हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर | 2025 Haryana GK MCQs in Hindi | Part 21

  1. Q. हरियाणा लोक सेवा आयोग के चेयरमैन कौन है ?

    (a) डॉ कुलबीर छिकारा
    (b) मनबीर सिंह भडाना
    (c) भारत भूषण भारती
    (d) डॉ. वंदना शर्मा

    Ans : (b)
  2. Q. नर नारायण गुफा कहाँ स्थित है?

    (a) जीद
    (b) यमुनानगर
    (c) कुरुक्षेत्र
    (d) कैथल

    Ans : (b)
  3. Q. हरियाणा के पहले राज्यपाल कौन थे?

    (a) धर्मवीर
    (b) धनिक लाल मंडल
    (c) आर.एस. नरूला
    (d) बी.एन.चक्रवर्ती

    Ans : (a)
  4. Q. निम्नलिखित में से हरियाणा का राज्य पक्षी कौन सा है ?

    (a) काला तीतर
    (b) सफेद हंस
    (c) चिड़िया
    (d) काला

    Ans : (a)
  5. Q. निम्नलिखित में से कौन-सा पेड़ हरियाणा का राज्य पेड़ है?

    (a) सेब का पेड़
    (b) अमरूद का पेड़
    (c) पीपल का पेड़
    (d) नारियल का पेड़

    Ans : (c)
  6. Q. हरियाणा के नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री कौन हैं?

    (a) मनोहर लाल खट्टर
    (b) कैप्टन अभिमन्यु
    (c) ओमप्रकाश धनखड़
    (d) घनश्याम सराफ

    Ans : (a)
  7. Q. प्रसिद्ध घोड़ा नृत्य किस उत्सव के समय किया जाता है?

    (a) बच्चे के जन्म पर
    (b) शादी उत्सव पर
    (c) श्रावण माह में
    (d) होली के उत्सव पर

    Ans : (b)
  8. Q. निम्न से कौन-सा कथन रेसलर योगेश्वर दत्त के संबंध में सत्य है ?

    (a) 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीता
    (b) 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में विश्व रिकॉर्ड बनाया
    (c) 2008 बिजिंग ओलम्पिक में कांस्य पदक जीता
    (d) 2012 ओलम्पिक में कांस्य पद जीता

    Ans : (d)
  9. Q. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान केन्द्र हरियाणा में कहाँ स्थित है?

    (a) जींद
    (b) करनाल
    (c) कुरुक्षेत्र
    (d) सिरसा

    Ans : (b)
  10. Q. हरियाणा से संबंध रखने वाले बलवंत सिंह किस खेल से संबंधित हैं?

    (a) वॉलीबाल
    (b) एथेलेटिक्स
    (c) रेसलर
    (d) बॉक्सर

    Ans : (a)
  11. Q. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध रागिनी गायक है?

    (a) सुभद्रा कुमारी चौहान
    (b) पंडित लखमी चन्द
    (c) महादेवी वर्मा
    (d) हरिवंश राय बच्चन

    Ans : (b)
  12. Q. कौन-से सिक्ख गुरु स्वयं को सच्या बादशाह के नाम से पुकारते थे?

    (a) गुरु अर्जुन देव
    (b) गुरु तेग बहादुर
    (c) गुरु हरगोविंद
    (d) गुरु गोबिंद सिंह

    Ans : (c)
  13. Q. हरियाणा से सरकार ने ‘बांझ मुक्त पशुधन‘योजना किस कार्यक्रम के तहत शुरू की?

    (a) नेशनल एनिमल हसबेंडरी प्रोजेक्ट
    (b) राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
    (c) गऊ सेवा आयोग
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

    Ans : (b)
  14. Q. निम्नलिखित में से 1857 के भारतीय विदोह के हरियाणा से प्रमुख नेता कौन थे?

    (a) लाला श्याम लाल
    (b) हीरा सिंह
    (c) बाबू दयाल शर्मा
    (d) राव तुलाराम

    Ans : (d)
  15. Q. निम्नलिखित में से कौन सा जिला हरियाणा में सबसे बड़ा है?

    (a) अंबाला
    (b) पानीपत
    (c) करनाल
    (d) भिवानी

    Ans : (d)
  16. Q. हरियाणा की किस नदी के तट पर रेणुका, किशाऊ और लखवार व्यासी बाँध का निर्माण किया गया ?

    (a) यमुना
    (b) घग्गर
    (c) तंगरी
    (d) घग्गर कोई नहीं

    Ans : (a)
  17. Q. हरियाणा के वर्तमान राज्यपाल का नाम बताएँ?

    (a) भूपेन्द्र सिंह हुड्डा
    (b) जगन्नाथ पहाड़िया
    (c) नजीब जंग
    (d) श्री कप्तान सिंह सोलंकी

    Ans : (d)
  18. Q. तिलपत के प्रथम युद्ध में कौन विजयी रहा?

    (a) औरंगजेब की सेना
    (b) गोकुला जाट
    (c) मुहम्मद गौरी की सेना
    (d) महमुद गजनवी की सेना

    Ans : (a)
  19. Q. अहीर सैनिकों का विद्रोह कब हुआ?

    (a) 1937 ई.
    (b) 1938 ई.
    (c) 1939 ई.
    (d) 1940 ई.

    Ans : (d)
  20. Q. 1857 की क्रांति में तुलाराम मुख्य सामंती नेता का संबंध हरियाणा के किस क्षेत्र से है?

    (a) अहीरवाल
    (b) पटौदी
    (c) रोपड़
    (d) चौपटा

    Ans : (a)
  21. Q. पटियाला में उपलब्ध हरियाणा से संबंधित – ऐतिहासिक सामग्री का विभाजन कब हुआ?

    (a) सन् 1972 में
    (b) सन् 1973 में
    (c) सन् 1974 में
    (d) सन् 1975 में

    Ans : (d)
  22. Q. 2016-17 के बजट में सिंचाई के लिए कितना बजट आवंटित किया गया है?

    (a) 2621.92 करोड़
    (b) 6189 करोड़
    (c) 16824.70 करोड़
    (d) 3916 करोड़

    Ans : (a)
  23. Q. निम्न में से कौन-सा खिलाड़ी हरियाणा से संबधित नहीं है?

    (a) बिजेन्द्रसिंह
    (b) कपिल देव
    (c) सुशील कुमार
    (d) पृथ्वीराज चौहान

    Ans : (c)
  24. Q. हांसी और तरारी किला 12वीं शताब्दी में किस शासक ने बनवाया ?

    (a) शेरशाह
    (b) अहमद शाह दुर्रानी
    (c) हेमू
    (d) अभिनव बिन्द्रा ।

    Ans : (d)
  25. Q. एशिया की सबसे बड़ी पेपर मिल BILT हरियाणा में कहाँ स्थित है ?

    (a) अंबाला
    (b) यमुनानगर
    (c) सोनीपत
    (d) करनाल

    Ans : (b)
  26. Q. निम्न में से कौन-सा नृत्य स्त्रियों द्वारा किया जाता है?

    (a) मंजीरा नृत्य
    (b) लूर नृत्य
    (c) डमरी नृत्य
    (d) तीज

    Ans : (d)
  27. Q. हरियाणा में कितने उपमंडल है ?

    (a) 62
    (b) 58
    (c) 55
    (d) 52

    Ans : (a)
  28. Q. पानीपत की दूसरी लड़ाई कौन से सन् में लड़ी गई?

    (a) 1506
    (b) 1526
    (c) 1536
    (d) 1556

    Ans : (d)
  29. Q. हरियाणा विधानसभा की सदस्य संख्या कितनी है?

    (a) 95
    (b) 90
    (c) 85
    (d) 80

    Ans : (b)
  30. Q. दिल्ली में आयोजित 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिले 38 स्वर्ण पदकों में से हरियाणा से कितने स्वर्ण पदक मिले?

    (a) 24
    (b) 22
    (c) 21
    (d) 20

    Ans : (a)
  31. Q. चौधरी बंसीलाल को जाना जाता है ?

    (a) हरियाणा कांग्रेस के चेयरमैन के रूप में
    (b) राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक के रूप में
    (c) हरियाणा विकास पार्टी के संस्थापक
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

    Ans : (c)
  32. Q. हरियाणा के कौन-से जिले की सीमा अन्य राज्य से नहीं लगती ?
    1. जींद
    2. रोहतक
    3. झज्जर

    (a) केवल 2
    (b) 1 व 3
    (c) 2 व 3
    (d) 1 व 2

    Ans : (a)
  33. Q. हरियाणा का कुल क्षेत्रफल कितना है ?

    (a) 44,212 km 2
    (b) 52,276 km 2
    (c) 48,314 km 2
    (d) 46,213 km 2

    Ans : (a)
  34. Q. पानीपत की तीसरी लड़ाई किनके मध्य लड़ी गई ?

    (a) शेरशाह एवं हुमायूं
    (b) अहमद शाह अब्दाली एवं मराठा
    (c) बदुआर एवं लोधी
    (d) हेमू और बैराम खान

    Ans : (b)
  35. Q. 1200 मेगावाट क्षमता की राजीव गांधी थर्मल पावर प्रोजेक्ट हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?

    (a) फरीदाबाद
    (b) सिरसा
    (c) फतेहाबाद
    (d) हिसार

    Ans : (d)
  36. Q. हरियाणा की प्रसिद्ध खिलाड़ी गीता जुत्शी किस खेल से सबंधित है ?

    (a) एथेलेटिक्स
    (b) लॉन टेनिस
    (c) वेटलिफ्टिंग
    (d) शतरंज

    Ans : (a)
  37. Q. चौधरी चरणसिंह कृषि विश्वविद्यालय कहाँ स्थति है ?

    (a) गुड़गाँव
    (b) झज्जर
    (c) कैथल
    (d) हिसार

    Ans : (d)
  38. Q. प्रसिद्ध योग गरु बाबा रामदेव हरियाणा के किस जिले से संबंध रखते हैं?

    (a) भिवानी
    (b) रेवाड़ी
    (c) महेन्द्रगढ़
    (d) झज्जर

    Ans : (c)
  39. Q. हरियाणा प्रदेश के किस भाग में वार्षिक वर्षा सबसे कम होती है?

    (a) Ans-पूर्वी भाग
    (b) दक्षिण-पूर्वी भाग
    (c) Ans–पश्चिमी भाग
    (d) दक्षिण–पश्चिमी भाग

    Ans : (d)
  40. Q. गुड़गाँव जिले में स्थित सोहना कहाँ स्थित है?

    (a) ढोसी हिल्स
    (b) मोरनी हिल्स
    (c) महेन्द्रगढ़ हिल्स
    (d) अरावली हिल्स

    Ans : (d)
  41. Q. भारत सरकार हरियाणा के किस स्थान पर AIIMS-II की स्थापना कर रही है ?

    (a) मानेसर
    (b) सोहना
    (c) बाढ़सा
    (d) जसौर खेड़ी

    Ans : (c)
  42. Q. हरियाणा में राष्ट्रीय अनुसंधान डेयरी की स्थापना कब की गई?

    (a) वर्षं 1955
    (b) वर्षं 1978
    (c) वर्षं 1974
    (d) वर्ष 1972

    Ans : (a)
  43. Q. बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के क्षेत्र शामिल थे?

    (a) कुरु और पाँचाल
    (b) कोशल और वजि :
    (c) सूरसेन और अवन्ति
    (d) अस्मक और वत्स

    Ans : (a)
  44. Q. गुलाम वंश के सुल्तान बलबन ने हरियाणा के शक्तिशाली मेवों की शक्ति को नष्ट करने का प्रयास कब किया?

    (a) ई.1260 में
    (b) ई. 1265 में
    (c) ई. 1266 में
    (d) ई. 1267 में

    Ans : (c)
  45. Q. बजट 2015-16 में किन-किन नगरों को मेट्रो से जोड़ने की बात की गई है?

    (a) झज्जर एवं रोहतक
    (b) फरीदाबाद एवं भिवानी
    (c) बहादुरगढ़ एवं फरीदाबाद
    (d) बहादुरगढ़ एवं रोहतक

    Ans : (c)
  46. Q. हरियाणा में बाजरा उत्पादन की दूष्टि से प्रथम जिला कौन-सा है ?

    (a) रेवाड़ी
    (b) सोनीपत
    (c) फतेहाबाद
    (d) महेन्द्रगढ़

    Ans : (d)
  47. Q. जवार उत्पादकता में हरियाणा का भारत में कौन-सा स्थान है?

    (a) सातवाँ
    (b) आठवाँ
    (c) नौंवाँ
    (d) दसवाँ

    Ans : (c)
  48. Q. ‘सावधान‘ नामक समाचार पत्र कहाँ से प्रकाशित हुआ?

    (a) सिरसा
    (b) नारनौल
    (c) भिवानी
    (d) भिवानी

    Ans : (d)
  49. Q. ‘तिसट्ठिय‘ ‘महापुरिस गुणालंकार‘जैन साहित्य के लेखक कौन थे?

    (a) पुष्पदंत
    (b) मालदेव
    (c) कवि सुधारू
    (d) सुन्दरदास

    Ans : (a)
  50. Q. चीनी यात्री हेनसांग द्वारा लिखी पुस्तक में हरियाणा के निम्न में से किस नगर की गरिमा तथा शक्ति की चर्चा की गई है?

    (a) थानेश्वर
    (b) पटियाला
    (c) महेन्द्रगढ़
    (d) कुरुक्षेत्र

    Ans : (a)
  51. Q. हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?

    (a) 700 से 900 फीट
    (b) 750 से 880 फीट
    (c) 800 से फीट
    (d) 900 से 1100 फीट

    Ans : (a)
  52. Q. हरियाणा के किस भाग में शिवालिक पर्वत श्रेणियाँ स्थित है ?

    (a) Ans–पश्चिम
    (b) Ans-पूर्व
    (c) दक्षिण-पश्चिम
    (d) दक्षिण-पूर्व

    Ans : (b)
  53. Q. शिवालिक की पहाड़ियों से हरियाणा प्रदेश की कौन-सी नदी निकलती है?

    (a) घग्घर
    (b) मारकण्डा
    (c) टांगरी
    (d) ये सभी

    Ans : (d)
  54. Q. राज्य सरकार का संवैधानिक प्रमुख कौन होता है?

    (a) राज्यपाल
    (b) मुख्यमंत्री
    (c) मुख्य न्यायाधीश
    (d) कोई नहीं

    Ans : (a)
  55. Q. हरियाणा के कानून मंत्री कौन हैं?

    (a) कैप्टन अभिमन्यु
    (b) कर्णदेव कंबोज
    (c) रामबिलास शर्मा
    (d) कविता जैन

    Ans : (a)
  56. Q. निम्न में से कौन-सी हस्ती हरियाणा से संबंधित है?

    (a) हीरा सिंह
    (b) कल्पना चावला
    (c) बाबू दयाल शर्मा
    (d) उपरोक्त सभी

    Ans : (d)
  57. Q. हरियाणा का मध्य क्षेत्र है?

    (a) जीद
    (b) भिवानी
    (c) रोहतक
    (d) कैथल

    Ans : (c)
  58. Q. हरियाणा का सूखा क्षेत्र कौन-सा है?

    (a) रोहतक
    (b) भिवानी
    (c) महेन्द्रगढ़
    (d) रेवाड़ी

    Ans : (c)
  59. Q. कौन-सा बस डिपो HR 56-5949- बसें रखता है?

    (a) सफीदों
    (b) नरवाना
    (c) रोहतक
    (d) जीद

    Ans : (d)
  60. Q. कपिल देव कौन-से राज्य से संबंधित है ?

    (a) राजस्थान
    (b) गुजरात
    (c) हरियाणा
    (d) पंजाब

    Ans : (c)
  61. Q. जींद जिले को कितने जिलों की सीमाएं छूती हैं?

    (a) 8
    (b) 7
    (c) 6
    (d) 5

    Ans : (b)
  62. Q. स्थानीय पार्टी INLD का पूरा नाम क्या है?

    (a) Indian National Lokhit Dal
    (b) Indian National Lokseva Dal
    (c) Indian National Lok Dal
    (d) None of the above

    Ans : (c)
  63. Q. एजुसेट को किस कार्यक्रम के अन्तर्गत शुरू किया गया ?

    (a) डायरेक्ट टू होम
    (b) राजीव गांधी शिक्षा योजना
    (c) इंगलिश लैब
    (d) सॉफ्ट स्किल योजना

    Ans : (a)
  64. Q. हरियाणा का अर्थ क्या है ?

    (a) हरियाली
    (b) श्री कृष्ण की जन्मभूमि
    (c) भगवान का आगमन
    (d) दूध और दही का खाणा

    Ans : (a)
  65. Q. चंडीगढ़-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुरुक्षेत्र के लिए कौन-सा स्टॉपेज है?

    (a) कुरुक्षेत्र बाई पास
    (b) करनाल बाई पास
    (c) पिपली बस स्टैण्ड
    (d) कुरुक्षेत्र बस स्टैण्ड

    Ans : (c)
  66. Q. चंडीगढ़ से भिवानी के लिए निम्न से कौन-सा बस रूट है ?

    (a) चंडीगढ़, अंबाला कैंट, रोहतक, भिवानी
    (b) चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, जींद, भिवानी
    (c) चंडीगढ़, अंबाला कैंट, जींद, भिवानी
    (d) चंडीगढ़, अंबाला सिटी, जींद, भिवानी

    Ans : (a)
  67. Q. हरियाणा के राज्यपाल एच.आर. बरार का कार्यकाल क्या था ?

    (a) 2000-2004
    (b) 1977-1979
    (c) 1990-1993
    (d) 1988–1990

    Ans : (b)
  68. Q. प्रदेश की कौन-सी नहर जगाधरी-पोंटा सड़क पर स्थित ताजेवाला नामक स्थान से यमुना नदी से निकलती है?

    (a) भाखड़ा नहर
    (b) पश्चिमी व पूर्वी यमुना नहर
    (c) जवाहरलाल नेहरू
    (d) कोई नहीं

    Ans : (b)
     
  69. Q. हरियाणा के किस जिले में सुप्रसिद्ध धार्मिक पुस्तक महाभारत की रचना हुई ?

    (a) हिसार
    (b) सोनीपत
    (c) करनाल
    (d) कुरुक्षेत्र

    Ans : (d)
  70. Q. हरियाणा राज्य से संबंध रखने वाला भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है?

    (a) सुनील गावस्कर
    (b) कपिल देव
    (c) सचिन तेंदुलकर
    (d) अजहरूद्दीन

    Ans : (b)
  71. Q. रणदीप हुड्डा इस जिले से संबंध रखते हैं:

    (a) पानीपत
    (b) पलवल
    (c) सोनीपत
    (d) रोहतक

    Ans : (d)
  72. Q. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का सम्पूर्ण हरियाणा में विस्तार किया गया है?

    (a) 1 जनवरी, 2008 से
    (b) 1 जुलाई, 2009 से
    (c) 1 जनवरी, 2010 से
    (d) (c) उपर्युक्त में से कोई नहीं

    Ans : (d)
  73. Q. प्रशासनिक उद्देश्य से राज्य को कितने संभागों में बाँटा गया है?

    (a) 5
    (b) 3
    (c) 4
    (d) कोई नहीं

    Ans : (c)
  74. Q. स्त्रियों द्वारा दायें हाथ के अंगूठे में पहने जाने वाले आभूषण का नाम क्या है?

    (a) आरसी
    (b) अंगूठी
    (c) कडी
    (d) आरसी

    Ans : (a)
  75. Q. फिल्म अभिनेता सुनीलादत्त का संबंध हरियाणा के किस जिले से है ?

    (a) पानीपत
    (b) करनाल
    (c) कैथल
    (d) यमुनानगर

    Ans : (d)
  76. Q. हरियाणा साहित्य रत्न पुरस्कार में कितनी राशि प्रदान की जाती है?

    (a) 2 लाख रुपये
    (b) 3 लाख रुपये
    (c) 4 लाख रुपये
    (d) 2.50 लाख रुपये

    Ans : (d)
  77. Q. बैडमिंटन में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित करने वाली सायना नेहवाल का संबंध हरियाणा के किस जिले से है?

    (a) पानीपत
    (b) अम्बाला
    (c) हिसार
    (d) कैथल

    Ans : (c)
  78. Q. प्रसिद्ध सांगी बाजे भगत का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ था?

    (a) पानीपत
    (b) सोनीपत
    (c) हिसार
    (d) कैथल

    Ans : (b)

     

  79. Q. उर्दू के देदीप्यमान रत्न मौलाना अलाफ हुसैन हाली का जन्म हरियाणा राज्य के किस जिले में हुआ ?

    (a) सोनीपत
    (b) पानीपत
    (c) हिसार
    (d) कैथल

    Ans : (b)
  80. Q. कल्पना चावला का जन्म कहाँ हुआ था ?

    (a) करनाल
    (b) पानीपत
    (c) फरीदाबाद
    (d) गुड़गाँव

    Ans : (a)
  81. Q. ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ कार्यक्रम के तहत हरियाणा राज्य के किस मंत्रालय को नोड़ल मंत्रालय बनाया गया है?

    (a) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
    (b) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
    (c) मानव संसाधन मंत्रालय
    (d) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

    Ans : (a)
  82. Q. श्री धरमवीर, जो हरियाणा राज्य के पहले राज्यपाल थे, का कार्यकाल कितने दिनों का रहा ?

    (a) लगभग 5 महीने
    (b) लगभग 7 महीने :
    (c) लगभग 10 महीने
    (d) 1 वर्ष 3 महीने

    Ans : (b)
  83. Q. हरियाणा राज्य से संसद के निम्न सदन के लिए कितनी सदस्य संख्या आबंटित है ?

    (a) 8
    (b) 10
    (c) 14
    (d) 18

    Ans : (b)
  84. Q. महमूद गजनवी ने थानेसर पर कब आक्रमण किया था?

    (a) ई. 1013 में
    (b) ई. 1014 में
    (c) ई. 1016 में
    (d) ई. 1017 में

    Ans : (b)
  85. Q. बेटी को सलाम राष्ट्र के नाम‘ योजना सम्बन्धित है ?

    (a) निबन्ध प्रतियोगिता से
    (b) खेल प्रतियोगिता से
    (c) ध्वजारोहण से
    (d) नौकरी पाने से

    Ans : (c)
  86. Q. उर्दू मुख्यत: किस जिले में बोली जाती है?

    (a) गुड़गाँव में
    (b) कुरुक्षेत्र में
    (c) पानीपत में
    (d) पंचकूला में

    Ans : (a)
  87. Q. हरियाणा के किस भाग में सर्वाधिक वर्षा होती है?

    (a) दक्षिणी–पश्चिमी भाग
    (b) Ans–पूर्वी भाग
    (c) Ans–पश्चिमी भाग
    (d) दक्षिणी-पूर्वी भाग

    Ans : (d)
  88. Q080. प्रदेश में मोरनी की पहाड़ियों पर किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?

    (a) बलुआ मिट्टी
    (b) भूरे रंग की मिट्टी
    (c) लैंटेराइट मिट्टी
    (d) बालुई चिकनी मिट्टी

    Ans : (b)
  89. Q. मारकण्डा नदी की महत्वपूर्ण उपनदी है

    (a) साहिबी
    (b) टांगरी
    (c) कृष्णावती
    (d) दोहन

    Ans : (b)
  90. Q. 1947 में भारत के स्वतंत्र होने के पश्चात भी हरियाणा किस भारतीय प्रान्त का भाग था?

    (a) दिल्ली
    (b) पंजाब
    (c) Ans प्रदेश
    (d) राजस्थान

    Ans : (b)
  91. Q. हरियाणा में सीता माता का प्रसिद्ध और पुराना मंदिर कहाँ स्थित है?

    (a) गुड़गाँव
    (b) हिसार
    (c) नारनौल
    (d) रोहतक

    Ans : (a)
  92. Q. हरियाणा ने नई खेल नीति को स्वीकार किया

    (a) 15 अगस्त, 2008
    (b) 21 अगस्त, 2008
    (c) 26 जनवरी, 2009
    (d) 2 अक्टूबर, 2008

    Ans : (a)
  93. Q. हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड का गठन हरियाणा सरकार द्वारा इस अधिनियिम द्वारा किया गया है :

    (a) 2006 का हरियाणा अधिनियम संख्या 19
    (b) 2007 का हरियाणा अधिनियम संख्या 19
    (c) 2008 का हरियाणा अधिनियम संख्या 19
    (d) 2009 का हरियाणा अधिनियम संख्या 19

    Ans : (c)
  94. Q. कुरुक्षेत्र में प्रसिद्ध सर्वेश्वर महादेव मंदिर किसने बनवाया ?

    (a) जे.के. बिरला
    (b) बाबा तारकनाथ
    (c) बाबा सरवरनाथ
    (d) बाबा शिवगिरि

    Ans : (c)
  95. Q. हरियाणा में एटलस उद्योग कहाँ पर है?

    (a) सोनीपत
    (b) गुड़गाँव
    (c) हिसार
    (d) पंचकूला

    Ans : (a)
  96. Q. जनगणना 2011 के अनुसार, निम्न में से कौन-सा जिला हरियाणा में सबसे कम घनत्व वाला है?

    (a) सिरसा
    (b) करनाल
    (c) झज्जर
    (d) रेवाड़ी

    Ans : (a)
  97. Q. बाबू परमानन्द हरियाणा में किस पद पर आसीन रहे?

    (a) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
    (b) राज्यपाल
    (c) मुख्यमंत्री
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

    Ans : (b)
  98. Q. भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पं. जसराज का जन्म कहाँ हुआ?

    (a) रोहतक
    (b) हिसार
    (c) झज्जर
    (d) जीन्द

    Ans : (b)
  99. Q. हरियाणा राज्य में संचालित निम्न योजनाओं में कौन सी शिक्षा से सम्बन्धित नहीं है?

    (a) डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना
    (b) अनुसूचित जाति छात्र शिक्षा प्रोत्साहन योजना
    (c) हरियाणा राज्य मेरिट छात्रवृत्ति योजना
    (d) स्वयं सिद्ध योजना

    Ans : (d)
  100. Q. वर्ष 2015 तक हरियाणा राज्य में नगर निगम की कुल संख्या कितनी है?

    (a) 7
    (b) 4
    (c) 10
    (d) 8

    Ans : (c)

Next

All MCQs

DsGuruji Books PDF online

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
sr7themes.eu.org