 और 2
    (c) केवल 2
    (d) सभी असत्य है

    Ans : (a)
  77. Q. गुजरीमहल हरियाणा के किस जिले में है?

    (a) हिसार
    (b) कुरुक्षेत्र
    (c) थानेसर
    (d) कोई नहीं

    Ans : (a)
  78. Q. मुगलकालीन ‘मटिया किला‘ हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?

    (a) पलवल
    (b) होडल
    (c) बल्लभगढ़
    (d) फरीदाबाद

    Ans : (a)
  79. Q. श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम की पत्नी का क्या नाम था?

    (a) रेवा
    (b) रूक्मणीं
    (c) मदोदरी
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (a)
  80. Q. रेवाड़ी मे किसकी छत्रछाया में चित्रकला को प्रोत्साहन मिला?

    (a) रावों की
    (b) परमारों की
    (c) राजपूतों की
    (d) यादवों की

    Ans : (a)
  81. Q. निम्न में से किस उत्सव को “बासौड़ा‘ भी कहा जाता है?

    (a) सलोणी
    (b) सीली सातम
    (c) निर्जला ग्यास
    (d) भड़लिया नवमी

    Ans : (b)
  82. Q. किस त्योहार को लौकिक भाषा में जांटी कहा जाता है?

    (a) जन्माष्टमी
    (b) निर्जला ग्यास
    (c) लोहणी
    (d) भड़लिया नवमी

    Ans : (d)
  83. Q. हिसार के गुजरीमहल में एक स्तम्भ पर कितने अभिलेख हैं?

    (a) सात
    (b) पाँच
    (c) आठ
    (d) दो

    Ans : (c)
  84. Q. लाओस देश के राजा देवंका ने किस स्थान की महिमा लिखी?

    (a) पानीपत
    (b) करनाल
    (c) कुरुक्षेत्र
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (c)
  85. Q. हर्षकालीन ताम्र मुद्राएँ किस स्थान से प्राप्त हुई थी?

    (a) पानीपत
    (b) रोहतक
    (c) सोनीपत
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (c)
  86. Q. किस स्थान से यौधेय गणराज्य की मुहरें प्राप्त हुई ?

    (a) मीताथल (भिवानी क्षेत्र
    (b) कुनाल (हिसार)
    (c) नौरंगाबाद (भिवानी)
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (c)
  87. Q. मौर्यकालीन स्तूप व उनके अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए?

    (a) सोनीपत
    (b) हिसार एवं फतेहाबाद
    (c) थानेसर व पेहोवा
    (d) कुरुक्षेत्र

    Ans : (b)
  88. Q. बलराम की मूर्ति किस स्थान से प्राप्त हुई?

    (a) भिवानी
    (b) रोहतक
    (c) करनाल
    (d) पानीपत

    Ans : (b)
  89. Q. इण्डो-ग्रीक सिक्के किस स्थान से पाए गए?

    (a) मीताथल (भिवानी)
    (b) थानेसर
    (c) खोखराकोट (रोहतक)
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (c)
  90. Q. अम्बाला के निकट टोपरा से प्रास स्तम्भ कौन सा है?

    (a) शासनकालीन
    (b) मध्यकालीन
    (c) सामाजिक कालीन
    (d) अशोक कालीन

    Ans : (d)
  91. Q. हरियाणा में बहने वाली नदियों का वर्णन किस पुराण में किया गया है?

    (a) बौद्ध पुराण
    (b) वामन पुराण
    (c) वेद पुराण
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (b)
  92. Q. जिला कुरुक्षेत्र में स्थित ‘बाबा काली कमली वाले का डेरा‘ नामक धार्षिक स्थल के संस्थापक कौन थे?

    (a) स्वामी रामतीर्थ
    (b) श्री स्वामी विशुद्धानन्द महाराज
    (c) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य
    (d) स्वामी परमानन्द महाराज

    Ans : (b)
  93. Q. कुरुक्षेत्र का निम्नलिखित में से कौन मंदिर गिरि -सम्प्रदाय के सिद्ध फकीर बाबा शिव गिरि महाराज द्वारा बनवाया गया था ?

    (a) सर्वेश्वर महादेव मंदिर
    (b) नारायण मंदिर
    (c) लक्ष्मी नारायण मंदिर
    (d) दुखभंजेश्वर मंदिर

    Ans : (c)
  94. Q. हरियाणा में ‘हरियाणा नॉन बायो डिग्रेडेबल गारबेज (कंट्रोल) एक्ट कौन से सन् में लागू किया गया था?

    (a) 1997
    (b) 1999
    (c) 1998
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (c)
  95. Q. जिला भिवानी में किस स्थान पर ‘ग्रेनाइट” नामक पत्थर मिलता है?

    (a) गाँव निगाणाकलां
    (b) दुल्हेड़ी
    (c) रिवासा
    (d) उपरोक्त सभी

    Ans : (d)
  96. Q. यह कुरुक्षेत्र के पवित्र कूपों में से एक है?

    (a) गौड़ीय मठ
    (b) गीता भवन
    (c) चन्द्रकूप
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (c)
  97. Q. चैतन्य महाप्रभु के सम्प्रदाय का श्रीगणेश किस काल में हुआ था?

    (a) भक्तिकाल
    (b) शांतकाल
    (c) रसकाल
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (a)
  98. Q. किसकी जलधारा शर-शैय्या पर पड़े भीष्म पितामह के मुख में पहुँची थी?

    (a) यमुना
    (b) गोदावरी
    (c) बाण गंगा
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (c)
  99. Q. सृष्टि के उत्पत्तिकर्ता ब्रह्मा जी किस स्थान पर प्रकट हुए थे?

    (a) कमल नाभ तीर्थ
    (b) प्राची तीर्थ
    (c) कालेश्वर तीर्थ
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (a)
  100. Q. भाड़ावास का युद्ध कब हुआ?

    (a) 1788 ई.
    (b) 1789 ई.
    (c) 1790 ई.
    (d) 1791ई.

    Ans : (b)

Next

All MCQs

DsGuruji Books PDF online

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
sr7themes.eu.org