हरियाणा की शिक्षा और स्वास्थ्य: सामान्य ज्ञान MCQ
-
Q हरियाणा में संगठित शिक्षा पर बल कब से दिया गया?
(a) 1830-40 के रेवेन्यू सेटलमेण्ट के बाद
(b) 1820-30 के रेवेन्यू सेटलमेण्ट के बाद
(c) 1840-50 के रेवेन्यू सेटलमेण्ट के बाद
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:(a) -
Q. हरियाणा में निम्न में से कहाँ 1858 ई. के पश्चात् विश्वविद्यालय की स्थापना की गई?
(a) झज्जर
(b) रोहतक
(c) करनाल
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. 1877 ई. तक हरियाणा के लोगों के लिए एकमात्र कॉलेज कहाँ स्थित था?
(a) दिल्ली
(b) लाहौर
(c) राजस्थान
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b) -
Q. 1860 ई. तक हरियाणा में कहाँ एंग्लो मिडिल स्कूल था?
(a) हिसार
(b) भिवानी
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c) -
Q. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार‚ हरियाणा की साक्षरता दर है
(a) 72%
(b) 75.6%
(c) 74.2%
(d) 72.4%
Ans: (b) -
Q. हरियाणा में गुरुकुलों की स्थापना कब की गई?
(a) 1875 ई.
(b) 1876 ई.
(c) 1840 ई.
(d) 1890 ई.
Ans:(a) -
Q. हरियाणा का सबसे शिक्षित शहर है हरियाणा एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर
(a) गुरुग्राम
(b) पटियाला
(c) चण्डीगढ़
(d) फरीदाबाद
Ans:(a) -
Q. हरियाणा का देश में साक्षरता की दृष्टि से कौन-सा स्थान है?
(a) 22वाँ
(b) 23वाँ
(c) 24वाँ
(d) 25वाँ
Ans:(a) -
Q. हरियाणा में किस अधिनियम के अन्तर्गत बच्चों को नि:शुल्क अध्ययन सामग्री प्रदान की जाती है?
(a) शिक्षा का अधिकार नियम‚ 2011
(b) शिक्षा का अधिकार नियम‚ 2012
(c) शिक्षा का अधिकार नियम‚ 2013
(d) शिक्षा का अधिकार नियम‚ 2014
Ans:(a) -
Q. हरियाणा के किस क्षेत्र में महिला साक्षरता दर न्यूनतम है? हरियाणा सुपरवाइजर
(a) मेवात
(b) रेवाड़ी
(c) महेन्द्रगढ़
(d) भिवानी
Ans:(a) -
Q. हरियाणा में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा का निदेशालय कहाँ स्थित है?
(a) करनाल
(b) अम्बाला
(c) पंचकुला
(d) भिवानी
Ans: (c) -
Q. हरियाणा में प्रत्येक जिले में एक मॉडल स्कूल की स्थापना कब की गई?
(a) वर्ष 1906
(b) वर्ष 1907
(c) वर्ष 1908
(d) वर्ष 1909
Ans: (b) -
Q. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की स्थापना कब हुई? हरियाणा आँगनबाड़ी
(a) वर्ष 1997
(b) वर्ष 1969
(c) वर्ष 1966
(d) वर्ष 1970
Ans: (b) -
Q. आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के अनुसार‚ वर्तमान में हरियाणा में प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) स्कूलों की संख्या कितनी है?
(a) 8743
(b) 9056
(c) 7184
(d) 8233
Ans:(a) -
Q. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 1987 में पहली बार किस परीक्षा का आयोजन कराया गया?
(a) 8वीं
(b) 10वीं
(c) 6वीं
(d) 12वीं
Ans: (d) -
Q. हरियाणा स्कूल शिक्षण बोर्ड को वर्ष 1981 में कहाँ स्थानान्तरित किया गया?
(a) सोनीपत में
(b) चण्डीगढ़ में
(c) भिवानी में
(d) रोहतक में
Ans: (c) -
Q. हरियाणा शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् की स्थापना अप्रैल‚ 1979 में कहाँ की गई थी?
(a) फरीदाबाद
(b) कुरुक्षेत्र
(c) रोहतक
(d) गुरुग्राम
Ans: (d) -
Q. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा किस वर्ष सेमेस्टर प्रणाली को लागू किया गया?
(a) वर्ष 2008-09
(b) वर्ष 2006-07
(c) वर्ष 2003-04
(d) वर्ष 2005-06
Ans: (b) -
Q. केन्द्र सरकार द्वारा आरोही मॉडल स्कूल योजना को हरियाणा में किस वर्ष शुरू किया गया था?
(a) वर्ष 2013-14
(b) वर्ष 2011-12
(c) वर्ष 2009-10
(d) वर्ष 2006-07
Ans: (b) -
Q. बेटी बचाओ‚ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का उद्घाटन पानीपत में प्रधानमन्त्री द्वारा किस तिथि को किया गया?
(a) 22 जनवरी‚ 2015
(b) 2 अक्टूबर‚ 2014
(c) 11 सितम्बर‚ 2014
(d) 8 मार्च‚ 2015
Ans:(a) -
Q. हरियाणा में सर्व शिक्षा अभियान को कब लागू किया गया?
(a) वर्ष 2001
(b) वर्ष 2003
(c) वर्ष 2002
(d) वर्ष 2006
Ans: (c) -
Q. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की शुरुआत हरियाणा में कब की गई?
(a) वर्ष 2006
(b) वर्ष 2007
(c) वर्ष 2008
(d) वर्ष 2009
Ans: (d) -
Q. हरियाणा सरकार द्वारा किस वर्ष शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत नि:शुल्क शिक्षा का प्रावधान किया गया है?
(a) वर्ष 2011
(b) वर्ष 2010
(c) वर्ष 2009
(d) वर्ष 2008
Ans:(a) -
Q. मध्याह्न भोजन योजना के अन्तर्गत किसको सम्मिलित किया गया है?
(a) सरकारी प्राथमिक विद्यालय
(b) स्थानीय निकाय विद्यालय
(c) राजकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d) -
Q. मुख्यमन्त्री विद्यालय सौन्दर्यीकरण योजना के अन्तर्गत राज्य स्तर पर विजेता स्कूल को पुरस्कारस्वरूप कितनी धनराशि प्राप्त होती है?
(a) ` 50 हजार
(b) ` 1 लाख
(c) ` 5 लाख
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c) -
Q. मुख्यमन्त्री विद्यालय सौन्दर्यीकरण योजना के अन्तर्गत राज्य के प्रत्येक विद्यालय को सौन्दर्यीकरण के लिए कितनी धनराशि प्रदान की जाती है?
(a) ` 45,000
(b) ` 50,000
(c) ` 40,000
(d) ` 30,000
Ans: (b) -
Q. शारीरिक विकलांगों के लिए आवासीय विद्यालय कहाँ अवस्थित है?
(a) सोनीपत
(b) हिसार
(c) पानीपत
(d) करनाल
Ans: (c) -
Q. हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2010 में किस भाषा को द्वितीय राजकीय भाषा का दर्जा प्रदान किया गया?
(a) हिन्दी
(b) पंजाबी
(c) राजस्थानी
(d) ब्रज
Ans: (b) -
Q. निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़कर सही कूट का चयन कीजिए
1. सर्व शिक्षा अभियान को हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा संचालित किया जाता है।
2. नकद पुरस्कार योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2008-09 में गई थी।
3. हरियाणा में बालिकाओं के लिए स्नातक तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की गई है।
4. कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय योजना के अन्तर्गत लड़कियों के लिए आवासीय स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं। कूट(a) 3 और 4
(b) 1 और 3
(c) 1, 3 और 4
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. हरियाणा राज्य में किस वर्ष डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना आरम्भ की गई?
(a) वर्ष 2003-04
(b) वर्ष 2004-05
(c) वर्ष 2005-06
(d) वर्ष 2008-09
Ans: (c) -
Q. हरियाणा के किस जिले में दो केन्द्रीय विद्यालय अवस्थित हैं?
(a) झज्जर
(b) गुरुग्राम
(c) रेवाड़ी
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. हरियाणा राज्य में कुल कितने केन्द्रीय विद्यालय कार्यरत हैं?
(a) 23
(b) 20
(c) 18
(d) 25
Ans:(a) -
Q. हरियाणा के किन दो जिलों को छोड़कर सभी जिलों में जवाहर नवोदय विद्यालय स्थापित किए जा चुके हैं?
(a) भिवानी एवं हिसार
(b) पलवल एवं चरखी-दादरी
(c) कैथल एवं मेवात
(d) महेन्द्रगढ़ एवं यमुनानगर
Ans: (b) -
Q. हरियाणा में किस वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालयों को प्रारम्भ किया गया?
(a) वर्ष 1984
(b) वर्ष 1986
(c) वर्ष 1989
(d) वर्ष 1992
Ans: (b) -
Q. रेवाड़ी जिले में स्थित सैनिक स्कूल की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) 31 जुलाई‚ 2009
(b) 20 अगस्त‚ 2008
(c) 15 सितम्बर‚ 2010
(d) 12 जनवरी‚ 2007
Ans: (b) -
Q. हरियाणा का प्रथम सैनिक विद्यालय किस जिले में अवस्थित है?
(a) करनाल
(b) हिसार
(c) पानीपत
(d) अम्बाला
Ans:(a) -
Q. रोहतक में प्रथम विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) वर्ष 1927
(b) वर्ष 1937
(c) वर्ष 1947
(d) वर्ष 1957
Ans:(a) -
Q. हरियाणा के जिलों में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय एवं उनके स्थान को सुमेलित कीजिए सूची I सूची II
A. फतेहाबाद 1. तितरम
B. पलवल 2. खेड़ाखेड़ी
C. कैथल 3. गड़पुरी
D. जीन्द 4. खूँगाकोठी कूट A B C D A B C D(a) 2 3 1 4
(b) 1 2 3 4
(c) 4 1 2 3
(d) 3 4 2 1
Ans:(a) -
Q. रेवाड़ी में स्थित अहीर विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई थी?
(a) वर्ष 1945
(b) वर्ष 1948
(c) वर्ष 1950
(d) वर्ष 1952
Ans:(a) -
Q. हरियाणा के प्रथम डिग्री कॉलेज एस ए जैन महाविद्यालय की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) वर्ष 1942
(b) वर्ष 1938
(c) वर्ष 1935
(d) वर्ष 1932
Ans: (b) -
Q. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद द्वारा हरियाणा के किस विश्वविद्यालय की नींव रखी गई? हरियाणा क्लर्क
(a) रोहतक
(b) कुरुक्षेत्र
(c) जन्तपाली
(d) सिरसा
Ans: (b) -
Q. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई? हरियाणा आँगनबाड़ी
(a) 11 जनवरी‚ 1956
(b) 21 मार्च‚ 1960
(c) 1 नवम्बर‚ 1966
(d) 27 मई‚ 1970
Ans:(a) -
Q. चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय स्थित हैहरियाणा आँगनबाड़ी
(a) करनाल में
(b) रोहतक में
(c) अम्बाला में
(d) हिसार में
Ans: (d) -
Q. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में हस्तलेख संग्रहालय की स्थापना में सबसे अधिक योगदान किस विद्वान् का रहा? हरियाणा सुपरवाइजर
(a) पण्डित स्थाणुदत्त शर्मा
(b) जयराम शास्त्री
(c) श्री सीताराम शास्त्री
(d) कपिल देव शर्मा
Ans:(a) -
Q. चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
(a) हिसार में
(b) सिरसा में
(c) रोहतक में
(d) पंचकुला में
Ans: (b) -
Q. ‘महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय’ कहाँ पर स्थित है?
(a) रोहतक में
(b) हिसार में
(c) अम्बाला में
(d) कुरुक्षेत्र में
Ans:(a) -
Q. हरियाणा में केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 2009 में किस जिले में की गई थी?
(a) महेन्द्रगढ़
(b) यमुनानगर
(c) कैथल
(d) कुरुक्षेत्र
Ans:(a) -
Q. हरियाणा के प्रथम महिला विश्वविद्यालय का नाम किसके नाम पर रखा गया है?
(a) कल्पना चावला
(b) स्वामी श्रद्धानन्द
(c) भगत फूलसिंह
(d) स्वामी दयानन्द
Ans: (c) -
Q. नॉर्थकैम्प यूनिवर्सिटी ………… जिले में स्थित है। हरियाणा एग्रीकल्चर इन्स्पेक्टर
(a) हिसार
(b) अम्बाला
(c) गुरुग्राम
(d) रोहतक
Ans: (c) -
Q. वर्ष 2018 में देश का पहला विश्व डिजाइन विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया?
(a) सोनीपत
(b) पानीपत
(c) कुरुक्षेत्र
(d) हिसार
Ans:(a) -
Q. हरियाणा के विश्वविद्यालय एवं स्थापना वर्ष को सुमेलित कीजिए सूची I सूची II
A. पं. बी डी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय 1. वर्ष 2012
B. लाला लाजपतराय पशु विश्वविद्यालय 2. वर्ष 2017
C. चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय 3. वर्ष 2014
D. गुरुग्राम विश्वविद्यालय 4. वर्ष 2008 कूट A B C D A B C D(a) 2 3 4 1
(b) 4 1 3 2
(c) 3 2 1 4
(d) 1 3 2 4
Ans: (b) -
Q. निम्न कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़कर कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए
1. आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के अनुसार‚ राज्य के कुल 172 राजकीय विद्यालयों में से 69 महाविद्यालय विशेष रूप से लड़कियों के लिए हैं।
2. चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय एशिया के बड़े विश्वविद्यालयों में से एक है।
3. महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के दो सैटेलाइट कैम्पस रेवाड़ी एवं गुरुग्राम में स्थित हैं।
4. हरियाणा राज्य में उच्च शिक्षा को आसान बनाने के लिए 24 निजी विश्वविद्यालय स्थापित किए गए हैं। कूट(a) 2, 3 और 4
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी कहाँ बनाई गई है? हरियाणा मण्डी सुपरवाइजर
(a) मुरथल
(b) हाँसी
(c) कुण्डली (सोनीपत)
(d) जीन्द
Ans: (c) -
Q. हरियाणा के निजी विश्वविद्यालय व उनकी अवस्थिति को सुमेलित कीजिए सूची I सूची II
A. जगन्नाथ विश्वविद्यालय 1. गुरुग्राम
B. ए. पी. जे. सत्या विश्वविद्यालय 2. बहादुरगढ़
C. अशोक विश्वविद्यालय 3. हिसार
D. ओ. एम. स्टर्लिंग ग्लोबल विश्वविद्यालय 4. सोनीपत कूट A B C D A B C D(a) 4 1 3 2
(b) 1 4 2 3
(c) 2 1 4 3
(d) 3 2 4 1
Ans: (c) -
Q. हरियाणा में कितने सरकारी कॉलेजों में इंग्लिश लैब स्थापित है?
(a) 18
(b) 22
(c) 25
(d) 30
Ans: (c) -
Q. एजुसैट प्रोजेक्ट की शुरुआत किस योजना के अन्तर्गत की गई है?
(a) सॉफ्ट स्किल योजना
(b) इंग्लिश लैब
(c) राजीव गाँधी शिक्षण योजना
(d) डायरेक्ट टु होम
Ans:(a) -
Q. राष्ट्रीय डेयरी अनुसन्धान संस्थान कहाँ स्थित है? हरियाणा जूनियर इंजीनियर
(a) करनाल
(b) सिरसा
(c) पानीपत
(d) भिवानी
Ans:(a) -
Q. महिला-छात्रा सशक्तीकरण योजना के अन्तर्गत किस वर्ष से महिला कक्षों को सेण्टर ऑफ एक्सीलेन्स में परिवर्तित किया गया?
(a) वर्ष 2010-11
(b) वर्ष 2007-08
(c) वर्ष 2008-09
(d) वर्ष 2014-15
Ans: (c) -
Q. हरियाणा में निम्नलिखित किस शहर में 8वाँ भारतीय प्रबन्धन संस्थान स्थित है? हरियाणा वन विभाग
(a) रोहतक
(b) सिरसा
(c) करनाल
(d) फरीदाबाद
Ans:(a) -
Q. राष्ट्रीय पशु आनुवंशिकी संसाधन ब्यूरो …….. में स्थित है। हरियाणा पुलिस
(a) कुरुक्षेत्र
(b) करनाल
(c) मेवात
(d) रेवाड़ी
Ans: (b) -
Q. हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) वर्ष 1960
(b) वर्ष 1963
(c) वर्ष 1967
(d) वर्ष 1969
Ans: (b) -
Q. राजकीय फुटवियर इंस्टीट्यूट कहाँ है?
(a) सोनीपत
(b) रेवाड़ी
(c) रोहतक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b) -
Q. हरियाणा में स्थापित प्रथम सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज कौन-सा है?
(a) दीनबन्धु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
(b) जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
(c) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान
(d) भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान
Ans:(a) -
Q. दीनबन्धु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ अवस्थित है?
(a) सोनीपत
(b) हिसार
(c) जीन्द
(d) रोहतक
Ans:(a) -
Q. गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष हिसार में की गई थी?
(a) 20 अक्टूबर‚ 1995
(b) 29 सितम्बर‚ 1992
(c) 31 जुलाई‚ 1997
(d) 15 अगस्त‚ 1990
Ans:(a) -
Q. जे सी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान हरियाणा राज्य के किस जिले में अवस्थित है?
(a) गुरुग्राम
(b) फरीदाबाद
(c) सोनीपत
(d) झज्जर
Ans: (b) -
Q. चौधरी चरण सिंह स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी की स्थापना किस जिले में की गई है?
(a) भिवानी
(b) चरखी-दादरी
(c) मेवात
(d) झज्जर
Ans: (d) -
Q. भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की कक्षाएँ वर्ष 2014-15 के सत्र में कहाँ प्रारम्भ की गई थी?
(a) NIT कुरुक्षेत्र
(b) NIT गुरुग्राम
(c) NIT हिसार
(d) ये सभी
Ans:(a) -
Q. हरियाणा के किस जिले में बहुतकनीकी संस्थान का निर्माण किया गया है?
(a) फरीदाबाद
(b) कैथल
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) करनाल
Ans: (c) -
Q. राष्ट्रीय घोड़ा अनुसन्धान संस्थान हिसार में किस वर्ष स्थापित किया गया था?
(a) वर्ष 1982
(b) वर्ष 1985
(c) वर्ष 1986
(d) वर्ष 1988
Ans: (c) -
Q. औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग को किस वर्ष कौशल विकास अभियान का कार्य सौंपा गया?
(a) वर्ष 2017
(b) वर्ष 2019
(c) वर्ष 2018
(d) वर्ष 2016
Ans:(a) -
Q. सुमेलित कीजिए सूची I (शोध संस्थान) सूची II (स्थापना वर्ष)
A. केन्द्रीय मिट्टी लवणता अनुसन्धान संस्थान‚ करनाल
1. 2002
B. राष्ट्रीय समन्वित पेस्ट मैनेजमेण्ट शोध संस्थान‚ फरीदाबाद
2. 1985
C. केन्द्रीय भैंस अनुसन्धान संस्थान‚ हिसार 3. 1969
D. राष्ट्रीय मस्तिष्क शोध केन्द्र‚ गुरुग्राम 4. 1981 कूट A B C D A B C D(a) 3 4 2 1
(b) 2 4 1 3
(c) 1 4 3 2
(d) 3 4 2 1
Ans: (d) -
Q. हरियाणा में राजकीय औद्योगिक संस्थानों में महिलाओं को कितना प्रतिशत आरक्षण प्राप्त है?
(a) 15%
(b) 20%
(c) 25%
(d) 33%
Ans: (d) -
Q. हरियाणा की स्थापना के समय राज्य में कितने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उपस्थित थे?
(a) 36
(b) 42
(c) 48
(d) 56
Ans: (c) -
Q. HUHM का अर्थ है
(a) हरियाणा अर्बन हेल्थ मिशन
(b) हरियाणा अर्बन हैवी मिशन
(c) हरियाणा अण्डर आनरेस्ट मिशन
(d) हरियाणा अर्बन ह्यूमन स्कीम
Ans:(a) -
Q. हरियाणा का पहला पेपरलेस विभाग कौन-सा है?
(a) राज्य शिक्षण विभाग
(b) कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग
(c) राज्य तकनीकी विभाग
(d) राज्य स्वास्थ्य विभाग
Ans: (b) -
Q. किस वर्ष रोहतक जिले में स्थित पं. भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय को आयुर्विज्ञान के क्षेत्र में स्नातकोत्तर का दर्जा प्रदान किया गया?
(a) वर्ष 1997 में
(b) वर्ष 1992 में
(c) वर्ष 1994 में
(d) वर्ष 1990 में
Ans: (c) -
Q. हरियाणा में प्रथम आयुर्विज्ञान महाविद्यालय किस वर्ष स्थापित हुआ?
(a) वर्ष 1954
(b) वर्ष 1960
(c) वर्ष 1960
(d) वर्ष 1969
Ans: (b) -
Q. वर्ष 2017 में हरियाणा के किस जिले में कल्पना चावला गवर्नमेण्ट मेडिकल कॉलेज (KCGMC) की स्थापना की गई? हरियाणा अकाउण्टेण्ट २०२१)
(a) फरीदाबाद
(b) करनाल
(c) रोहतक
(d) गुरुग्राम
Ans: (b) -
Q. हरियाणा सरकार ने किस वर्ष पं. भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय को स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया?
(a) वर्ष 2006
(b) वर्ष 2008
(c) वर्ष 2009
(d) वर्ष 2010
Ans: (b) -
Q. हरियाणा के पंचकुला में राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) वर्ष 1990
(b) वर्ष 1991
(c) वर्ष 1992
(d) वर्ष 1993
Ans: (c) -
Q. देश का सबसे बड़ा कैंसर संस्थान कहाँ अवस्थित है?
(a) रोहतक
(b) झज्जर
(c) गुरुग्राम
(d) फरीदाबाद
Ans: (b) -
Q. सुमेलित कीजिए सूची I (मेडिकल कॉलेज) सूची II (जिला)
A. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय 1. जीन्द
B. पंचकुला मेडिकल कॉलेज 2. पंचकुला
C. नारनौल मेडिकल कॉलेज 3. महेन्द्रगढ़ कूट A B C A B C(a) 1 2 3
(b) 3 2 1
(c) 2 1 3
(d) 1 3 2
Ans:(a) -
Q. हरियाणा में केन्द्र सरकार की सहायता से किस वर्ष प्रधानमन्त्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का संचालन किया गया था?
(a) वर्ष 2016 से
(b) वर्ष 2015 से
(c) वर्ष 2014 से
(d) वर्ष 2013 से
Ans: .(a)
-
Q. हरियाणा में तपेदिक मुक्त हरियाणा अभियान की शुरुआत किस वर्ष हुई थी?
(a) वर्ष 2014
(b) वर्ष 2015
(c) वर्ष 2016
(d) वर्ष 2017
Ans: (b) -
Q. सीमित नकद रहित चिकित्सा सेवा योजना के लिए कितनी राशि निर्धारित की गई है?
(a) ` 10 लाख
(b) ` 7 लाख
(c) ` 5 लाख
(d) ` 6 लाख
Ans: (c) -
Q. मुख्यमन्त्री मुफ्त इलाज योजना के अन्तर्गत कितनी स्वास्थ्य सेवाएँ सम्मिलित की गई हैं?
(a) दो
(b) पाँच
(c) सात
(d) नौ
Ans: (c) -
Q. हरियाणा में जन्म तथा मृत्यु के बाद कितने दिनों में जन्म तथा मृत्यु का पंजीकरण कराना आवश्यक है?
(a) 14 दिन
(b) 21 दिन
(c) 28 दिन
(d) 60 दिन
Ans: (b) -
Q. हरियाणा सरकार किसके सहयोग से समेकित व्याधि निगरानी परियोजना संचालित कर रही है?
(a) एशियन डेवलपमेण्ट बैंक
(b) वल्र्ड बैंक
(c) यूनिसेफ
(d) रेड क्रॉस
Ans: (b) -
Q. मातृ मृत्युदर को कम करने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार द्वारा जननी सुरक्षा योजना को किस वर्ष शुरू किया गया?
(a) मई‚ 2010
(b) अप्रैल‚ 2008
(c) जनवरी‚ 2006
(d) मार्च‚ 2009
Ans: (b) -
Q. वर्ष 2009-10 में स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान रोहतक के मनोरोग विभाग के अन्तर्गत किस संस्था की स्थापना की गई थी?
(a) जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम
(b) राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान‚ रोहतक
(c) मानसिक स्वास्थ्य उत्कृष्टता केन्द्र
(d) राज्य स्वास्थ्यवर्धक केन्द्र
Ans: (c) -
Q. हरियाणा में किस वर्ष मानसिक स्वास्थ्य अभियान की शुरुआत की गई?
(a) वर्ष 1990
(b) वर्ष 1995
(c) वर्ष 1997
(d) वर्ष 1999
Ans: (d) -
Q. मिशन इन्द्रधनुष किस विभाग से सम्बन्धित है? हरियाणा चालक
(a) कृषि
(b) राजस्व
(c) स्वास्थ्य सेवा
(d) उच्चतर शिक्षा
Ans: (c) -
Q. हरियाणा के किस जिले में क्षयरोग कार्यक्रम लागू किया गया है?
(a) फरीदाबाद
(b) गुरुग्राम
(c) जीन्द
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. हरियाणा के किस विभाग ने जनसंख्या नियन्त्रण के लिए थ्री डे अप्रोच योजना बनाई है?
(a) परिवार कल्याण विभाग
(b) एड्स नियन्त्रण विभाग
(c) परिवार नियोजन विभाग
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:(a) -
Q. हरियाणा के कितने जिलों में 7 अप्रैल‚ 2015 को मिशन इन्द्रधनुष योजना को प्रारम्भ किया गया था?
(a) 13
(b) 15
(c) 16
(d) 20
Ans:(a) -
Q. आयुर्वेद निदेशालय का नाम बदलकर आयुष विभाग‚ हरियाणा कब किया गया?
(a) 1 अप्रैल‚ 2006
(b) 5 अप्रैल‚ 2007
(c) 10 मार्च‚ 2006
(d) 10 जून‚ 2007
Ans:(a) -
Q. हरियाणा सरकार ने किस वर्ष आयुष विभाग के लिए एक पूर्णकालिक निदेशालय का गठन किया?
(a) वर्ष 1970
(b) वर्ष 1974
(c) वर्ष 1977
(d) वर्ष 1980
Ans: (c) -
Q. श्रीकृष्ण राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय कहाँ स्थित है?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) सोनीपत
(c) हिसार
(d) महेन्द्रगढ़
Ans:(a) -
Q. हरियाणा में आयुर्वेदिक शिक्षा के कितने महाविद्यालय उपस्थित हैं?
(a) 11
(b) 15
(c) 21
(d) 28
Ans:(a) -
Q. हरियाणा में आयुष चिकित्सा संस्थान एवं उनकी संख्या को सुमेलित कीजिए सूची I सूची II
A. यूनानी औषधालय 1. 19
B. होम्योपैथिक औषधालय 2. 507
C. आयुर्वेदिक औषधालय 3. 23
D. आयुर्वेदिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 4. 6 कूट A B C D A B C D(a) 1 3 2 4
(b) 1 2 3 4
(c) 3 2 4 1
(d) 4 3 1 2
Ans:(a) -
Q. हरियाणा में होम्योपैथिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए किस वर्ष हरियाणा होम्योपैथिक चिकित्सा परिषद् का गठन किया गया?
(a) 20 अप्रैल‚ 1968
(b) 31 मार्च‚ 1970
(c) 15 जून‚ 1972
(d) 28 नवम्बर‚ 1990
Ans: (b) -
Q. सही उत्तर का चयन कीजिए
1. भारतीय प्रबन्धन संस्थान रोहतक की स्थापना वर्ष 2009 में 11वीं पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत की गई थी।
2. अक्टूबर‚ 2020 के अनुसार राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी में 10 शैक्षणिक संस्थानों का संचालन प्रारम्भ किया जा चुका है।
3. दीनबन्धु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अन्तर्गत केन्द्रीय प्लास्टिक एवं प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना वर्ष 2017 में की गई थी।
4. हरियाणा राज्य के कैथल‚ रेवाड़ी‚ यमुनानगर कुरुक्षेत्र‚ पानीपत‚ फतेहाबाद तथा पंचकुला जिलों में बहुतकनीकी संस्थानों की स्थापना की गई है। कूट(a) 1, 3 और 4
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़कर कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए
1. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में एक राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का निर्माण भी किया गया है।
2. हरियाणा में आधार सक्षम ऑनलाइन जन्म व मृत्यु पंजीकरण प्रणाली 2 मई‚ 2015 से प्रारम्भ हुई।
3. मुख्यमन्त्री मुफ्त इलाज योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी नागरिकों को उत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।
4. राज्य सरकार द्वारा नारनौल में बाबा खेतनाथ के नाम पर एक आयुर्वेदिक चिकित्सा संस्थान का निर्माण किया गया है। कूट(a) 1, 3 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) ये सभी
Ans: (d) -
Q. सही कथनों का चयन कीजिए
1. NCC के अम्बाला एवं रोहतक ग्रुप मुख्यालय प्रदेश की लगभग 20 NCC बटालियन को क्रियान्वित करते हैं।
2. हरियाणा सरकार ने स्वच्छता की महत्ता को समझते हुए स्वच्छता अभियान स्कूलों के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किए हैं।
3. आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के अनुसार‚ राज्य में 68 अस्पताल‚ 133 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र‚ 537 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 2655 उप-स्वास्थ्य केन्द्र हैं।
4. हरियाणा के भिवानी‚ पंचकुला एवं जीन्द में हरियाणा के मेडिकल कॉलेज योजना के अन्तर्गत मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं। कूट(a) 1 और 3
(b) 1, 3 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)