हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर | 2025 Haryana GK MCQs in Hindi | Part 6

  1. Q : भारत में सिर्फ हरियाणा के दादरी जिले में कालियाना में पाया जाने वाला खनिज पदार्थ कोनसा है?

    (a) स्लेट पत्थर
    (b) बलवा पत्थर
    (c) हिलना पत्थर
    (d) क्वाट्र्ज पत्थर

    Answer : हिलना पत्थर

  2. Q : खनिज संसाधनों में किस जिले की प्रमुखता है?

    (a) महेंद्रगढ़
    (b) फतेहाबाद
    (c) भिवानी
    (d) गुडगाँव

    Answer : महेंद्रगढ़

  3. Q : महेंद्रगढ़ जिले में निम्न में से कोनसा खनिज पाया जाता है?

    (a) लाइमस्टोन
    (b) स्लेट
    (c) कॉपर
    (d) ये सभी

    Answer : ये सभी

  4. Q : जिला रोहतक में निम्नलिखित में से कोनसा खनिज पाया जाता है?

    (a) चुना
    (b) ताम्बा
    (c) मैगनीज
    (d) अभ्रक

    Answer : चुना

  5. Q : जिला महेंद्रगढ़ में कोनसा खनिज पदार्थ पाया जाता है?

    (a) चुना पत्थर
    (b) कैल्साईट
    (c) तांबा
    (d) उपरोक्त सभी

    Answer : उपरोक्त सभी

  6. Q : जिला भिवानी में किस स्थान पर भारत की हिन्दुस्तान जिंक लि. नामक कम्पनी किसी बहुमूल्य खनिज की खोज में काम कर रही है?

    (a) तोशाम
    (b) दादरी
    (c) लोहारु
    (d) बवानी खेडा

    Answer : तोशाम

  7. Q : फरीदाबाद जिले में सूरजकुंड एक प्राचीन जलाशय है, जो ................ पर्वतमाला की पृष्ठभूमि में स्थित है?

    (a) शिवालिक
    (b) अरावली
    (c) मोरनी
    (d) विन्ध्या

    Answer : अरावली

  8. Q : हरियाणा में कोटला की पहाड़ियां कहां है?

    (a) मेवात में
    (b) अम्बाला में
    (c) रोहतक में
    (d) रेवाड़ी में

    Answer : मेवात में

  9. Q : च्यवन ऋषि से सम्बन्धित ढोसी की पहाड़ी की जिले में है?

    (a) फतेहाबाद
    (b) नारनोल
    (c) रोहतक
    (d) महेंद्रगढ़

    Answer : महेंद्रगढ़

  10. Q : राज्य के किस जिले में शिवालिक पहाडियों का विस्तार नही है?

    (a) रोहतक
    (b) अम्बाला
    (c) यमुनानगर
    (d) पंचकुला

    Answer : रोहतक

  11. Q : राज्य के लगभग कितने प्रतिशत भाग पर शिवालिक पर्वत श्रेणिया स्थित है?

    (a) 1.80%
    (b) 2.3%
    (c) 1.67%
    (d) 1.50%

    Answer : 1.67%

  12. Q : अरावली का विस्तार किस जिले में नही है?

    (a) गुडगाँव
    (b) रेवाड़ी
    (c) महेंद्रगढ़
    (d) अम्बाला

    Answer : अम्बाला

  13. Q : अरावली की पहाड़ियाँ अधिकाँश किस जिले में है?

    (a) रेवाड़ी
    (b) महेंद्रगढ़
    (c) गुडगाव
    (d) भिवानी

    Answer : गुडगाव

  14. Q : अरावली पर्वतमाला हरियाणा के किस भाग में अवस्थित है?

    (a) पूर्वी
    (b) दक्षिणी
    (c) पश्चिमी
    (d) उतर

    Answer : दक्षिणी

  15. Q : भारत की प्राचीनतम पर्वत श्रृंखलाए है?

    (a) हिमालय पर्वत
    (b) अरावली पर्वत
    (c) ये दोनों
    (d) इनमे से कोई नही

    Answer : अरावली पर्वत

  16. Q : हरियाणा के किस जिले के निकट मोरनी पहाड़ियां स्थित है?

    (a) पंचकुला
    (b) करनाल
    (c) यमुनानगर
    (d) अम्बाला

    Answer : पंचकुला

  17. Q : करोह पर्वत चोटी किस पर्वत श्रृंखला का भाग है?

    (a) अरावली पर्वत
    (b) विन्ध्यन पर्वत
    (c) शिवालिक पर्वत
    (d) अन्नामुडई पर्वत

    Answer : विन्ध्यन पर्वत

  18. Q : मोरनी पहाड़ी का उच्चतम बिंदु कहलाता है?

    (a) करोह चोटी
    (b) गरोह चोटी
    (c) तोसा चोटी
    (d) प्रेशर चोटी

    Answer : करोह चोटी

  19. Q : किस भू-गर्भिक काल में राज्य में नदी,नाले पहाड़ आदि का सुचारू रूप से निर्माण हुआ?

    (a) पेलेजोइक काल
    (b) ओजाइक काल
    (c) मेसोजोइक काल
    (d) केनेजोइक काल

    Answer : केनेजोइक काल

  20. Q : हरियाणा का कोनसा प्राकृतिक भाग सबसे बड़ा है?

    (a) शिवालिक की पहाड़ी भाग
    (b) रेतीला भाग
    (c) मैदानी भाग
    (d) अरावली की पहाडियों का शुष्क मैदानी भाग

    Answer : अरावली की पहाडियों का शुष्क मैदानी भाग

  21. Q : हरियाणा का मैदानी भाग समुन्द्रतल से कितनी ऊंचाई पर स्थित है?

    (a) 700 से 900 फीट
    (b) 750 से 880 फीट
    (c) 800 से फीट
    (d) 900 से 1100 फीट

    Answer : 700 से 900 फीट

  22. Q : हरियाणा के किस भोगोलिक भाग में शिवालिक की पहाडियां स्थित है?

    (a) उतर-पूर्व
    (b) उतर
    (c) उतर-पश्चिम
    (d) दक्षिण-पूर्व

    Answer : उतर-पूर्व

  23. Q : हरियाणा के किस मैदान का सबसे ऊंचा भाग नारनोल नगर के दक्षिण पश्चिम में कुलताजपुर ग्राम में है, जो 652 मी. ऊंचा है?

    (a) तरंगित बालू मैदान
    (b) जलोढ मैदान
    (c) बाढ़ का मैदान
    (d) अरावली का पथरीला प्रदेश

    Answer : अरावली का पथरीला प्रदेश

  24. Q : हरियाणा का मैदानी भाग समुन्द्रतल से कितनी ऊचाई पर स्थित है?

    (a) 200 से 300 मीटर
    (b) 150 से 180 मीटर
    (c) 300 से 600 मीटर
    (d) 200 से 400 मीटर

    Answer : 200 से 300 मीटर

  25. Q : निम्न में से कोनसा कथन सत्य है?

    (a) हरियाणा भारतका भू-आवेष्ठित राज्य है
    (b) यह भारत की सर्वाधिक वर्षा पाने वाला राज्य है
    (c) राज्य का कुल क्षेत्रफल 62,612 वर्ग किमी है
    (d) इनमे से कोई नही

    Answer : हरियाणा भारतका भू-आवेष्ठित राज्य है

  26. Q : प्रदेश की भोगोलिक सीमा निम्न में से किसके साथ नही मिलती है?

    (a) पंजाब
    (b) हिमाहल प्रदेश
    (c) जम्मूकश्मीर
    (d) उतर प्रदेश

    Answer : जम्मूकश्मीर

  27. Q : कोनसा राज्य हरियाणा के पूर्व में है?

    (a) राजस्थान
    (b) गुजरात
    (c) उतर प्रदेश
    (d) बिहार

    Answer : उतर प्रदेश

  28. Q : भारत के किस क्षेत्र में हरियाणा राज्य स्थित है?

    (a) उतर पश्चिम
    (b) उतर पूर्व
    (c) दक्षिण पश्चिम
    (d) दक्षिण पूर्व

    Answer : उतर पश्चिम

  29. Q : वह योगी कोनसा है जिसने क्षमादान को ठुकरा दिया?

    (a) महेशनाथ
    (b) योगी चन्द्रनाथ
    (c) पूर्णनाथ
    (d) कोई नही

    Answer : योगी चन्द्रनाथ

  30. Q : पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय जो पहले लाहोर उच्च न्यायालय कहलाता था, की स्थापना हुई?

    (a) 1919
    (b) 1884
    (c) 1866
    (d) 1947

    Answer : 1947

  31. Q : 1947 में जब भारत स्वतंत्र घोषित हुआ हरियाणा निम्न में से किस राज्य का एक हिस्सा था?

    (a) दिल्ली
    (b) हिमांचल प्रदेश
    (c) पंजाब
    (d) जम्मू -कश्मीर

    Answer : पंजाब

  32. Q : पंजाबी सूबे की मांग की प्रतिक्रिया में अलग हरियाणा की मांग कब से शुरू हुई?

    (a) 1945 ई.
    (b) 1948 ई.
    (c) 1950 ई.
    (d) 1953 ई.

    Answer : 1948 ई.

  33. Q : हरियाणा पूर्वी पंजाब का हिस्सा कब बना?

    (a) 1943
    (b) 1947
    (c) 1950
    (d) 1955

    Answer : 1947

  34. Q : पंजब विधानसभा के चुनाव कब हुए?

    (a) 1930
    (b) 1933
    (c) 1940
    (d) 1947

    Answer : 1947

  35. Q : प्रथम विश्वयुद्ध मे सैनिको की सबसे अधिक भर्ती 22144 किस जिले से हुई?

    (a) अम्बाला
    (b) रोहतक
    (c) करनाल
    (d) हिसार

    Answer : रोहतक

  36. Q : जींद की राजधानी संगरूर में किस प्रसिद्द देशभक्त ने 1938 में जीन्द प्रजामंडल की नीव डाली?

    (a) राजेन्द्र कुमार जैन
    (b) साधुराम
    (c) हंसराज रहबर
    (d) नंदकिशोर

    Answer : हंसराज रहबर

  37. Q : 1937 के विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को सर्वाधिक सीट मिली?

    (a) कांग्रेस
    (b) युनियनिस्ट
    (c) स्वतंत्र
    (d) हिन्दू महासभा

    Answer : युनियनिस्ट

  38. Q : स्वामी दयानंद सरस्वती ने हरियाणा के रेवाड़ी पहुचने पर सर्वप्रथम क्या प्रारम्भ किया?

    (a) मंदिर निर्माण
    (b) दयानंद मठ निर्माण
    (c) धर्मशाला
    (d) गोशाला

    Answer : गोशाला

  39. Q : मणिपुर की भूमि पर सबसे पहले तिरंगा फहराने वाला आजाद हिन्द फोज से सम्बन्धित हरियाणा का वह शूरवीर कोन था?

    (a) मेजर प्रताप सिंह
    (b) मेजर सूरजमल
    (c) भजन लाल
    (d) दरबारा सिंह

    Answer : मेजर सूरजमल

  40. Q : महात्मा गांधी अम्बाला मंडल की डिविजन पोलिटिक्स कांफ्रेस में अली भाइयो के साथ आये थे, भिवानी में कब हुई थी?

    (a) अक्टूबर 1924
    (b) अक्टूबर 1919
    (c) अक्तूबर 1920
    (d) अक्टूबर 1922

    Answer : अक्तूबर 1920

  41. Q : महात्मा गांधी, मुहम्मद अली तथा शोकत अली के साथ रोहतक कब आये थे?

    (a) 8 मार्च 1924
    (b) 8 अक्टूबर 1920
    (c) 10 जनवरी 1919
    (d) 10 जुलाई 1919

    Answer : 8 अक्टूबर 1920

  42. Q : पं. रामभजदत्त की अध्यक्षता में सम्मेलन का रोहतक में आयोजन कब हुआ था जिसमे गांधी जी ने असहयोग आंदोलन को कार्यरूप देने का निर्णय लिया गया था?

    (a) जनवरी 1919
    (b) नवम्बर 1919
    (c) नवम्बर 1920
    (d) सितम्बर 1921

    Answer : नवम्बर 1920

  43. Q : हरियाणा में असहयोग आंदोलन किस वर्ष प्रारम्भ हुआ?

    (a) 1925
    (b) 1930
    (c) 1920
    (d) 1918

    Answer : 1920

  44. Q : असहयोग आंदोलन के प्रमुख नेता हरियाणा में कोन थे?

    (a) महात्मा गांधी
    (b) लाला लाजपत राय
    (c) राजा राममोहन राय
    (d) सूरजमल

    Answer : लाला लाजपत राय

  45. Q : 30 जुलाई 1919 को गांधीजी को हरियाणा के किस जिले में गिरफ्तार किया गया?

    (a) हिसार
    (b) सोनीपत
    (c) रोहतक
    (d) पानीपत

    Answer : हिसार

  46. Q : हरियाणा के पलवल जिले से अंग्रेजो ने गांधी जी को गिरफ्तार किया था?

    (a) जनवरी 1919
    (b) मई 1920
    (c) अप्रेल 1919
    (d) अप्रेल 1921

    Answer : अप्रेल 1919

  47. Q : रोलेट एक्ट का विरोध 1919 में हरियाणा में सर्वप्रथम कहां हुआ?

    (a) पानीपत
    (b) हिसार
    (c) सोनीपत
    (d) अम्बाला

    Answer : अम्बाला

  48. Q : 1911 में स्वामी श्रधानंद ने हरियाणा के किस स्थान पर गुरुकुल की स्थापना की?

    (a) नवलगढ़
    (b) हिसार
    (c) कुरुक्षेत्र
    (d) रोहतक

    Answer : कुरुक्षेत्र

  49. Q : 1909 ई. के सुधारो के अनुसार हरियाणा से किन किन व्यक्तियों को पंजाब विधानसभा का सदस्य चुना गया?

    (a) राय बहादुर जवाहरलाल भार्गव
    (b) मोलवी अब्दुल्गानी
    (c) अ व् ब दोनों
    (d) कोई नही

    Answer : अ व् ब दोनों

  50. Q : 1909 में क्रांतिकारी आंदोलन का प्रमुख केंद्र कोन सा था?

    (a) रोहतक
    (b) हिसार
    (c) अम्बाला
    (d) पानीपत

    Answer : अम्बाला

  51. Q : हरियाणा समाचार पत्र के संचालक कोन थे?

    (a) पं. श्रीराम शर्मा
    (b) पं. दीन दयाल शर्मा
    (c) पं. माधव प्रसाद शर्मा
    (d) पं. सुनील शर्मा

    Answer : पं. दीन दयाल शर्मा

  52. Q : वह कोनसा स्वतंत्रता सेनानी है जो छोटूराम के खिलाफ चुनाव लड़ा?

    (a) मांगेराम वत्स
    (b) बाबुदयाल शर्मा
    (c) अ व् ब दोनों
    (d) कोई नही

    Answer : मांगेराम वत्स

  53. Q : दीनबंधु और सर की उपलब्धी से किसे सम्मानित किया जा चूका है?

    (a) छोटूराम
    (b) देवीलाल
    (c) तुलाराम
    (d) कोई नही

    Answer : छोटूराम

  54. Q : हरियाणा में जागीरदार लीग की स्थापना किसने की थी?

    (a) पं. सुशिल शर्मा
    (b) सर छोटूराम
    (c) नेकी राम
    (d) कोई नही

    Answer : सर छोटूराम

  55. Q : सर छोटूराम ने रोहतक में किस साप्ताहिक पत्रिका का शुभारम्भ किया?

    (a) सेवा गजट
    (b) जाट गजट
    (c) दैनिक आवृति
    (d) पंजाब केसरी

    Answer : जाट गजट

  56. Q : चोधरी छोटूराम ने श्री फजली हुसेन के साथ मिलकर पंजाब यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की थी?

    (a) 1923
    (b) 1922
    (c) 1919
    (d) 1921

    Answer : 1923

  57. Q : सर छोटूराम ने कानून की शिक्षा कहाँ से प्राप्त की?

    (a) आगरा कॉलेज
    (b) मेरठ कॉलेज
    (c) पेशावर विश्वविधालय
    (d) जयपुर विश्वविधालय

    Answer : आगरा कॉलेज

  58. Q : चोधरी छोटूराम का जन्म स्थान कोनसा है?

    (a) खेडी सांपला
    (b) गढ़ी सांपला
    (c) सांधी
    (d) हसन गढ़

    Answer : गढ़ी सांपला

  59. Q : सर छोटूराम का जन्म कब हुआ था?

    (a) 24 नवम्बर 1881
    (b) 24 अगस्त 1891
    (c) 24 दिसम्बर 1871
    (d) 24 नवम्बर 1854

    Answer : 24 नवम्बर 1881

  60. Q : श्री छोटू राम एक -----
    (a) किसान नेता थे
    (b) कवि थे
    (c) स्वतंत्रता सेनानी थे
    (d) खिलाड़ी थे

    Answer : किसान नेता थे

  61. Q : पुरे उतर भारत में सनातन धर्म को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पं. दीनदयाल शर्मा हरियाणा में कहां के रहनेवाले थे?

    (a) झज्जर
    (b) कैथल
    (c) हिसार
    (d) जींद

    Answer : झज्जर

  62. Q : निम्न में से अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के संस्थापको में एक थे?

    (a) पं. नेकीराम शर्मा
    (b) राय तुलाराम
    (c) लाला लाजपतराय
    (d) पं. दीनदयाल शर्मा

    Answer : पं. दीनदयाल शर्मा

  63. Q : 1887 में भारत धर्म महामंडल की स्थापना किसने की थी?

    (a) श्री राम शर्मा
    (b) सर छोटूराम
    (c) पं. दीनदयाल शर्मा
    (d) नेकीराम शर्मा

    Answer : पं. दीनदयाल शर्मा

  64. Q : वह कोन था जिसने लोकमान्य तिलक को सुरत अधिवेशन में पंडाल में जाने से रोका था?

    (a) कृष्णदेव देसाई
    (b) श्यामलाल
    (c) मंगलीराम
    (d) इनमे से कोई नही

    Answer : कृष्णदेव देसाई

  65. Q : मुझे तो सम्पूर्ण भारत की भूमि चाहिए' ये शब्द किसने कहे?

    (a) नेकीराम शर्मा
    (b) छाजू राम
    (c) लोकमान्य तिलक
    (d) इनमे से कोई नही

    Answer : नेकीराम शर्मा

  66. Q : स्वाधीनता सेनानी पं. नेकीराम शर्मा का जन्म किस जिले में हुआ था?

    (a) नारनोल
    (b) फरीदाबाद
    (c) अम्बाला
    (d) रोहतक

    Answer : रोहतक

  67. Q : हरियाणा के स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा का जन्म हुआ?

    (a) 4 अक्टूबर 1887
    (b) 4 नवम्बर 1887
    (c) 4 जुलाई 1887
    (d) 4 सितम्बर 1887

    Answer : 4 सितम्बर 1887

  68. Q : लाला लाजपतराय के निर्वासन से उपजी स्थिति का चित्रण किस कवि ने किया था?

    (a) बालमुकुन्द गुप्त
    (b) महावीर प्रसाद
    (c) जयशंकर प्रसाद
    (d) मैथिलीशरण गुप्त

    Answer : बालमुकुन्द गुप्त

  69. Q : ब्रिटिश सरकार द्वारा लाला लाजपतराय और सरदार अजीतसिंह को गिरफ्तार करके मांडले जेल में कब भेजा गया?

    (a) 1907
    (b) 1898
    (c) 1904
    (d) 1899

    Answer : 1907

  70. Q : असहयोग आंदोलन के प्रमुख नेता हरियाणा में कोन थे?

    (a) महात्मा गाँधी
    (b) लाला लाजपत राय
    (c) राजाराम
    (d) सूरजमल

    Answer : लाला लाजपत राय

  71. Q : निम्न में से हरियाणा का कोनसा स्थान लाला लाजपतराय का राजनेतिक और साम्राज्यिक कार्यक्षेत्र था?

    (a) भिवानी
    (b) रोहतक
    (c) हिसार
    (d) कैथल

    Answer : हिसार

  72. Q : सन 1888 में इलाहाबाद में आयोजित हुए कांग्रेस के चोथे अधिवेशन में किस महत्वपूर्ण राष्ट्र नेता ने जिला हिसार के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया था?

    (a) लाल सुलतान सिंह
    (b) बलदेव सिंह
    (c) लाला लाजपतराय
    (d) बैनी सिंह

    Answer : लाला लाजपतराय

  73. Q : लाला लाजपतराय हिसार से लाहोर कब गए?

    (a) 1892
    (b) 1894
    (c) 1896
    (d) 1898

    Answer : 1892

  74. Q : कांग्रेस विभाजन के बाद अम्बाला का उपायुक्त कोन था?

    (a) एडेन
    (b) सिकेस
    (c) कार्नवालिस
    (d) कोई नही

    Answer : सिकेस

  75. Q : कांग्रेस कि स्वर्ण जयंती हरियाणा में कब मनाई गई थी?

    (a) 28 जनवरी 1930
    (b) 30 जनवरी 1935
    (c) 28 दिसम्बर 1935
    (d) इनमे से कोई नही

    Answer : 28 दिसम्बर 1935

  76. Q : पंजाब प्रदेश में कांग्रेस के आदेश पर पुरे हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया?

    (a) 12 जनवरी 1932
    (b) 12 जनवरी 1935
    (c) 15 अगस्त 1932
    (d) 12 फरवरी 1932

    Answer : 12 जनवरी 1932

  77. Q : रोहतक में कांग्रेस की शाखा कब शुरू हुई?

    (a) 1788
    (b) 1689
    (c) 1885
    (d) 1888

    Answer : 1888

  78. Q : हिसार में कांग्रेस की शाखा कब शुरू हुई?

    (a) 1883 ई.
    (b) 1884 ई.
    (c) 1887 ई.
    (d) 1890 ई.

    Answer : 1887 ई.

  79. Q : 1857 में फारुखनगर के किस नवाब ने अंग्रेजो से युद्ध किया?

    (a) मोहम्मद तुगलक
    (b) बलबन
    (c) ग्यासुद्द्दीन
    (d) अहमद अली खान

    Answer : अहमद अली खान

  80. Q : हरियाणा का कोन वीर सेनानी मेरठ क्रान्ति के समय मेरठ का नायब कोतवाल था?

    (a) अब्दुल समद खान
    (b) विक्रम सिंह
    (c) राव कृष्ण गोपाल
    (d) रामेश्वर दयाल

    Answer : राव कृष्ण गोपाल

  81. Q : 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के समय गुरुग्राम के कलेक्टर का नाम क्या था?

    (a) हेनरी
    (b) सर हेली
    (c) जॉन मार्शल
    (d) एम्.आर.फोर्ड

    Answer : एम्.आर.फोर्ड

  82. Q : 1857 के स्वाधीनता संग्राम में राव तुलाराम ने किस क्षेत्र में अंग्रेजो का मुकाबला किया?

    (a) नारनोल, रेवाड़ी
    (b) रोहतक, जींद
    (c) कैथल, कुरुक्षेत्र
    (d) हिसार, सिरसा

    Answer : नारनोल, रेवाड़ी

  83. Q : पानीपत में किस मस्जिद के इमाम ने क्रान्ति की?

    (a) लाल मस्जिद
    (b) बू अली कलंदर मस्जिद
    (c) मोती मस्जिद
    (d) इनमे से कोई नही

    Answer : बू अली कलंदर मस्जिद

  84. Q : हिसार, सिरसा व हांसी में किस यूनिट ने बगावत की?

    (a) हरियाणा लाईट इन्फेंट्री
    (b) 60 वी - 70 वी यूनिट
    (c) अ व् ब दोनों
    (d) इनमे से कोई नही

    Answer : हरियाणा लाईट इन्फेंट्री

  85. Q : किसे कैथल मंडी में गिरफ्तार किया गया?

    (a) बलदेव सिंह
    (b) लाला काकाराम
    (c) भरत सिंह
    (d) राधाकृष्ण शर्मा

    Answer : लाला काकाराम

  86. Q : नसीबपुर किस रूप में जाना जाता है?

    (a) मराठो की विजय
    (b) ओरंगजेब का आक्रमण
    (c) 1857 की क्रांति
    (d) ये सभी

    Answer : 1857 की क्रांति

  87. Q : भारत में सिपाही विद्रोह वर्ष ....... में हुआ था?

    (a) 1756
    (b) 1919
    (c) 1931
    (d) 1857

    Answer : 1857

  88. Q : नाहर सिंह को कब मृत्यु की सजा दी गई?

    (a) 2 जनवरी 1858
    (b) 9 जनवरी 1858
    (c) 12 जनवरी 1858
    (d) 15 जनवरी 1858

    Answer : 2 जनवरी 1858

  89. Q : बल्लभगढ़ का अंतिम राजा जिसने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में वीरता का परिचय दिया था?

    (a) विजय सिंह
    (b) नाहर सिंह
    (c) प्रताप सिंह
    (d) मेहर सिंह

    Answer : नाहर सिंह

  90. Q : दोषपूर्ण भू-राजस्व निति के कारण 1824 ई. में अंग्रेजो के खिलाफ किन क्षेत्रो में विद्रोह हुआ?

    (a) हिसार
    (b) गुडगाँव
    (c) रोहतक
    (d) ये सभी

    Answer : ये सभी

  91. Q : गुडगाँव में कोनसा अंग्रेज सेनापति असफल हुआ था?

    (a) मेजर एडेन
    (b) हडसन
    (c) कोर्टलेंड
    (d) कोई नही

    Answer : मेजर एडेन

  92. Q : रानिया का वह कोनसा नवाब था जिसे अंग्रेजो ने फांसी पर लटका दिया था?

    (a) मंसूर खा
    (b) कलायत खा
    (c) नूर मुहम्मद खा
    (d) इनके अतिरिक्त अन्य

    Answer : नूर मुहम्मद खा

  93. Q : वह कोनसे दो व्यक्ति जिन्होंने क्रान्तिकारियो के साथ साथ अंग्रेजो का भी साथ दिया?

    (a) अहमद अली
    (b) नाहर सिंह
    (c) अ व् ब दोनों
    (d) इनमे से कोई नही

    Answer : अ व् ब दोनों

  94. Q : प्रथम विश्वयुद्ध के बाद अंग्रेज समर्थकोको इनाम में क्या मिला?

    (a) जमीन
    (b) पदक
    (c) पद
    (d) ये सभी

    Answer : ये सभी

  95. Q : हडसन ने रोहतक जिला किसे सोपा था?

    (a) जीन्द
    (b) झज्जर
    (c) नाभा
    (d) पटियाला

    Answer : जीन्द

  96. Q : हीरासिंह चिन्मरिया किस रियासत में नोकरी करते थे?

    (a) पटियाला
    (b) नाभा
    (c) पटोदी
    (d) जींद

    Answer : जींद

  97. Q : उस स्वतंत्रता सेनानी का नाम बताइए जिसने मुख्यमंत्री से स्वतंत्रता का ताम्र पत्र लेना स्वीकार नही किया?

    (a) कृपाराम
    (b) हीरासिंह
    (c) माधोराम
    (d) ब व् स दोनों

    Answer : माधोराम

  98. Q : नोजवान भारत सभा, भिवानी की स्थापना किसने की?

    (a) राधाकृष्ण वर्मा
    (b) राधाकृष्ण सिंह
    (c) भगवानदास
    (d) राधाकृष्ण शर्मा

    Answer : राधाकृष्ण वर्मा

  99. Q : राठी जाटो ने किस नगर की स्थापना की?

    (a) बहादुरगढ़
    (b) सोनीपत
    (c) महम
    (d) इनमे से कोई नही

    Answer : बहादुरगढ़

  100. Q : ऐलनाबाद की स्थापना किसने की?

    (a) ऐलना के पति ने
    (b) ऐलना ने
    (c) बीकानेर के जाटो ने
    (d) अ व् ब दोनों

    Answer : ऐलना के पति ने

Next

All MCQs

DsGuruji Books PDF online

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
sr7themes.eu.org