Q. 901 इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना में सबसे अधिक लिफ्ट नहर योजनाएं किस जिले में हैं
Ans.- हनुमानगढ़
Q. 902 चुरू जिले के 175 गाँवों को किस लिफ्ट नहर से पेयजल की आपूर्ति होती हैं?
Ans.- गंधेली-साहवा
Q. 903 गजनेर लिफ्ट नहर बीकानेर जिले में किस स्थान से प्रारम्भ होती हैं?
Ans.- अमरपुरा
Q. 904 कंवरसेन लिफ्ट योजना किस जिले में हैं?
Ans.- बीकानेर में
Q. 905 राजीव गाँधी लिफ्ट नहर का नाम हैं?
Ans.- जोधपुर लिफ्ट
Q. 906 राज्य के किन क्षेत्रों में प्रवाहित होने वाली नदियों का जल अरब सागर में मिलता हैं?
Ans.- पष्चिमी तथा दक्षिणी
Q. 907 वेदों के अनुसार जो नदी लुप्त हो चुकी हैं तथा अनुमान हैं मरुस्थल के नीचे प्रवाहित होती हैं वह नदी हैं?
Ans.- सरस्वती
Q. 908 राजस्थान में सतही जल की उपलब्धता किस नदी में सर्वाधिक हैं?
Ans.- चम्बल
Q. 909 राजस्थान में चम्बल नदी द्वारा निर्मित ‘चूलिया जल प्रपात’ किस जिले में हैं?
Ans.- चित्तौड़गढ़
Q. 910 राजस्थान में चम्बल नदी का प्रवेष सबसे पहले किस जिले में होता हैं?
Ans.- चित्तौड़गढ़
Q. 911 बालोतरा से आगे लूनी नदी के जल में खारेपन का मुख्य कारण होता हैं?
Ans.- इसके प्रवाह क्षेत्र में लवणीय मिट्टी की अधिकता
Q. 912 राजस्थान में प्रवाहित होने वाली कौन-सी नदी हिमालय की षिवालिक पर्वत श्रेणियों से निकलती हैं?
Ans.- घग्घर
Q. 913 चित्तौड़गढ़ जिले की प्रतापगढ़ तहसील और बासंवाड़ा जिले का
Ans.ी भाग कहलाता हैं?
Ans.- छप्पन प्रदेष
Q. 914 राजस्थान में खारे पानी की सर्वाधिक झीलें किस जिले में हैं?
Ans.- नागौर
Q. 915 सांभर, पंचपदरा, डीडवाना, कुचामन आदि खारे पानी की झीलें किस सागर के अवषेष के रूप में विद्यमान हैं?
Ans.- टेथिस सागर
Q. 916 पष्चिमी बालूका मैदान में खारे पानी की झीलें पाये जाने का मुख्य कारण हैं?
Ans.- पूर्व भूगर्भिक युगों में समुद्र का विस्तार
Q. 917 राजस्थान का मेनाल जलप्रपात किस जिले मे स्थित हैं?
Ans.- भीलवाड़ा
Q. 918 राजस्थान के किस जिले में जवाई बाँध स्थित हैं?
Ans.- पाली
Q. 919 सेई परियोजना का निर्माण उदयपुर जिले की किस तहसील में कराया गया हैं?
Ans.- कोटड़ा
Q. 920 भरतपुर नहर का निर्माण किस वर्ष में सम्पन्न हुआ?
Ans.- 1906 में
Q. 921 चम्बल नदी पर निर्मित गाँधी सागर बाँध किस राज्य में स्थित हैं?
Ans.- मध्यप्रदेष
Q. 922 छापी सिंचाई परियोजना किस जिले में हैं?
Ans.- झालावाड़
Q. 923 इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना का जनक किसे माना जाता हैं?
Ans.- श्री कंवरसेन
Q. 924 राजस्थान नहर परियोजना का नाम इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना कब पड़ा?
Ans.- 1984 में
Q. 925 राजस्थान में विष्व की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना हैं?
Ans.- इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना
Q. 926 इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना किन दो नदियों के संगम पर स्थित ‘हरिके बाँध’ निकाली गई हैं?
Ans.- सतलज एव व्यास
Q. 927 इन्दिरा गाँधी नहर किस बाँध से निकाली गई हैं?
Ans.- हरिके बाँध से
Q. 928 इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना का समाप्ति स्थल हैं?
Ans.- गड़रा रोड़
Q. 929 इन्दिरा गाँधी नहर की कुल लम्बाई कितनी हैं?
Ans.- 649 किमी.
Q. 930 इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना का षिलान्यास कब किया गया?
Ans.- 31 मार्च, 1958
Q. 931 इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना के प्रथम चरण में कितनी लम्बी फीडर नहर का निर्माण किया गया हैं?
Ans.- 204 किमी.
Q. 932 राजस्थान नहर के प्रथम चरण का 189 किमी. भाग कब बनकर पूरा हुआ हैं?
Ans.- 1975 में
Q. 933 इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना में ‘लिफ्ट नहरों’ की संख्या हैं?
Ans.- 8
Q. 934 गंगनहर किस नदी से निकाली गई हैं?
Ans.- सतलज नदी
Q. 935 गंगनहर पंजाब में बहने के बाद कहाँ से बीकानेर मण्डल में प्रवेष करती हैं?
Ans.- खक्खन में
Q. 936 सम्पूर्ण गंगनहर को एक फीडर चैनल द्वारा बीकानेर नहर से जोड़ा गया हैं, इस फीडर चैनल का उद्गम स्थल हैं?
Ans.- हुसैनीवाला बैराज
Q. 937 चम्बल नदी घाटी परियोजना किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना हैं?
Ans.- राजस्थान व मध्यप्रदेष
Q. 938 गाँधी सागर बाँध का निर्माण कार्य कब शुरू हुआ?
Ans.- 1953 में
Q. 939 जवाहर सागर बाँध का निर्माण कब और कहाँ हुआ?
Ans.- बूँदी, 1962 में
Q. 940 चम्बल नदी घाटी परियोजना की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता हैं?
Ans.- 390 लाख परियोजना
Q. 941 भाखड़ा बाँध की ऊँचाई कुतुबमीनार से कितने गुना ज्यादा हैं?
Ans.- तीन गुना
Q. 942 व्यास परियोजना किन राज्यों की संयुक्त परियोजना हैं?
Ans.- पंजाब, राजस्थान व हरियाणा
Q. 943 माही बजाज सागर परियोजना किन राज्यों की संयुक्त परियोजना हैं?
Ans.- गुजरात व राजस्थान
Q. 944 राजस्थान में सबसे कम दूरी तक बहने वाली वह कौनसी नदी हैं जो अपना जल खम्भात की खाड़ी में उँड़ेलती हैं?
Ans.- साबरमती
Q. 945 राजस्थान की कितने प्रतिषत भूमि पर सिंचाई के अभाव में खेती नहीं हो पाती हैं?
Ans.- 43.5 प्रतिषत
Q. 946 राजस्थान की जलवायु हैं?
Ans.- शुष्क मरुस्थलीय
Q. 947 अरावली विकास परियोजना का मुख्य उद्देष्य हैं?
Ans.- पारिस्थतिकी स्थिरता को बनाए रखना
Q. 948 राजस्थान मंे भूरी मिट्टी का प्रसार क्षेत्र हैं?
Ans.- अरावली के दोनों तरफ के भाग
Q. 949 राजस्थान के कुल क्षेत्रफल के कितने भू-भाग पर वन पाये जाते हैं?
Ans.- 9.56 प्रतिषत
Q. 950 ‘गैप-सागर’ राजस्थान में कहाँ स्थित हैं?
Ans.- डूंगरपुर
रष्न-951 राज्य में भारतीय मौसम विभाग की वैधषाला कहाँ स्थित हैं?
Ans.- जयपुर में
Q. 952 राजस्थान का सबसे शुष्क स्थान फलौदी किस जिले में स्थित हैं?
Ans.- जोधपुर
Q. 953 माह जून में सूर्य राजस्थान के किस जिले में लम्बवत् चमकता हैं?
Ans.- बांसवाड़ा
Q. 954 चम्बल नदी पर भैंसरोड़गढ़ के समीप प्रसिद्ध जलप्रपात कौनसा हैं?
Ans.- चूलिया प्रपात
Q. 955 सांभर झील की समुद्र तल से ऊँचाई कितनी हैं?
Ans.- 360 मीटर
Q. 956 राजस्थान की सबसे पवित्र झील किसे कहा जाता हैं?
Ans.- पुष्कर झील
Q. 957 कोलायत झील किस जिले में स्थित हैं?
Ans.- कोलायत झील
Q. 958 सांभर झील कितने किलो मीटर क्षेत्र पर फैली हुई हैं?
Ans.- 234 वर्ग किमी.
Q. 959 ढ़ेबर झील का निर्माण किस महाराजा ने करवाया?
Ans.- महाराजा जयसिंह
Q. 960 जयसमन्द झील के सबसे बड़े टापू का नाम क्या हैं?
Ans.- भागड़ा
Q. 961 राजसमन्द झील के
Ans.ी भाग को क्या कहा जाता हैं?
Ans.- नौचोकी
Q. 962 पिछोला झील का निर्माण किसने करवाया?
Ans.- एक बन्जारे ने
Q. 963 स्वरूप सागर को ठीक किस शासक ने करवाया?
Ans.- राजा उदयसिंह
Q. 964 जयसमंद झील का निर्माण किस नदी पर करवाया गया?
Ans.- गोमती नदी पर
Q. 965 जैसलमेर में स्थित ‘भुझ झील’ का निर्माण किस नदी पर किया गया हैं?
Ans.- काकनेय
Q. 966 बनास नदी उद्गम स्थल हैं?
Ans.- खमनौर की पहाड़ियाँ
Q. 967 कांतली नदी का उद्गम स्थल हैं?
Ans.- खण्डेला की पहाड़ियाँ
Q. 968 बेड़च नदी का उद्गम स्थल हैं?
Ans.- गोगुन्दा की पहाड़ियाँ
Q. 969 लूनी नदी का जल किस सागर में गिरता हैं?
Ans.- अरब सागर
Q. 970 आयड़ नदी का वर्तमान नाम क्या हैं?
Ans.- बेड़च
Q. 971 ऊसर भूमि किसे कहते हैं?
Ans.- खारी एवं लवणीय भूमि को
Q. 972 रेतीली बालू मिट्टी राजस्थान के किस भाग में मिलती हैं?
Ans.- पष्चिमी भागों में
Q. 973 मृदा की उर्वरा-षक्ति को बनाये रखने के लिए कौनसी खाद प्रयुक्त की जाती हैं?
Ans.- गोबर व हरी खाद
Q. 974 राजस्थान में कपास की फसल के लिए कौनसी मिट्टी के क्षेत्र अधिक उपयुक्त हैं?
Ans.- मध्यम काली मिट्टी क्षेत्र
Q. 975 पीली मिट्टी के क्षेत्रों में कौनसी फसल अधिक बोयी जाती हैं?
Ans.- मूंगफली
Q. 976 भारतीय कृषि विभाग ने मिट्टियों का वर्गीकरण किस आधार पर किया हैं?
Ans.- मिट्टी की उर्वरता के आधार पर
Q. 977 राजस्थान में लैटेराइट मिट्टियाँ पायी जाती हैं?
Ans.- बांसवाड़ा,प्रतापगढ़ व कुषलगढ़ के क्षेत्र में
Q. 978 राजस्थान में पायी जाने वाली मिट्टियों में सर्वाधिक उपजाऊ मिट्टी हैं?
Ans.- जलोढ़ मिट्टी
Q. 979 राजस्थान की मिट्टीयों में सर्वाधिक नाइट्रोजन की मात्रा किस मिट्टी में पायी जाती हैं?
Ans.- मध्यम काली मिट्टी
Q. 980 भूरी रेतीली मिट्टी में किस तत्त्व की अधिकता होती हैं?
Ans.- फॉस्फेट की
Q. 981 मिट्टी अपरदन को सर्वाधिक प्रोत्साहित करने वाली नदी हैं?
Ans.- चम्बल
Q. 982 आदिवासियों द्वारा वनों को काटकर भूमि को किस प्रकार की कृषि करने योग्य बनाया जाता हैं?
Ans.- वालरा कृषि
Q. 983 दोमट मिट्टी लाल रंग की दिखाई देती हैं, क्यों?
Ans.- लौह-कणों के सम्मिश्रण के कारण
Q. 984 वह मिट्टी जिसमें चूने, नाइट्रेट व ह्ययूमस की कमी होती हैं?
Ans.- लैटेराइट मिट्टी
Q. 985 जल में किसकी अधिकता से मिट्टी क्षारीय हो जाती हैं?
Ans.- सोडियम मिट्टी
Q. 986 लवणता व क्षारीयता की समस्या के निराकरण हेतु उपयोग किया जाता हैं?
Ans.- जिप्सम
Q. 987 राजस्थान के किस जिलें मे काली मिट्टी पायी जाती हैं?
Ans.- बांसवाड़ा
Q. 988 गैर-कृषि कार्यों के उपयोग में आने वाली भूमि का सबसे अधिक क्षेत्रफल किस जिले में हैं?
Ans.- बीकानेर
Q. 989 राजस्थान में बंजर तथा अकृषित भूमि का सबसे अधिक क्षेत्रफल किस जिलें में हैं?
Ans.- उदयपुर में
Q. 990 राज्य में कृषि योग्य व्यर्थ भूमि का क्षेत्र सबसे अधिक किस जिले में हैं?
Ans.- बाड़मेर
Q. 991 राजस्थान मे एक से अधिक बार बोया गया क्षेत्र सबसे अधिक किस जिले में हैं?
Ans.- गंगानगर
Q. 992 पष्चिमी राजस्थान की मिट्टी में किस तत्त्व की मात्रा सबसे अधिक होती हैं?
Ans.- कैल्षियम
Q. 993 राजस्थान के किस जिले में कछारी मिट्टी पायी जाती हैं?
Ans.- धौलपुर, अलवर, करौली
Q. 994 राजस्थान के किस जिले में वायु द्वारा अपरदन सर्वाधिक होता हैं?
Ans.- बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर
Q. 995 राजस्थान के किस जिले में रेतीली मिट्टी का विस्तार नहीं?
Ans.- कोटा
Q. 996 राजस्थान के दक्षिण जिलों मे पायी जाने वाली मिट्टी कौनसी हैं?
Ans.- लाल दोमट
Q. 997 राजस्थान के किस जिले में भूमि का अपरदन नालीदार अपरदन की श्रेणी में नहीं आता हैं?
Ans.- जैसलमेर
Q. 998 ‘कपास की मिट्टी’ कहलाती हैं?
Ans.- काली मिट्टी
Q. 999 हाड़ौती पठार की मिट्टी हैं?
Ans.- मध्यम काली
Q. 1000 राजस्थान में भूरी मिट्टी का प्रसार किस क्षेत्र में हैं?
Ans.- बनास नदी का प्रवाह क्षेत्र