हरियाणा की समाज कल्याण योजनाएं: सामान्य ज्ञान MCQ

  1. Q महिला एवं किशोरी सम्मान योजना का शुभारम्भ कब हुआ?

    (a) 1 जुलाई‚ 2020
    (b) 20 जुलाई‚ 2020
    (c) 15 अगस्त‚ 2020
    (d) 5 अगस्त‚ 2020
    Ans: (d)

  2. Q. महिला एवं किशोरी सम्मान योजना का संचालन किस विभाग द्वारा किया जाता है?

    (a) महिला एवं बाल विकास विभाग
    (b) स्वास्थ्य विभाग
    (c) बाल विकास विभाग
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    Ans:(a)

  3. Q. हरियाणा में सखी (वन स्टॉप केन्द्र) योजना की शुरुआत कब की गई?

    (a) वर्ष 2015
    (b) वर्ष 2016
    (c) वर्ष 2017
    (d) वर्ष 2018
    Ans: (c)

  4. Q. हरियाणा महिला समृद्धि योजना किससे सम्बन्धित है?

    (a) सामान्य श्रेणी
    (b) अन्य पिछड़ा वर्ग
    (c) अनुसूचित जाति
    (d) ये सभी
    Ans: (c)

  5. Q. हरियाणा में ‘मुख्यमन्त्री परिवार सम्मान निधि’ योजना की शुरुआत कब की गई थी? हरियाणा अकाउण्टेण्ट

    (a) 27 फरवरी‚ 2018
    (b) 26 फरवरी‚ 2019
    (c) 28 फरवरी‚ 2018
    (d) 25 फरवरी‚ 2019
    Ans: (b)

  6. Q. महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत सखी योजना किस उद्‌देश्य से आरम्भ की गई?

    (a) बाल कल्याण
    (b) पीड़ित महिला को न्याय देना
    (c) महिला एवं बाल सुरक्षा
    (d) महिलाओं के लिए रोजगार
    Ans: (b)

  7. Q. मुख्यमन्त्री विवाह शगुन योजना की शुरुआत कब हुई थी?

    (a) जून‚ 2014
    (b) दिसम्बर‚ 2014
    (c) जुलाई‚ 2015
    (d) नवम्बर‚ 2015
    Ans: (c)

  8. Q. हरियाणा में अक्टूबर‚ 2015 को ‘स्वधार गृह योजना’ शुरू की गई थी‚ इसका क्या उद्‌देश्य था?

    (a) महिलाओं के लिए आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा
    (b) महिलाओं के लिए न्याय
    (c) महिलाओं के लिए शिक्षा
    (d) महिलाओं के लिए सब्सिडी
    Ans:(a)

  9. Q. ‘आपकी बेटी-हमारी बेटी’ योजना का सम्बन्ध किस मन्त्रालय से है?

    (a) महिला एवं बाल विकास
    (b) सांस्कृतिक कार्य
    (c) पंचायत एवं विकास
    (d) परिवार एवं स्वास्थ्य
    Ans:(a)

  10. Q. मुख्यमन्त्री विवाह शगुन योजना के तहत लड़कियों को प्रदान की जाने वाली राशि है

    (a) ` 10,000 से ` 50,000
    (b) ` 11,000 से ` 51,000
    (c) ` 10,000 से ` 10,0000
    (d) ` 11,000 से ` 1,00000
    Ans: (b)

  11. Q. हरियाणा कन्या कोष की स्थापना हरियाणा सरकार द्वारा कब की गई थी?

    (a) 14 जनवरी‚ 2015
    (b) 10 फरवरी‚ 2015
    (c) 8 मार्च‚ 2015
    (d) 20 अप्रैल‚ 2015
    Ans: (c)

  12. Q. आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना का उद्‌देश्य है

    (a) कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना
    (b) शिशु जन्म दर को बढ़ावा देना
    (c) लड़कियों को बेहतर शिक्षा के अवसर प्रदान करना
    (d) उपरोक्त सभी
    Ans: (d)

  13. Q. सुकन्या समृद्धि योजना के अन्तर्गत अधिकतम कितनी राशि प्रतिवर्ष जमा की जा सकती है?

    (a) ` 51,000
    (b) ` 1,00,000
    (c) ` 1,50,000
    (d) ` 3,00,000
    Ans: (c)

  14. Q. सुकन्या समृद्धि योजना कब प्रारम्भ की गई?

    (a) वर्ष 2015
    (b) वर्ष 2016
    (c) वर्ष 2017
    (d) वर्ष 2018
    Ans:(a)

  15. Q. सबला योजना कितनी आयु की किशोरियों के लिए है?

    (a) 10-15 वर्ष
    (b) 10-16 वर्ष
    (c) 11-18 वर्ष
    (d) 12-15 वर्ष
    Ans: (c)

  16. Q. हरियाणा सरकार द्वारा सबला योजना राज्य के कितने जिलों में प्रारम्भ की गई थी?

    (a) 4
    (b) 5
    (c) 8
    (d) 6
    Ans: (d)

  17. Q. लाड़ली योजना की शुरुआत हुई थी हरियाणा कण्डक्टर

    (a) 15 अगस्त‚ 2005
    (b) 26 जनवरी‚ 2005
    (c) 2 अक्टूबर‚ 2005
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans:(a)

  18. Q. लाड़ली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना हरियाणा राज्य में कब लागू की गई?

    (a) 1 जनवरी‚ 2006
    (b) 1 मार्च‚ 2006
    (c) 1 मार्च‚ 2005
    (d) 1 जनवरी‚ 2005
    Ans:(a)

  19. Q. न केवल जनसंख्या की वृद्धि को नियन्त्रित करने के लिए‚ बल्कि पुरुष योजना अनुपात को सुधारने के लिए भी राज्य सरकार द्वारा निम्न में से किस योजना को प्रारम्भ किया गया?

    (a) देवी रूपक योजना
    (b) इन्दिरा सहेली योजना
    (c) फरलो योजना
    (d) भाग्योदय योजना
    Ans:(a)

  20. Q. लाड़ली योजना किस मन्त्रालय के सहयोग से शुरू की गई है?

    (a) स्वास्थ्य मन्त्रालय
    (b) मानव संसाधन मन्त्रालय
    (c) महिला एवं बाल विकास मन्त्रालय
    (d) ऊर्जा मन्त्रालय
    Ans: (c)

  21. Q. किशोरी लड़कियों हेतु पोषाहार योजना हरियाणा के किस जिले में लागू की गई है?

    (a) अम्बाला
    (b) यमुनानगर
    (c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans: (c)

  22. Q. हरियाणा राज्य में संचालित निम्न योजनाओं में से कौन-सी योजना शिक्षण से सम्बन्धित नहीं है?

    (a) डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना
    (b) अनुसूचित जाति छात्र शिक्षा योजना
    (c) हरियाणा राज्य मेरिट छात्रवृत्ति योजना
    (d) स्वयं सिद्धा योजना
    Ans: (d)

  23. Q. ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम का प्रारम्भ पानीपत में प्रधानमन्त्री द्वारा किस तिथि को किया गया था?

    (a) 22 जनवरी‚ 2015
    (b) 2 अक्टूबर‚ 2014
    (c) 11 सितम्बर‚ 2014
    (d) 8 मार्च‚ 2015
    Ans:(a)

  24. Q. हरियाणा सरकार ने गरीब लड़कियों के कल्याण हेतु कौन-सी योजना की घोषणा की? हरियाणा अकाउण्टेण्ट

    (a) अपनी बेटी-अपना धन
    (b) अपनी बेटी पराया धन
    (c) पराया धन परायी बेटी
    (d) इन्दिरा सहेली प्रोजेक्ट
    Ans:(a)

  25. Q. ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना रोकने हेतु शुरू की गई है

    (a) बाल विवाह
    (b) कन्या भ्रूण हत्या
    (c) बाल शिक्षा
    (d) बाल श्रम
    Ans: (b)

  26. Q. प्रधानमन्त्री ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना कहाँ से प्रारम्भ की थी? हरियाणा कण्डक्टर

    (a) रोहतक
    (b) अम्बाला
    (c) हिसार
    (d) पानीपत
    Ans: (d)

  27. Q. ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ आन्दोलन के अन्तर्गत पीसी एवं पीएनडीटी अधिनियम क्रियान्वित करने के लिए हरियाणा के किस जिले को हाल ही में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया है? हरियाणा तहसीलदार

    (a) यमुनानगर
    (b) फरीदाबाद
    (c) सिरसा
    (d) कुरुक्षेत्र
    Ans: (d)

  28. Q. ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के अन्तर्गत राज्य के किस मन्त्रालय को नोडल मन्त्रालय बनाया गया है?

    (a) महिला एवं बाल विकास मन्त्रालय
    (b) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्रालय
    (c) मानव संसाधन मन्त्रालय
    (d) सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालय
    Ans:(a)

  29. Q. हरियाणा में तीर्थ दर्शन योजना कब शुरू हुई?

    (a) 1 अप्रैल‚ 2017
    (b) 1 जनवरी‚ 2015
    (c) 1 जून‚ 2016
    (d) 1 नवम्बर‚ 2018
    Ans:(a)

  30. Q. हरियाणा सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे के कुछ वरिष्ठ नागरिकों के लिए …………. योजना शुरू की है।

    (a) भाग्य ज्योति
    (b) अन्न भाग्य
    (c) बेटी पढ़ाओ
    (d) तीर्थ दर्शन
    Ans: (d)

  31. Q. हरियाणा के मुख्यमन्त्री मनोहर लाल खट्‌टर ने 4 अगस्त‚ 2015 को चण्डीगढ़ में कौन-सी योजना प्रारम्भ की थी? हरियाणा ऑक्शन रिकॉर्डर

    (a) थारी पेन्शन‚ थारे पास
    (b) आपकी बेटी-हमारी बेटी
    (c) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
    (d) बायोमास परियोजना
    Ans:(a)

  32. Q. हरियाणा सरकार द्वारा किस वर्ष के बजट में विधुर पेंशन योजना की घोषणा की गई थी?

    (a) वर्ष 2015-16
    (b) वर्ष 2017-18
    (c) वर्ष 2016-17
    (d) वर्ष 2018-19
    Ans: (b)

  33. Q. निम्न में से कौन-सी योजना 1 मार्च‚ 2009 से शुरू हुई थी?

    (a) स्वतन्त्रता सेनानियों को मासिक पेन्शन
    (b) निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता योजना
    (c) विकलांग बच्चों को वित्तीय सहायता योजना
    (d) वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना
    Ans: (b)

  34. Q. थारी पेन्शन‚ थारे पास योजना 2015 के दौरान ………. सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई।

    (a) पेन्शन में पारदर्शिता
    (b) सरकारी परिणामों में पारदर्शिता
    (c) पकाने वाली गैस की आपूर्ति में पारदर्शिता
    (d) सामाजिक सुरक्षा पेन्शन में पारदर्शिता
    Ans: (d)

  35. Q. किस वर्ष से किन्नर भत्ता योजना को ` 300 से बढ़ाकर ` 2200 कर दिया गया?

    (a) वर्ष 2015 से
    (b) वर्ष 2017 से
    (c) वर्ष 2018 से
    (d) वर्ष 2016 से
    Ans: (c)

  36. Q. विकलांग बच्चों को वित्तीय सहायता योजना की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा कब की गई थी?

    (a) वर्ष 2005-06
    (b) वर्ष 2006-07
    (c) वर्ष 2007-08
    (d) वर्ष 2008-09
    Ans: (d)

  37. Q. विधवा पेन्शन योजना के अन्तर्गत प्रतिमाह कितनी पेन्शन दी जाती है?

    (a) ` 1600
    (b) ` 1800
    (c) ` 2000
    (d) ` 2200
    Ans: (b)

  38. Q. नवम्बर‚ 2018 से वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना की राशि को बढ़ाकर कितना कर दिया गया है?

    (a) ` 1500
    (b) ` 1800
    (c) ` 1800
    (d) ` 2000
    Ans: (d)

  39. Q. विकलांग पेंशन योजना के सम्बन्ध में क्या सत्य है?

    (a) इस योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्रालय द्वारा की गई है
    (b) इस योजना का लाभ ऐसे व्यक्तियों को मिलेगा‚ जो 60-70% विकलांग हो तथा उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो
    (c) इस योजना का उद्‌देश्य विकलांग व्यक्तियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराकर स्व निर्भर बनाना है
    (d) उपरोक्त सभी
    Ans: (d)

  40. Q. विधवा पेन्शन योजना के लिए वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए?

    (a) एक लाख से कम
    (b) दो लाख से कम
    (c) दो से ढाई लाख तक
    (d) तीन लाख
    Ans: (b)

  41. Q. सीमित नकद रहित चिकित्सा सेवा योजना सम्बन्धित है

    (a) हृदयाघात से
    (b) कैंसर से
    (c) कोमा से
    (d) ये सभी
    Ans: (d)

  42. Q. सीमित नकद रहित चिकित्सा सेवा योजना की शुरुआत कब से की गई?

    (a) वर्ष 2014
    (b) वर्ष 2015
    (c) वर्ष 2016
    (d) वर्ष 2017
    Ans: (d)

  43. Q. जीवनरेखा योजना की शुरुआत कब की गई थी?

    (a) वर्ष 2012
    (b) वर्ष 2013
    (c) वर्ष 2014
    (d) वर्ष 2018
    Ans: (b)

  44. Q. मिशन इन्द्रधनुष योजना की शुरुआत हरियाणा में किस जिले से हुई?

    (a) सोनीपत
    (b) पानीपत
    (c) पलवल
    (d) करनाल
    Ans: (b)

  45. Q. हरियाणा सरकार ने निम्न में से किस रोग से पीड़ित रोगियों को ` 2000 की जीवनपर्यन्त पेन्शन देना आरम्भ किया है? हरियाणा जूनियर इंजीनियर

    (a) एचआईवी
    (b) टीबी
    (c) डेंगू
    (d) चिकनगुनिया
    Ans:(a)

  46. Q. 18 वर्ष की आयु तक के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा राज्य में शुरू की गई

    (a) इन्दिरा बाल स्वास्थ्य योजना
    (b) नेहरू बाल स्वास्थ्य योजना
    (c) देवीलाल बाल स्वास्थ्य योजना
    (d) अमृतकौर बाल स्वास्थ्य योजना
    Ans:(a)

  47. Q. मुख्यमन्त्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना की शुरुआत कब से हुई थी?

    (a) वर्ष 2016
    (b) वर्ष 2019
    (c) वर्ष 2014
    (d) वर्ष 2017
    Ans: (b)

  48. Q. मुख्यमन्त्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना के सन्दर्भ में कौन-सा कथन सत्य है?

    (a) इसकी शुरुआत वर्ष 2019 में हुई
    (b) इसके अन्तर्गत ` 5 लाख बीमा कवर प्रदान किया गया है
    (c) यह छोटे कारोबारियों/दुकानदारों से सम्बन्धित योजना है
    (d) उपरोक्त सभी
    Ans: (d)

  49. Q. हरियाणा में देवी रक्षक योजना कब आरम्भ की गई?

    (a) 25 सितम्बर‚ 2002
    (b) 2 अक्टूबर‚ 2003
    (c) 2 अक्टूबर‚ 2005
    (d) 15 अगस्त‚ 2004
    Ans: (b)

  50. Q. राजीव गाँधी परिवार बीमा योजना की शुरुआत कब की गई?

    (a) वर्ष 2003
    (b) वर्ष 2004
    (c) वर्ष 2005
    (d) वर्ष 2006
    Ans: (d)

  51. Q. हरियाणा में शिक्षित युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और मानदेय के लिए वर्ष 2016 में कौन-सी योजना शुरू की गई?

    (a) समर्थ योजना
    (b) सक्षम योजना
    (c) होनहार योजना
    (d) सम्मान रक्षक योजना
    Ans: (b)

  52. Q. सुरक्षित भविष्य योजना के अन्तर्गत यदि कर्मचारी की असामयिक मृत्यु हो जाती है‚ तो कर्मचारी के परिवार को बीमा कम्पनी द्वारा कितनी राशि दी जाएगी?

    (a) ` 25,000
    (b) ` 50,000
    (c) ` 75,000
    (d) ` 1,00,000
    Ans: (b)

  53. Q. बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत स्नातक पास महिलाओं को ` ……… दिए जाते हैं।

    (a) 300
    (b) 500
    (c) 900
    (d) 1500
    Ans: (d)

  54. Q. हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में बेरोजगारी भत्ता योजना कब आरम्भ की गई?

    (a) वर्ष 2004
    (b) वर्ष 2005
    (c) वर्ष 2008
    (d) वर्ष 2010
    Ans: (b)

  55. Q. अनुसूचित जाति छात्र शिक्षा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा कब की गई थी?

    (a) 5 जुलाई‚ 2007
    (b) 18 अगस्त‚ 2009
    (c) 15 सितम्बर‚ 2012
    (d) 20 अक्टूबर‚ 2012
    Ans: (b)

  56. Q. बेरोजगारी भत्ता योजना के अन्तर्गत विज्ञान में स्नातक पास पुरुष को कितने रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं?

    (a) `
    (b) ` 1200
    (c) ` 1500
    (d) ` 1600
    Ans:(a)

  57. Q. अन्तर्जातीय विवाह योजना के तहत सरकार द्वारा कितनी राशि दी जाती है?

    (a) ` 1 लाख
    (b) ` 1.5 लाख
    (c) ` 2.5 लाख
    (d) ` 3 लाख
    Ans: (c)

  58. Q. डॉ. बी. आर. अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के अन्तर्गत प्रदत्त अनुदान राशि है

    (a) ` 25,000
    (b) ` 40,000
    (c) ` 50,000
    (d) ` 1,00000
    Ans: (c)

  59. Q. हरियाणा में भावान्तर भरपाई योजना कब शुरू हुई?

    (a) वर्ष 2016
    (b) वर्ष 2017
    (c) वर्ष 2018
    (d) वर्ष 2019
    Ans: (c)

  60. Q. कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए सही कथनों का चयन कीजिए
    1. अनुसूचित जाति के छात्रों को हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा 1-12वीं कक्षा तक ` 100 से 300 प्रतिमाह छात्रवृत्ति का भत्ता दिया जाता है।
    2. डॉ. बी. आर. अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के अन्तर्गत ` 50,000 की अनुदान राशि प्रदान की जाती है।
    3. हरियाणा सरकार ने अन्तर्जातीय विवाह योजना जात-पाँत का भेदभाव समाप्त करने के उद्‌देश्य से शुरू की है। कूट

    (a) 1 और 2
    (b) 2 और 3
    (c) 1 और 3
    (d) उपरोक्त सभी
    Ans: (d)

  61. Q. हरियाणा में राष्ट्रीय कृषि बाजार (e-NAM) योजना कब शुरू हुई?

    (a) वर्ष 2015
    (b) वर्ष 2014
    (c) वर्ष 2016
    (d) वर्ष 2017
    Ans: (d)

  62. Q. भावान्तर भरपाई योजना के अन्तर्गत सर्वप्रथम कितनी फसलों के मूल्य निर्धारित किए गए?

    (a) 5
    (b) 4
    (c) 3
    (d) 2
    Ans: (b)

  63. Q. ई-खरीद योजना की शुरुआत हरियाणा के किस जिले से हुई थी?

    (a) पलवल
    (b) जीन्द
    (c) गुरुग्राम
    (d) करनाल
    Ans: (d)

  64. Q. हरियाणा में पशुधन बीमा योजना की शुरुआत कब से हुई?

    (a) 1 जनवरी‚ 2015
    (b) 1 अप्रैल‚ 2015
    (c) 29 जुलाई‚ 2016
    (d) 15 अगस्त‚ 2016
    Ans: (c)

  65. Q. गौ संवर्द्धन योजना के तहत पशुपालन एवं डेयरी विभाग सामान्य पशुपालकों के लिए कितना प्रीमियम का भुगतान करता है?

    (a) 25%
    (b) 50%
    (c) 75%
    (d) 100%
    Ans: (b)

  66. Q. गौ संवर्द्धन योजना के तहत मुख्यत: किस नस्ल की गायों का संरक्षण किया जा रहा है?

    (a) हरियाणा
    (b) बलाही
    (c) साहीवाल
    (d) ये सभी
    Ans: (d)

  67. Q. निम्न योजनाओं पर विचार करते हुए सही कूट का चयन कीजिए
    1. सहकारी दुग्ध उत्पादकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत 1 मार्च‚ 2015 को हुई थी।
    2. सहकारी दुग्ध उत्पादकों के लिए बीमा की राशि ` 5 लाख है।
    3. हरियाणा मिनी डेयरी योजना नाबार्ड बैंक के सहयोग से चुलायी जा रही है। कूट

    (a) केवल 1
    (b) 2 और 3
    (c) 1 और 3
    (d) ये सभी
    Ans: (d)

  68. Q. फसल समूह विकास योजना की शुरुआत वर्ष ………. से हुई थी।

    (a) 2018
    (b) 2017
    (c) 2016
    (d) 2019
    Ans:(a)

  69. Q. हरियाणा सरकार ने 4 जनवरी‚ 2021 को एनसीडेक्स ई-मार्केट्‌स नामक पोर्टल किसकी ऑनलाइन बिक्री के लिए लॉन्च किया है?

    (a) गन्ना
    (b) चीनी
    (c) सब्जी
    (d) गेहूँ
    Ans: (b)

  70. Q. हरियाणा में 14 जनवरी‚ 2021 को पहली एयर टैक्सी का प्रारम्भ कहाँ-से-कहाँ तक किया गया?

    (a) चण्डीगढ़ से हिसार
    (b) गुरुग्राम से चण्डीगढ़
    (c) फरीदाबाद से गुरुग्राम
    (d) हिसार से करनाल
    Ans:(a)

  71. Q. प्रियदर्शनी आवास योजना की शुरुआत कब की गई थी?

    (a) 8 जून‚ 2013
    (b) 25 जून‚ 2002
    (c) 14 अगस्त‚ 2004
    (d) 12 मार्च‚ 2004
    Ans:(a)

  72. Q. हरियाणा में किस वर्ष बीज योजना शुरू की गई थी?

    (a) वर्ष 2005
    (b) वर्ष 2009
    (c) वर्ष 2011
    (d) वर्ष 2007
    Ans: (c)

  73. Q. हरियाणा में म्हारा गाँव‚ जगमग गाँव योजना कब प्रारम्भ की गई?

    (a) 1 जुलाई‚ 2015
    (b) 15 अगस्त‚ 2015 (c) 20 अक्टूबर‚ 2015
    (d) 15 दिसम्बर‚ 2015
    Ans:(a)

  74. Q. गुमशुदा बच्चों की खोज हेतु ऑपरेशन मुस्कान की शुरुआत कब की गई?

    (a) 10 अप्रैल‚ 2012
    (b) 1 जुलाई‚ 2015
    (c) 15 जनवरी‚ 2017
    (d) 10 जुलाई‚ 2018
    Ans: (b)

  75. Q. हरियाणा के स्वास्थ्य मन्त्रालय एवं बिल एण्ड मेलिण्डा गेट्‌स फाउण्डेशन के सहयोग से संचालित योजना है

    (a) अनुकूल गृह योजना
    (b) जय जवान-जय आवास योजना
    (c) ग्रामोदय से भारतोदय अभियान
    (d) सलामती योजना
    Ans: (d)

  76. Q. अनुकूल गृह योजना की शुरुआत कब से हुई?

    (a) 27 मार्च‚ 2016 से
    (b) 22 मार्च‚ 2018 से
    (c) 15 फरवरी‚ 2017 से
    (d) 24 अप्रैल‚ 2015 से
    Ans:(a)

  77. Q. जय जवान-जय आवास योजना हरियाणा के किस जिले से शुरू की गई थी?

    (a) बहादुरगढ़
    (b) चरखी-दादरी
    (c) नूँह
    (d) झज्जर
    Ans: (d)

  78. Q. 2 अप्रैल‚ 2016 को ग्रामोदय से भारतोदय अभियान का शुभारम्भ हरियाणा में कहाँ से किया गया? हरियाणा ड्राइंग स्क्रीनिंग

    (a) हिसार
    (b) जीन्द
    (c) जगाधरी
    (d) करनाल
    Ans:(a)

  79. Q. सुमेलित कीजिए सूची I (योजनाएँ) सूची II (आरम्भ वर्ष)
    A. स्वयं सिद्धा योजना 1. वर्ष 2010
    B. इन्दिरा बाल स्वास्थ्य योजना 2. वर्ष 2001
    C. विधुर पेंशन योजना 3. वर्ष 2015
    D. मॉडल कैरियर सेण्टर 4. वर्ष 2017-18 कूट A B C D A B C D

    (a) 1 2 3 4
    (b) 2 1 4 3
    (c) 3 1 2 4
    (d) 4 2 1 3
    Ans: (b)

  80. Q. सुमेलित कीजिए सूची I (योजनाएँ) सूची II (आरम्भ होने का वर्ष)
    A. किन्नर भत्ता योजना 1. वर्ष 2010
    B. आपकी बेटी हमारी बेटी 2. वर्ष 2012
    C. स्वतन्त्रता सेनानियों को मासिक पेंशन 3. वर्ष 2015
    D. नेहरू दृष्टि योजना 4. वर्ष 2006 कूट A B C D A B C D

    (a) 1 2 3 4
    (b) 2 3 4 1
    (c) 3 4 1 2
    (d) 4 3 2 1
    Ans: (d)

  81. Q. सुमेलित कीजिए सूची I (योजनाएँ) सूची II (प्रारम्भ होने की तिथि)
    A. हरियाणा परिवर्तन योजना 1. 21 फरवरी‚ 2018
    B. सन्त गुरु रविदास योजना 2. 17 फरवरी‚ 2018
    C. स्टार विलेज योजना 3. 26 जनवरी‚ 2018
    D. अन्त्योदय आहार योजना 4. 4 फरवरी‚ 2018 कूट A B C D A B C D

    (a) 1 4 3 2
    (b) 2 3 4 1
    (c) 3 4 1 2
    (d) 4 1 2 3
    Ans:(a)

Next

All MCQs

DsGuruji Books PDF online

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
sr7themes.eu.org