Hindi GK 2025: General Knowledge Questions & Answers | Part 23
Contributors of DsGuruji
Nov 15, 2024
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है
Ans. 21 जून
कराधान नीति, सार्वजनिक ऋण नीति, व्यापार नीति और सार्वजनिक व्यय नीति इनमें कौन राजकोषीय नीति का एक घटक नहीं है
Ans. व्यापार नीति
गंगा की सहायक नदियां में से कौन सी नदी उत्तर की ओर प्रवाहित होती है
Ans. सोन
35वें राष्ट्रीय खेल जिसका प्रतीक ग्रेट हॉर्नबिल था कहाँ आयोजित किए गए थे
Ans. केरल
न्यूयॉर्क, हांग-कॉगा, नई दिल्ली और टोक्यो में से सूर्योदय सबसे पहले कहां होगा
Ans. टोक्यो
मशहूर पेंटिंग हंस-दमयंती के चित्रकार कौन थे
Ans. राजा रवि वर्मा
राग-दारबारी, गुनाहों का देवता, मैला-ऑचल और अंधा युग पुस्तकों में से कौन-सी पुस्तक फणीश्वरनाथ 'रेण' द्वारा रचित है
Ans. मैला-आँचल
आनुवांशिकी के जनक वैज्ञानिक हैं
Ans. चार्ल्स डार्विन
'राज्य सभा का गठन 1958 में हुआ था' क्या कथन सही है
Ans. नहीं
हाल ही में ब्राजील में नवजात शिशुओं में माईक्रोसेफली या लघुशीर्षता के लक्षण मिले हैं। इसका कारण है
Ans. जीका वायरस
जोआकिन गुजमैन उर्फ अल चापो गुजमैन है एक
Ans. मेक्सिको का नशीली दवाओं का तस्कर
कार की बैटरी में इसका इस्तेमाल होता है
Ans. सल्फ्यूरिक एसिड
2015 में गठित नीति आयोग के उपाध्याक्ष कौन हैं
Ans. अरविंद पानगड़िया
भारतीय नौसेना तथा वायु सेना ने 2015 में ऑपरेशन 'राहत' चलाकर भारतीयों तथा अन्य को किस देश से निकला
Ans. यमन
बोको हराम क्या है
Ans. नाइजीरिया का एक आंतकवादी संगठन
मरणोपरांत प्रथम भारत रत्न किंन्हें दिया गया
Ans. लाल बहादुर शास्त्री
गाय की गर्भाविधि क्या है
Ans. 274-280 दिन
सतलज, रावी, चेनाब और व्यास नदियों में से किसका उद्गम भारत में नहीं है
Ans. सतलज
जल्लीकट्टू-सांड की लड़ाई किस राज्य से संबंधित है
Ans. तमिलनाडु
तापी व नर्मदा, नर्मदा व सोन, सोन व बेतवा और चंबल, बेतवा इनमें से कौन दो नदियां अमरकंटक से उद्गमित हैं
Ans. नर्मदा व सोन
कौन-सा स्थान ब्रह्मा के मंदिर और पशुओं के मेले के लिए प्रसिद्ध है
Ans. पुष्कर
भारत का पहला ऑर्गेनिक राज्य है
Ans. सिक्किम
उच्छृंखल कानून कोई कानून नहीं है। भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने किस मामले में इस सिद्धांत को संतुष्ट किया
Ans. यूनियन कार्बाइड केस
साम्यावस्था उत्पाद का निर्धारण किससे किया जाता है
Ans. औसत लागत और औसत राजस्व के बीच समानता
मछली पकड़ने के आधार पर देशों की अवरोही क्रम से सही श्रृंखला बताइए
Ans. चीन, पेरु, जापान
गिबर लिंस बड और सीड डॉरमेंसी, ऑक्सीन-एपिकल डॉमिनेंस, एब्सीसिक एसिड ट्रांसपिरेश तथा साइटोकिनिंस-सिनेसींस में से कौन से पौधों के हार्मोन गलत युग्म में है
Ans. एब्सीसिक एसिड ट्रांसपिरेश
मूल्य की दृष्टि से सकल विश्व व्यापार में भारतीय शेयर कितना है
Ans. 2 प्रतिशत से अधिक
हालांकि ऐसा कोई एकल सिद्धांत नहीं जो दक्षिण पश्चिमी मॉनसून की उत्पत्ति को स्पष्ट कर सके तथापि किसके दौरान पृथ्वी और समुद्र के विशिष्ट तापन ही मूख्य प्राणाली मानी जाती है
Ans. दक्षिण-पश्चिमी व्यापारिक हवाओं का प्रवाह
किस देश के इंजिनियरों ने विश्व की सबसे तेज गति वाली कार वेनम जीटी तैयार की है जिसकी शीर्ष गति 435 किलोमीटर प्रतिघंटा है
Ans. दक्षिण कोरिया
Alcl3 की मौजूदगी में बेंजामीन में cl2 मिलना किसका उदाहरण है
Ans. अभिक्रिया
खड़पिसेस I, पुष्यमित्र, विक्रमादित्य और दंती दुर्गा में से कौन शासक कुषाण वंश से था
Ans. खडपिसेस I
कच्चे माल की उपलब्धता के अलावा किसी उद्योग का स्थल भी किसकी उपलब्धता पर निर्भर करता है
Ans. जन शक्ति और ऊर्जा स्त्रोत
सूची-I और सूची-II का मिलन कीजिए और उत्तर अंकित कीजिए।
यदि पूर्ण उत्पाद अपने अधिकतम पर हो, तो क्या [ AP = औसत उत्पाद -MP = सीमांत उत्पाद ] होगा
Ans. AP = 0
किस आयन में d-d संक्रमण के कारण रंग नहीं होता
Ans. [Cu(NH3)4]3+
किसी ग्रह की त्रिज्या R की कक्षा में परिक्रमा अवधि T है। त्रिज्या 4R की कक्षा में परिक्रमा क अवधि क्या होगी
Ans. 2T
भारत सरकार के केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा किसे अर्जुन पुरस्कार के लिए चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जिससे वार्षिक पुरस्कार (2015) के लिए प्रसिद्ध एथलीट का चयन किया जा सके
Ans. न्यायमूर्ती वी.के. बाली
संविधान का कौन-सा अनुच्छेद पूंजी बिलों से संबंधित है
Ans. अनुच्छेद 110
जब तरल और उसके आसपास के बीच का तापमान अंतर दुगना हो जाता है तो ऊष्मा की हानि की दर कितनी हो जाएगी
Ans. दुगुनी
संविधान का कौन-सा अनुच्छेद मूल कर्तव्यों से संबंधित है
Ans. अनुच्छेद 51A
ताम्र पदार्थ हवा में खुले रहने पर किसके निर्माण के कारण हरे रंग के हो जाते हैं
Ans. CuCO3.Cu(OH)2
पोषवाही (फ्लोएम) परिवहन के संबंध क्या होता है
Ans. फ्लेएम में अतनुकारी शर्करा के रूप में शर्करा का परिवहन
युद्धग्रस्त क्षेत्रों से खनन कर राजद्रोही गतिविधियों के लिए बचे जाने वाले हीरे किस नाम से जाने जाते हैं
Ans. ब्लड डायमंड
वोहरा कमेटी रिपोर्ट जो राजनीति के अपराधीकरण की थी, वोहरा कमेटी के द्वारा दी गई थी। इसके अध्यक्ष श्री एन.एन. वोहरा अभी राज्यपाल हैं
Ans. जम्मू एवं कश्मीर के
शराबबंदी संविधान की किस धारा में निर्देशित है
Ans. धारा 47
फीफा (विश्व कप फुटबॉल) 2018 कहां आयोजित किया जाएगा
Ans. रूस
दुधारू पशुओं में कैल्सियम की कमी के कारण होता है
Ans. मिल्क फीवर
'द ओल्ड मैन एण्ड द सी' नामक संक्षिप्त नॉवेल (उपन्यास) के लेखक कौन थे
Ans. अर्नेस्ट हेमिंग्वे
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्यों में संवैधानिक तंत्र असफल होने की स्थिति में राष्ट्रपति शासन का प्रावधान करता है
Ans. अनुच्छेद 356
भारत में जेनिटिक रूप से पविर्तित किस फसल को व्यापारिक उत्पादन के लिए अनुशंसित किया गया है
Ans. बीटी कॉटन
नोबेल पुरस्कार किस देश के द्वारा दिए जाते हैं
Ans. स्वीडन
बनारस हिंन्दू विश्वविद्यालय एक्ट 1915 से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना प्रशस्त हुई। इसके संस्थापक कौन थे
Ans. पं. मदन मोहन मालवीय
खाने पानी की मगर, ऑबिल रिड्ले टर्टल, गंगा डाल्फिन और घड़ियाल में से कौन-सा एक, भारत का राष्ट्रीय जलीय प्रणली है
Ans. गंगा डाल्फिन
'हरा सूचकांक' विकसित किया गया है
Ans. विश्व बैंक द्वारा
इंद्रा साहनी का वाद, एस.आर. बोमई का वाद और रुदल शाह का वाद में से किस वाद में भारतीय संविधान के मूलभूत ढांचे की अवधारणा प्रतिपादित की गई थी
Ans. उपर्युक्त में से कोई नहीं
संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार थे
Ans. बेनेगल नर्सिंग राव
किस एक समिति ने नागरिकों के मूलभूत कर्तव्य को 1976 में सम्मलित करने की अनुशंसा की थी। स्वर्ण सिंह समिति
सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना पद त्याग सकता है, पत्र लिखकर
Ans. राष्ट्रपति को
मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा, प्रधानमंत्री द्वारा और भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा इनमें से निर्वाच आयुक्त को पद से किसके द्वारा हटाया जा सकता है
Ans. इनमें से कोई नहीं
टाइगर वुड किस खेल से संबंधित है
Ans. गोल्फ
ध्वनि तंरग नहीं चल सकती हैं
Ans. निर्वात में
एक कार्बन क्रेडिट समतुल्य है
Ans. 1,000 किग्रा CO2
सिलिकॉन, सीरियम, ऐस्टैटीन और वैनेडियम में से कौन-सा तत्व सोलर सेल में उपयोग किया जाता है
Ans. सिलिकॉन
इलेक्ट्रिक बल्ब में फिलामेंटल बना होता है
Ans. टंग्स्टन
मिनामाता व्याधि का मुख्य कारण है
Ans. पारद विषाक्तता
यदि राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति अक्षम अथवा उनकी मृत्यु कार्यालय में हो जाती है तो कार्यकारी राष्ट्रपति कौन होंगे
Ans. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
भारत में प्रथम न्यूक्लियर विस्फोट 1974 में, कहां किया गया था
Ans. पोखरण
अम्ल वर्षा किनके द्वारा होने वाले पर्यावरण प्रदूषण के कारण होती है
Ans. नाइट्रस ऑक्साइड और सल्फरडाइऑक्साइड
गन-पाउडर किस मिश्रण से बनता है
Ans. चारकोल, सल्फर एवं पोटेशियम नाईट्रेट
हाल ही में, आर्सेनिक औषिधि का किसके उपचार के लिए मुख्य तथा उपयोग किया गया है
Ans. टाइफॉइड
लोहा का शुद्ध रूप क्या है
Ans. ढलवां लोहा
साबुन किसका सोडियम सॉल्ट है
Ans. कार्बोलिक अम्ल
पारा, वाहित मल, प्लास्टिक और एसबेस्टस प्रदूषकों में कौन जैव विद्यटित है
Ans. वाहित मल
पीतल एक मिश्रधातु है जिसके अवयव हैं
Ans. तांबा और जस्ता
हीलियम, नीयोन, फ्रीयोन और जीनोन इनमें से कौन-सी गैस है जो इनर्ट गैस नहीं है
Ans. फ्रीयोन
क्लोरोफिल एवं हीमोग्लोबिन में क्रमश: युक्त है
Ans. Mg एवं Fe
अंतरराष्ट्रीय इकाई पद्धति के अनुसार रेडियोऐक्टिवटी की इकाई क्या है
Ans. बैकेरल
गहरा जामुनी यौगिक पदार्थ जो ऐन्टीसेप्टिक एवं डिसइन्फेक्टेंट की तरह उपयोग होता है
Ans. पोटेशियम परमैंगनेट
वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने हेतु किस गैस का उपयोग किया जाता है
Ans. हाइड्रोजन
कोला पेय में कौन-सी औषधि पाई जाती है
Ans. ओपियम
भू-स्थिर उपग्रह किस दिशा में घूमता है
Ans. पश्चिम से पूरब
ओजोन बायोस्फीयर को बचाती है
Ans. अल्ट्रावयलेट किरणों से
महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात और कर्नाटक में से किस राज्य ने पहली बार राज्य में प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया है
Ans. महाराष्ट्र
किसी पिंड का वजन पृथ्वी के केंद्र में कितना होता है
Ans. शुन्य
किसे मुंबई आधारित भारतीय फिल्म परिसंघ द्वारा भारत की ऑस्कर जूरी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
Ans. जया बच्चन
भारतीय संविधान का प्राधिकार स्त्रोत कौन है
Ans. भारत के लोग
कितने प्रतिशत दिल्लीवासी अस्थमा और नासाशोथ (राइनाइटिस) से ग्रस्त है
Ans. 11%
जंहागीर के शासन काल में से किस चित्रकार को 'नादिर-उल-असरा' की उपाधी दी गई थी
Ans. मंसूर
ग्रीक ने 'राजनीति शास्त्र' को किसकी मूल मान्यताओं के अनुसार देखा