RAJASTHAN GK: General Knowledge Previous Year Papers - Part 8

राजस्थान धार्म एवं संत संप्रदाय टॉपिक वाइस सामान्य ज्ञान राजस्थान RSSB द्वारा आयोजित और RPSC द्वारा आयोजित अन्य सभी परीक्षाओं के लिए यहां प्रश्नो का संकलन आप को उप्लभ्द करवाया हे ये आपके आगामी एग्जाम में बहुत उपयोगी सिध्द होगा। राजस्थान में होने वाले सभी पिछले एग्जाम के प्रश्नो का समावसे आगामी सभी एग्जाम के लिये।

अध्याय 8. धार्म एवं संत संप्रदाय

‘रावणी गोद भरना’ या ‘चिकणी कोतली’ किससे संबंधित है?

(a) बच्चे के जन्म पर किया जाने वाला संस्कार
(b) बच्चे के उपनयन पर किया जाने वाला संस्कार
(c) विवाह से संबंधित रस्म
(d) वधू के घर आने पर सास द्वारा किया जाने वाला रस्म

Ans: (c)

2. किस संत ने प्रारम्भ में आजीविका हेतु डकैती का मार्ग अपनाया था?

(a) रामदास
(b) हरिदास
(c) हरिरामदास
(d) चरणदास

Ans: (b))

3. राजस्थान में तेरापंथ जैन सम्प्रदाय की स्थापना किसके द्वारा की गई?

(a) आचार्य भीखण जी
(b) आचार्य श्री तुलसी जी
(c) आचार्य कालूगणी जी
(d) आचार्य महाप्रज्ञ जी

Ans:(a)

4. राजस्थान में भक्ति आन्दोलन का अलख जगाने वाले प्रथम संत थे-

(a) सुंदरदास जी
(b) धन्ना जी
(c) मीरा बाई
(d) संत पीपा

Ans: (d)

5. किस संत के चमत्कारों से प्रभावित होकर दिल्ली सुल्तान सिकन्दर लोदी ने उन्हें जागीर प्रदान की?

(a) जाम्भो जी
(b) जसनाथ जी
(c) दादूयाल
(d) लालदास जी

Ans: (b))

6. दादू पंथ के सत्संग कहलाते हैं-

(a) अलख दरीबा
(b) खालसा
(c) उत्तरादे-स्थानधारी
(d) प्रवचन

Ans:(a)

7. किस संत को ‘राजस्थान का कबीर’ कहा जाता है?

(a) लालदास जी
(b) चरणदास जी
(c) दादू दयाल जी
(d) हरिदास निरंजनी

Ans: (c)

8. स्वामी लाल गिरी द्वारा प्रवर्तित अलखिया सम्प्रदाय की प्रमुख पीठ कहाँ है?

(a) बीकानेर में
(b) जोधपुर में
(c) अलवर में
(d) करौली में

Ans:(a)

9. जसनाथ जी ने कितने वर्ष की आयु में कतरियासर में जीवित समाधि ली थी?

(a) 24 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 28 वर्ष
(d) 38 वर्ष

Ans:(a)

10. भीलवाड़ा जिले में जिस सम्प्रदाय की पीठ स्थित है, वह है-

(a) दादू
(b) रामानन्दी
(c) वल्लभ
(d) निम्बार्क

Ans: (b))

11. किस संत को दर्जी समुदाय अपना आराध्य मानता है?

(a) पीपा
(b) धन्ना
(c) रैदास
(d) सुन्दरदास

Ans:(a)

12. ‘फते-फते’ शब्द का उच्चारण करते हुए अग्नि नृत्य किस सम्प्रदाय के साधुओं द्वारा किया जाता है?

(a) जसनाथी
(b) विश्नोई
(c) रामस्नेही
(d) लालदासी

Ans:(a)

13. किस लोक संत को पर्यावरण वैज्ञानिक के नाम से भी जाना जाता है?

(a) जसनाथ जी
(b) जाम्भो जी
(c) दादू दयाल जी
(d) धन्ना जी

Ans: (b))

14. निम्न में से किस जैन तीर्थंकर की पहचान नाग (सर्प) से की जाती है?

(a) ऋषभदेव
(b) नेमीनाथ
(c) पाश्र्वनाथ
(d) महावीर स्वामी

Ans: (c)

15. संत नवलदास का जन्म किस जिले में हुआ?

(a) अजमेर
(b) जोधपुर
(c) नागौर
(d) जयपुर

Ans: (c)

16. सुमेलित कीजिए- संत पंथ
(अ) जांभोजी

(a) विश्नोई
(ब) दरियावजी (b) रामस्नेही
(स) चरणदासजी (c) चरणदासी
(द) संत हरिदासजी (d) निरंजनी

(a) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4
(b) (अ)-4, (ब)-3, (स)-2, (द)-1
(c) (अ)-2, (ब)-1, (स)-3, (द)-4
(d) (अ)-3, (ब)-2, (स)-1, (द)-4

Ans:(a)

17. रामस्नेही सम्प्रदाय की विभिन्न शाखाओं के निम्न जोड़ों में असुमेलित है- शाखा प्रवर्तक

(a) शाहपुरा शाखा :रामचरण जी
(b) रैण शाखा : दरियावजी
(c) सिंहथल शाखा :जैमलदासजी
(d) खेड़ापा शाखा :रामदासजी

Ans: (c)

18. जयपुर के राजा मानसिंह ने किस सम्प्रदाय के प्रभावस्वरूप 1593 में वृन्दावन में गोविन्द देव जी का मन्दिर बनवाया-

(a) निम्बार्क
(b) वैष्णव
(c) गौड़ीय
(d) वल्लभ

Ans: (c)

19. संत पीपा के अनुसार मोक्ष का प्रमुख साधन है-

(a) मूर्ति पूजा
(b) भक्ति
(c) तपस्या
(d) यज्ञ

Ans: (b))

20. सूफी संत ख्वाजा मुईनुद्‌दीन चिश्ती निम्नलिखित किस शासक के शासनकाल में राजस्थान आये थे?

(a) राणा कुंभा
(b) राणा सांगा
(c) पृथ्वीराज चौहान
(d) राणा हम्मीर

Ans: (c)

21. राजस्थान में किशनगढ़ (अजमेर) के पास स्थित ग्राम सलेमाबाद में किस सम्प्रदाय की पीठ स्थित है?

(a) निम्बार्क
(b) रामस्नेही
(c) वल्लभ
(d) वैष्णव

Ans:(a)

22. नाथ पंथ परंपरा के महान संतों में निम्नलिखित किस संत की गणना होती है?

(a) धन्नाजी
(b) पाबूजी
(c) भर्तृहरि
(d) गोगाजी

Ans: (c)

23. दादू सम्प्रदाय की मुख्य पीठ कहाँ स्थित है?

(a) पीपासर (नागौर)
(b) कतरियासर (बीकानेर)
(c) धोलीदूव (अलवर)
(d) नारायणा (जयपुर)

Ans: (d)

24. निम्नलिखित में असत्य युग्म का चयन करें : सम्प्रदाय प्रमुख पीठ

(a) वल्लभ सम्प्रदाय : नाथद्वारा(पुष्टिमार्ग)
(b) रामानन्दी सम्प्रदाय : गलता(जयपुर)
(c) गौड़ीय सम्प्रदाय : जयपुर
(d) गूदड़ सम्प्रदाय : रेवासा (सीकर)

Ans: (d)

25. निम्नलिखित में असत्य युग्म का चयन करें : संत गुरु

(a) रामचरण जी : कृपाराम
(b) चरणदास जी : शुकदेव मुनि
(c) धन्ना जी : वृद्धानन्द
(d) हरिराम दास जी : जैमलदास

Ans: (c)

26. निम्न में से किस सूफी संत को उदार एवं सहिष्णु दृष्टिकोण के कारण ‘महबूब-ए-इलाही’ कहा जाता था?

(a) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(b) बहाउद्दीन जकारिया
(c) निजामुद्दीन औलिया
(d) शेख सलीम चिश्ती

Ans: (c)

27. निम्न चार सिद्धान्तों का किस संत से संबंध है?
(अ) हवन करना चाहिए
(ब) जीवों पर दया करनी चाहिए
(स) प्रात:काल स्नान करना चाहिए
(द) सायं ईश्वर की आरती एवं भजन करना चाहिए

(a) धन्ना जी
(b) जांभो जी
(c) जसनाथ जी
(d) संत पीपा जी

Ans: (b))

28. वह संत जिसने ‘राम’ में ‘रा’ को राम का एवं ‘म’ को मुहम्मद का प्रतीक बताया-

(a) रामानन्द
(b) कबीर
(c) रामदास
(d) दरियावजी

Ans: (d)

29. श्रीनाथ जी का मंदिर किस सम्प्रदाय से सम्बन्धित है?

(a) नाथ
(b) निम्बार्क
(c) वल्लभ
(d) वैष्णव

Ans: (c)

30. राजस्थान में रामानन्दी सम्प्रदाय की पीठ किस स्थान पर नहीं है?

(a) रैवासा ग्राम, सीकर
(b) गलता जी, जयपुर
(c) सलेमाबाद, अजमेर
(d) 1 एवं 2 दोनों

Ans: (c)

31. राजपाट त्याग कर संन्यास ग्रहण करने वाले राजस्थान के लोक संत हैं-

(a) संत रज्जब जी
(b) संत पीपा
(c) संत धन्ना
(d) संत रामचरणजी

Ans: (b))

32. समदड़ी (बाड़मेर) में किस लोक संत का प्रमुख पूजा स्थल है?

(a) रज्जब जी
(b) मल्लीनाथ जी
(c) जैमलदास जी
(d) संत पीपा जी

Ans: (d)

33. राजस्थान में गौड़ीय सम्प्रदाय का प्रमुख मंदिर स्थित है-

(a) नाथद्वारा
(b) कोटा
(c) सलेमाबाद
(d) जयपुर

Ans: (d)

34. राजस्थान के वे लोक संत जिनकी भेंट अकबर महान से हुई-

(a) मीरा
(b) दादू
(c) रामचरण
(d) दरियावजी

Ans: (b))

35. राज्य में प्रचलित कौन-सा सम्प्रदाय सगुण एवं निर्गुण भक्ति मार्ग का मिश्रण है?

(a) लालदासी
(b) चरणदासी
(c) रामस्नेही
(d) जसनाथी

Ans: (b))

36. राजस्थान में नाथ सम्प्रदाय के प्रमुख केन्द्र हैं-

(a) जयपुर
(b) राताडूंगा पुष्कर
(c) जोधपुर
(d) 2 एवं 3 दोनों

Ans: (d)

37. वह लोकदेवता जिसकी हिन्दू एवं मुसलमान आराधना करते हैं-

(a) पाबू जी
(b) गोगा जी
(c) रामदेव जी
(d) जाम्भो जी

Ans: (c)

38. जाल, वृक्ष और मोर पंख को किस सम्प्रदाय के अनुयायी पवित्र मानते हैं?

(a) विश्नोई सम्प्रदाय
(b) दादू पंथ
(c) जसनाथी सम्प्रदाय
(d) लालदासी सम्प्रदाय

Ans: (c)

39. जसनाथ जी के उपदेश किस ग्रंथ में संग्रहित हैं?

(a) सिंभूदड़ा
(b) जम्भसागर
(c) भक्तिसागर
(d) ज्ञान स्वरोदय

Ans:(a)

40. संत लालदास ने दीक्षा ली-

(a) गोरखनाथ से
(b) कृपाराम से
(c) संत गद्दन चिश्ती से
(d) मुनि शुकदेव से

Ans: (c)

41. जांभो जी की प्रमुख कार्यस्थली रही-

(a) मुकाम तालवा
(b) सम्भराथल
(c) पीपासर
(d) जाम्भा

Ans: (b))

42. कृष्ण भक्त मीरा के पति कौन थे?

(a) भोजराज
(b) विक्रमादित्य
(c) राणा उदयसिंह
(d) चन्दनसिंह

Ans:(a)

43. गूदड़ सम्प्रदाय के प्रवर्तक थे-

(a) संत नवलदास जी
(b) संत राजाराम
(c) स्वामी लालगिरी
(d) संतदास जी

Ans: (d)

44. राजस्थान में भक्ति आंदोलन के प्रवर्तक हैं-

(a) पीपा
(b) रैदास
(c) सुंदरदास
(d) मीरा

Ans:(a)

45. सम्प्रदाय एवं स्थल का कौन-सा युग्म सुमेलित है?

(a) परनामी-जयपुर
(b) नाथ-पन्ना
(c) दादू पंथ-कोटा
(d) रामस्नेही-नगला

Ans:(a)

46. निम्न में से कौन-सा सम्प्रदाय ‘हंस सम्प्रदाय’ के नाम से भी जाना जाता है?

(a) निम्बार्क सम्प्रदाय
(b) रामानन्दी सम्प्रदाय
(c) गौड़ीय सम्प्रदाय
(d) शाक्त सम्प्रदाय

Ans:(a)

47. रामस्नेही सम्प्रदाय की रैण शाखा के प्रवर्तक थे-

(a) संत रामचरण जी
(b) संत जैमलदास जी
(c) संत रामदास जी
(d) संत दरियावजी

Ans: (d)

48. निम्बार्क सम्प्रदाय की प्रधान पीठ कहाँ स्थित है?

(a) शाहपुरा
(b) नाथद्वारा
(c) सलेमाबाद
(d) नगला

Ans: (c)

49. दादू खोल (दादू जी की गुफा) कहाँ स्थित है?

(a) बांदीकुई
(b) नरायणा (जयपुर)
(c) सांगानेर (जयपुर)
(d) धोली दूव (अलवर)

Ans: (b))

50. जसनाथी सम्प्रदाय के अनुयायियों के लिए कितने नियमों का पालन करना अनिवार्य है?

(a) 29
(b) 30
(c) 36
(d) 42

Ans: (c)

51. जांभोजी द्वारा प्रवर्तित विश्नोई समाज के अनुयायियों को कितने नियमों का पालन करना आवश्यक है?

(a) 23
(b) 26
(c) 29
(d) 33

Ans: (c)

52. ‘जम्भसागर’ का संबंध किस सम्प्रदाय से है?

(a) विश्नोई
(b) निम्बार्क
(c) दादू पंथी
(d) रामस्नेही

Ans:(a)

53. मीराबाई का जन्म किस वंश में हुआ?

(a) परमार
(b) राठौड़
(c) चौहान
(d) कछवाहा

Ans: (b))

54. परनामी सम्प्रदाय के प्रवर्तक हैं-

(a) हरिदास जी
(b) रामदास जी
(c) प्राणनाथ जी
(d) जाम्भोजी

Ans: (c)

55. रामस्नेही सम्प्रदाय के प्रवर्तक थे-

(a) रामचरण जी
(b) रामनाथ जी
(c) रामकरण जी
(d) रामशरण जी

Ans:(a)

Next Page