Hindi GK 2025: General Knowledge Questions & Answers | Part 39
Contributors of DsGuruji
नव॰ 15, 2024
Q. ताजे पानी की सर्वाधिक मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती है
Ans. पश्चिम बंगाल
Q. कुल मछली उत्पादन में कौन-सा राज्य पहले स्थान पर है
Ans. पश्चिम बंगाल
Q. श्वेत क्रांति किससे संबंधित है
Ans. दूग्ध उत्पादन से
Q. पीली क्रांति किससे संबंधित है
Ans. तिलहन उत्पादन से
Q. छठी पंचवर्षीय योजना कब समाप्त कर दी गई
Ans. 1980
Q. जनता पार्टी सरकार द्वारा पेश छठी योजना को किस सरकार ने समय से पहले ही समाप्त कर दिया
Ans. कांग्रेस सरकार
Q. कांग्रेस सरकार द्वारा लागू छठी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या निश्चित की गई
Ans. 1980-85
Q. छठी पंचवर्षीय योजना में किस पर विशेष बल दिया गया
Ans. गरीबी निवारण तथा रोगजार सृजन
Q. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान रोजगार मापने के लिए ‘मानक व्यक्ति वर्ष’ (Standard Person Year) को अपनायागया
Ans. छठी
Q. ग्रामीण बेरोजगारी उन्मूलन से संबंधित कार्यक्रम IRDP, NREP, TRYSEM, DWACRA, RLEGP किस योजना में लागू किए गए
Ans. छठी
Q. किस योजना के दौरान ‘गरीबी रेखा’ को ग्रामीण क्षेत्र में प्रति व्यक्ति 2,400 कैलौरी तथा शहरी क्षेत्र में 2,100 कैलोरी के रूप में परिभाषित किया गया
Ans. छठी
Q. कौन-सी योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकरबनाई गई थी
Ans. छठी
Q. किस योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई थी
Ans. छठी
Q. किस योजना को Perspective Planning कहा जाता है
Ans. छठी
Q. सातवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी
Ans. 1986-91
Q. सातवीं योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या था
Ans. आधुनिकीकरण
Q. कौन-सी योजना उदारीकृत अर्थव्यवस्था के रूप में वर्णित ‘जॉन डब्ल्यू. मुलर’ मॉडल पर आधारित थी
Ans. आठवीं
Q. आठवीं पंचवर्षीय योजना का कला क्या था
Ans. 1992-97
Q. आठवीं पंचवर्षीय योजना पहले कब से लागू होनी थी
Ans. 1990
Q. देश में योजनाविहीन वर्ष कौन से रहे
Ans. 1990-91 एवं 1991-92
Q. किस योजना में विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ‘मानव संसाधन विकास’ को मूलभूत उद्देश्य माना गया
Ans. आठवीं
Q. नवीं पंचवर्षीय योजना की समयावधि क्या रही
Ans. 1997-2002
Q. दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी
Ans. 2002-2007
Q. दसवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था
Ans. 21वीं शताब्दी में भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाना
Q. 11वीं पंचवर्षीय योजना कब से कब तक लागू रही
Ans. 2007-2017
Q. राष्ट्रीय विकास परिषद् (एनडीसी) की 57वीं बैठक में 12वीं पंचवर्षीय योजना को अंतिम मंजूरी कब दी गई
Ans. 26 दिसंबर, 2012
Q. आधुनिक भारत में बजट की परंपरा की शुरुआत करने का श्रेय किसे जाता है
Ans. जेम्स विल्सन
Q. 1921 में किस समिति की रिपोर्ट के आधार पर सामान्य बजट से रेलवे बजट को अलग कर दिया गया
Ans. अकबर्थ समिति
Q. अविभाजित भारत का पहला बजट 1946 में किसने प्रस्तुत किया
Ans. आर. के. षणमुखम शेट्टी
Q. स्वतंत्र भारत का पहला बजट कब प्रस्तुत किया गया
Ans. 26 नवंबर, 1947
Q. स्वतंत्र भारत का पहला बजट किसने प्रस्तुत किया
Ans. आर. के. षणमुखम शेट्टी
Q. स्वतंत्र भारत का पहला पूर्णकालिक बजट कब प्रस्तुत किया गया
Ans. 1948-1949
Q. स्वतंत्र भारत का पहला पूर्णकालिक बजट किसने प्रस्तुतकिया
Ans. आर. के. षणमुखम शेट्टी
Q. भारतीय गणराज्य का पहला पूर्णकालिक बजट किसने प्रस्तुत किया गया
Ans. 1950-1951
Q. देश में किन प्रधानमंत्रियों को स्वंय बजट प्रस्तुत करने का श्रेय हासिल है
Ans. जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी
Q. देश में शून्य आधारित बजट प्रस्तुत करने की परंपरा किसने डाली
Ans. राजीव गांधी
Q. देश में आज तक वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालने वाली एकमात्र महिला कौन रही है
Ans. इंदिरा गांधी
Q. ब्रिटिश पूर्व भारत में किस शासक ने घाटे के बजट को अपनाया था
Ans. मुहम्मद बिन तुगलक
Q. कार्य या परिणाम या लक्ष्यों की प्राप्ति के आधार पर सृजित बजट क्या कहलाता है
Ans. निष्पादन बजट
Q. पूंजीगत प्राप्तियों एवं पूंजीगत भुगतानों को किस बजटमें सम्मिलित किया जाता है
Ans. पूंजी बजट
Q. किस बजट के अंतर्गत किसी भी विभाग अथवा संगठन द्वारा प्रस्तावित व्यय की प्रत्येक मद को बिल्कुल नई मद मान लिया जाता है
Ans. शून्य आधारित बजट
Q. बजट का वह रूप क्या कहलाता है जिसमें बजट को लिंग विशेष के आधार पर तैयार किया जाता है या बजट में लिंग विशेष के लिए अलग से बजटीय प्रावधान किया जाता है
Ans. जेंडर बजट
Q. जिस कर की अदायगी उसी व्यक्ति द्वारा की जाती है जिस पर वह कानूनी रूप से लगाया जाता है, उसे क्या कहते हैं
Ans. प्रत्यक्ष कर
Q. आयकर, निगम कर, धन कर, संपदा कर, उपहार, कर, व्यय कर व ब्याज कर किस तरह के कर हैं
Ans. प्रत्यक्ष कर
Q. सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क, सेवा कर व केंद्रीय बिक्री कर किस तरह के कर हैं
Ans. अप्रत्यक्ष कर
Q. किसी भी देश की घरेलू/भौगोलिक सीमा के अंतर्गत एक लेखावर्ष में सभी उत्पादकों (सामान्य निवासियों तथा गैर-निवासियों द्वारा उत्पादित समस्त वस्तुओं एवं सेवाओं के बाजार मूल्य के योग को क्या कहते हैं
Ans. सकल घरेलू उत्पाद
Q. भारत की अर्थव्यवस्था कैसी है
Ans. मिश्रित अर्थव्यवस्था
Q. मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या अर्थ है
Ans. सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र का साथ-साथ होना
Q. आर्थिक दृष्टि से भारत कैसा देश है
Ans. विकासशील
Q. भारतीय अर्थव्यवस्था में कौन-से क्षेत्र की हिस्सेदारी सकल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक है
Ans. तृतीयक क्षेत्र
Q. क्रयशक्ति समता (Purchasing Power Parity-PPP) केआधार पर विश्व में भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन-सा स्थान है
Ans. तीसरा
Q. भारत की कुल श्रमशक्ति का कितना भाग कृषि में लगा है
Ans. 52%
Q. भारत में बेरोजगारी के आंकड़े कौन एकत्रित व प्रकाशित करता है
Ans. राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ)
Q. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ स्थित है
Ans. हैदराबाद
Q. संरचनात्मक बेरोजगारी का प्रमुख कारण क्या है
Ans. अपर्याप्त उत्पादन क्षमता
Q. योजना आयोग किसके सवेक्षण के आधार पर गरीबी की रेखा सेनीचे के लोगों का आकलन करता है
Ans. राष्ट्रीय नमुना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ)
Q. अंतोदय कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है
Ans. गरीबों में से अधिक गरीब की मदद करना
Q. कुटीर ज्योति योजना क्या है
Ans. ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को निःशुल्क विद्युत सुविधा देना
Q. वर्ल्ड डवलपमेंट रिपोर्ट किसका वार्षिक प्रकाशन है
Ans. विश्व बैंक
Q. बंद अर्थव्यवस्था का अर्थ क्या है
Ans. आयत-निर्यात बंद
Q. भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी सामान्यतः कहाँ दिखाई पड़ती है
Ans. कृषि में
Q. भारत में निर्धनता के स्तर का आकलन किससे किया जाता है
Ans. परिवार के उपभोग व्यय के आधार पर
Q. हरित सूचकांक किसके द्वारा विकतिस किया गया था
Ans. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
Q. भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसे माना जाता है
Ans. डॉ. मनमोहन सिंह
Q. अर्थव्यवस्था में क्षेत्रों को सार्वजनिक और निजी मेंकिस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है
Ans. उद्यमों के स्वामित्व के आधार पर
Q. भारतीय में सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय का अनुमान किसने लगाया था
Ans. दादाभाई नौरोजी ने
Q. भारत राष्ट्रीय आय की गणना कौन करता है
Ans. केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन
Q. ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी के आकलन के लिए किस सूचकांक को आधार माना गया है
Ans. कृषि श्रमिकों का उपभोक्त मूल्य सूचकांक
Q. ‘सर्वोदय योजना’ के संस्थापक कौन थे
Ans. जय प्रकाश नारायण
Q. ‘वैट’ किस प्रकार का कर है
Ans. अप्रत्यक्ष कर
Q. भारत में वैट कर कब लागू हुआ
Ans. 1 अप्रैल, 2005
Q. करेंसी नोट प्रेस कहाँ है
Ans. नासिक
Q. नरसिंहम समिति का संबंध किससे है
Ans. बैंकिंग सुधार
Q. ‘बुल एंड बीयर’ शब्द किससे संबंधित है
Ans. शेयर बाजार से
Q. मुद्रा की मात्रा में कमी क्या कहलाती है
Ans. मुद्रा का संकुचन
Q. जिस नीति को देश का केंद्रीय बैंक परिणात्मक व गुणात्मक उपकरणों के माध्य से लागू करता है, उसे क्या कहते हैं
Ans. मौद्रिक नीति
Q. जब सरकार की आय कम तथा व्यय ज्यादा होता है, उस अर्थव्यवस्था को क्या कहा जाता है
Ans. घाटे की अर्थव्यवस्था
Q. जब किसी आवश्यकता को कीमत, समय, स्थान से प्रस्तुत कियाजाता है तो उसे क्या कहते है
Ans. माँग
Q. जब किसी देश की जनसंख्या की जन्म दर में पर्याप्त कमी ना हो तो उसे क्या कहा जाता है
Ans. जनसंख्या विस्फोट
Q. आर्थिक वृद्धि का आधार क्या है
Ans. उत्पादन
Q. केंद्र व राज्य वित्तीय विवादों का निपटारा कौन करता है
Ans. वित्त आयोग
Q. न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण कौन करता है
Ans. कृषि लागत व मूल्य आयोग
Q. उत्पादन का सबसे गतिशील कारक कौन-सा होता है
Ans. पूँजी
Q. किसी उद्यमी का सबसे महत्वपूर्ण कार्य क्या होता है
Ans. जोखिम उठाना
Q. कागजी मुद्रा जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है
Ans. रिजर्व बैंक के पास
Q. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ
Ans. 1949 में
Q. भारतीय रिजर्व बैंक का खुली कार्यवाही का अर्थ क्रय औरविक्रय में क्या है
Ans. सरकारी बांडों का
Q. सस्ती मुद्रा का अर्थ क्या है
Ans. ब्याज की दर कम होना
Q. सरकार आर्थोपाय ऋण कहाँ से लेती है
Ans. रिजर्व बैंक से
Q. प्रति व्यक्ति आय ज्ञात करने के लिए कुल आय को किससे भाग दिया जाता है
Ans. देश की कुल जनसंख्या से
Q. ‘मुद्रा स्वयं मुद्रा का निर्माण करती है’ यह कथन किसकाहै
Ans. क्रोऊमर
Q. जिस मुद्रा में शीघ्र पलायन करने की प्रवृत्ति हो क्याकहलाती है
Ans. गर्ममुद्रा
Q. हिन्दू वृद्धि दर किससे संबंधित है
Ans. जीडीपी से
Q. भारत की राष्ट्रीय आय का प्रमुख स्रोत क्या है
Ans. सेवा क्षेत्र
Q. भारत में राष्ट्रीय आय समकों का आकलन किसके द्वारा किया जाता है
Ans. केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
Q. वह भारतीय राज्य कौन-सा है जिसका वित्तीय लेनदेन भारतीय रिजर्व बैंक से नहीं होता है
Ans. जम्मू-कश्मीर
Q. भारत में सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज क्या है
Ans. बांबे स्टॉक एक्सचेंज
Q. अर्थव्यवस्था में मुद्रा के तुल्य और कीमत स्तर के बीचक्या संबंध होता है
Ans. प्रतिलोम
Q. स्टैगफ्लेशन की स्थिति क्या होती है
Ans. गतिरोध और मुद्रास्फीति की
Q. आईएमएफ के नियमों के अनुसार हर सदस्य को अपनी वैद्य मुद्रा का सममुल्य अमेरिकी डॉलर के रूप और अन्य किस मुद्रा में घोषित करना होता है