Q. 701 राष्ट्रध्वज को कब अपनाया गया?
Ans.- 22 जुलाई, 1947
Q. 702 राष्ट्रगान को कब अपनाया गया?
Ans.- 24 जनवरी, 1950
Q. 703 हिजरी सन् का प्रांरभ कब हुआ माना जाता हैं?
Ans.- 16 जुलाई, 622
Q. 704 राष्ट्रीय पंचांग को कब अपनाया गया?
Ans.- 22 मार्च, 1957
Q. 705 इस्लाम धर्म के प्रवर्तक किसे माना जाता हैं?
Ans.- हजरत मुहम्मद को
Q. 706 राजस्थान में सबसे कम जनसंख्या वाला जिला कौनसा हैं?
Ans.- जैसलमेर
Q. 707 राजस्थान में वर्तमान में संभाग और जिलों की संख्या का क्रमषः हैं?
Ans.- 7-33
Q. 708 पष्चिमी राजस्थान का एक अत्यन्त उपयोगी एवं महत्त्वपूर्ण वृक्ष कौनसा हैं?
Ans.- खेजड़ी
Q. 709 राजस्थान का 33वाँ जिला कौनसा हैं?
Ans.- प्रतापगढ़
Q. 710 राजस्थान का वर्तमान स्वरूप किस दिन अस्तित्व में आया?
Ans.- 1 नवम्बर 1956
Q. 711 राजस्थान का क्षेत्रफल कितना हैं?
Ans.- 3,42,239 वर्ग किमी.
Q. 712 क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा और छोटा जिला कौनसा हैं?
Ans.- जैसलमेर और धौलपुर
Q. 713 राजस्थान की दक्षिणी-पष्चिमी सीमा किस राज्य से मिलती हैं?
Ans.- गुजरात से
Q. 714 राजस्थान की पूर्व से पष्चिम कर्ण की लम्बाई कितनी हैं?
Ans.- 869 वर्ग किमी.
Q. 715 राजस्थान की
Ans. से दक्षिण कर्ण की लम्बाई कितनी हैं?
Ans.- 826 वर्ग किमी.
Q. 716 राजस्थान की स्थलीय सीमा अर्थात् पूरा घेरा हैं?
Ans.- 5920 किमी.
Q. 717 क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य का सबसे बड़ा संभाग कौन-सा हैं?
Ans.- जोधपुर
Q. 718 1991-2001 के दषक मे जिस जिले में जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक हुई हैं?
Ans.- जैसलमेर
Q. 719 राजस्थान भारत में औद्योगिक क्षेत्र में पंजीकृत कारखानों की दृष्टि से अपना स्थान रखता हैं?
Ans.- 16 वाँ
Q. 720 राजस्थान में सबसे कम जनसंख्या वृद्धि वाला जिला कौनसा हैं?
Ans.- पाली
Q. 721 राजस्थान में 7 संभाग हैं, बताइये सबसे अधिक जिले किस संभाग में हैं?
Ans.- जोधपुर
Q. 722 राजस्थान से कितने राज्यों की सीमा लगती हैं?
Ans.- 5 राज्यों
Q. 723 राजस्थान राज्य का सर्वाधिक साक्षर जिला कौनसा हैं?
Ans.- कोटा
Q. 724 राज्य का प्रथम संपूर्ण साक्षर आदिवासी जिला कौनसा हैं?
Ans.- डंूगरपुर
Q. 725 राज्य का सबसे कम साक्षर जिला कौनसा हैं?
Ans.- बांसवाड़ा
Q. 726 जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान हैं?
Ans.- 8 वाँ
Q. 727 राजस्थान का सबसे ऊँचा पर्वत षिखर गुरू षिखर की लम्बाई कितनी हैं?
Ans.- 1727 मी.
Q. 728 राजस्थान का सर्वाधिक गर्म जिला कौनसा हैं?
Ans.- गंगानगर
Q. 729 राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र जिला कौनसा हैं?
Ans.- झालावाड़
Q. 730 राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्रं स्थान कौनसा हैं?
Ans.- माउण्ट आबू
Q. 731 2001 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का प्रतिषत कितना हैं?
Ans.- 17.9 व 12.44
Q. 732 राजस्थान का कौनसा जिला अति-आर्द्रं जलवायु प्रदेष में स्थित हैं?
Ans.- बाँसवाड़ा
Q. 733 राजस्थान के पष्चिमी भागों में अत्यधिक उच्च तापमान का क्या कारण हैं?
Ans.- रेतीली भूमी
Q. 734 मरूस्थलीकरण होने का राजस्थान में मुख्य कारण हैं?
Ans.- वनस्पति का क्षय
Q. 735 कर्नल जैम्स टॉड ने किस पर्वत षिखर को ‘सन्तों का षिखर’ से सम्बोधित किया हैं?
Ans.- गुरू षिखर
Q. 736 अरावली पर्वत श्रृंखला किस नदी प्रणाली द्वारा बीच से विभाजित हैं?
Ans.- लूनी और बनास
Q. 737 राजस्थान का वह कौनसा जिला हैं, जो आजादी से पहले ब्रिटिष शासन के अधीन थें?
Ans.- अजमेर-मेरवाड़ा
Q. 738 टैथिस सागर के अवषेष वर्तमान में कहाँ पाये जाते हैं?
Ans.- सांभर
Q. 739 राज्य स्तरीय मानव अधिकार आयोग की स्थापना जिन राज्यों के द्वारा की गई वे राज्य कौनसे हैं?
Ans.- राजस्थान और पष्चिम बंगाल
Q. 740 राजस्थानी भाषा की उत्पत्ति काल हैं?
Ans.- 11वीं सदी
Q. 741 ‘स्पेषल कम्पोनेण्ट प्लान’ किसके विकास से संबंधित हैं?
Ans.- ग्रामीण समुदाय से
Q. 742 राजस्थान में प्रस्तावित ‘निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक उद्यान’ को किसकी सहायता से स्थापित किया गया?
Ans.- भारत सरकार
Q. 743 नया ‘अन्तर्देषीय आधान डिपो’ निकट भविष्य में राजस्थान में स्थापित होगा?
Ans.- जयपुर में
Q. 744 सवाई रामसिंह ने ‘राजस्थान स्कूल ऑफ ऑर्ट्स’ की स्थापना किस वर्ष में की?
Ans.- 1857 में
Q. 745 राजस्थान के गौरव के नाम से किस वृक्ष को जाना जाता हैं?
Ans.- खेजड़ी को
Q. 746 2001 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में न्यूनतम महिला साक्षरता वाला जिला हैं?
Ans.- जालौर
Q. 747 राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान की स्थापना कब और कहाँ की गई थी?
Ans.- 1950में जोधपुर
Q. 748 रवीन्द्र रंगमंच की स्थापना कहाँ की गई थी?
Ans.- जयपुर में
Q. 749 राजा जयसिंह ने जयपुर नगर का निर्माण अपने विष्वस्त इंजीनियर विद्याधर भट्टाचार्य के सहयोग से कब कराया था?
Ans.- 1727 में
Q. 750 राजस्थान में सबसे ज्याद जंगल किस जिले में हैं?
Ans.- उदयपुर में
Q. 751 राजस्थान का कौनसा नगर ‘पहाड़ों की नगरी’ कहलाती हैं?
Ans.- डूंगरपुर
Q. 752 कनक वृदांवन जो कि जयपुर में स्थित हैं का निर्माण किसने कराया?
Ans.- सवाई जयसिंह
Q. 753 लालगढ़ एवं जूनागढ़ संग्रहालय राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं?
Ans.- बीकानेर में
Q. 754 राजस्थान में खेजड़ी वृक्ष की पूजा किस पर्व पर की जाती हैं?
Ans.- दषहरा
Q. 756 किस ज्योतिषी की तालिका के आधार पर सवाई जयसिंह ने जयपुर में वेधषाला का निर्माण कराया?
Ans.- जेवीयर-डी-सीलवा
Q. 757 कर्क रेखा राजस्थान के किन जिलो से होकर गुजरती हैं?
Ans.- डंूगरपुर-बांसवाड़ा
Q. 758 राजस्थान में देष की कुल जनसंख्या का कितने प्रतिषत भाग निवास करता हैं?
Ans.- 5.50 प्रतिषत
Q. 759 राज्य में क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा जिला जैसलमेर का कुल क्षेत्रफल कितना हैं?
Ans.- 38,401 वर्ग किमी.
Q. 760 राज्य में क्षेत्रफल के आधार पर सबसे छोटा जिला धौलपुर का कुल क्षेत्रफल कितना हैं?
Ans.- 3034 वर्ग किमी.
Q. 761 राजकीय पुष्प रोहिड़ा राजस्थान के किस भाग में सर्वाधिक पाया जात हैं?
Ans.- पष्चिमी राजस्थान में
Q. 762 राजकीय पुष्प-रोहिड़ा का वानस्पतिक नाम क्या हैं?
Ans.- टेकोमेला अनडुलेटा
Q. 763 अरावली पर्वत माला राजस्थान में दक्षिण-पष्चिम से
Ans. -पूर्व तक कितने किलोमीटर तक फैली हैं?
Ans.- 550 किमी.
Q. 764 अरावली पर्वत माला ने राजस्थान को दो भागों में बाँट दिया हैं इसमें राजस्थान का
Ans.-पष्चिमी भाग कितने प्रतिषत हैं?
Ans.- 58 प्रतिषत
Q. 765 राजस्थान का दक्षिणी-पूर्वी भाग कितने प्रतिषत हैं?
Ans.- 42 प्रतिषत
Q. 766 अरावली पर्वत श्रृंखला के पूर्वी भाग में राजस्थान के कितने जिले आते हैं?
Ans.- 19 जिले
Q. 767 राजस्थान में अरावली पर्वत श्रृंखला के पूर्वी भाग में क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा जिला कौनसा हैं?
Ans.- जैसलमेर
Q. 768 राजस्थान के प्राकृतिक विभागों में सबसे बड़ा भाग हें?
Ans.-
Ans.-पष्चिम का रेतीला भाग
Q. 769 अरावली पर्वत श्रृंखला की औसत ऊँचाई कितनी हैं?
Ans.- 916 मीटर
Q. 770 विस्तार की दृष्टि से राजस्थान के प्राकृतिक विभागों में सबसे छोटा भाग हैं?
Ans.- मध्य में स्थित अरावली का पर्वतीय भाग
Q. 771 राजस्थान का सबसे शुष्क स्थान कौनसा हैं?
Ans.- फलौदी
Q. 772 राजस्थान में शीत ऋतु में चक्रवातों से वर्षा होती हैं इसे कहते हैं?
Ans.- मावठ
Q. 773 राजस्थान में संचालित लीड बैंक योजना के अन्तर्गत कौनसा बैंक शामिल नहीं हैं?
Ans.- बैंक ऑफ सौराष्ट्र
Q. 774 राजस्थान के किस शहर में
Ans. भारत का प्रथम सर्प उद्यान स्थापित किया गया हैं?
Ans.- कोटा
Q. 775 राजस्थान का गौरव किस जिले को कहते हैं?
Ans.- चित्तौड़गढ़
Q. 776 पष्चिमी मरूस्थल में विद्यमान विविध धरातलीय स्वरूपों में किसकी प्रधानता हैं?
Ans.- बालूका स्तूपों की
Q. 777 महाराणा कुम्भा ने विजय स्तम्भ किस उपलक्ष्य में बनवाया था?
Ans.- मालवा विजय के
Q. 778 कौनसे लोक देवता नागौर परगने के खड़नाल गाँव के रहने वाले थे?
Ans.- पाबूजी
Q. 779 उत्पत्ति की दृष्टि से अरावली पर्वतमाला किस प्रकार की हैं?
Ans.- वलित
Q. 780 अरावली पर्वत श्रृंखला किसका अवषेष हैं?
Ans.- गोंडवाना क्षेत्र का
Q. 781 राजस्थान के पूर्वी मैदान का ढाल हैं?
Ans.-पूर्व की ओर
Q. 782 कौनसा जिला राजस्थान का हृदयस्थली कहलाता हैं?
Ans.- अजमेर
Q. 783 ‘मरुधर’ के नाम से राजस्थान का कौनसा सम्भाग प्रसिद्ध हैं?
Ans.- जोधपुर संभाग
Q. 784 राजस्थान का ऐसा विष्वविद्यालय जिसके अधीन नगर की सीमाओं के बाहर कोई महाविद्यालय नहीं हैं वह हैं?
Ans.- जोधपुर विष्वविद्यालय
Q. 785 राजस्थान के वे जिले जो अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित हैं?
Ans.- श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर
Q. 786 विष्व में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा संसदीय क्षेत्र हैं?
Ans.- बाड़मेर
Q. 787 किस दर्रे से होकर जोधपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता हैं?
Ans.- बर दर्रे से
Q. 788 संलग्न राज्यों का जिला जो प्रत्यक्षः राजस्थान को छूता नहीं हैं?
Ans.- भुज
Q. 789 सापेक्षिक दृष्टि से राजस्थान के निम्न भू-आकृतिक प्रदेषों का भाग जो अस्पष्ट अधर प्रवाह का क्षेत्र हैं?
Ans.-पष्चिमी
Q. 790 राजस्थान भारत के किस भाग में स्थित हैं?
Ans.-पष्चिमी
Q. 791 ‘उपरमाल’ के नाम से जाना जाता हैं?
Ans.- चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा की पठारी भूमी
Q. 792 तालछापर और परिहारा रन क्षेत्र स्थित हैं?
Ans.- शेखावाटी क्षेत्र में
Q. 793 मरूस्थली क्षेत्रों में सर्वाधिक हानि जिन स्तूपों से होती हैं वह हैं?
Ans.- बरखान स्तूपों से
Q. 794 अनुप्रस्थ बालूका स्तूपों का सर्वाधिक विस्तार किस जिले में हैं?
Ans.- जोधपुर में
Q. 795 जैसलमेर जिले के अधिकांष क्षेत्र में किस प्रकार के बालूका स्तूप हैं?
Ans.- अनुदैर्ध्य
Q. 796 राजस्थान में थार मरुस्थल के कितने प्रतिषत भाग पर बालूका स्तूपों का विस्तार हैं?
Ans.- 58 प्रतिषत
Q. 797 राज्य में जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिषत किस भू-आकृति प्रदेष में हैं?
Ans.- पूर्वी मैदान
Q. 798 राजस्थान के सर्वाधिक क्षेत्रफल की दृष्टि से अधिकांष बडे जिले स्थित हैं?
Ans.- पष्चिमी क्षेत्रों में
Q. 799 मानचित्र पर कर्क रेखा राजस्थान के किस जिले से होकर गुजरती हैं?
Ans.- बांसवाड़ा
Q. 800 राजस्थान में किस जिले की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा-रेखा सर्वाधिक लम्बी हैं?
Ans.- जैसलमेर की