Hindi GK 2025: General Knowledge Questions & Answers | Part 37
Contributors of DsGuruji
Nov 15, 2024
Q. देश में कुल सड़कों की लंबाई में राष्ट्रीय राजमार्ग का योगदान कितना है
Ans. 1.7%
Q. भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है
Ans. NH-7
Q. राष्ट्रीय राजमार्ग-7 कितने राज्यों से होकर जाता है
Ans. 6
Q. विश्व में सबसे ऊँचाई पर कौन-सी सड़क है
Ans. मनाली-लेह (भारत)
Q. किन राष्ट्रीय राजमार्गों को मिलाकर ग्रांट ट्रंक रोडकहा जाता है
Ans. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1 व 2 को
Q. ग्रांट ट्रंक रोड (GT Road) वर्तमान में किन नगरों के मध्य है
Ans. अमृतसर से कोलकाता
Q. ग्रांट ट्रंक रोड किसने बनवायी थी
Ans. शेरशाह सूरी ने
Q. पहले ग्रांट ट्रंक रोड कहाँ से कहाँ तक थी
Ans. कोलकाता से लाहौर
Q. राष्ट्रीय राजमार्ग किसे जोड़ते हैं
Ans. व्यापार केंद्रों और राज्यों की राजधानियों को
Q. पूर्व-पश्चिम व उत्तर-दक्षिण राजमार्ग एक-दूसरे को किस स्थान पर काटते हैं
Ans. झांसी
Q. स्वार्णिम चतुर्भुज योजना किससे संबंधित है
Ans. सड़कों से
Q. लाहौर-दिल्ली बस सेवा क्या कहलाती है
Ans. सदा-ए-सरहद
Q. भारत के किस राज्य में कच्ची सड़कें सबसे अधिक है
Ans. ओड़िशा
Q. काराकोरम राजमार्ग किसे जोड़ता है
Ans. पाकिस्तान और अफगानिस्तान
Q. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-1 की लंबाई कितनी है
Ans. 1226 किमी
Q. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7 की लंबाई कितनी है
Ans. 2369 किमी
Q. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7 कहाँ से कहाँ तक जाता है
Ans. वाराणसी से कन्याकुमारी तक
Q. किस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या से जवाहर सुरंग स्थित है
Ans. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-1A में
Q. स्वर्णिम चतुर्भु योजना के अन्तर्गत जिन राष्ट्रीय राजमार्गों द्वारा चार महानगरों को जोड़ा जाता है, उनकी कुल लंबाई कितनी है
Ans. 5,846 किमी
Q. सड़क निर्माण में निजी भागीदारी को बढ़ावा देने के लिएभारत सरकार ने कौन-सी नीति अपनाई है
Ans. बनाओं, चलाओं और हस्तांतरित करो
Q. सीसा सड़क संगठन की स्थापना कब की गई
Ans. 1960 मे
Q. महूबब-उल हक के सहयोगी कौन थे
Ans. ए. के. सेन तथा सिंगर हंस
Q. मानव विकास सूचकांक की अवधारणा का प्रतिपादन कब किया गया
Ans. 1990
Q. मानव किकास सूचकांक में कौन-कौन से सूचकांक शामिल किए जाते हैं
Ans. जीवन प्रत्याशा सूचकांक, शिक्षा सूचकांक तथा सकल घरेलू उत्पाद सूचकांक
Q. आर्थिक संवृद्धि दर क्या है
Ans. सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में परिवर्तन की दर
Q. आर्थिक विकास दर क्या है
Ans. निबल राष्ट्रीय उत्पादन (NNP) में परिवर्तन की दर
Q. भारतीय अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र में क्या शामिल है
Ans. कृषि तथा पशुपालन, वन उद्योग तथा लट्ठे बनाना, मछली पालन तथा खनन और उत्खनन
Q. भारतीय अर्थव्यवस्था के तृतीयक क्षेत्र में क्या शामिल है
Ans. परिवहन व संचार, व्यापार, होटल तथा जलपान गृह,बैंक तथ बीमा, स्थावर संपदा, आवास गृहों का स्वामित्व तथा व्यावसायिक सेवाएं, सार्वजनिक सेवाएं एवं अन्य सेवाएं
Q. 1950-51 और 1990-91 के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि की दर क्या रही
Ans. 4.1 प्रतिशत
Q. 1991-92 और 2011-12 के बीच भारतीय अर्थव्यस्था की वृद्धि की दर क्या रही
Ans. 6.9 प्रतिशत
Q. भारत में आर्थिक नियोजन की अवधारणा किस देश के मॉडल परआधारित है
Ans. सोवियत संघ
Q. आर्थिक नियोजन की अवधारणा को विकसित करने का श्रेय किसदेश को दिया जाता है
Ans. सोवियत संघ
Q. सोवियत संघ में पहली बार प्रथम पचंवर्षीय योजना कब शुरु की गई
Ans. 1928 में
Q. भारत में आर्थिक नियोजन प्रणाली शुरु करने का श्रेय किसे दिया जाता है
Ans. सर विश्वेश्वरैया
Q. ‘भारत के लिए नियोजित अर्थव्यवस्था’ (Planned Economy For India) नामक पुस्तक किसने खिली है
Ans. सर विश्वेश्वरैया
Q. आर्थिक नियोजन से संबंधित बंबई योजना कब सामने आई
Ans. जनवरी 1944
Q. बंबई योजना कितने वर्षीय थी
Ans. 15
Q. मूलतः साम्यवादी सिद्धांतों पर आधारित जन योजना का सृजन किसने किया था
Ans. एम. एन. राय
Q. 10 वर्षीय जन योजना को कब प्रस्तुत किया गया
Ans. 1944
Q. गांधीजी के आर्थिक दर्शन पर आधारित गांधीवादी योजना को कब प्रस्तुत किया गया
Ans. अप्रैल 1944
Q. गांधीवादी योजना का सृजन किसने किया था
Ans. मन्नारायण
Q. स्वतंत्र भारत की पहली औद्योगिक नीति कब घोषित की गई थी
Ans. 1948
Q. औद्योगिक (विकास एवं नियमन) अधिनियम कब पारित किया गयाजिसका उद्देश्य उद्योगों का नियोजित विकास एवं नियमन करना था
Ans. 1951
Q. अहिंसात्मक ढंग से शोषण विहीन समाज की स्थापना के मुख्य उद्देश्य वाली सर्वोदय योजना का प्रकाशन कब हुआ
Ans. 30 जनवरी, 1950
Q. सर्वोदय योजना का विकास किसने किया
Ans. जय प्रकाश नारायण
Q. कोलंबों योजना की अवधि क्या थी
Ans. 1951 से 1957
Q. योजना आयोग किस तरह की संस्था है
Ans. अर्द्ध संवैधानिक राजनीतिक संस्था
Q. प्रथम पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी
Ans. डोमर संवद्धि मॉडल
Q. प्रथम पंचवर्षीय योजना की समयावधि क्या थी
Ans. 1951-56
Q. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का काल क्या था
Ans. 1956-61
Q. द्वितीय पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थीं
Ans. पी.सी. महालनोबिस मॉडल
Q. द्वितीय पंचवर्षीय योजना में कौन-कौन से इस्पात संयंत्रों की स्थापना हुई
Ans. राउरकेला (ओड़िशा), भिलाई (छत्तीसगढ़) व दुर्गापुर (प. बंगाल)
Q. इंटीग्रल कोच फैक्टरी तथा चितरंजन लोकोमोटिव्स की स्थापना किस योजना के दौरान हुई
Ans. द्वितीय पंचवर्षीय योजना
Q. तीसरी पंचवर्षीय योजना कब से कब तक रही
Ans. 1961-66
Q. तीसरी पंचवर्षीय योजना प्रमुख उद्देश्य क्या था
Ans. अर्थव्यवस्था को स्वावलंबी एवं स्व स्फूर्त बनाना
Q. किस पंचवर्षीय योजना की विफलता के कारण तीन वर्ष तक योजनावकाश रहा
Ans. तीसरी पंचवर्षीय योजना
Q. वार्षिक योजनाएं किन वर्षों में लागू की गईं
Ans. 1966-69
Q. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान कृषि क्षेत्र में हरित क्रांति का आरंभ हुआ
Ans. किसी भी योजना के दौरान नही
Q. कृषि क्षेत्र में हरित क्रांति का आरंभ कब हुआ
Ans. 1966-67 (योजनावकाश के दौरान)
Q. चौथी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या रही
Ans. 1969-74
Q. चौथी पंचवर्षीययोजना किस मॉडल पर आधारित थी
Ans. ओपन कनसिसटेंसी मॉडल
Q. ओपन कनसिसटेंसी मॉडल किसने तैयार किया था
Ans. अशोक रुद्र तथा एलन एस. मात्रे
Q. चौथी पंचवर्षीय योजना का मूल उद्देश्य क्या था
Ans. स्थिरता के साथ आर्थिक विकास और आत्मनिर्भरता की प्राप्ति
Q. 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण, एमआरटीपी अधिनियम तथा बफरस्टॉक की धारणा किस योजना के दौरान लागू हुई
Ans. चौथी
Q. 14 बैंकों को राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया
Ans. 1969
Q. ‘गरीबी हटाओ’ का नारा सर्वप्रथम किस पंचवर्षीय योजना में दिया गया
Ans. पाँचवीं
Q. पाँचवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी
Ans. 1974-79
Q. पाँचवीं पंचवर्षीय योजना कब समाप्त कर दी गई
Ans. 1978
Q. किस सरकार ने पाँचवीं पंचवर्षीय योजना को समय से एक वर्ष पूर्व ही समाप्त घोषित कर दिया
Ans. जनता पार्टी सरकार
Q. जनता पार्टी सरकार द्वारा पेश छठी पंचवर्षीय योजना को क्या नाम दिया गया
Ans. अनवरत योजना (Rolling Plan)
Q. रोलिंग प्लान को भारत में लागू करवाने का श्रेय किसे दिया जाता है
Ans. डी.टी. लकड़ावाला
Q. किस सरकार ने देश में विकेंद्रित नियोजन की धारणा को लागू किया
Ans. जनता पार्टी सरकार
Q. छठी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या निश्चित की गई थी
Ans. 1978-83
Q. भारत में सबसे पहले किस बैंक की स्थापना की गई
Ans. बैंक ऑफ हिंदुस्तान
Q. बैंक ऑफ हिंदुस्तान की स्थापना कब की गई
Ans. 1770
Q. बैंक ऑफ बंगाल की स्थापना कब की गई
Ans. 1806
Q. बैंक ऑफ बांबे की स्थापना कब की गई
Ans. 1840
Q. बैंक ऑफ मद्रास की स्थापना कब की गई
Ans. 1843
Q. बैंक ऑफ मद्रास, बैंक ऑफ बांबे व बैंक ऑफ बंगाल को आपस में विलय करके किस बैंक की स्थापना की गई
Ans. इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया
Q. इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब की गई
Ans. 1921
Q. इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण कब किया गया
Ans. 1955
Q. इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया को नया नाम क्या दिया गया
Ans. भारतीय स्टेट बैंक
Q. इलाहाबाद बैंक की स्थापना कब की गई
Ans. 1865
Q. भारतीयों द्वारा संचालित पहला बैंक कौन-सा था
Ans. अवध कॉमर्शियल बैंक
Q. अवध कॉमर्शियल बैंक की स्थापना कब की गई थी
Ans. 1881
Q. पूर्णरूपेण भारतीयों का पहला बैंक कौन-सा था
Ans. पंजाब नेशनल बैंक
Q. भारतीय रिजर्व बैंक ने कार्य करना कब शुरू किया
Ans. 1 अप्रैल, 1935
Q. भारतीय बैंकिंग अधिनियम पारित कब किया गया
Ans. 1949
Q. 6 बड़े व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया
Ans. 1980
Q. भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूची में सम्मिलित बैंकों को क्या कहते हैं
Ans. अनुसूचित बैंक
Q. किस समिति की रिपोर्ट के आधार पर निजी क्षेत्र में बैंक स्थापित करने की अनुमति प्रदान कर दी गई
Ans. नरसिंहमन समिति
Q. देश का पहला तैरता ए. टी. एम. कहाँ स्थापित किया गया है
Ans. कोच्चि
Q. बैंकों के ग्राहकों की शिकायतों का निदान कराने के लिएबैंकिंग लोकपाल योजना कब लागू की गई
Ans. 14 जून, 1995
Q. भारतीय रिजर्व बैंक ने कब तक पाकिस्तान के लिए भी केंद्रीय बैंक के रूप में कार्य किया
Ans. 30 जून, 1948
Q. भारतीय रिजर्व बैंक में एक गवर्नर के अलावा कितने डिप्टी गवर्नर होते हैं
Ans. चार
Q. रिजर्व बैंक अधिकतम् किस मूल्यवर्ग तक के बैंक नोट जारी कर सकता है
Ans. 10,000 रूपए
Q. रिजर्व बैंक अधिकतम् किस मूल्यवर्ग तक के सिक्के जारी कर सकता है
Ans. 1,000 रुपए
Q. रिजर्व बैंक नोट मुद्रण (प्रा.) लि. की स्थापना कब की गई
Ans. 3 फरवरी, 1995
Q. उस दर को क्या कहते हैं जिस पर केंद्रीय बैंक प्रथम श्रेणी तथा अनुमोदित हुंडियों का जमानत के आधार पर देश में वाणिज्यिक बैंकों को ऋण प्रदान करता है
Ans. बैंक दर
Q. प्रत्येक अनूसूचित वणिज्यिक बैंकों को अपनी जमा का एक निश्चित अंश भारतीय रिजर्व बैंक के पास नकद रूप में रखना अनिवार्य होता है, उसे क्या कहते हैं