हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर | 2025 Haryana GK MCQs in Hindi | Part 11

  1. Q. हरियाणवी में लिखा गया प्रथम उपन्यास कौन सा है?

    (a) कायाकल्प
    (b) हरिगंधा
    (c) झाडू फिरी
    (d) हरियाणा संवाद

    Ans : (c)
  2. Q. सोनीपत के किस स्थान पर एक मेगा फूड पार्क की स्थापना की गई है?

    (a) बराही
    (b) गन्नौर
    (c) गोहाना
    (d) राई

    Ans : (d)
  3. Q. ‘थारी पेंशन, थारे पास‘योजना की शुरुआत कब की गई ?

    (a) 5 जुलाई, 2015
    (b) 6 जुलाई, 2015
    (c) 4 अगस्त, 2015
    (d) 9 मई, 2015

    Ans : (c)
  4. Q. निम्न में से किसे हरियाणा की खेल नीति 2015 में शामिल किया गया है?

    (a) नौका रेस
    (b) डिफलायम्पिक्स (बधिरों के लिए ओलंपिक)
    (c) कबड़ी
    (d) कुश्ती

    Ans : (b)
  5. Q. हरियाणा के किस स्थान पर अंतराष्ट्रीय फल व सब्जी मंडी स्थापित की जा रही है ?

    (a) गन्नौर
    (b) पंचकूला
    (c) रोहतक
    (d) गुड़गाँव

    Ans : (a)
  6. Q. सेंट्रल इंस्टीट्यूट और प्लास्टिक एण्ड इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी कहाँ पर स्थित है ?

    (a) मुरथल, सोनीपत
    (b) पानीपत
    (c) करनाल
    (d) कुरुक्षेत्र

    Ans : (a)
  7. Q. हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना कख की गई थी?

    (a) 1947
    (b) 2 फरवरी, 1966
    (c) 4 मार्च, 1947
    (d) 1 फरवरी, 1969

    Ans : (d)
  8. Q. शेख चिल्ली का मकबरा कहाँ स्थित है?

    (a) थानेसर
    (b) घरोंडा
    (c) गन्नौर
    (d) जगाधरी

    Ans : (a)
  9. Q. सड़क सुरक्षा सप्ताह, 2016 में कब मनाया गया?

    (a) 10 से 16 फरवरी
    (b) 12 से 18 मई
    (c) 10 से 16 जनवरी
    (d) 13 से 16 जनवरी

    Ans : (c)
  10. Q. पहले विक्टोरिया क्रॉस प्राप्त रिसालदार बदलूसिंह का संबंध कहाँ से है?

    (a) रोहतक
    (b) ढ़ाकला, झज्जर
    (c) सोनीपत
    (d) करनाल

    Ans : (b)
  11. Q. हरियाणा गठन के समय विधानसभा की कितनी सीटें ?

    (a) 44
    (b) 54
    (c) 66
    (d) 77

    Ans : (b)
  12. Q. चंडीगढ़ का वास्तुकार ली काबूजिए किस देश का निवासी था ?

    (a) जर्मनी
    (b) फ्रांस
    (c) इटली
    (d) स्पेन

    Ans : (b)
  13. Q. हरियाणा में पहला आकाशवाणी केंद्र कहाँ स्थापित हुआ

    (a) रोहतक
    (b) कुरुक्षेत्र
    (c) हिंसार
    (d) गुड़गाँव

    Ans : (a)
  14. Q. हरियाणा के फरीदाबाद जिले में बहने वाली प्रमुख नदी कौन सी है?

    (a) सरस्वती
    (b) साहिबी
    (c) यमुना
    (d) मारकण्डा .

    Ans : (c)
  15. Q. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का शुभारंभ कब हुआ?

    (a) 8 मई, 2015
    (b) 8 मई, 2014
    (c) 8 मई, 2016
    (d) 8 मई, 2013

    Ans : (a)
  16. Q. हरियाणा में कितनी लोकसभा की सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं?

    (a) 3
    (b) 5
    (c) 2
    (d) 6

    Ans : (c)
  17. Q. ‘हरियाणा संवाद‘ पत्रिका का संबंध किस विभाग से है?

    (a) कृषि
    (b) सूचना एवं लोकसम्पर्क
    (c) उद्योग
    (d) साहित्य अकादमी

    Ans : (b)
  18. Q. हरियाणा साहित्य अकादमी की मुख्य पत्रिका कौन सी है?

    (a) हरिगन्धा
    (b) हरियाणा संदेश
    (c) कायाकल्प
    (d) पाँचजन्य

    Ans : (a)
  19. Q. हरियाणा के मध्य में स्थित हृदय हरियाणा कौन सा नगर है?

    (a) जींद
    (b) रोहतक
    (c) सोनीपत
    (d) करनाल

    Ans : (a)
  20. Q. बाबा रामदेव के गुरु कौन हैं?

    (a) आचार्य राजेंद्र
    (b) स्वामी विवेकानंद
    (c) आचार्य बालकृष्ण
    (d) आचार्य बलदेव

    Ans : (d)
  21. Q. पहली महिला पर्वतारोही जिसने दो बार माउण्ट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त की ?

    (a) सन्तोष यादव (रेवाड़ी)
    (b) सुनीता शर्मा
    (c) मल्लेश्वरी
    (d) ममता खरब

    Ans : (a)
  22. Q. हरियाणा का राजकीय पक्षी कौन सा है?

    (a) काला तीतर
    (b) मोर
    (c) तोता
    (d) चिड़िया

    Ans : (a)
  23. Q. हरियाणा का सर्वोच्च साहित्य सम्मान कौनसा है?

    (a) सूर सम्मान
    (b) व्यास पुरस्कार
    (c) अर्जुन पुरस्कार
    (d) भीम पुरस्कार

    Ans : (a)
  24. Q. हरियाणा का राजकीय खेल कौन सा है ?

    (a) कबड़ी
    (b) क्रिकेट
    (c) हॉकी
    (d) कुश्ती

    Ans : (d)
  25. Q. राज्य सरकार द्वारा ब्लड बैंकों में किसकी जाँच अनिवार्य केर दी गई?

    (a) हेपेटाइटिस-ए
    (b) हेपेटाइटिस-ब्त्री
    (c) हेपेटाइटिस-सी
    (d) हेपेटाइटिस–डी .

    Ans : (b)
  26. Q. ऋतु परिवर्तन व दान का पर्व किसे कहा जाता है?

    (a) मकर सक्रांति
    (b) होली
    (c) दिवाली
    (d) बैसाखी

    Ans : (a)
  27. Q. खरखौदा में 1857 की क्रांति का नेतृत्व किसने किया था ?

    (a) नाहरसिंह
    (b) खेमचंद
    (c) राव तुलाराम
    (d) रिसालदार बिसारत अली

    Ans : (d)
  28. Q. 2 मई, 1930 को किस आंदोलन में भाग लेने के

    (a) असहयोग आंदोलन
    (b) भारत छोडो आंदोलन
    (c) नमक सत्याग्रह
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (c)
  29. Q. 1857 की क्रांति के समय झज्जर नवाब कौन था?

    (a) नवाब अबदुर्रहमान खां
    (b) नाहर सिंह
    (c) शहरुदीन
    (d) बंदा बहादुर

    Ans : (a)
  30. Q. हर्ष का टीला तथा कर्ण का टीला कहाँ पर है ?

    (a) रोहतक
    (b) गुड़गाँव
    (c) कुरुक्षेत्र
    (d) थानेसर

    Ans : (d)
  31. Q. खवाजा खिज़ खां का मकबरा कहाँ पर है?

    (a) सोनीपत
    (b) करनाल
    (c) जींद
    (d) कुरुक्षेत्र

    Ans : (a)
  32. Q. हरियाणा की पहली बागवानी यूनिवर्सिटी कहाँ पर स्थापित की गई है?

    (a) करनाल
    (b) रोहतक
    (c) जींद
    (d) कुरुक्षेत्र

    Ans : (a)
  33. Q. देश का पहला नंदघर कहाँ पर स्थापित किया गया है?

    (a) जीद
    (b) कुरुक्षेत्र,अंबाला
    (c) हसनपुर, सोनीपत
    (d) करनाल

    Ans : (c)
  34. Q. महावीर जयंती मनाई जाती है।

    (a) श्रावण शुक्ल द्वितीया
    (b) फाल्गुन कृष्ण एकादशी
    (c) भाद्र पक्ष पंचमी
    (d) चैत्र शुक्ल त्रयोदशी ,

    Ans : (d)
  35. Q. दुखभंजनेश्वर मंदिर अवस्थित है?

    (a) यमुनानगर
    (b) पानीपत
    (c) कैथल
    (d) कुरुक्षेत्र

    Ans : (d)
  36. Q. दाऊजी का मंदिर, किसकी स्मृति में बनवाया गया था?

    (a) भगवान राम
    (b) भगवान कृष्ण
    (c) भगवान शिव
    (d) भगवान बलराम

    Ans : (d)
  37. Q. ‘बूड़िया का रंगमहल‘ अवस्थित है?

    (a) यमुनानगर में
    (b) सिरसा में
    (c) भिवानी
    (d) रोहतक .

    Ans : (a)
  38. Q. हरियाणा के किस नगर को बावड़ियों और तालाबों का नगर कहा जाता है?

    (a) यमुनानगर
    (b) नारनौल
    (c) कैथल
    (d) सोहना (गुड़गाँव)

    Ans : (b)
  39. Q. राज्य सरकार द्वारा यात्री परिवहन का सम्पूर्ण राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?

    (a) वर्षं 1972
    (b) वर्षं 1976
    (c) वर्षं 1980
    (d) वर्षं 1985

    Ans : (a)
  40. Q. SOIL HEALTH CARD SCHEME की शुरुआत कब से हुई ?

    (a) 19 मार्च, 2015
    (b) 19 अप्रैल, 2015
    (c) 19 मई, 2015
    (d) 19 फरवरी, 2015

    Ans : (d)
  41. Q. क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में हरियाणा का कौन-सा स्थान है ?

    (a) 19वाँ
    (b) 20वाँ
    (c) 21वाँ
    (d) 22वाँ

    Ans : (c)
  42. Q. राज्य में रेडियो स्टेशन कहाँ-कहाँ स्थित है ?

    (a) रोहतक, हिसार, कुरुक्षेत्र
    (b) झज्जर, सोनीपत, रोहतक
    (c) रोहतक, हिसार, भिवानी
    (d) करनाल, हिसार, कुरुक्षेत्र

    Ans : (a)
  43. Q. यक्ष-यक्षिणियों की मूर्तियां कहाँ से प्राप्त हुई हैं?

    (a) पलवल
    (b) भादस
    (c) हथीन
    (d) ये सभी

    Ans : (d)
  44. Q. भक्त पूरणमल का मेला गुड़गाँव से किस स्थान पर आयोजित किया जाता है?

    (a) कासन
    (b) खोरी
    (c) इस्लामपुर
    (d) मुबारिकपुर

    Ans : (a)
  45. Q. महर्षि च्यवन की तपोभूमि (महेंद्रगढ) पर कौन-से मेले का आयोजन किया जाता है?

    (a) ढोसी का मेला
    (b) (ब) हनुमान जी का मेला
    (c) सरोहटी का मेला
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (a)
  46. Q. गन्ना उत्पादन में हरियाणा का कौन-सा जिला अग्रणी है?

    (a) जींद
    (b) पलवल
    (c) पंचकूला
    (d) यमुनानगर

    Ans : (d)
  47. Q. सांसद आदर्श ग्राम योजना की शरुआत कब की गई थी?

    (a) 12 मई, 2016
    (b) 11 अक्टूबर, 2014
    (c) 13 अगस्त, 2002
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (b)
  48. Q. हरियाणा में किसानों के लाभार्थ हेतु ‘कृषक उपहार योजना‘ कब शुरू की गई?

    (a) 1 अप्रैल, 2005
    (b) 2 अक्टूबर,2000
    (c) 15 दिसंबर, 2002
    (d) 15 सितंबर, 2007

    Ans : (b)
  49. Q. हरियाणा में खेल पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किए जाते हैं?

    (a) राज्यपाल
    (b) मुख्यमन्त्री
    (c) विधायक
    (d) प्रधानमन्त्री

    Ans : (a)
  50. Q. अपने जीवनकाल में विक्टोरिया क्रॉस प्राप्त करने वाले मेजर उमराव सिंह का संबंध कहाँ से है?

    (a) फरमाणा, रोहतक
    (b) गोच्छी, झज्जर
    (c) कोसली, रेवाड़ी
    (d) पलड़ा, झजर

    Ans : (b)
  51. Q. वर्ष 2014 के कॉमनवेल्थ खेल में हरियाणा के खिलाड़ियों ने कुल कितने पदक जीते ?

    (a) 12
    (b) 15
    (c) 28
    (d) 42

    Ans : (b)
  52. Q. हरियाणा में सबसे कम नगरों वाला जिला कौन-सा है?

    (a) पानीपत
    (b) रोहतक
    (c) करनाल
    (d) हिसार

    Ans : (b)
  53. Q. गाँवों में राजस्व की वसूली किसी मदद से की जाती थी?

    (a) रोहतक
    (b) यमुनानगर
    (c) फरीदाबाद
    (d) पटवारी

    Ans : (d)
  54. Q. हरियाणा में 1857 की क्रांति का प्रारंभ कहाँ से हुआ?

    (a) दिव्यावदान
    (b) मज्झिमनिकाय
    (c) नकुल दिग्विजय
    (d) रेवाडी छावनी

    Ans : (a)
  55. Q. ईस्ट इंडिया कंपनी के विरुद्ध छछरौली के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?

    (a) नारनौल
    (b) मेवात
    (c) बादशाहपुर
    (d) गुलाब सिंह

    Ans : (a)
  56. Q. श्री फजल हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की थी ?

    (a) 2 सितंबर, 1556
    (b) 7 अक्टूबर, 1556
    (c) 12 अक्टूबर, 1556
    (d) वर्ष 1923 में

    Ans : (d)
  57. Q. अम्बाला मण्डल की डिविजनल पोलिटिकल , कॉन्फ्रेन्स, जिसमें महात्मा गांधी अली भाइयों के साथ आए थे, भिवानी में कब हुई ?

    (a) तेजपाल
    (b) हेमराज
    (c) इब्राहिम
    (d) अक्टूबर, 1920 में

    Ans : (d)
  58. Q. इजराइल के सहयोग से किस स्थान पर एकीकृत मधुमक्खी पालन केंद्र की स्थापना की गई है?

    (a) कुरुक्षेत्र
    (b) फरीदाबाद
    (c) रोहतक
    (d) गन्नौर

    Ans : (c)
  59. Q. हरियाणा के चुनाव आयुक्त कौन हैं?

    (a) तहसीलदार
    (b) जेलदार
    (c) नम्बरदार
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (a)
  60. Q. राज्य में ‘रेड जंगल फाउल‘ प्रजनन केंद्र स्थित है?

    (a) अम्बाला छावनी
    (b) सिरसा छावनी
    (c) हांसी छावनी
    (d) कैरु में

    Ans : (a)
  61. Q

    . सुल्तानपुर पक्षी विहार की स्थापना कब की गई?

    (a) जोध सिंह
    (b) सूरजमल
    (c) प्रताप सिंह
    (d) वर्षं 1974

    Ans : (b)
  62. Q. हरियाणा लोकसेवा आयोग के चेयरमैन कौन है?

    (a) वर्ष 1919 में
    (b) वर्ष 1921 में
    (c) वर्ष 1922 में
    (d) डॉ. वंदना शर्मा

    Ans : (c)
  63. Q. निम्न में से किसकी अध्यक्षता में गैर जरूरी कानूनों की समीक्षा के लिए एक संविधि समीक्षा समिति का गठन किया गया है ?

    (a) मार्च, 1918 में
    (b) जून, 1920 में
    (c) अक्टूबर, 1919 में
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (a)
  64. Q. राज्य के वर्तमान महेंद्रगढ़ जिले में कौन सा गणराज्य विस्तृत था ?

    (a) जगाधरी
    (b) घरौंडा
    (c) शाहबाद
    (d) ये सभी

    Ans : (a)
  65. Q. मिहिरभोज के शासनकाल में कौन सा स्थान Ansी भारत का व्यापारिक केंद्र था?

    (a) राजीव शर्मा
    (b) डीएस ढेसी
    (c) पीवी रंगा
    (d) प्रकृतनाक

    Ans : (a)
  66. Q. कुणिन्द गणराज्य का क्षेत्र वर्तमान हरियाणा के किस जिले में विस्तृत था ?

    (a) पिंजौर में
    (b) मोरनी में
    (c) पिपली में
    (d) अम्बाला

    Ans : (d)
  67. Q. किस ग्रन्थ के अनुसार प्रभाकरवर्द्धन मृत्यु होने पर रानी यशोमती रजा की चिता में स्वयं को समर्पित कर सती हो गई ?

    (a) वर्ष 1970 में
    (b) वर्ष 1971 में
    (c) वर्ष 1972 में
    (d) राजतरंगिणी

    Ans : (b)
  68. Q. हरियाणा के एक बड़े भूभाग को ‘श्रीकण्ठ’ जनपद कहा जाता था । यह नाम किस वंश के शासक ने दिया था ?

    (a) डॉ. कुलबीर छिकारा
    (b) मनबीर सिंह भडाना
    (c) भारत भूषण भारती
    (d) गुप्त

    Ans : (a)
  69. Q. हांसी में आसीगढ़ का किला कब बनवाया गया?

    (a) जस्टिस इकबाल सिंह
    (b) जस्टिस बिजेंद्र जैन
    (c) जस्टिस मारकंडे काटजू
    (d) 14वीं शताब्दी में

    Ans : (c)
  70. Q. ब्लू बर्ड झील कहाँ पर स्थित है?

    (a) अर्जुनायन गणराज्य
    (b) अग्र गणराज्य
    (c) कुणिन्द गणराज्य
    (d) फरीदाबाद

    Ans : (b)
  71. Q. गुड़गाँव के समीप स्थित ‘सराय अलावरदी‘ नामक गाँव में किस मुस्लिम शासक के काल की मस्जिद विद्यमान है ?

    (a) मेघदूतम
    (b) हर्षचरितम्
    (c) मालविकाग्निमित्रम्
    (d) हुमायू

    Ans : (a)
  72. Q. बस्तली गाँव कौन-से मार्ग पर स्थित है?

    (a) नाग
    (b) पुष्यभूति
    (c) हण
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (a)
  73. Q. सन् 1857 के गदर में अब्दुर्रहमान खां ने किसकी मदद नहीं की ?

    (a) 8वीं शताब्दी में
    (b) 10वी शताब्दी में
    (c) 12वीं शताब्दी में
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (b)
  74. Q. हरियाणा के कौन-से शहर को विज्ञान नगरी के नाम से जाना जाता है, जहाँ वैज्ञानिक उपकरणों का सर्वाधिक उत्पादन होता है?

    (a) अंबाला
    (b) गुड़गाँव
    (c) फरीदाबाद
    (d) पानीपत

    Ans : (a)
  75. Q. पं. रामकृष्ण व्यास किस क्षेत्र से संबंध रखते हैं?

    (a) हरियाणवी हस्तकला
    (b) हरियाणवी नृत्य
    (c) हरियाणवी कला
    (d) हरियाणवी स्वांग

    Ans : (d)
  76. Q. प्रसिद्ध लेखक बिशभरनाथ कौशिक का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ?

    (a) सिरसा
    (b) अब्ञाला
    (c) रोहतक
    (d) 7 सितंबर, 2015 को

    Ans : (b)
  77. Q. शासक तैमूर ने हरियाणा के कौन-से शहर पर हमला किया ?

    (a) फतेहाबाद
    (b) सिरसा
    (c) हिसार
    (d) पंचकूला

    Ans : (d)
  78. Q. प्रसिद्ध पुस्तक पृथ्वीराज रासो किसने लिखी ?

    (a) चंदरब्बरदाई
    (b) सूरदास था
    (c) दोनों
    (d) उपरोक्त सभी .

    Ans : (a)
  79. Q. हरियाणा का अधिकतम भाग निम्र में से किस मृदा प्राधान्य का है?

    (a) कछारी मृदा
    (b) मरुस्थली मृदा
    (c) रेतीली-दुम्मटी मिट्टी
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (c)
  80. Q. सलवान का प्राचीन नाम क्या था?

    (a) शालुकिनी
    (b) सर्पदेवी
    (c) वाराह
    (d) जयंत्या

    Ans : (a)
  81. Q. ‘अष्ट्राध्यायी‘ के रचनाकार का नाम क्या था?

    (a) पाणिनी
    (b) मुहम्मद अफजल
    (c) महेश्वर शिव
    (d) हीरादास

    Ans : (a)
  82. Q. मुख्यमंत्री रत्न पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

    (a) औद्योगिक श्रमिक
    (b) शिक्षा
    (c) सामाजिक क्षेत्र
    (d) खेल में

    Ans : (a)
  83. Q. किस वर्ष से ‘सूर पुरस्कार‘ का नाम बदलकर ‘सूर सम्मान‘ कर दिया गया ?

    (a) 2001
    (b) 2006
    (c) 2008
    (d) 2009

    Ans : (b)
  84. Q. सोलर सिटी किसे कहा जाता है?

    (a) गुरुग्राम
    (b) करनाल
    (c) पानीपत
    (d) हिसार

    Ans : (a)
  85. Q. हरियाणा पंचायती राज एक्ट-1994 को राष्ट्रपति की मंजूरी कब दी गई थी?

    (a) 21 अप्रैल, 1994
    (b) 4 मई, 1994
    (c) 10 मई, 1994
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (a)
  86. Q. मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना की शुरुआत हरियाणा : में कब की गई?

    (a) 15 अगस्त, 2004
    (b) जनवरी, 2014
    (c) 14 अगस्त, 2004
    (d) 12 अगस्त, 2004

    Ans : (b)
  87. Q. मिड-डे मील योजना की शुरुआत प्राथमिक स्तर पर हरियाणा में कब की गई ?

    (a) 15 अगस्त, 2004
    (b) जनवरी, 2014
    (c) 4 अगस्त, 2004
    (d) 12 अगस्त, 2004

    Ans : (a)
  88. Q. हर्षवद्धन ने चीन के सम्राट तायीत्संग को दूत कब भेजा ?

    (a) 641 ई.
    (b) 642 ई .
    (c) 643 ई.
    (d) 644 ई.

    Ans : (a)
  89. Q. देवीरक्षक योजना की शुरुआत हरियाणा में कब की गई ?

    (a) 26 अक्टूबर, 2004
    (b) 2 अक्टूबर, 2003
    (c) 14 अगस्त, 2004
    (d) 12 मई, 2014

    Ans : (b)
  90. Q. मनरेगा का पूरे हरियाणा में विस्तार कब किया गया?

    (a) 1 अप्रैल, 2008
    (b) 8 सितंबर, 2002
    (c) 14 अगस्त, 2004
    (d) 10 अगस्त, 2004

    Ans : (c)
  91. Q. प्रियदर्शिनी आवास योजना की शुरुआत कब की गई थी ?

    (a) 8 जून, 2013
    (b) 25 जून, 2002
    (c) 14 अगस्त, 2004
    (d) 12 मार्च, 2004

    Ans : (a)
  92. Q. कान्फेड की स्थापना कब की गई ?

    (a) 1 अगस्त, 2004
    (b) 12 जून, 2012
    (c) 12 अगस्त, 2004
    (d) 1 नवंबर, 1966

    Ans : (d)
  93. Q. हरियाणा राज्य सहकारी आवास प्रसंह की स्थापना कब की गई ?

    (a) 7 sli, 1973
    (b) 25 सितंबर, 2002
    (c) 14 अगस्त, 2004
    (d) 12 अगस्त, 2004

    Ans : (a)
  94. Q. राजकीय राजमागों का रखरखाव किसके द्वारा किया. जाता है?

    (a) लोक निर्माण विभाग के द्वारा
    (b) ग्रामीण मंत्रालय द्वारा
    (c) केंद्रीय सरकार के द्वारा
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans : (a)
  95. Q. हरियाणा की प्रथम पत्रिका कौन सी थी?

    (a) हरियाणा संवाद
    (b) हरिभूमि
    (c) हरियाणा खेती
    (d) हरियाणा शोध पत्रिका

    Ans : (d)
  96. Q. निम्न में से किसके उत्पादन में हरियाणा का प्रथम स्थान है?

    (a) स्कूटर
    (b) ट्रेक्टर
    (c) साइकिल
    (d) कार

    Ans : (b)
  97. Q. निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग कैथल के निकट है?
    (A) NH2
    (B) NH35
    (C) NH65
    (D) NH56

    Ans : (c)

     

  98. Q. हरियाणा में किस क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारिश होती है?

    (a) दक्षिण–पश्चिम
    (b) Ans–पश्चिम
    (c) Ans-पूर्व
    (d) दक्षिण-पूर्व

    Ans : (c)
  99. Q. फरीदाबाद से चलकर बल्लभगढ़, पलवल, मथुरा और आगरा किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर आते हैं?

    (a) राष्ट्रीय राजमार्ग–1
    (b) राष्ट्रीय राजमार्ग–2
    (c) राष्ट्रीय राजमार्ग-3
    (d) राष्ट्रीय राजमार्ग-4

    Ans : (b)
  100. Q. आकाशवाणी कुरुक्षेत्र की स्थापना कब हुई थी ?

    (a) 24 जून, 1991
    (b) 8 मार्च, 1973
    (c) 1 नवंबर, 1967
    (d) 25 मार्च, 1995

    Ans : (a)

Next

All MCQs

DsGuruji Books PDF online

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
sr7themes.eu.org