Q. 101 राजस्थान में ऑपरेषन खेजड़ा नामक अभियान कब चलाया गया?
Ans.- सन् 1991
Q. 102 राजस्थान का राज्य खेल कौनसा हैं?
Ans.- बास्केटबाल
Q. 103 बास्केटबाल को राज्य खेल का दर्जा कब मिला?
Ans.- सन् 1948
Q. 104 बास्केट बाल में कुल खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है?
Ans.- 5
Q. 105 राजस्थान का राज्य नृत्य कौनसा हैं?
Ans.- घूमर
Q. 106 राजस्थान का राज्य गीत कौनसा हैं?
Ans.- केसरिया बालम
Q. 107 राजस्थान का शास्त्रीय नृत्य कौनसा हैं?
Ans.- कत्थक
Q. 108 ऊँट को राज्य पषु(पषुधन श्रेणी) का दर्जा कब मिला?
Ans.- 19 सितम्बर 2014
Q. 109 ऊँट को वैज्ञानिक नाम क्या हैं?
Ans.- केमलीन
Q. 110 राज्य में सर्वाधिक ऊँट किस जिले में हैं?
Ans.- जैसलमेर
Q. 111 ऊँट की कौनसी नस्ल सबसे ज्यादा सुंदर हैं?
Ans.- नाचना
Q. 112 ऊँट के गले का आभूषण क्या कहलाता हैं?
Ans.- गोरबंद
Q. 113 राजस्थान के किस जिले का संबंध उस्ताकला से हैं?
Ans.- बीकानेर
Q. 114 जयपुर की स्थापना किसने की व कब की?
Ans.- सवाई जयसिंह, 18 नवम्बर 1727
Q. 115 राजस्थान में राज्यसभा की कितने सीटें है?
Ans.- 10
Q. 116 राजस्थान में प्रथम आम चुनाव कब हुए?
Ans.- सन् 1952
Q. 117 राजस्थान में विधानसभा की कुल कितनी सीटे हैं?
Ans.- 200
Q. 118 राजस्थान का राज्य कवि कौन हैं?
Ans.- सूर्यमल्ल मिश्रण
Q. 119 राजस्थान का राज्य वाद्य यंत्र कौनसा हैं?
Ans.- अलगोजा
Q. 120 राजस्थान का क्षेत्रफल श्रीलंका के क्षेत्रफल से कितना गुना हैं?
Ans.- 5 गुना
Q. 121 राजस्थान का क्षेत्रफल इजराइल के क्षेत्रफल से कितना गुना हैं?
Ans.- 17 गुना
Q. 122 उदयपुर जिले की आकृति किस देष जैसी हैं?
Ans.- आस्ट्रेलिया
Q. 123 किस जिले की आकृति घोड़े के नाल जैसी हैं?
Ans.- चित्तौड़गढ़
Q. 124 श्रीगगांनगर जिले की स्थापना किस ने की थी?
Ans.- महाराजा गंगासिंह
Q. 125 बीकानेर जिले की स्थापना किस शासक ने की थी?
Ans.- राव बीका ने
Q. 126 कोटा जिले के संस्थापक कौन थे?
Ans.- माधोसिंह
Q. 127 राजस्थान के किस जिले की आकृति धनुषाकार हैं?
Ans.- दौसा
Q. 128 राजस्थान के किस संभाग की आकृति जम्मू-कष्मीर के समान हैं?
Ans.- अजमेर संभाग
Q. 129 बाड़मेर जिले की स्थापना किसने की थी?
Ans.- बागभट्ट ने
Q. 130 राजस्थान के किस जिले की आकृति त्रिभुजाकार हैं?
Ans.- अजमेर
Q. 131 राजस्थान के किस जिले की आकृति गिलहरीनुमा हैं?
Ans.- भरतपुर
Q. 132 बूंदी जिले की स्थापना किस शासक ने की थी?
Ans.- राव देवा ने
Q. 133 राजस्थान का अन्नागार किस जिले को कहते हैं?
Ans.- श्रीगंगानगर को
Q. 134 राज्य में फलों की नगरी के नाम से जाना जाता हैं?
Ans.- श्रीगंगानगर
Q. 135 बागानों की भूमी के नाम से किस जिले को जाना जाता हैं?
Ans.- श्रीगंगानगर
Q. 136 ऊन का घर कौनसा जिला कहलाता हैं?
Ans.- बीकानेर
Q. 137 राजस्थान का राजकोट किस जिले को कहते हैं?
Ans.- लूणकरणसर (बीकानेर)
Q. 138 रेगिस्तान का सुंदर उद्यान के नाम से किस जिले को जाना जाता हैं?
Ans.- कोलायत(बीकानेर)
Q. 139 राजस्थान की स्वर्णनगरी के नाम से किस जिले को जाना जाता हैं?
Ans.- जैसलमेंर को
Q. 140 राजस्थान के किस जिले को हवेलियों का नगर कहते हैं?
Ans.- जैसलमेर
Q. 141 राजस्थान के किस जिले को झरोखों की नगरी कहते हैं?
Ans.- जैसलमेर
Q. 142 म्यूजियम सिटी किस जिले को कहते हैं?
Ans.- जैसलमेर
Q. 143 रेगिस्तान का गुलाब किस जिले को कहते हैं?
Ans.- जैसलमेर
Q. 144 गलियों का शहर किस जिले को कहते हैं?
Ans.- जैसलमेर
Q. 145 पंखों की नगरी के नाम से किस जिले को जाना जाता हैं?
Ans.- जैसलमेर
Q. 146 राजस्थान के किस जिले को पीले पत्थरों का शहर कहा जाता हैं?
Ans.- जैसलमेंर को
Q. 147 राजस्थान की थार नगरी किस जिले को कहते हैं?
Ans.- बाडमेर
Q. 148 राजस्थान का खजुराहों किसे कहते हैं?
Ans.- किराडु का मंदिर
Q. 149 मारवाड़ का लघु माउण्ट किसे कहते हैं?
Ans.- पीपलूद को
Q. 150 राज्य को मेवा नगर किस जिले को कहते हैं?
Ans.- नाकौड़ा (बाडमेर)
Q. 151 ग्रेनाइट नगरी के नाम से किस जिले को जाना जाता हैं?
Ans.- जालौर
Q. 152 राजस्थान के किस जिले को सुवर्णगिरी कहते हैं?
Ans.- जालौर
Q. 153 राजस्थान का पंजाब किसे कहते हैं?
Ans.- सांचौर(जालौर)
Q. 154 राजस्थान की देवनगरी के नाम से किस जिले को जाना जाता हैं?
Ans.- सिरोही
Q. 155 राजस्थान का षिमला कौनसा जिला कहलाता हैं?
Ans.- माउण्ट आबू(सिरोही)
Q. 156 राजस्थान का हिमालय कौनसा जिला कहलाता हैं?
Ans.- माउण्ट आबू
Q. 157 राजस्थाान का बरखोयानस्क कौनसा जिला कहलाता हैं?
Ans.- माउण्ट आबू
Q. 158 राजस्थान का कष्मीर के नाम से किस जिले को जाना जाता हैं?
Ans.- उदयपुर
Q. 159 सैलानियों का स्वर्ग राजस्थान का कौनसा जिला हैं?
Ans.- उदयपुर
Q. 160 पूर्व का वेनिस के नाम से कौनसा जिला प्रसिद्ध हैं?
Ans.- उदयपुर
Q. 161 राजस्थान के किस जिले को झीलो की नगरी के नाम से जाना जाता हैं?
Ans.- उदयपुर
Q. 162 भीलों की नगरी के नाम से कौनसा जिला जाना जाता हैं?
Ans.- उदयपुर
Q. 163 फाउंटेन व माउंटेन के नाम से कौनसा शहर प्रसिद्ध हैं?
Ans.- उदयपुर
Q. 164 एषिया का वियना कौनसा शहर कहलाता हैं?
Ans.- उदयपुर
Q. 165 राजस्थान की जिंक नगरी के नाम से प्रसिद्ध जिला हैं?
Ans.- उदयपुर
Q. 166 राजस्थान का विंडसर महल कहलाता हैं?
Ans.- राजमहल (उदयपुर)
Q. 167 मेवाड़ का खजुराहों कहलाता हैं?
Ans.- जगत (उदयपुर)
Q. 168 राज्य की प्राचीन ताम्रनगरी के नाम से प्रसिद्ध जिला हैं?
Ans.- आहड़ (उदयपुर)
Q. 169 पत्थरों व पहाड़ों की नगरी के नाम से प्रसिद्ध जिला कौनसा हैं?
Ans.- डूँगरपुर
Q. 170 बांगड़ का पुष्कर कहलाता हैं?
Ans.- वेणेष्वर(डूँगरपुर)
Q. 171 आदिवासियों का कुंभ किसे कहते हैं?
Ans.- बेणेष्वर(डँूगरपुर)
Q. 172 आदिवासियों का शहर के नाम से किस जिले को जाना जाता हैं?
Ans.- बाँसवाड़ा
Q. 173 सौ द्वीपों का शहर के नाम से प्रसिद्ध जिला कौनसा हैं?
Ans.- बाँसवाड़ा
Q. 174 राजस्थान की लोढ़ी काषी के नाम से प्रसिद्ध हैं?
Ans.- बाँसवाड़ा
Q. 175 राजस्थान की राधा नगरी के नाम से प्रसिद्ध जिला हैं?
Ans.- प्रतापगढ़
Q. 176 कांठल के नाम से किस जिले को जाना जाता हैं?
Ans.- प्रतापगढ़
Q. 177 राजस्थान का गौरव कौनसा जिला कहलाता हैं?
Ans.- चित्तौड़गढ़
Q. 178 भारतीय मूर्तिकला का विष्वकोष के नाम से प्रसिद्ध हैं?
Ans.- विजयस्तम्भ(चित्तौड़गढ़)
Q. 179 हिन्दू देवी-देवताओं का अजायबघर के नाम से प्रसिद्ध हैं?
Ans.- विजयस्तम्भ
Q. 180 राजस्थान की अणुनगरी के नाम से प्रसिद्ध जिला कौनसा हैं?
Ans.- रावतभाटा
Q. 182 राजस्थान का वैल्लोर के नाम से प्रसिद्ध हैं?
Ans.- भैसरोड़गढ
Q. 183 राजस्थान का हरिद्वार कहलाता हैं?
Ans.- मातृकुण्डिया(राष्मी-चित्तौड़गढ़)
Q. 184 राजस्थान की वस्त्र नगरी कहलाती हैं?
Ans.- भीलवाड़ा
Q. 185 राजस्थान का कौनसा जिला मैनचेस्टर के नाम से प्रसिद्ध हैं?
Ans.- भीलवाड़ा
Q. 186 राजस्थान का तालाबों व बांधों वाला जिला कौनसा हैं?
Ans.- भीलवाड़ा
Q. 187 राजस्थान की अभ्रक नगरी के नाम से प्रसिद्ध जिला हैं?
Ans.- भीलवाड़ा
Q. 188 राजस्थान का आधुनिक मैनचेस्टर कहलाता हैं?
Ans.- भिवाड़ी(अलवर)
Q. 189 राजस्थान का कानपुर कहलाता हैं?
Ans.- कोटा
Q. 190 राजस्थान की शैक्षणिक नगरी के नाम से प्रसिद्ध हैं?
Ans.- कोटा
Q. 191 राजस्थान का नालंदा कौनसा जिला कहलाता हैं?
Ans.- कोटा
Q. 192 राजस्थान की औधोगिक नगरी के नाम से प्रसिद्ध हैं?
Ans.- कोटा
Q. 193 राजस्थान को कौनसा जिला उद्यानों का नगर कहलाता हैं?
Ans.- कोटा
Q. 194 हाड़ौती का ताजमहल कहलाता हैं?
Ans.- अबलामीणी का महल (कोटा)
Q. 195 राजस्थान का नागपुर कहलाता हैं?
Ans.- झालावाड़
Q. 196 हेरीटेल सीटी के नाम से प्रसिद्ध जिला कौनसा हैं?
Ans.- झालावाड़
Q. 197 विरासत का शहर के नाम से प्रसिद्ध हैं?
Ans.- झालावाड़
Q. 198 राजस्थान का चेरापूंजी कहलाता हैं?
Ans.- झालावाड़
Q. 199 राजस्थान का एलोरा कहलाता हैं?
Ans.- कोलवी गुफाएं
Q. 200 घण्टियों के शहर के नाम से प्रसिद्ध नगर हैं?
Ans.- झालरापाटन