हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर | 2025 Haryana GK MCQs in Hindi | Part 26
-
Q. बास-पेटवाड का हरिहर, झज्जर का बुद्ध किस काल की प्रतिनिधि कलाकृतियाँ हैं?
(a) मौर्यकाल क्रम में
(b) कुषाणकाल
(c) गुर्जर प्रतिहारकाल
(d) गुप्तकालAns : (d)
-
Q. बाणांवली का उत्खनन किसके द्वारा किया गया?
(a) कुरु वंश
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) चौहान वंश
(d) डॉ. सूरजभानAns : (d)
-
Q. ह्यूनत्सांग का भारत आगमन कब हुआ?
(a) 630 ई.
(b) 640 ई.
(c) 625 ई.
(d) 650 ई.Ans : (a)
-
Q. उदलक आश्रम कहाँ स्थित है?
(a) वस्थली, कुरुक्षेत्र
(b) स्याणा, महेन्द्रगढ़
(c) दुबलधन, रोहतक
(d) बाघोत, महेन्द्रगढ़Ans : (b)
-
Q. पंचकूला नाम किसके नाम पर पड़ा ?
(a) राजा महेन्द्र सिंह के नाम पर
(b) राजा भवानी सिंह के नाम पर
(c) पाँच कूप (झरने) के नाम पर
(d) छज्जू नामक किसान के नाम परAns : (c)
-
Q. भिवानी के संस्थापक कौन थे?
(a) आशा राम जाट
(b) नीम सिंह
(c) झजु जाट
(d) छज्जू नामक किसानAns : (b)
-
Q. करनाल युद्ध में जीत किसकी हुई?
(a) मुहम्मद गौरी
(b) मुहम्मद शाह रंगीला
(c) नादिरशाह
(d) सिकन्दरAns : (c)
-
Q. सरदार भागलसिंह का संबंध किस रियासत से था?
(a) थानेसर
(b) लाडवा
(c) हलाहर
(d) चलौड़ीAns : (d)
-
Q. चौधरी चरणसिंह कृषि विश्वविद्यालय किस नगर में स्थित हिया ?
(a) करनाल
(b) रोहतक
(c) महेन्द्रगढ़
(d) हिसारAns : (d)
-
Q. चीनी यात्री हेनसांग किस सम्राट के समय हरियाणा बनाने का क्षेत्र में आया था?
(a) हर्षवर्द्धन
(b) राज्यवर्द्धन
(c) प्रभाकरवर्द्धन
(d) माधवगुप्तAns : (a)
-
Q. गुरुग्राम में नया ओद्योगिक नगर – क्षेत्र स्थापित करने के लिए हरियाणा सरकार ने किसके साथ Mou पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) कोरिया फोच्यून लैण्ड डेवलेपमेंट
(b) जापान फीच्यून लैण्ड डेवलेपमेंट
(c) चाइना फोच्यून लैण्ड डेवलेपमेंट (CFLD)
(d) (D थाईलैण्ड फोच्यून लैण्ड डेवलेपमेंटAns : (b)
-
Q. हरियाणा सरकार में पर्यटन, तकनीकी शिक्षा और संसदीय मामले मंत्रालय किसके पास है ?
(a) विपुल गोयल
(b) रामबिलास शर्मा
(c) बनवारी लाल
(d) इनमें से कोई नहींAns : (b)
-
Q. सिरसा की मंजियाना परियोजना किस मिशन के तहत आती है?
(a) बागवानी
(b) मत्स्यपालन
(c) मुर्गीपालन
(d) पशुपालनAns : (a)
-
Q. ऐतिहासिक नगर रानिया किस जिले में है?
(a) हिसार
(b) पंचकूला
(c) सिरसा
(d) भिवानीAns : (c)
-
Q. हरियाणा सरकार में मंत्री बनवारी लाल किस चुनाव क्षेत्र से संबंधित है ?
(a) बावल
(b) सोनीपत
(c) फरीदाबाद
(d) इनमें से कोई नहींAns : (a)
-
Q. निम्न सभी नदियाँ हरियाणा की शिवालिक पहाड़ियों से निकलती है, सिवाय
(a) यमुना
(b) घग्गर
(c) मारकंडा
(d) टांगरीAns : (d)
-
Q. हरियाणा में कितने जिले है?
(a) 20
(b) 21
(c) 22
(d) 23Ans : (c)
-
Q. गूजरी महल हरियाणा के किस जिले में अवस्थित है?
(a) हाँसी
(b) नारनौल
(c) हिसार
(d) रेवाड़ीAns : (c)
-
Q. हरियाणा में हीरो मोटरसाइकिल बनाने का कारखाना किस जिले में है?
(a) फरीदाबाद
(b) रेवाडी
(c) पलवल
(d) सिरसाAns : (b)
-
Q. करनाल, हरियाणा में मेडिकल यूनिवर्सिटी किसके नाम से प्रस्तावेत है ?
(a) चौ. देवीलाल
(b) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(c) कल्पना चावला
(d) करनालAns : (c)
-
Q. निनलिखित में से हरियाणा का कौन-सा जिला मामले रेतीला नहीं है?
(a) महेन्द्रगढ़
(b) भिवानी
(c) सिरसा
(d) करुक्षेत्रAns : (d)
-
Q. ‘बीरबल का छत्ता‘इमारत हरियाणा के किस नगर में है?
(a) नारनौल
(b) हाँसी
(c) महेन्द्रगढ़
(d) रेवाडीAns : (a)
-
Q. फर्सखनगर तक रेलवे लाइन बिछाने का कार्य किस उद्देश्य से किया गया था?
(a) सैनिक उद्देश्य से
(b) नमक ढोने के लिए
(c) पत्थर ढोने के लिए
(d) साइकल उद्योग के लिएAns : (b)
-
Q. हरियाणा सरकार ने पशुधन बीमा योजना की शुरूआत की
(a) भिवानी में
(b) झज्जर में
(c) रेवाड़ी में
(d) रोहतक मेंAns : (b)
-
Q. लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरिनरी तथा एनिमल साइंस के नए परिसर की स्थापना कहाँ करने की घोषणा की गई?
(a) करनाल
(b) जीन्द
(c) हिसार
(d) यमुनानगरAns : (c)
-
Q. राज्य सरकार ने अंतर्जातीय विवाह योजना के तहत : दी जाने वाली राशि बढ़ाकर कितनी की है?
(a) रु. 2.5 लाख
(b) रु. 5 लाख
(c) रु. 1 लाख
(d) रु. 1.5 लाखAns : (c)
-
Q. जुलाई, 2015 को राज्य सरकार ने किस फिल्म को कर मुक्त करने की घोषणा की ?
(a) पगड़ी-द-ऑनर
(b) मसान
(c) लगान
(d) काला सचAns : (a)
-
Q. जैव ईंधन (बायोमास) ज्ञान पोर्टल हाल ही में किसके द्वारा लॉन्च किया गया ?
(a) केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल
(b) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
(c) मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
(d) उपरोक्त में से कोई नहींAns : (a)
-
Q. 17 अप्रैल, 2015 को हरियाणा के किस खिलाड़ी ने राष्ट्रीय युवा हेमर थ्रो प्रतियोगिता में रिकॉर्ड बनाया?
(a) आशीष जाखर
(b) कुमारी स्नेहा
(c) अंजू जौ
(d) अखिल धनखड़Ans : (a)
-
Q. 17वें एशियाई खेलों में हरियाणा के किस खिलाड़ी ने कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता?
(a) योगेश्वर दत्त
(b) सुशील कुमार
(c) अनिल फोगाट
(d) नितिन गुलियाAns : (a)
-
Q. जुलाई, 2014 में राज्य उच्च न्यायालय में किस जज को (पहली बार हरियाणा से) सवोंच्च न्यायालय में जज बनाया गया ?
(a) अरुण मिश्रा
(b) सुरेन्द्र गुलिया
(c) रोहिन्तो नरिमन
(d) आदर्श कुमारAns : (d)
-
Q. गोयल अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण देने की सिफारिश किस समिति द्वारा की गई ?
(a) अरुण मिश्रा समिति
(b) वरुण सिन्हा समिति
(c) निर्मल यादव समिति
(d) पी राघवेन्द्र राव समितिAns : (d)
-
Q. हरियाणा सरकार ने निम्न में से किस वर्ष राज्य की स्थापना की 50वीं वर्षगाँठ मनाई ?
(a) वर्ष , 2014
(b) वर्ष, 2015
(c) वर्ष, 2016
(d) वर्ष, 2012Ans : (c)
-
Q. नवम्बर, 2015 में राज्य सरकार ने मेदान्ता, मेडिसिटी के साथ मिलकर कितने वर्षों में राज्य को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है?
(a) 5 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 15 वर्षAns : (a)
-
Q. सर्पदमन, हरियाणा के किस प्राचीन नगर का नाम है?
(a) सोनीपत
(b) सोहना
(c) सिरसा
(d) सफीदोंAns : (d)
-
Q. हरियाणा में लिबर्टी जूते कहाँ बनते हैं?
(a) अंबाला
(b) पानीपत
(c) धारुहेड़ा
(d) करनालAns : (d)
-
Q. हरियाणा का कौन सा नगर बुनकरों का शहर के नाम से प्रसिद्ध है ?
(a) फरीदाबाद
(b) पानीपत
(c) करनाल
(d) सोनीपतAns : (b)
-
Q. हरियाणा से राज्य सभा में कितने सदस्य मनोनीत होते है ?
(a) 2
(b) 4
(c) 5
(d) 7Ans : (c)
-
Q. च्यवन ऋषि की स्मृति में मेला किस पहाड़ी पर लगता है ?
(a) मोरनी हिल्स
(b) ढोसी की पहाड़ी
(c) सतनाली की पहाड़ी
(d) दादरी की पहाड़ीAns : (b)
-
Q. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में बल्लभगढ़ के किस राजा ने बलिदान दिया?
(a) प्रतापसिंह
(b) विजयसिंह
(c) नाहरसिंह
(d) महावीर सिंहAns : (c)
-
Q. हाल ही में पशुधन बीमा योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार के किस मंत्री ने की?
(a) विपुल गोयल
(b) मनीष ग्रीवर
(c) ओपी धनखड़
(d) बनवारी लालAns : (c)
-
Q. HSIDC के वर्तमान प्रबंध निदेशक कौन हैं ?
(a) सुधीर राजपाल
(b) बिमल राय
(c) सुधांशु चटर्जी
(d) इनमें से कोई नहींAns : (a)
-
Q. हरियाणा में राजा जनमेजय का संबंध किस नगर से ?
(a) जीन्द
(b) झज्जर
(c) जगाधरी
(d) सफीदोंAns : (d)
-
Q. हरियाणा सरकार में महिला एवं बाल विकास, सूचना, जन संपर्क और सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय किसके पास है?
(a) विपुल गोयल
(b) मनीष ग्रोवर
(c) कविता जैन
(d) इनमें से कोई नहींAns : (c)
-
Q. हरियाणा में कुल कितने प्रशासनिक मण्डल हैं?
(a) 6
(b) 7
(c) 4
(d) 5Ans : (c)
-
Q. हरियाणा के प्रथम राजकवि कौन थे?
(a) लीलाधर
(b) उदयभान हस
(c) बालमुकन्द गुप्त
(d) तुलसीदास शर्माAns : (b)
-
Q. हरियाणा के किस जिले की सीमा भारत के अन्य किसी राज्य को स्पर्श नहीं करती है?
(a) रोहतक
(b) रेवाड़ी
(c) भिवानी
(d) यमुनानगरAns : (a)
-
Q. हरियाणा के लौह पुरुष के नाम से कौन जाना जाता है? :
(a) सरदार वल्लभभाई पटेल
(b) देवीलाल
(c) बंसीलाल
(d) इनमें से कोई नहींAns : (c)
-
Q. कौन सा जिला सबसे आखिर में बना?
(a) मेवात
(b) पलवल
(c) पंचकूला
(d) कैथलAns : (b)
-
Q. कुरुक्षेत्र स्थित बिड़ला मंदिर किस सरोवर के निकट है?
(a) ज्योतिसर
(b) ब्रह्म सरोवर
(c) बाण गंगा
(d) नरकातारीAns : (b)
-
Q. निम्नलिखित में से कौन सा हरियाणा में मंडल (डिवीजन) नहीं है?
(a) हिसार
(b) रोहतक
(c) गुड़गाँव
(d) करनालAns : (d)
-
Q. यह किसकी मान्यता है कि गुरु जाम्बेश्वर भगवान विष्णु के अवतार थे?
(a) गुज्जरं
(b) रोर
(c) बिश्नोई
(d) इनमें से कोई नहींAns : (c)
-
Q. ‘केएमपी‘ का पूर्ण रूप है
(a) कुरुक्षेत्र-मानेसर–पानीपत
(b) कुरुक्षेत्र-महेन्द्रगढ़-पानीपत
(c) कुण्डली-मानेसर-पलवल
(d) कुण्डली-मानेसर-पटौदीAns : (c)
-
Q. रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक का जन्म हुआ
(a) 3सितंबर, 1992
(b) 4 अगस्त, 1990
(c) 5 मार्च, 1992
(d) 6 दिसंबर , 1991Ans : (a)
-
Q. ग्रीक राजदूत मेगस्थनीज ने कौन सी पुस्तक लिखी?
(a) दि रिपब्लिक
(b) इन लाइट ऑफ इंडिया
(c) इंडिका
(d) दि वडर दैट वाट इंडियाAns : (c)
-
Q. राज्य सरकार ने किस जिले में एक अंतराष्ट्रीय स्तर के संग्रहालय की स्थापना की है?
(a) हिसार
(b) पंचकूला
(c) रोहतक
(d) झज्जरAns : (b)
-
Q. ‘हरियाला‘ नाम किस पुराण में है?
(a) स्कंदपुराण
(b) विष्णुपुराण
(c) महापुराण
(D) D) शिव पुराणAns : (a)
-
Q. हरियाणा शब्द किस कृति में प्राप्त हुआ है?
(a) पासणाहचरिउ
(b) महापुराण
(C) A और B
(d) कोई नहींAns : (a)
-
Q. किस वेद में हरियाणा की दो प्राचीन नदियों का उल्लेख हुआ है ?
(a) ऋगवेद
(b) सामवेद
(c) अथर्ववेद
(d) कोई नहींAns : (a)
-
Q. दिव्यदान में किन नगरों का उल्लेख हुआ है?
(a) रोहतक
(b) अग्रोहा
(C) A और B
(d) सोनीपतAns : (c)
-
Q. अशोक के स्तम्भ लेख की लिपि कौन-सी थी?
(a) ब्राह्मी
(b) फारसी
(c) देवनागरी
(d) कोई नहींAns : (a)
-
Q. बड़खल झील हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(a) फरीदाबाद
(b) गुड़गाँव
(c) करनाल
(d) अंबालाAns : (a)
-
Q. हरियाणा का राजकीय वृक्ष कौनसा है?
(a) पीपल
(b) शीशम
(c) अमरूद
(d) आमAns : (a)
-
Q. पंडित जसराज किस विधा के लिए विख्यात हैं?
(a) शास्त्रीय संगीत
(b) लोकगीत
(c) लोक-नृत्य
(d) कवित्वAns : (a)
-
Q. निम्नलिखित में से किस नगर में रेलवे स्टेशन नहीं है ?
(a) पलवल
(b) रेवाड़ी
(c) नूह
(d) सिरसाAns : (c)
-
Q. निम्न में से कौन सी योजना स्वामीनाथन रिपोर्ट की अनुशंसा पर आधारित है?
(a) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना
(b) शिक्षा सेतु कार्ड योजना
(c) पशुधन बीमा योजना
(d) ये सभीAns : (c)
-
Q. अमरकाव्य महाभारत में वर्णित नरकातारी(अनरक) तीर्थ किस नदी के किनारे है?
(a) व्यास
(b) यमुना
(c) सतलुज
(d) सरस्वतीAns : (d)
-
Q. गुड़गाँव में नए औद्योगिक नगर- क्षेत्र के अंतर्गत कितना क्षेत्रफल शामिल होगा ?
(a) 5000 एकड़
(b) 1200 एकड़
(c) 2000 एकड़
(d) 1500 एकड़Ans : (d)
-
Q. हरियाणवी में पहला उपन्यास कौन सा था ?
(a) झाडूफिरी
(b) प्रेमलहर
(c) राजा रत्नसेन
(d) शाही लकड़हाराAns : (a)
-
Q. अग्रोहा धाम किस कारण से पूरे भारत में जाना जाता है ?
(a) महाराजा अग्रसेन के कारण से
(b) मौर्य वंश के कारण से
(c) हर्षवर्धन के कारण से
(d) स्वामी दयानंद के कारण सेAns : (a)
-
Q. हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज किस चुनाव क्षेत्र से संबंधित है ?
(a) अंबाला कैंट
(b) सोनीपत
(c) फरीदाबाद
(d) इनमें से कोई नहींAns : (a)
-
Q. चालीस हाफिज का मकबरा हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(a) महेंद्रगढ़
(b) पलवल
(c) हिसार
(d) फतेहाबादAns : (c)
-
Q. ताजेवाला नामक स्थान से हरियाणा की कौन सी नहर निकाली गई है?
(a) पश्चिमी यमुना नहर
(b) गुड़गाँव नहर
(c) भिवानी नहर
(d) भाखड़ा नहरAns : (a)
-
Q. हरियाणा विकास पाटीं की स्थापना की थी
(a) बंसीलाल
(b) देवीलाल
(c) मनोहरलाल
(d) इनमें से कोई नहींAns : (a)
-
Q. हरियाणा के करनाल में प्रसिद्ध झील का क्या नाम है ?
(a) पेराकीट
(b) सुलतानपुर
(c) कर्ण
(d) अभिमन्युAns : (c)
-
Q. स्वामी दयानन्द सरस्वती ने हरियाणा के रेवाड़ी पहुंचने पर सर्वप्रथम क्या प्रारंभ किया?
(a) मंदिर निर्माण
(b) दयानन्द मठ निर्माण
(c) धर्मशाला
(d) गोशालाAns : (d)
-
Q. मेहम किला हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(a) हिसार
(b) fect
(c) रोहतक
(d) जीन्दAns : (c)
-
Q. महाभारत काल में हरियाणा निम्नलिखित में से कौन से नाम से जाना जाता था ?
(a) हरितदेश
(b) हरितप्रदेश
(c) बहुधान्यक
(d) हरितधान्यकAns : (c)
-
Q. आकाशवाणी रोहतक की स्थापना कब हुई थी?
(a) 8 मार्च, 1972
(b) 8 मई, 1976
(c) 1 नवंबर, 1966
(d) 1 नवंबर, 1975Ans : (b)
-
Q. जुई नहर द्वारा प्रमुखत: हरियाणा के किस जिले में सिंचाई होती है?
(a) भिवानी
(b) कुरुक्षेत्र
(c) सिरसा
(d) सोनीपतAns : (a)
-
Q. निम्नलिखित में से हरियाणा की कौन-सी नदी पर गये हैं? रेणुका, किशाऊ और लखवर व्यासी बांध बनाये गए हैं ?
(a) घग्घर
(b) यमुना
(c) टांगरी
(d) इनमें से कोई नहींAns : (a)
-
Q. वह मुस्लिम शासक जिसने और 1026 AD के मध्य भारत पर सत्रह बार आक्रमण किया ।
(a) महमूद गजनी
(b) मुहम्मद गोरी
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) मुहम्मद बिन कासिमAns : (a)
-
Q. किस युद्ध क्षेत्र में मुहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान की सेनाओं का सामना हुआ था?
(a) तराईन
(b) कुरुक्षेत्र
(c) हल्दीघाटी
(d) पानीपतAns : (a)
-
Q. सुध स्थान से प्राप्त अभिलेख की लिपि का नाम बताइए
(a) बारहखड़ी
(b) ब्राह्मी
(c) आरमाइक
(d) इनमें से सभीAns : (a)
-
Q. पेहोवा से किस वंश के राजा का अभिलेख प्राप्त हुआ है?
(a) प्रतिहार
(b) पाल
(c) चौहान
(d) कोई नहींAns : (a)
-
Q. इंडो-ग्रीक शासकों के सिक्के किस जिले में मिले हैं ?
(a) सोनीपत
(b) भिवानी
(c) रोहतक
(d) कोई नहींAns : (c)
-
Q. मीताथल से गुप्तकालीन किस राजा के सिक्के मिले हैं?
(a) चन्द्रगुप्त
(b) श्रीगुप्त
(c) समुद्रगुप्त
(d) चन्द्रगुप्त- IIAns : (c)
-
Q. मीताथल से किन-किन वशों के सिक्के प्राप्त हुए हैं?
(a) तोमर
(b) चौहान
(c) प्रतिहार
(d) इनमें से सभीAns : (d)
-
Q. कुषाणकालीन मूर्तियों का केन्द्र कौन-सा था?
(a) रोहतक
(b) अम्बाला
(c) महेन्द्रगढ़
(d) कोई नहींAns : (a)
-
Q. सीसवाल संस्कृति किस जिले में फैली थी?
(a) हिसार
(b) अम्बाला
(c) झज्जर
(d) कोई नहींAns : (a)
-
Q. सिन्धु घाटी सभ्यता केन्द्र कौन-कौन से हैं?
(a) मीताथल
(b) बनावली
(c) राखीगढ़ी
(d) इनमें से सभीAns : (d)
-
Q. भक्त व संगीतज्ञ सूरदास किसके समकालीन थे?
(a) अकबर
(b) बाबर
(c) हुमायू
(d) औरंगजेबAns : (a)
-
Q. अति प्राचीन वट-वृक्ष जिसे गीता-ज्ञान से संबंधित माना जाता है, कहाँ है?
(a) पेहोवा
(b) ज्योतिसर
(c) मानेसर
(d) अमिनAns : (b)
-
Q. बॉक्सिंग का पावर हाउस‘ हरियाणा के किस नगर को कहा जाता है?
(a) सोनीपत
(b) रोहतक
(c) सिरसा
(d) भिवानीAns : (d)
-
Q. निम्नलिखित में से कोन सी नदी हरियाणा और Ans प्रदेश के मध्य सीमा बनाती है ?
(a) यमुना
(b) सरस्वती
(c) साहिबी
(d) घग्गरAns : (a)
-
Q. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कौन सा नगर शामिल नहीं है ?
(a) सोनीपत
(b) गुड़गाँव
(c) हिसार
(d) फरीदाबादAns : (c)
-
Q. सबसे बाद में गठित जिला कौन सा है?
(a) मेवात
(b) पलवल
(c) पंचकूला
(d) कैथलAns : (b)
-
Q. हरियाणा की लोकसभा सीटों की कुल संख्या कितनी है ?
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 7Ans : (b)
-
Q. सोनीपत जिले के खेड़ी गुजर गाँव में कौन सा तीर्थ है ?
(a) रामदेव तीर्थ‘
(b) शीतला तीर्थ
(c) सतकुम्भा तीर्थ
(d) घमताल तीर्थAns : (c)
-
Q. पिंजौर में स्थित गार्डन का क्या नाम है ?
(a) रोज गार्डन
(b) यादवेन्द्र गार्डन
(c) सुल्तानपुर गार्डन
(d) कर्ण लेक गार्डनAns : (b)
cscsc